*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

असली शिक्षा मानव के गुणों को निखरती है।

पंचकूला 6 मई।

For Detailed

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट अपने नाम के अनुसार ही काम भी कर रहा है। श्री गोयल ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे। 

पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ स्कूलों का संचालन करना और उन स्कूलों के माध्यम से शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों का संचार करना वास्तव अर्थों में राष्ट्र की सेवा है और मैं यह कह सकता हूं कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट राष्ट्र की उन्नति के लिए मां भारती के यशवर्धन के लिए निरंतर काम कर रहा है।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुझे अत्यंत गर्व है कि उस परिवार का हिस्सा बनकर यहां उपस्थित हुआ हूं, जो मेहनत स्वयं करता है और उस मेहनत से प्राप्त संसाधनों को औरों की सेवा में अर्पित करता है। वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से समाज को सिंचित करने वाले आप जैसे गुणीजनों के लिए ही संत कबीर ने कहा था- “वृक्ष कबहुँ ना फल भखे, नदी न संचै नीर,

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने जिस समाज की स्थापना की थी, और जिस व्यवस्था को उन्होंने शुरू किया था वह आज भी समस्त विश्व के लिए आदर्श है। उनके द्वारा निर्धारित किए गए मूल्यों को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार दें।

असली शिक्षा मानव के गुणों को निखरती है।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि आज शिक्षा तो हर जगह मिल सकती है, लेकिन उसमें अच्छा और बुरा का भेद नहीं है। असल में वही शिक्षा उपयोगी है जो किसी भी मनुष्य को बेहतर बनाए और उसके अंदर छिपे गुणों को निखारे। 

भारतीय संस्कृति की रक्षा में वेलफेयर ट्रस्ट का योगदान है

मंत्री ने कहा कि आप जैसी संस्थाएं वि‌द्यालयों का संचालन कर रही हैं, इसलिए हजार चोटों के बाद भी भारत की संस्कृति और भारत के आदर्श आज भी अटूट हैं। नहीं तो अंग्रेजी शासन का पहला प्रयास यही था कि शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से भारत के लोगों को इस रूप में विकसित किया जाए कि वे अपनी ही भूमि, भाषा और संस्कृति से दूर हो जाएं और उसे छोटा समझने लगें। महाराजा अग्रसेन जी के विचारों को अपना सब कुछ मानकर सही शिक्षा का अलख जलाए रखने वाली संस्थाओं के साथ-साथ देश में अलग-अलग राष्ट्र और धर्म के लिए समर्पित संस्थाएं और शक्तियां थीं, इसलिए आज हमारा राष्ट्र बचा हुआ है। आप अब इस देश की ताकत हैं, और मैं अपने देश की ताकत से यह बताना चाहता हूं कि जो लोग, जो संगठन, जो दुश्मन भारत को चोट पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कुछ ऐसा होगा कि आने वाले समय में कोई भी भारत के विरुद्ध कुछ करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा।

आज पूरा देश एकजुट है और मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इसी एकजुटता और संयम के साथ देश के आज और देश के सुनहरे भविष्य की ताकत बनें।

इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, अग्रवाल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अनिल गोयल, महासचिव मुकेश बंसल, परियोजना अध्यक्ष अरुण सिंगल की उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल 7 मई को*

नागरिक सुरक्षा के लिए अहम कदम : उपायुक्त मोनिका गुप्ता*

*- लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक*

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

पंचकूला, 06 मई। 

For Detailed

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 07 मई को  शाम चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन चिह्नित विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी और निजी एजेंसियों के कर्मचारी भाग लेंगे। यह मॉक ड्रिल मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, आपातकालीन प्रबंधन और प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन पर आधारित होगी। ग्रामीण स्तर तक इन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह जानकारी लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताएं कि इस संबंध में कल 7 में को होने वाली बैठक में विस्तृत चर्चा भी होगी जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। 

