एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

Panjab University contingent won accolades in National Youth Festival

Chandigarh April 3, 2024

For Detailed

Panjab University under the aegis of Department of Youth Welfare participated in All India National Inter-University Youth Festival 2023-24 organized by Association of Indian Universities, New Delhi at Punjab Agriculture University, Ludhiana from March 28 to April 01, 2024. In this event, students representing Panjab University bagged first positions in four items out of the six items in which PU participated. The contingent of Panjab University bagged first position in One Act Play, Mime, Clay Modeling & Cartooning along with third position in Instrumental Music     (Non-percussion).

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

*सामाजिक कार्यों की प्रेरणा देती है रैड क्रॉस समिति : नीलम कौशिक*   

*भारतीय रैड क्रॉस समिति, पंचकूला की आजीवन सदस्य नीलम कौशिक ने शरीर दान करने की ली शपथ*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 3: भारतीय रैड क्रॉस समिति जिला शाखा पंचकूला की आजीवन सदस्य , फर्स्ट एड होम नर्सिंग ट्रेनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीलम कौशिक ने पीजीआई चंडीगढ़ में शरीर दान करने की शपथ ली ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स इस पर रिसर्च कर सके । इससे पहले भी वे अंगदान की शपथ ले चुकी हैं उन्होंने बताया इन सबके पीछे रैड क्रॉस की प्रेरणा है। 

    नीलम कौशिक ने कहा कि वह वर्ष 2006 से रैड क्रॉस द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा करती आ रही है। इसके साथ-साथ वर्ष 2016 से प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या की लेक्चरर भी हैं ।

     रैड क्रॉस के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों , विधालयों और विभिन्न कैंपों के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों को भी अंगदान व शरीर दान के लिए प्रेरित किया है। नीलम कौशिक ने बताया कि वे जहां भी लेक्चर के लिए जाती है वहा पर आम लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि वह रैड क्रॉस के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों के साथ जुड़ी रही व अंत समय मे उनका शरीर किसी के काम आए , यह उनके लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि वह आम लोगो से भी यही प्रार्थना करती हैं कि मरने के बाद हमारा शरीर एक मिट्टी है ,मरने के बाद भी यह किसी के काम आ जाये तो बहुत से लोगो को नया जीवन दिया जा सकता है ।

    रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि नीलम कौशिक एक बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता है , जिनको इनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन पंचकूला व हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । नशा मुक्ति क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करने के लिए इनको हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्मानित किया गया है । अब इन्होंने अपना शरीर दान करने की प्रतिज्ञा ली है, इसके लिए वह उन्हें व उनके पूरे परिवार को बधाई देती हैं ताकि इनको देखकर ओर लोग भी इस कार्य को आगे बढ़ाएं । 

    इस अवसर पर सहायक सचिव डोली रानी ने भी इस कार्य के लिए नीलम को अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर सहायक जरनैल सिंह , सुपरवाईजर गंभीर सिंह रैड क्रॉस का स्टाफ व बुजुर्ग उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किए हैं कई ऑनलाइन मोबाइल एप्स – श्री सुशील सारवान

मतदाता व उम्मीदवार सरलतम तरीके से घर बैठे ही ले सकते हैं चुनाव से संबंधित नवीनतम जानकारियां- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनेक ऑनलाइन मोबाइल एप्स शुरू किए हुए हैं जो मतदाताओं के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। इन एप्स का प्रयोग करके मतदाता व उम्मीदवार सरलतम तरीके से घर बैठे ही चुनाव से संबंधित नवीनतम जानकारियां ले सकते है तथा अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 18 साल का कोई भी युवा या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने c-Vigil के नाम से एक मोबाइल ऐप शुरू की है। इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट के अंदर किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन के नाम से एक ऐप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर के नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है। उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस ऐप पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोड़कर अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट ऐप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देखा जा सकता है।
श्री सुशील सारवान ने बताया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आयोग ने पीडब्ल्यूडी ऐप आरंभ किया है। इस ऐप का प्रयोग कर दिव्यांगजन अपने नाम, मतदाता पहचान पत्र आदि की जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इन सभी एप और उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

LIFE LESSONS FOR LEADERSHIP IN KIRAN BEDI KI PATHSHALA

Chandigarh April 1, 2024

For Detailed

Panjab University Alumni Association hosted an interactive session with Dr. Kiran Bedi IPS (Retd.) Former Lieutenant Governor of Puducherry and Distinguished PU Alumna at evening studies auditorium on April1, 2024. It was attended by more than two hundred fifty participants including distinguished alumni, eminent professors ,faculty members, senators, chairpersons students and research scholars from different department and walks of life. Students joined from public administration, UILS, Political science, English, zoology, sociology, Police administration, Defence studies, Hindi, history etc. to listen to the inspiring personality who gave excellent tips to lead a self-discipline student life to be successful in life.

