पंचकूला, 9 मार्च पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन आज कालका कोर्ट में किया गया। इस दौरान अलग-अलग श्रेणियों के तहत 183 केसों का स्थाई निपटारा कर एक लाख रूपए का जुर्माना सरकारी खजाने में जमा करवाया गया। माननीय न्यायाधीश डा. जितेंद्र कुमार, सिविल जज प्रथम श्रेणी की अदालत में सिविल मामलों के अलावा बैंक वसूली, राजस्व, दांपत्य विवाद, चैक बाउंस व ट्रैफिक चालान के केसों का बड़ी संख्या में निपटारा किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश, डा. जितेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफल रहा और सभी तरह के मामलों का शांति व शौहार्दपूर्ण माहौल में निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का मकसद कोर्ट व दोनों पक्षों का समय बचाना भी है। इस दौरान बड़ी संख्या में वादी व प्रतिवादी कोर्ट परिसर में पहुंचे और अपने-अपने केस निपटाने में उत्सुकता व संतुष्टि जाहिर करते नजर आए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-09 17:06:592024-03-09 17:07:25राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन
पंचकूला, 9 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नगर निगम द्वारा बनने वाले लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से खंड बरवाला के गांव खंगेसरा, टोका और नग्गल में सामुदायिक कंेद्रों व बरसाती नाले का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल भी उपस्थित थे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने टोका के सामुदायिक केंद्र का नाम शहीद धन सिंह कोतवाल, 1857 की क्रांति के शहीद के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। उन्होने गांववासियों को सामुदायिक केद्र की बधाई दी व कहा कि इन सामुदायिक कंेद्रो के बनने से गांववासियों को शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों को गांव में ही करने का सुअवसर मिलेगा। इन सामुदायिंक के्रदों में लगभग 400 से 500 लोग मिलजुलकर विवाह शादी व अन्य कार्यक्रमों को सम्पन्न कर सकते है। श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हर मुख्यमंत्री ने अपने ही जिले रोहतक, सिरसा, भिवानी, हिसार को चमकाया। पंचकूला तो उन सरकारों में विकास के मामले में अपेक्षित ही रहा। उन्होने कहा कि कंेद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से बागडोर संभाली है, तब से 10 सालों में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होने कहा कि आज पंचकूला प्रदेश का पहला 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला जिला बन गया है, जबकि पूर्व की सरकारों में मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जाती थी।
श्री गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिले के हर गावं में सामुदायिक केद्र बनवाए हैं और कुछ सामुदायिक केंद्रों पर काम चल रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के हर सामुदायिक केद्र का नाम शहीदों के नाम पर नामकरण किया गया है और उनकी जीवनी भी लगाई गई है ताकि युवाओं को उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुबार्नी के बारे में पता लग सके और युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। उन्होने कहा कि सभी के लिए जीवन में सबके लिए बिजली, पानी, सडक, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा बहुत आवश्यक है। प्रदेश सरकार ने सभी को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाकर जिले व प्रदेश के लोगों के विकास में कोई कसर नही छोडी है। पंचकूला के सैक्टर- 15 और बरवाला में पीएम श्री स्कूल सीधे तौर पर कंेद्र द्वारा बेटियों के लिए स्थापित किए गए हैं और हर साल 2 करोड रूपये इन स्कूलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से आते हैं। उन्होने कहा कि एनएच-73 बनने के बाद खंड बरवाला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जंहा लोगों को सुविधा हुई हैं वही विकास के नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है। 2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में पक्षपात किया गया, परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास व हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। सेक्टर-23 निफ्ट, सेक्टर-26 में बहुतकनीकि मल्टी स्कील सेंटर तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयुष एम्स का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा हाल ही में सेक्टर-32 में मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखी गई है और इसके निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में 6000 करोड रुपये से भी अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। इस अवसर पर बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला सचिव संजीव चैधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व चैयरमेन उमेश सूद, पाषर्द सतबीर चैधरी, सलीम खान, गांव बूंगा की सरपचं कविता चैधरी, सरपंच मीनू राणा, पहल सिंह, सुरेद्र कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, संतोष रानी, रणबीर सिंह, जंग बहादुर सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप अलीपुर, सतीश कुमार, राजेद्र कुमार, राजकुमार, हरी राम, भूपेद्र राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-09 17:03:362024-03-09 17:03:54हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने खंड बरवाला में लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से गांव खंगेसरा, टोका और नग्गल में सामुदायिक कंेद्रों व बरसाती नाले का किया शिलान्यास
पंचकूला मार्च 9: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जिस पर विद्यार्थी अपनी कला और प्रतिभा को निखार सकते हैं। महाविद्यालय के कई विद्यार्थी इसी मंच पर अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। हम सबको इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास, नागरिक तथा सामाजिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है।
वाणिज्य उत्सव पलाश डॉ वीरेंद्र अटवाल, डीन वाणिज्य विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रभारी कॉमर्स समिति के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मनाया गया।
विद्यार्थियों ने कुल 14 गतिविधियों में भाग लिया। कॉलाज मेकिंग में प्रथम पुरस्कार कोमल , द्वितीय पुरस्कार राजविंदर कौर और रेखा और तृतीय पुरस्कार रिदम ने प्राप्त किया। एड शो में प्रथम पुरस्कार टीम की सदस्य दीक्षा, महिमा और मानसी को मिला जबकि द्वितीय स्थान पर टीम के सदस्य प्रियांशु कोमल और हर्षित रहे और तृतीय स्थान पर टीम के सदस्य सुनैना ठाकुर, सुभाषिनी मनोहर और इंदु रही। बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में प्रथम पुरस्कार दृष्टि और मानसी, द्वितीय पुरस्कार आरुषि और महिमा और तृतीय पुरस्कार रुकसाना और अनुराधा ने हासिल किया। रोल प्ले में प्रथम विजेता टीम ए कंज्यूमर अवेयरनेस रही। द्वितीय पुरस्कार टीम बी आर्टिकल 370 को प्राप्त हुआ। टैग लाइन में प्रथम पुरस्कार अनिकेत गिनी, द्वितीय पुरस्कार दीक्षा और तृतीय पुरस्कार मानसी ने हासिल किया। लोगो फॉर्मेशन में प्रथम पुरस्कार मानसी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार महिमा और तृतीय पुरस्कार पीयांशु ने हासिल किया। न्यू बिजनेस आइडिया में प्रथम पुरस्कार नमन ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार पीयांशु और तृतीय पुरस्कार मनोहर को प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार क्विज में प्रथम पुरस्कार नमन, हिमांशु और मनोहर , द्वितीय पुरस्कार हर्ष सचदेवा, अर्पित पांडे और हर्षित शर्मा और तृतीय पुरस्कार साहिल पटेल, अंश चौहान और अनुज को प्राप्त हुआ। बिजनेस मॉडल में प्रथम पुरस्कार पीयांशु, रोहित शर्मा, स्वर्ण सिंह और विनय कुमार, द्वितीय पुरस्कार हर्षित शर्मा और दिवांशी जबकि तृतीय पुरस्कार रितेश लक्खी, करीना और रिदम को प्राप्त हुआ। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हार्दिक , द्वितीय स्थान पारव गुप्ता और तृतीय स्थान पर रवि रहे।नृत्य प्रतियोगिता में एम .कॉम द्वितीय वर्ष का ग्रुप पंजाबना प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर अदब मुटियारा और तृतीय स्थान पर हिमाचली ग्रुप और हरियाणवी ग्रुप रहा। 50 का फंडा में प्रथम पुरस्कार ऋतिक भारद्वाज, पारव गुप्ता और प्रियाव्रत, द्वितीय पुरस्कार दीपक और सुजीत और तृतीय पुरस्कार महिमा और गौरव ने हासिल किया। वाणिज्य उत्सव वाणिज्य विभाग के सभी संकाय सदस्यों प्रोफेसर जसपाल, प्रोफेसर डॉ मनीषा, प्रोफेसर अंजना,डाक्टर रागिनी, प्रोफेसर आदेश, डॉ सुमन, डॉ राजीव ,प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर नीतू चौधरी के संयुक्त प्रयासों से सफल हुआ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-09 16:57:302024-03-09 16:57:39राजकीय महाविद्यालय कालका में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया
पंचकूला, 9 मार्च : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र, की संयोजिका डॉक्टर श्रीदेवी के नेतृत्व में आज दो अलग-अलग विषयों ‘‘बेकिंग ऑफ वैल्यू एडिड प्रोडक्ट्स स्पेशली मिलेट्स‘‘ एवम ‘‘फल व सब्जी परीक्षण‘‘ पर प्रशिक्षण संपन किया गया। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज कॉर्स डायरेक्टर्स डॉक्टर अंजू मनोचा, डॉक्टर वंदना, व डॉक्टर गुरनाम सिंह के द्वारा आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में पंचकूला जिले के विभिन्न गांवों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवार के 90 प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, अंबाला ,एमएमआईसीटी और बीएम एचएम मौलाना, एसएमएमडी गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज से आमंत्रित वक्ताओं ने प्रतिभागियों को विभिन्न बेकरी उत्पाद मिलेट्स तथा फल एवं सब्जी परीक्षण के बारे में तकनीकी जानकारी डेमोंसट्रेशन के माध्यम से दी।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों का परसंस्करण इकाई पर भ्रमण करवाया गया, जहां सभी प्रतिभागियों ने बड़ी रुचि के साथ वहां तैयार किया जा रहे उत्पाद जैसे जैम, जैली, मुरब्बा, अचार आदि तमाम उत्पादों की उत्पादन तकनीकों को बारीकी से समझा। इसके साथ-साथ मूल्य संबंधित उत्पादों की मार्केटिंग, पैकेजिंग सहित रखरखाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम में दी गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ राजेश लाठर ने फल एवं सब्जी में मौजूद बहुमूल्य विटामिंस ,मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, बी,सी, डी और आई केरोटेनाईडस इत्यादि के बारे में जानकारी दी। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए केंद्र की प्रभारी डाक्टर श्रीदेवी तल्लापरागडा ने कहा कि बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए स्वरोजगार के नजरिया से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी अपना काम शुरू करें तथा अपने परिवार की आय बढ़ाने में अपनी सहभागिता दर्ज करें। इस अवसर पर प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों ने आश्वासन दिया कि वह कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दिए गए इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बनाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-09 16:54:012024-03-09 16:54:10कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Chandigarh, March 9:- Due to urgent repair of Sluice valve of size 40” i/d inside the inlet line at Water Works Sector 26, Chandigarh and replacement of 11 KV panel at 11 KV Sub Station of Water Works, Sector 32, Chandigarh. During this work there will be no water supply in evening time in the sector 1 to 12 through Sector 4, Sector 19, Sector 20 A and B, Sector 21-B, Sector 26 to 30, Bapudham Colony, Indl Area Ph-I, and whole area of Manimajra will be as under:-
11.03.2024
Morning: 03.30 am to 09.00 am (Water Supply at full pressure)
Evening: (No Water supply)
12.03.2024
Morning: (Water Supply at full pressure)
Evening: (Water Supply at full pressure)
Inconvenience caused is highly regretted. The residents are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-09 16:50:452024-03-09 16:50:59Evening Water Supply shut down on 11th March at some sectors of Chandigarh
पंचकूला, 8 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर धर्मपत्नी बिमला गुप्ता के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की और भगवान शिव पर जल चढ़ाया। श्री गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान शिव से देश व प्रदेश की तरक्की की कामना की और प्रदेशवासी भाईचारे व समरसता से रहकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने आज देश ही नहीं दुनिया में अपना नाम रोशन किया है।
महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री शिव मंदिर नवदुर्गा ट्रस्ट के प्रधान केडी शर्मा, उप प्रधान राकेश संघर, पैट्रर्न मदनलाल, चीफ पैट्रन चंद्र मोहन शर्मा, जगदीश लखनपाल, सुखदेव ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को भगवान शिव की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के पौत्र पार्थ गुप्ता, दामाद सुमित गोयल, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र वर्मा, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना, सदस्य अंकित शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-08 17:21:172024-03-08 17:21:27हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर में सपरिवार भगवान शिव की पूजा अर्चना