सायरन बजे तो सभी लाइट कर दें बंद

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि जैसे ही मॉक ड्रिल का सायरन बजे वैसे ही सभी नागरिक अपने घर का कार्य स्थल आदि की सभी लाइटें बंद कर दें और सभी कमरों के दरवाजे और पर्दे बंद कर दें और ऐसे कमरे में चले जाएं जिसमें खिड़की आदि ना हो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल के दौरान सभी नागरिकों से अपील है कि वह मॉक दिल के प्रोटोकॉल का पालन करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता  ने कहा कि बुधवार 07 मई को भारत व राज्य सरकार के दिशा  निर्देशानुसार एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान बिना फ़ोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने सम्बंधित तैयारियों को परखा जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जाँची जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र की तत्परता को परखना और विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान प्रतिक्रिया समय (रेस्पॉन्स टाइम्स) और कार्यप्रणाली का परीक्षण करना है। यह अभ्यास उन परिस्थितियों में टीमवर्क, समन्वय और सुरक्षा प्रक्रियाओं की दक्षता का मूल्यांकन करेगा, जिनमें तत्काल निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकंप, बाढ़ और आतंकवादी हमले जैसी विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयारियां परखी जाएंगी। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है।

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति में जरूरी है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और आधिकारिक पुष्टि के बाद ही किसी सूचना पर भरोसा जताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में बहुत तेजी से सूचनाएं आप तक पहुंच सकती है लेकिन लोग यह सुनिश्चित करे कि सूचना का स्तोत्र आधिकारिक व विश्वसनीय हो। इस से सही समय पर जरूरतमंद तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाने में मदद मिलती है और सम्बंधित की सहायता की जा सकती है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से यह अपील की। 

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अवैध रूप से संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठान पर की छापेमारी

For Detailed

पंचकूला, 6 मई  सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्त कुमार के निर्देशानुसार टीम द्वारा छापामारी की गई। स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा एक  शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गांव सुकेत्री, पंचकूला में “बंगाली क्लिनिक” नामक एक अवैध रूप से संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई।  जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी व उन्होने एक झोलाछाप डॉक्टर तुषार साहा से गर्भपात के लिए संपर्क किया था। तुषार साहा, जो कि “बंगाली क्लिनिक” नामक एक बिना लाइसेंस क्लिनिक चला रहा था, ने एमटीपी किट उपलब्ध करवाई, जिसके उपयोग के बाद महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई। पीड़िता को तुरंत सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती किया गया और हालत बिगड़ने पर पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां उसकी जीवनरक्षक सर्जरी (लैपरोटॉमी व हिस्टरेक्टॉमी) की गई।जांच के दौरान आरोपी क्लिनिक पर मौजूद पाया गया और टीम द्वारा पहचान बताने के बाद पूरी परिसर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयों का अवैध भंडारण पाया गया। पूछताछ में तुषार साहा ने स्वीकार किया कि उसने गर्भावस्था की समाप्ति हेतु एमटीपी किट प्रदान की थी और स्वयं मरीज को एक अन्य निजी क्लिनिक, मोहाली (पंजाब) ले जाकर अबॉरशन करवाया था। पूछे जाने पर वह कोई वैध चिकित्सा डिग्री या मान्यता प्राप्त मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (MTP) केंद्र का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया।वह केवल एक आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा जारी प्रमाण-पत्र (HR-001-2020-00630) दिखा सका, जो उसे इस प्रकार की चिकित्सीय गतिविधि के लिए अधिकृत नहीं करता। उसकी संलिप्तता भारतीय विधियों के गंभीर उल्लंघन में पाई गई है, जिनमें एमटीपीअधिनियम की धाराएं 3, 4, 5, भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318 व 120(बी), एवं राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) अधिनियम की धारा 34 शामिल हैं।

उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना एमडीसी, पंचकूला को एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग पंचकूला आमजन से अपील करता है कि वे केवल पंजीकृत चिकित्सकों से ही परामर्श लें और किसी भी संदिग्ध, अवैध अथवा बिना लाइसेंस चिकित्सा सेवाओं की जानकारी विभाग को तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।

टीम में डॉ. मीनू सासन (नोडल अधिकारी, एमटीपी), डॉ. अरूणदीप सिंह (नोडल अधिकारी, पीसी-पीएनडीटी), डॉ. विकास गुप्ता (नोडल अधिकारी, एआरटी एवं सरोगेसी), श्री उमेश चंद्र (जिला औषध नियंत्रक) एवं डॉ. लक्ष्मी (प्रभारी, पीएचसी ओल्ड पंचकूला) शामिल थे।

https://propertyliquid.com