Prof. Latika Sharma Dean Alumni Relations welcomed Dr. Kiran Bedi with Prof. Pam Rajput and DSW Prof. Simrat Kahlon. Dr Bedi’s love for sports and eagerness to learn and be on the move made her student days activity packed in which she secured two scholarships for academics and sports . She told students not to give in to distractions of social media , do those great  things which people would like to see for inspiration.She emphasised on optimum utilization of time in younger days to engage in sports and studies. She told the students  to build self-respect, learn to work with hands, lead ethical life, focus on goals to attain success which comes through good habits. Student can gain confidence by doing their own SWOT analysis to keep improving their self awareness for building good habits. She encouraged students to develop reading habits and engage in sports and physical activities. She asked the students their expectations and prompted them to articulate their goals for behavioral transformation. It was a highly interactive session which evoked a sense of commitment for self-development among the students. The replies of the students were recorded on the spot and many students responded. Dr. Bedi responded to all queries with high energy and enthusiasm making it a very enjoyable session for the students. This is beginning of a series of Alumni Connect interactive sessions to provide Alumni mentorship to students of PU.  

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

कहीं तिलक लगाकर, फूल मालाएं पहनाकर, तो कहीं सेल्फी के साथ किया गया विद्यार्थियों का स्वागत

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 1: प्रवेश उत्सव के दौरान नए सत्र के प्रथम दिन जिला पंचकूला के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया ।विद्यालय में अलग-अलग प्रकार से विद्यार्थियों के आगमन की खुशी मनाई गई ।कुछ विद्यालय में अध्यापकों ने निपुण सेल्फी स्टैंड बनाए जिसमें बच्चों ने इस सत्र की अपनी पहली तस्वीर खिंचवाकर आनंदित महसूस किया। कुछ विद्यालय में विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर तिलक लगाकर बच्चों की आरती उतारी गई तो कुछ विद्यालयों में बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया।


जिला पंचकूला में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की अध्यक्षता में बाल वाटिका से पांचवी एवं छठी से आठवीं कक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष दाखिला अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं बहुत परिश्रम और लगन से कार्य कर रहे हैं । जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समितियां भी बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं ।


जिला एफ एल एन समन्वयक व जिला नोडल अधिकारी प्रवेश उत्सव असिन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी अध्यापक प्रवेश उत्सव को एक त्यौहार की तरह मना रहे हैं व इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।


100 प्रतिशत नामांकन, ठहराव एवं ट्रांजिशन वह जीरो प्रतिशत ड्रॉप आउट सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक क्लस्टर, खंड स्तर पर कमेटियों का निर्माण किया गया है जोकि जिला स्तरीय कमेटी की देखरेख में कार्य कर रही हैं । हाल ही में हुई डी पी आई यू मीटिंग में हुए निर्णय अनुसार गठित की गई कमेटियों से हर 3 दिन बाद प्रगति रिव्यू लिया जाएगा इस संदर्भ में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष पत्र भी जारी किया गया है |

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत ओ आर एफ प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कमाल

प्रवेश उत्सव के दौरान इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान को मिलेगा बल

*कक्षा तीसरी की छात्रा ने 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से शब्द पढ़कर किया कमाल *

*कक्षा 2 के विद्यार्थी 90 शब्द प्रति मिनट वह कक्षा एक के विद्यार्थी ने 70 शब्द प्रति मिनट बढ़कर सभी का मन मोहा *

For Detailed

पंचकूला मार्च 31: उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन मिशन डायरेक्टर सुशील सारवान के नेतृत्व एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश उत्सव के दौरान क्लस्टर स्तरीय ओरल रीडिंग फ्लुएंसी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में किया गया जिसमें क्लस्टर सेक्टर 19 के कक्षा 1, 2 व 3 के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्लस्टर सेक्टर 19 के सभी विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 4 की विद्यार्थी खुशी ने 120 शब्द प्रति मिनट पढ़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 की विद्यार्थी दिव्यांशी ने 90 शब्द प्रति मिनट पढ़ कर प्रथम स्थान एवं कक्षा पहली के विद्यार्थी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 19 के विद्यार्थी अजीत ने 70 शब्द प्रति मिनट पढ़कर उपस्थित सभी अध्यापकों व नया दाखिला लेने आए विद्यार्थियों के अभिभावकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया व क्लस्टर मुखिया निर्मल ढुल को इस प्रकार का पहला इनिशिएटिव लेने एवं एबीआरसी सिम्मी शर्मा इस सफल आयोजन में सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी ।जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान पर बहुत ही सकारात्मक एवं लाभकारी प्रभाव पड़ेंगे तथा अभिभावक राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को जान पाएंगे ।
भविष्य में जिले के अन्य क्लस्टर स्तरों पर भी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने संबंधी रूपरेखा तैयार की जा रही है |

