जिला से लगती प्रदेश सीमाओं और जिला सीमाओं पर हो सख्त पुलिस नाकाबंदी – आयुक्त
आदर्श चुनाव आचार संहिता की हो पालना – श्रीमती रेणू एस फुलिया
For Detailed
पंचकूला, 30 मार्च : अंबाला मंडल आयुक्त श्रीमती रेणू एस फुलिया ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते जिला से लगती प्रदेश सीमाओं और जिला सीमाओं पर पुलिस नाकाबंदी को सख्त करने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी प्रतिदिन स्वयं इन नाकाबंदी की चेकिंग करेंगे। उन्होंने जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
श्रीमती रेणू एस फुलिया आज लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान भी मौजूद रहे।
श्रीमती रेणू एस फुलिया ने निर्देश दिए कि मतदान करवाने के लिए अधिकारियों की विभिन्न टीमों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इनमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो पर्यवेक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान के लिए आवश्यक सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी प्रकार की जानकारियों के लिए अलग-अलग एप्स जारी की हैं। इसमें मतदाता को मत की पूर्ण जानकारी, नये वोट बनवाने , वोटर लिस्ट, बूथ की जानकारी, चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति और किसी भी उल्लंघना की शिकायत समेत विभन्न एप्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को इन एप्स की जानकारी देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार किया जाए।
श्रीमती रेणू एस फुलिया ने बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में कालका विधानसभा और पंचकूला विधानसभा भी शामिल है। आयुक्त ने अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, टायलेट, पीने का पानी सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाए। युवा किसी भी चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। गांव-शहरों में युवाओं को जागरूकता अभियान में जोडे़ और उन्हें अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल तक नये वोट बनवाने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया जाए।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए दोनों विधानसभाओं को 36 सेक्टरों और 14 जोनों में बांटा गया है। इन सेक्टरों में 424 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, डीसीपी हरविन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर विकास समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://propertyliquid.com