46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार करती हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची गांव खटौली

सामुदायिक केंद्र खटौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन किया गया प्रसारित

गांव खटौली को जल्द मिलेगी स्पोर्टस स्टेडियम की  सौगात, 2.50 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर बनेगा स्टेडियम-विधानसभा अध्यक्ष

सर्दी के मौसम को देखते हुए सिंचाई के लिए ट्यूब्वैल को दी जाने वाली बिजली रात की बजाय दिन में देने को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द करेंगे मुलाकात-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी- सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार करती हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज गांव खटौली में पंहुची जहां गांववासियों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र खटौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन प्रसारित किया गया, जिससे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और गांववासियों ने गहन रूचि लेकर सुना।

   श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बाधामुक्त व सरल तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ देना एक सरकार का दायित्व होता है। पिछली सरकारों में लोगों को योजनाओ का लाभ लेने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार रूपी दंश भी झेलना पड़ा।  परंतु 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों की समस्याओं को दूर करने की मुहिम चलाई और यह सुनिश्चित किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।

गांव खटौली में विधानसभा अध्यक्ष ने सुना मुख्यमंत्री का संबोधन, विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का किया निरीक्षण

गांव खटौली के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसी उद्देश्य के साथ श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाला रथ आज गांव खटौली पंहुचा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान संबंधित विभागों द्वारा बीपीएल, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वृद्धा सम्मान भत्ता, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हें इन कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े।

2 फरवरी को फाॅलोअप कैंप में करेंगे समीक्षा

श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी कुछ योजनाएं, जिनमें सत्यापन की आवश्यकता होती है और  समय लगता है, ऐसे मामलों में संबंधित विभागों द्वारा लाभार्थियों से दस्तावेज जमा करवाए जा रहे  है। उन्होंने निर्देश दिए है कि इन आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाही करते हुए योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द प्रदान किया जाए। श्री गुप्ता ने कहा कि वे आगामी 2 फरवरी को फाॅलोअप कैंप लगाकर समीक्षा करेंगे कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए और कितने लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा जिन लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पाया, उनके कारणों की समीक्षा भी की जाएगी।

गांव खटौली को मिलेगी स्पोर्टस स्टेडियम की सौगात

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पिछले लगभग 9 सालों में प्रयास किया है कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास हो। गांव खटौली में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 27.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांव में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और टेंडर भी अलाॅट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके अलवा गांव में 45-45  लाख रुपये की लागत से 2 श्मशानघाट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक साहयता सीधे उनके खातों में दी जाती है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए गए है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक साहयता सीधे उनके खातों में दी जाती है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि ऐसे किसान जो दस्तावेजों की कमी के कारण यह लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे है उनके दस्तावेज पूरे करवाकर जल्द से जल्द योजना का लाभ प्रदान किया जाए। गांव खटौली के किसानों की मांग पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर अनुरोध करेंगे कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सिंचाई के लिए ट्यूब्वैल को दी जाने वाल बिजली रात की बजाय दिन में दी जाए।

श्री गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की आंखों की जांच की जा रही है और उन्हें निशुल्क चश्में भी प्रदान किए जा रहे है

श्री ज्ञानचंद गुप्ता के निर्देश पर विकसित भारत यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिफ्रैक्शन स्टाॅल लगाकर लोगों की आंखों की जांच की जा रही है और एनजीओ के माध्यम से निशुल्क  चश्में उपलब्ध करवाए जा रहे है। विभाग की रिफ्रैक्शिनिस्ट द्वारा लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें चश्में का नंबर बताया जाता है, जिसके उपरांत एनजीओ उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध करवाता है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्टाॅल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आंखों की   बारिकी से जांच की जाए और उन्हें चश्में उपलब्ध करवाए जाए ताकि वे एक स्वस्थ जीवन जी सके।

श्री गुप्ता ने योजनाओं के लाभार्थियों को भेंट किए प्रमाण पत्र

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने वृद्धावस्था सम्मान  भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम की संयुक्त सचिव ऋचा राठी, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, सीएमओ मुक्ता कुमार, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सतबीर चैधरी, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

उपायुक्त  ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का  लिया जायजा

श्री सारवान ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वाकाथोन में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की होगी सक्रिय भागीदारी