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

अंबाला मंडल आयुक्त ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियां को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

जिला से लगती प्रदेश सीमाओं और जिला सीमाओं पर हो सख्त पुलिस नाकाबंदी – आयुक्त

आदर्श चुनाव आचार संहिता की हो पालना – श्रीमती रेणू एस फुलिया

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च : अंबाला मंडल आयुक्त श्रीमती रेणू एस फुलिया ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते जिला से लगती प्रदेश सीमाओं और जिला सीमाओं पर पुलिस नाकाबंदी को सख्त करने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी प्रतिदिन स्वयं इन नाकाबंदी की चेकिंग करेंगे। उन्होंने जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


श्रीमती रेणू एस फुलिया आज लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान भी मौजूद रहे।


श्रीमती रेणू एस फुलिया ने निर्देश दिए कि मतदान करवाने के लिए अधिकारियों की विभिन्न टीमों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इनमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो पर्यवेक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान के लिए आवश्यक सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी प्रकार की जानकारियों के लिए अलग-अलग एप्स जारी की हैं। इसमें मतदाता को मत की पूर्ण जानकारी, नये वोट बनवाने , वोटर लिस्ट, बूथ की जानकारी, चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति और किसी भी उल्लंघना की शिकायत समेत विभन्न एप्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को इन एप्स की जानकारी देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार किया जाए।


श्रीमती रेणू एस फुलिया ने बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में कालका विधानसभा और पंचकूला विधानसभा भी शामिल है। आयुक्त ने अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, टायलेट, पीने का पानी सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाए। युवा किसी भी चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। गांव-शहरों में युवाओं को जागरूकता अभियान में जोडे़ और उन्हें अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल तक नये वोट बनवाने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया जाए।


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए दोनों विधानसभाओं को 36 सेक्टरों और 14 जोनों में बांटा गया है। इन सेक्टरों में 424 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।


इस मौके पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, डीसीपी हरविन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर विकास समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

उपायुक्त ने बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर और एसडीएम कार्यालय कालका, तहसील व ट्रेजरी कार्यालय कालका का किया निरीक्षण

पटवारी आमजन के कामों को समय पर करें पूरा – श्री सुशील सारवान

उपायुक्त ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर और एसडीएम कार्यालय कालका, तहसील ट्रेजरी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकरियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम कालका लक्षित सरीन भी मौजूद रहे।
श्री सुशील सारवान ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर के कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करे ताकि लोगों को किसी प्रकारी की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय कालका में रजिस्टरों को चैक किया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी तय समय में लोगों के कार्य को पूरा करें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री सुशील सारवान ने तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को चैक किया। इसके उपरांत तहसील कोर्ट रूम का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने साथ लगती खाली जगह में पार्किंग स्थल को शुरू किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने ट्रेजरी कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। उपायुक्त ने दौरे के दौरान पटवारियों को समय पर कार्यालय आने और आमजन के कामों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार कालका विवेक गोयल, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

*पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जेएस बेदी ने पंचकूला तथा कालका न्यायालय परिसर का किया दौरा*

For Detailed

पंचकूला 29 मार्च : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जे एस बेदी ने पंचकूला व कालका न्यायलय परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचकूला न्यायालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

  निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश जेएस बेदी के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही, श्री राजीव गोयल जज, श्री हितेश गर्ग एसीजेएम, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी रजनी कौशल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला आरके यादव और अन्य जज उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान तथा पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी उपस्थित रहे।

श्री बेदी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंचकूला न्यायलय परिसर के साथ-साथ कालका न्यायालय परिसर का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्हें वहां पर न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया गया। श्री बेदी ने कालका में बनने वाले नए न्यायालय परिसर की साइट का निरक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने डीएलएसए पंचकूला द्वारा फ्रंट ऑफिस के माध्यम से की जा रही विभिन्न कानूनी सहायता गतिविधियों और मिडियेशन सेंटर का भी जायजा लिया ।

https://propertyliquid.com

एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

*पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 01, 8, 15 और 22 अप्रैल को सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी*

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। 

            इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 01, 8, 15 और 22 अप्रैल को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

            उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

            उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 1, 8, 15 और 22 अप्रैल को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

https://propertyliquid.com