पंचकूला, 8 मार्च: राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महिलाओं के विकास एंव सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। संस्थान के उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव कुमार गर्ग ने अन्तर्राष्ट्रीय महिल दिवस को शक्ति पर्व की संज्ञा दी और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। डाॅ0 मीमांसा, सहायक आचार्य, प्रसूति तंत्र एंव स्त्री रोग विभाग द्वारा माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी गई। उन्होने माहवारी के समय किया जाने वाला भोजन सम्बन्धित एंव दैनिक गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में एसडीएच नेचुरल फार्मेंसी द्वारा स्वास्थ्य संबन्धित किट वितरण और निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार का शीर्ष संस्थान है जो कि पंचकूला हरियाणा में भी शीघ्र ही अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। संस्थान में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोतर और स्नातकोतर स्तर के कार्यक्रम, अनुसंधान गतिविधियां, 250 बिस्तरों वाला अस्पताल और रोगी देखभाल सेवाएं आदि प्रदान की जांएगी। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त सहायक आचार्य, चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-08 17:17:272024-03-08 17:17:39राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, आयुष मंत्रालय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का किया गया आयोजन
पंचकूला, 8 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बस स्टेंड सेक्टर-5 पंचकूला से हरियाणा सिटी बस सर्विस के तहत पांच इलैक्टरिक एसी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के शुरू होने से जहां नागरिकों को शहर के अंदर किफायती दरों पर बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होगा। उन्होंने कहा कि यात्री सात दिनों तक इन बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति बस स्टेंड सेक्टर-5 से इलैक्ट्ररिक बस से पहुचे शिव मंदिर सेक्टर-9
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, मेयर कुलभूषण गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्ति बस स्टेंड सेक्टर-5 से इलैक्ट्ररिक बस के माध्यम से शिव मंदिर सेक्टर-9 पंहुचे और भगवान शिव के दर्शन किए।
मुख्यमंत्री ने चंडीगढ से वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से पंचकूला और करनाल में सिटी बस सर्विस का शुभारंभ किया
इससे पूर्व आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पंचकूला और करनाल में सिटी बस सर्विस का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की सिटी बस सर्विस देशभर में अपने आप में एक अनूठी पहल है। हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटिड के माध्यम से प्रदेश के बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरूग्राम व मानेसर के साथ-साथ पानीपत और जगाधरी में यह बस सेवा पहले ही आरंभ हो चुकी है। अब जल्द ही इस सेवा का विस्तार करते हुए इसे रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत व रेवाड़ी में शुरू किया जाएगा। इन 12 शहरों के लिए 375 इलैक्ट्ररिक बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा की सिटी बस सर्विस की शुरूआत होने से नागरिक सस्ती दरों पर एसी बसों में सफर कर सकेंगे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इलैक्ट्ररिक बसों की सौगात के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार
पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड में पांच इलैक्ट्ररिक बसों को झंडी दिखाने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने पंचकूला को इलैक्ट्ररिक बसों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्ररिक बसों के शुरू होने से नागरिकों को शहर के अंदर आवागमन में विशेष सुविधा तो होगी ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटिड का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से इलैक्ट्ररिक बसों को प्रदेश के बड़े शहरों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन बसों के रूट लोगों की आवश्यकतानुसार तय किए जाएंगे।
इलैक्ट्ररिक बसों की संख्या को 50 तक बढ़ाया जाएगा
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में पंचकूला में पांच इलैक्ट्ररिक बसों की शुरूआत की गई है और आवश्यकता और लोगों की मांग के अनुसार इनकी संख्या को 50 तक बढ़ाया जाएगा। इस इलैक्ट्ररिक बस में 45 लोगों के बैठने और 18 से 20 लोगों के खड़े होने की क्षमता है। 30 मिनट के चार्जिंग से इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। एक वर्ष में यह बस 70 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। बस में यात्रियों की सुविधा के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, पैसेंजर इन्फोरमेंशन सिस्टम, पैनिक बटन, सीसीटीवी सर्विलाॅंस और आईटीएमएस अनेबल्ड सिस्टम की सुविधा दी गई है।
वर्तमान में अधिकतम 30 रुपये में यात्री कर सकेंगे सफर