पंचकूला, 6 जनवरी : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने राजहंस सिनेमा ग्राउंड सैक्टर- 5  का दौरा कर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, एसीपी सुरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी के अध्यक्ष डीपी सोनी, उपाध्यक्ष जतिंद्र कुमार महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष युवा दिवस पंचकूला में एक अनूठे ढंग से मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस दिन वाकाथोन के माध्यम से हजारों युवा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए सात सरोकारों के संदेश को जन जन तक लेकर जाएंगे। वाकाथोन में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पंचकूला को ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक, स्टेª कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम से मुक्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कारवाई की जा रही है। इसके अलावा इसमें पंचकूलावासियों, एनजीओ और धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा हैं।
उन्होने वाकाथोन की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाकाथोन राजहंस सिनेमा ग्रांउड सैक्टर 5 से शुरू होकर केक्टस गार्डन, बस स्टैंड चैक सैक्टर 5, 11-15 चैंक, 10-16 चैंक और 9-17 चैंक से होती हुई राजहंस सिनेमा ग्राउंड में ही सम्पन होंगी।  इस वाकाथोन का आयोजन स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पिछले लगभग 12 वर्षो से पंचकूला में खेल को बढावा देने के साथ साथ युवाओं का पथ प्रर्दशन करने का सराहनीय कार्य कर रही है।


श्री सारवान ने कहा कि  वाकाथोन में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित की जाएगी।

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद

ग्रामीणों व गांव के सरपंच विनोद कुमार ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी:  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर पहुँची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव के सरंपंच विनोद कुमार और अन्य मैजिज व्यक्तियों ने यात्रा का स्वागत किया।  
राजकीय मीडल स्कूल त्रिलोकपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विनोद कुमार  ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जिला के हर गांव और वार्ड में गरीब  वर्गों  के  लोगों,  महिलाओं,  युवाओं,  किसानों,  मध्यम  वर्ग  के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि उनको स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।

इस अवसर पर उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यो को  योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मंच संचालन नरेंद्र मोदगिल द्वारा किया गया।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बरवाला खंड के गांव शाहपुर में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच सुनीता रानी, गांववासियों और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में जिला सचिव रात रतन शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और गंाववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

श्री जेपी नड्डा और श्री मनोहर लाल के रोड -शो में उमड़ा जनसैलाब

श्री  नड्डा ने मनोहर सरकार की जमकर की तारीफ़

केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का किया दावा

वर्ष 2027 तक भारत बन जाएगा विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति

For Detailed

पंचकूला , 6 जनवरी –  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में आज यहाँ पंचकूला में एक रोड -शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा , प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सैनी भी साथ थे।

रोड-शो के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए और अपने नेताओं का लोगों ने पुष्प -वर्षा के साथ स्वागत किया। यह रोड -शो पंचकूला के रेड -बिशप पर्यटन केंद्र के सामने से शुरू होकर बैलाविस्टा चौक पर सम्पन्न हुआ। रोड-शो  के दौरान एक खुली गाडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल , प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सैनी तथा उनके पीछे दूसरी गाडी में विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ सवार थे।

 सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े थे , जिन्होंने श्री जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व अन्य नेताओं का गुंजायमान नारों के साथ अभिनंदन किया। श्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री ने भी उत्साहित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री की गाडी के आगे -आगे लोग वन्दे मातरम , भारत माता की जय के नारे और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

रोड शो के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर संदीप शांकला की स्टैच्यू पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने अपने सम्बोधन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा में मनोहर सरकार को लाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों की खुशनसीबी है कि हरियाणा की मनोहर सरकार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को अक्षरश लागू कर रही है। मनोहर सरकार का भी यह प्रयास रहा है कि कोई भी व्यक्ति अन्न , मकान और स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।  सभी नीतियों को धरातल पर उतार कर पात्र लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठा रही है।

श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई “परिवार पहचान पत्र” योजना के लिए पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस योजना ने प्रदेश में आमूल -चूल परिवर्तन कर दिया है , लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ रहे बल्कि सरकार खुद लोगों के द्वार पर पहुँच रही है।  उन्होंने हरियाणा में चल रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान मौके पर किए जा रहे अनेक कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री की विकसित सोच को सराहा।

