City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अतिरिक्त मुख्य सचिव डाक्टर सुमिता मित्रा ने पंचकूला कंट्रोल रूम से की प्रदेश की माॅक ड्रिल की माॅनीटरिंग

माॅक ड्रिल केवल अभ्यास, किसी को भी घबराने की आवश्यकता नही- डाॅ सुमिता मित्रा

For Detailed

पंचकूला, 7 मई प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एव गृह विभाग) डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने आज प्रदेश में हुई मॉक ड्रिल की डायल 112 के लिए पंचकुला में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से डायल 112 पर आने वाले फोन कॉल्स को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मॉकड्रिल आपात परिस्थिति के लिए ख़ुद को तैयार करने के लिए है। किसी भी नागरिक को घबराने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने लोगो से अपील की कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय समय पर दी जाने वाली सूचनाओं का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ख़ुद को तैयार रखें । उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति एकदम शांतिपूर्ण है । मॉक ड्रिल केवल एक अभ्यास है ।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल हुई है और पूरे प्रदेश की लाइव फीड को कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है और निगरानी रखी जा रही है कि कौन से जिले में मॉक ड्रिल के दौरान क्या गतिविधि की जा रही है । कई स्थानों पर मॉल में मॉक ड्रिल की गई है तो कई जगह पर जिला सचिवालयों में यह अभ्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक व्यापक अभ्यास है। सभी जिलों में बहुत बड़ी कार्यवाई चल रही है ।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी बातें जिला प्रशासन बता रहा है (क्या करना चाहिए और क्या नहीं ) उनका लोग पालन करें ।

डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने कहा की मॉक ड्रिल का उद्देश्य तैयारी और सतर्कता है। इसलिए लोगो को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सायरन बजते ही सभी ने घरों की लाइट की बंद

पंचकूला 7 मई।


देशव्यापी मॉक ड्रिल के तहत पंचकूला जिले में भी 7:50 बजे से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट में जिला वासियों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करके सहयोग किया। इसके लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला वासियों का आभार व्यक्त किया है।


जिले में जैसे ही 7:50 पर सायरन बजना शुरू हुए लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर दी। इसके अलावा सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों ने भी अपने वाहन साइड में लगाकर लाइट बंद की।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकूला जिला में हुई माॅक ड्रिल, लोगों को किया गया रेस्कयू

यह केवल अभ्यास, लोगों को घबराने की आवश्यकता नही-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 7 मई देशव्यापी अभियान के तहत आज प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ पंचकूला जिले में भी उपायुक्त मोनिका गुप्ता के कुशल नेतृत्व में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। लोगों को बिल्डिंग व अन्य प्रतिष्ठानों से सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस दौरान माॅक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

माॅक ड्रिल शाम 4 बजे जिला सचिवालय में सारयन बजने के साथ प्रारंभ हुई। सायरन बजते ही सभी संबंधित विभागों को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलते ही सभी  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लाव लश्कर व संसाधनों के साथ जिला सचिवालय की ओर दौडे। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सीढीयों को जोडकर प्रथम मंजिल पर पहुंचे और वंहा से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। कुछ लोगों को स्ट्रैचर पर, कुछ को रस्सियों के सहारे, कुछ को कुर्सी पर, कुछ को गोद में उठाकर, कुछ को पीठ पर लादकर कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकालने लगे और सभी को एंबुलैंस व बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों व अस्पतालों की ओर भेजा गया।

 इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि केदं्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस माॅक ड्रिल का आपात स्थिति से निपटने हेतु किया गया है। किसी भी नागरिक को घबराने की आवश्यकता नही है। भविष्य को  देखते हुए आपरेशन अभ्यास के तहत इस माॅक ड्रिल  का आयोजन किया गया है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे जिला प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सूचनाओं का पालन करें और अफवाहों से बचे।

इस माॅक ड्रिल के पश्चात सैक्टर -20 की मार्किट  में भी इसी प्रकार का अभ्यास मार्किट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। जंहा पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता के साथ साथ नगर निगम कमिश्नर अपराजिता ने भी मार्किट में मौजूद लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए आयोजित किए गए इस अभ्यास के बारे में जानकारी दी।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम चंद्रकंात कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com