श्री गुप्ता ने कहा कि इन बसों में यात्री रियायती दरों पर सफर कर सकेंगे। 1 से 5 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 5 से 8 किलोमीटर के लिए 15 रुपये, 8 से 11 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 11 से 14 किलोमीटर के लिए 25 रुपये और 14 से 17 किलोमीटर के लिए 30 रुपये किराया निर्धारित किया गया हैं। वर्तमान में निर्धारित रूटों के अनुसार बसें अधिकतम 16.03 किलोमीटर का सफर तय करेंगी, जिससे के लिए यात्री को अधिकतम 30 रुपये में किराया देना होगा।
ये रहेंगे रूट
उन्होंने बताया कि इलैक्ट्ररिक बस सेक्टर-5 बस स्टेंड से सेक्टर-4, 11, 10, 14-15, 12ए और अन्य रूटों से होती हुई पटियाला चैक जीरकपुर से सिंघपुरा पंहुचेगी। इसी प्रकार वापसी में सिंघपुर से इन्ही रूटों को कवर करती हुई सेक्टर-5 बस स्टैंड पहुचेगी। फिर बस स्टेंड से सेक्टर-2, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 17-18 होती हुई हाउसिंग बोर्ड चैक पंहुचेगी। उन्होंने बताया कि पहली बस सेक्टर-5 बस स्टेंड से प्रातः 6.30 बजे चलेगी और अंतिम बस सिंघपुरा से बस स्टेंड के लिए रात 8.45 बजे चलेगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सचिव आरटीए हैरतजीत कौर, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटिड के अतिरिक्त सीईओ अशोक बंसल, चीफ आॅपरेशन आॅफिसर एसपी परमार, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, अधीक्षक रतन जांगडा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, मंडलाध्यक्ष जेपी जांगडा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुदेश बिडला, बरवाल मंडलाध्यक्ष गौतम राणा सहित सोनू बिडला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-08 17:09:452024-03-08 17:10:12हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बस स्टेंड सेक्टर-5 पंचकूला से हरियाणा सिटी बस सर्विस के तहत पांच इलैक्टरिक एसी बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना
पंचकूला, 8 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया कि वे बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं, ताकि वे पढ़-लिखकर अपने घर , समाज और देश को आगे बढ़ा सके।
राजपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सेक्टर-5 पंचकूला के इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढाण्डा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
राज्यपाल ने विभाग द्वारा अंत्योदय परिवारों की 11 महिलाओं को दी गई ई-रिक्शा को झंड़ी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढाण्डा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर लिंगानुपात सुधार, पोषण सुधार, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं के साथ-साथ, महिला खिलाड़ियों, सरकारी कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्तायों, आंगनवाडी वर्कर्स समेत अलग-अलग विभाग की महिलाओं को प्रशंसा पत्र, नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में महिलाओं के सशक्तीकरण और उत्थान के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप समाज में कई बदलाव स्पष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा और डीसीपी हिमांद्री कौशिक का उदाहरण देते हुए बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हंै।
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए गए हैं, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान भी एक प्रमुख कार्यक्रम है। आज के पावन अवसर पर हर महिला यह प्रण लें कि वे बेटी को जन्म देने में किसी प्रकार की कोई झिझक नहीं करेंगी, चाहे उन्हें समाज या परिवार में किसी भी परिस्थिति का सामना क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई, महारानी अहिल्याबाई होल्कर व रानी दुर्गावती ने अपनी वीरता का परिचय देकर विश्व को नारी की ताकत का एहसास कराया था। महाभारत, रामायण समेत सभी कालों में महिलाओं को प्रथम माना गया है।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। महिलाओं के साहस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने श्रीमति सुषमा स्वराज पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाईफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार एवं विशिष्ट उपलब्धियों पर खेल पुरस्कारों को शुरू करके महिलाओं के हित में कारगर कदम उठाये हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वर्ष 2023 में लिंगानुपात में सराहनीय सुधार लाने पर जिला उपायुक्त पलवल नेहा सिंह को प्रथम पुरस्कार के तौर पर पांच लाख रूपये, जिला उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम और जिला उपायुक्त रेवाड़ी राहुल हुड्डा को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के रूप में तीन लाख रूपये और जिला उपायुक्त कुरुक्षेत्र शान्तनु शर्मा को तीसरे पुरस्कार के तौर पर दो लाख रूपये की राशि प्रदान की।