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने लोगों के जोश -खरोश को देख कर कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा सरकार को दस में से दस नंबर आएंगे ( सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी ), मैं एडवांस में बुकिंग कर रहा हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सन्देश को लेकर आए हैं कि तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनानी है।  उन्होंने लोगों से पूछा कि हरियाणा की मनोहर सरकार को भी मजबूत रखेंगे ना ? इस पर लोगों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जयकारे लगाकर इशारा किया कि प्रदेश में भी तीसरी बार मनोहर-सरकार ही बनेगी।

इससे पूर्व , श्री नड्डा ने अपने अभिनन्दन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद हरियाणा के लोगों ने जो अभूतपूर्व स्वागत किया है , उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि यह उक्त तीनों राज्यों के लोगों और भाजपा के विचारधारा का अभिनन्दन है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा में पार्टी की सरकार तीसरी बार आ रही है। श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन पार्टी की विचारधारा को समर्पित कर दिया। मोदी जी ने जात -पात , अगड़ा -पिछड़ा , धर्म और वोट की राजनीति  करने वालों को सबक सीखाकर भारत की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। मोदी सरकार ने सबका साथ , सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र पर चलकर देश को पिछले 10 वर्षों में इतना मजबूत कर दिया है कि यह कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

श्री नड्डा ने चीन के मशहूर अख़बार ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित ख़बर का हवाला देते हुए कहा कि इस अख़बार ने प्रधानमंत्री  श्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए कहा है कि ” भारत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत विदेशों के साथ समझौते की नीतियों की बजाये अपनी शर्तों और देशहित के अनुसार निर्णय ले रहा है। “

उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , मुद्रा योजना , आवास योजना समेत अन्य योजनाओ को कल्याणकारी योजनाएं बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की बेहतरीन नीतियों की बदौलत आज भारत में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं और अति गरीब मात्र 1 प्रतिशत से भी कम रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व में 5 वें नंबर पर है और इसी गति से विकास रहा तो वर्ष 2027 में हम तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएंगे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों को सौगात देते हुए सैक्टर-27 में ओल्ड एज होम का किया उदघाटन* 

12 करोड रूपयें की लागत से निर्मित इस ओल्ड एज होम में 184 लोगों के रहने की व्यवस्था*

*राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिको का मान सम्मान बढाने और उनकी सुख सुविधा के लिए उठाए गए हैं अनेक कदम- विधानसभा अध्यक्ष

 घग्गर के इस पार और उस पार के सैक्टरों में करवाया गया है समान विकास-श्री गुप्ता* 

For Detailed

पंचकूला, 5 जनवरी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वरिष्ठ नागरिकों को सौगात देते हुए सैक्टर-27 में नगर निगम द्वारा निर्मित ओल्ड एज होम का उदघाटन किया। 

लगभग 12 करोड रूपयें की लागत से निर्मित इस ओल्ड एज होम में 92 कमरें है जिसमें 184 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इस 8 मंजिला भवन में लिफट, किचन और एक आदर्श भवन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलबध करवाई गई है। भवन में 100 वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गई है। 

 इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने ओल्ड एज होम का दौरा किया और वंहा बंुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। 

 इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिको का मान सम्मान बढाने और उनकी सुख सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए गए है। वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों केा दी जाने वाली पैंशन में अभूतपूर्व वृद्वि करते हुए इसे 3000 रूपये मासिक किया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आरंभ की गई है। 

 श्री गुप्ता ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज हमारें बुजुर्गों को रहने के लिए सीनीयर सिटीजन होम की आवश्यकता पड रही है। माता पिता अपने बच्चों को हर सुख सुविधा देकर उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने में अपना जीवन लगा देते है परंतु कुछ बच्चे बडे होकर उन्हीं मा बाप को घर छोडने के लिए मजबूर कर देते है। ऐसे बुजुर्गों को रहने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिले इसके लिए इस ओल्ड एज होम का निर्माण किया गया है। 

