Day: January 22, 2025
सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण
For Detailed पंचकूला 22 जनवरी – (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि आज सेंट्रल जेल अंबाला में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत, जो लंबित मामलों को त्वरित और सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है, ने कार्यवाही के दौरान आरोपियों के दो मामलों का निपटारा किया। यह उल्लेखनीय है कि जिला पंचकूला में कोई अलग जेल सुविधा नहीं है, और इसलिए, केंद्रीय जेल अंबाला पंचकूला और अंबाला जिलों के लिए सामान्य जेल के रूप में कार्य करती है। जेल लोक अदालत का…
कार्यशाला में राज्यभर के लगभग 170 उधमियों ने भाग लियाI For Detailed पंचकूला 22 जनवरी – भारत सरकार (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) के एम.एस.एम.ई-विकास करनाल द्वारा पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, सेक्टर-1, पंचकूला में प्रदेश स्तरीय जेम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त विकास आयुक्त , एमएसएमई संजीव चावला, विकास कार्यालय, करनाल द्वारा किया गया,। इसमें मुख्य वक्ता श्री संजीव चावला ने अपने संबोधन में एमएसएमई क्षेत्र के विकास में निर्यात, डिजिटल मार्केटिंग और जेम की भूमिका पर चर्चा की I सहायक निदेशक, एमएसएमई डीएफओ श्रीमती मीनू बाला धीमान ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश…
अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
-एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर दिए उचित दिशा निर्देश For Detailed पंचकूला, 22 जनवरी- 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा। हरियाणा की गृह सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगी। प्रधान सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा श्री पंकज अग्रवाल की कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रहेगी। 25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक में एडीसी ने…
शतरंज व पुरूष हॉकी का ट्रायल 25 व महिला हॉकी खेल का ट्रायल 26 जनवरी 2025 को ताऊ देवीलाल खेल परिसर में लिया जाएगा
For Detailed पंचकूला, 22 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शतरंज का आयोजन दिनांक 05 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक गोवा में होगा तथा हॉकी (पुरूष तथा महिला), दिनांक 15 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शतरंज खेल का ट्रायल दिनांक 25 जनवरी 2025 को तथा (पुरूष हॉकी) खेल का ट्रायल दिनांक 25 जनवरी 2025 तथा (महिला हॉकी) खेल का ट्रायल दिनांक 26 जनवरी 2025…
शिक्षा व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण और देश निर्माण में करती है सहयोग – बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा सरकार इसी वर्ष 2025 से लागू कर रही है नई शिक्षा नीति – राज्यपाल राज्यपाल आज ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज की अन्तर्राष्ट्रीय जयंती महोत्सव ब्रह्मर्षि आश्रम विराट नगर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यपाल ने अध्यात्म विषय पर आधारित डॉ. मनीषा द्वारा लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन For Detailed पंचकूला, 22 जनवरी – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है, जो देश निर्माण में सहयोग करती है। इसीलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशभर में नई शिक्षा नीति लागू करने का फैसला लिया है और…
छात्रों के लिए रोजगार प्राप्त करने का बडा अवसर- उपायुक्त For Detailed पंचकूला, 22 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में 29 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में छात्रों को बडी कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की 25 बडी कम्पनियां हिस्सा लेंगी। इनमें गोदरेज मोहाली, स्वराज मोहाली, एलिना आॅटो, नैक्टर लाईफ डेराबस्सी, स्टील स्ट्रीप्स लालडू तथा अन्य कंपनियां शामिल हैं। उन्होने बताया कि कुछ सरकारी विभाग भी इस रोजगार मेले में भाग लेंगे। उन्होने बताया कि छात्र अपने साथ…
बाल विवाह दंडनीय अपराध-सबरवाल For Detailed पंचकूला, 22 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इस अधिनियम के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है और उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है तो उसे 2 साल तक की कड़ी कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उपायुक्त ने जिलावासियों से बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को…
निगम आयुक्त अपराजिता के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला जारी
ज्ञान के मन्दिरों से निकलेंगे स्वच्छता और यातायात प्रहरी- डी ई ओ नाट्य कार्यशाला में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक For Detailed पंचकूला 22 जनवरी – नगर निगम के सौजन्य से निगम आयुक्त सुश्री अपराजिता के मार्गदर्शन में एच एस वी पी, हरियाणा पुलिस एवं शिक्षा विभाग के सानिध्य में संचालित नाट्य कार्यशाला में मंगलवार को माडल संस्कृति स्कूल सैक्टर-26 के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयोगशाला है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ज्ञान के मन्दिरों से ही स्वच्छता और यातायात प्रहरी निकलेंगे। उन्होने कहा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.