बच्चों की पोषण स्थिति में अधिकतम सुधार के क्षेत्र में जिला उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम को प्रथम, जिला उपायुक्त कैथल प्रशांत पंवार को द्वित्तीय तथा जिला उपायुक्त पानीपत को तृत्तीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः दो लाख रूपये, एक लाख रूपये और 50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
राज्यपाल ने कैथल निवासी वंदना शर्मा को श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार के तहत पांच लाख रूपये, रेवाडी निवासी नंदिनी को इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1.50 लाख रूपये, पंचकूला निवासी वन्दना भारद्वाज को बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये, गुरूग्राम निवासी भगवती यादव को लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड के तहत 51 हजार रूपये और नर्सिंग आफिसर झज्जर निवासी कविता को 21 हजार रूपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा झज्जर निवासी पलक, प्रियंका, भानु भाकर, सोनीपत निवासी पूजा, जींद निवासी पूजा, पानीपत निवासी रितु नेगी, फरीदाबाद निवासी रिदम सांगवान, रोहतक निवासी शैफाली को खिलाड़ी पुरस्कार के तौर पर 21-21 हजार रूपये से सम्मानित किया गया।
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सरकारी कर्मचारी पुरस्कार के तौर पर कैथल निवासी कविता रानी, हिसार निवासी सुमन बाला, चंडीगढ़ निवासी वीना रानी, पंचकूला निवासी वीना और करनाल निवासी करूणा शर्मा को 21-21 हजार रूपये से सम्मानित किया। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर फतेहाबाद निवासी श्रुति, आंगनवाडी वर्कर गुरूग्राम निवासी सुनीता हंस, झज्जर निवासी शर्मिला, नारनौल निवासी शर्मिला, पंचकूला निवासी ममता और रेवाडी निवासी बिमला को 21-21 हजार रूपये से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. शिल्पी पत्तर दत्त और राजबाला कटारिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरुग्राम नेहा, परियोजना अधिकारी सीवन से गुरजीत, पंचकूला से सविता नेहरा और हांसी से मीना नागपाल, रेखा रानी कुरूक्षेत्र, सहायक शालू, सुपरवाईजर गुरूग्राम शिल्पा और जाटूसाना रेवाड़ी राजवन्ती, प्रोग्राम मैनेजर शैफी, लेखाकार कमलजीत, कंसलटेंट पूजा मलिक, नीलम पंचकुला, सुखवीर कौर फतेहाबाद, संयम मराठा गुरुग्राम, रेखा धीमान जीन्द को प्रशंसा प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक नारी को सम्मान देने का दिन है। नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की उपलब्धि किसी से भी छिपी नहीं है। हमारे देश की नारी ने विश्व में खुद को साबित किया है।
राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। गर्भावस्था के दौरान पोष्टिक आहार के लिए मातृत्व वंदना योजना चलाई गई। अब सभी महिलाओं की डिलीवरी अस्पतालों में होनी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले साढ़े नौ वर्षों में 32 महिला पुलिस थाना खोले गए हैं, जहां पर पूरा स्टाफ महिलाओं का ही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बेटियों की चिंता करते हुए हर 20 किलोमीटर के दायरे में काॅलेज खोले हैं। श्रीमती कमलेश ढांडा ने बेहतरीन कार्य के लिए पुरस्कारों से सम्मानित सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त अमनीत पी कुमार, निदेशक मोनिका मलिक, हरियाणा बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजिता मेहता, पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, नगर निगम कमीशनर सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-08 16:59:312024-03-08 16:59:38*इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह*
*Chandigarh, March 8:-* A delegation of 16 IAS Officers, led by Mr.D.Varma, IAS, visited Chandigarh to study Municipal Corporation’s best practices in waste management.
The team toured the Pink MRF, observed waste segregation, and visited the newly constructed state-of-the-art Composting Plant with a capacity of 300 TPD at Dadumajra. They explored the pre-sorting area, trommels for sifting dry waste from wet, and sheds for windrow composting.
Additionally, the delegates visited Horticulture Waste Plant to learn about the mechanism that transforms waste into valuable resources. Insights were gained into the C&D waste plant producing tiles, bricks, and pavers.
The Municipal Corporation was honored to have hosted the delegates and shared valuable insights.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-03-08 16:54:032024-03-08 16:54:15*Delegation of IAS officers visits best projects of MCC*