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व जब पंचकूला की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा था उस समय पंचकूला घग्गर के इस पार और उस पार दो भागों में बंटा हुआ था और घग्गर के उस पार के सैक्टरों में विकास न होने की बात कही जाती थी परंतु उन्होने पूरें पंचकूला में समान रूप से विकास सुनिश्चित करवाया है। एक समय था जब घग्गर की दूसरी ओर का क्षेत्र विकास के मामले में उपेक्षित था , पर आज वंहा अनेक बडी परियोजनाएं शुरू हुई है। इन परियोजनाओं में सैक्टर 23 स्थित निफट, सैक्टर 26 में पालिटैकनिक कम मल्टी स्किल संैटर जो अब इंजिनियर कालेज बन चुका है और वर्किग वुमेन हास्टल शामिल है। इसके अलावा सैक्टर 24 में 18 एकड भूमि मंें मल्टी फिर्चड पार्क बनाया जा रहा है जो कि ट्राईसिटी का सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इसके अलावा सैक्टर 20 और सैक्टर 26 को जोडने वाला पुल भी लगभग बनकर तैयार है। उन्होने कहा कि नेशनल हाईवे 73 पंचकूला-यमुनानगर हाईवे का निर्माण 1100 करोड रूप्ये की लागत से किया गया है और हर गांव की सडक को इस हाईवे से जोडा गया है। उन्होने कहा कि गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। 

 इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री कुलभूषण गोयल के नगर निगम महापौर के रूप में आज 3 वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री कुलभूषण गोयल ने निगम के 52 सफाई मित्रों, माली, इलैक्ट्रिशियन और अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और 2100-2100 रूपये की राशि भेंट की। 

 इस अवसर पर नगर निगम के अधिक्षक अभियंता विजय गोयल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सुद, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुनित सिंगला, जय कौशिक, सोनिया सूद, संदीप सोही, सोनू बिडला, सलीम डबकौरी, रितु गोयल, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जसबीर गोयत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*Swachh Survekshan 2023: President to award Chandigarh on 11th January at New Delhi*

*Chandigarh retains Water Plus status, third year in a row*

For Detailed

*Chandigarh, January 4:-* The event to felicitate the cities, award ceremony for Swachh Survekshan 2023 is being organized by the Union Ministry of Housing and Urban Affairs   is being held at Bharat Mandapam, ITPO, New Delhi on 11th January.

While sharing this information here today, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that intimation has been received today that Chandigarh is being given  National award which the city shall receive from Her Excellency, the President of India.

She said that Mayor and senior officers of Chandigarh Administration and Municipal Corporation will be  attending the award ceremony at New Delhi on 11th January, 2023.

She added that it is a matter of great pride for the city that Chandigarh is being felicitated with a National Award. She also expressed happiness that Chandigarh has retained it’s Water Plus status, for the third year in row and thanked the residents of the city for their Cooperation and support to all the initiatives of Municipal Corporation. 

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान जिले में एसएमएएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढाकर 15 जनवरी 2024 कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत कृषि यंत्र जैसे बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार, स्व-चालित उच्च क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर, लोडर/भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र, ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा), बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक, ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक, ट्रैक्टर संचालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर, एमबी प्लोऊ, सब सोयलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर, स्वचालित राईस ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति), ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन, ट्रैक्टर पर लगे रीपर कम बाइंडर, बाजरा मशीन/बाजरा मिल, मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर, वायवीय प्लान्टर मशीन (ट्रैक्टर चालित), आयल अक्सपैलर, मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर, गन्ना थ्रेश कटर, मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित), लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित), गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन, गोबर निर्जलीकरण मशीन, धान मोबाइल ड्रायर, लेजर लैंड लेवल (कंप्यूटर कराई), कपास बीज ड्रिल और  ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर अनुदान पर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि अब इन कृषि यन्त्रो में रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर भी शामिल किए गए है।  कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया है कि एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम दो कृषि यन्त्रो पर ही अनुदान ले सकता है, जिन किसानों द्वारा 31 दिसम्बर तक 2 कृषि यन्त्रो के लिए आॅनलाईन आवेदन कर दिया गया था और अब वे नए शामिल किए इन तीन कृषि यन्त्रो पर अनुदान लेना चाहते है वो चुने गए कृषि यन्त्रो में से आॅनलाईन बदलाव करके रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर के लिए आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक, पंचकूला एवं सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

खंड बरवाला के गांव मानक टाबरा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद*

*ग्रामीणों व गांव के सरपंच देवेंद्र सिंह वालिया ने यात्रा का किया भव्य स्वागत*

*शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

श्री देवीनगर ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ*

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड बरवाला के गांव मानक टाबरा में पहुँची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित रही। 

कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच देवेद्र कुमार वालिया ने श्री ओमप्रकाश देवीनगर का स्वागत किया। इस अवसर पर डीडीपीओ विशाल पराशर भी उपस्थित थे। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जिला के हर गांव और वार्ड में गरीब  वर्गों  के  लोगों,  महिलाओं,  युवाओं,  किसानों,  मध्यम  वर्ग  के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि उनको स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  अंत्योदय  परिवार  उत्थान  योजना  के  माध्यम से  हर  परिवार  की आय  कम  से  कम  1  लाख  80  हजार  रुपये करने के  लिए अंत्योदय  मेले आयोजित  करके  स्वरोजगार  के  लिए  50  हजार  लोगों  को  ऋण  उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। 

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए। 

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ  उठाए। 

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। 

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बरवाला खंड के गांव टपरिया में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच अनिल कुमार, गांववासियों और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

उपायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-26 में पंहुचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया निरीक्षण*

अधिकारियों को प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओ की जानकारी देने और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 04 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-26 में पंहुचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओ की जानकारी दें और उन्हे आ रही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और नगर निगम के उप-आयुक्त अपूर्व चैधरी भी उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के  माध्यम  से  योजनाओं  के  लाभार्थियों  का  फीडबैक भी  लिया जा रहा है, जिसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह  गई  है  तो  उसे  दूर  किया  जाएगा। उन्होंने कहा कि जो  लाभार्थी  किन्हीं  कारणों  से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए  रोजगार व अन्य  स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। अगर किसी का आयुष्मान  कार्ड,  बीपीएल  कार्ड,  परिवार  पहचान  पत्र,  वृद्धावस्था  सम्मान भत्ता  या  अन्य  सामाजिक  सुरक्षा  पेंशन  नहीं  बनी  है  तो  उनका  पंजीकरण करके लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी लग्न व मेहनत से कार्य करें और पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पंहुचाए ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस उद्देश्य के साथ शुरू की गई है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जा रही है। 

कार्यक्रम में आए लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार किया जा रहा है और सभी विभागों द्वारा घरद्वार पर लोगों को विभिन्न योजनाओ ंकी जानकारी दी जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा सिंहरोहा ने बताया कि इस यात्रा का लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और भारी संख्या में लोग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहें है।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाकर ही विकसित भारत का सपना किया जा सकता है साकार-श्रीमती लतिका शर्मा

खंड रायपुररानी के गांव टोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का हुआ भव्य स्वागत

श्रीमती शर्मा ने उपस्थित जनों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी- कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हम सभी मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचायेंगे।

श्रीमती शर्मा आज खंड रायपुररानी के गांव टोडा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में प्रवेश करने पर सरपंच जसमीत कौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।  

श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि सबको  स्वस्थ  रखने  की  दिशा  में  एक  अन्य  पहल  ‘निरोगी  हरियाणा योजना’  के रूप में की गई है।  इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की  सम्पूर्ण जनसंख्या  की  2  साल  में  कम  से  कम  एक  बार  सम्पूर्ण  स्वास्थ्य  जांच करना है। उन्होंने कहा कि निरोगी  हरियाणा  योजना  में  प्रदेश  के  32  लाख  से  अधिक  गरीबों  के  1 करोड़ 72 लाख मुफ्त टैस्ट किये गये हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। अब तक लगभग 1 लाख 82 हजार  वृद्धों,  14  हजार  दिव्यांगों  को  घर  बैठे  पेंशन  दी  जा  चुकी  है। वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन  भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है। अब इसे जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। तभी सही मायनों में हम विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर सकेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी ली। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ भी दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डाॅ. संजय शर्मा, बीडीपीओ परमनंदन, बीईओ सुमन चैधरी, स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश नारा, मंडलाध्यक्ष मदन धीमान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मपाल राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरपाल राणा, कुलदीप सिंह, हरीपुर के सरपंच सुनील राणा, जासपुर के सरपंच मनदीप, सरपंच प्रतिनिधि मौली आशु, सरपंच प्रतिनिधि नटवाल मदन राणा,  जिला परिषद मैंबर बहादुर राणा (ककराली), चेयरमैन ब्लाॅक समिति रायपुररानी के सतबीर सिंह (बागवाली), समाजसेवी बलकार सिंह, रायसिंह, कृष्ण सैनी, पप्पू शर्मा, साहिब सिंह, राजेश व महिंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com