बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ की प्रस्तुति प्रख्यात शायर एवं गीतकार डाॅ. इरशाद कामिल से रू-ब-रू

For Detailed

पंचकूला 28 अप्रैल: हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ द्वारा आज अकादमी सभागार, पंचकूला में अकादमी के मासिक कार्यक्रम रू-ब-रू की शानदार शुरूआत की गई। रू-ब-रू कार्यक्रम में राजेश खुल्लर, मुख्य प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री, हरियाणा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष वरिष्ठ चिंतक प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथ, राजेश खुल्लर, मुख्य प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री, हरियाणा व विशिष्ट अतिथि अनुराग अग्रवाल, प्रधान सचिव, चुनाव विभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके गई। रू-ब-रू के लिए आमन्त्रित प्रख्यात शायर तथा चर्चित फिल्म गीतकार डाॅ. इरशाद कामिल का रू-ब-रू वरिष्ठ पत्रकार शायदा तथा प्रोफेसर डाॅ. गुरमीत द्वारा किया गया।
​डाॅ. इरशाद कामिल ने कहा कि वक्त अच्छे और बुरे काम को अपने आप अलग कर देता है। उन्होंने कहा कि कबीर और रूमी (ईरान) की कविता का स्वर एक था, जबकि उस समय इंटरनैट जैसा माध्यम नहीं था। उनका कहना था कि गीतकारी मेरा काम है और शायरी मेरी मोहब्बत है। सभी शायरी अपने लिए ही करते हैं, लेकिन वह व्यक्ति की न रहकर समष्टि की हो जाती है। मोहब्बत का पैगाम देते हुए उन्होंने कहा: पेड़ हमने प्यार का लगाना है कामिल जरूर, फल आ गए तो ठीक है, वो ना फले तो ना फले। आग का दरिया धीरे-धीरे कतरा भी हो सकता है, साथ तुम्हारे रहने वाला तन्हा भी हो सकता है।
​इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश खुल्लर ने अनेक उर्दू शायरों के कलाम का उल्लेख करते हुए कहा कि फिल्मी दुनिया एक अलग बाजार है। इस दौर में भी शायरी, बाॅलीवुड सब था। उन्होंने भी एक शे’र कुछ इस तरह ब्यां किया: कुछ इस तरह ज़िन्दगी ने दिया है हमारा साथ, जैसे निभा रहा हो कोई अपने रकीब से।


​अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष, प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अकादमी द्वारा मासिक रू-ब-रू कार्यक्रम की शानदार शुरुआत के लिए डाॅ. चन्द्र त्रिखा, निदेशक, उर्दू प्रकोष्ठ को बधाई देते हुए कहा कि हमें फिल्मी साहित्य को भी साहित्य की मुख्य धारा में लाना होगा।
डाॅ. माधव कौशिक, अध्यक्ष, केन्द्रीय साहित्य अकादमी ने कहा कि कविता कविता है उसमें कहीं भी संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। फिल्मी चकाचैंध में शायर की किताबें गायब हो जाती हैं। समाज की संकीर्णता को साहित्य ही खत्म कर सकता है।
हरियाणा सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हम सबको अपनी जीवन धारा में साहित्य एवं संस्कृति को जरूर सम्मिलित करना चाहिए। साहित्य का काम केवल मनोरंजन नहीं है, वह समाज को दिशा एवं मार्गदर्शन भी देता है। अकादमी के हिन्दी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक, डाॅ. धर्मदेव विद्यार्थी ने इरशाद कामिल का अभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजेश खुल्लर, श्री अनुराग अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
डाॅ. चितरंजनदयाल सिंह कौशलन, निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ ने ट्राई सिटी से पधारे सभी लेखकों का आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि अकादमी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती कला रामचन्द्रन, हरबंस सिंह, रेखा मित्तल, सीमा गुप्ता, विजय कपूर, संगीता बैनीवाल, डी.पी. एस. बैनीवाल, डाॅ. तरूणा सहित अनेक वरिष्ठ लेखक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. चन्द्र त्रिखा, निदेशक, उर्दू प्रकोष्ठ ने किया।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

तीसरी बटालियन, लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट ने चंडीमंदिर छावनी में बड़ी भव्यता के साथ मनाई अपनी रजत जयंती

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

यह इकाई भारतीय सेना की बेहतरीन पर्वतीय युद्ध विशेषज्ञ इकाइयों में से एक है

For Detailed

पंचकुला 28 अप्रैल: तीसरी बटालियन , लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट, जिसे ज़ेडांग सुम्पा के नाम से भी जाना जाता है, ने चंडीमंदिर छावनी में अपनी रजत जयंती बड़ी भव्यता के साथ मनाई। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने लेफ्टिनेंट जनरल एमकेएस कटियार, एवीएसएम जीओसी-इन-सी मुख्यालय पश्चिमी कमान के साथ बटालियन की रजत जयंती ट्रॉफी का अनावरण किया।

तीसरी बटालियन, लद्दाख स्काउट्स को मूल रूप से 1948 में नुब्रा गार्ड्स के रूप में स्थापित किया गया था, बटालियन वर्ष 2000 में अपने वर्तमान स्वरूप में आई, तब से यह इकाई भारतीय सेना की बेहतरीन पर्वतीय युद्ध विशेषज्ञ इकाइयों में से एक बन गई है। पिछले ढाई दशकों में, यूनिट ने सीमाओं और भीतरी इलाकों में विभिन्न अभियानों के दौरान सिविल अथॉरिटी के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता के रूप में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।

कार्यक्रम के दौरान तीसरी बटालियन , स्काउट्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशीष मोहंती और पश्चिमी कमान में नागरिक सैन्य मामलों के सलाहकार कर्नल जसदीप संधू ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का गर्मजोशी से स्वागत किया। सेना कमांडर मुख्यालय पश्चिमी कमान ने यूनिट की सराहना की और इसके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं ।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

पंचकूला की तीनों मंडियों में 32621 मीट्रिक टन गेहूं व 654 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 32621 मीट्रिक टन गेहूं और 654 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 649 मीट्रिक टन सरसों और 17066 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 32621 मीट्रिक टन गेहूं में से 15421 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 16250 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 654 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 56 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 51 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 17066 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 8000 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 8650 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 416 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में एल्यूमिनी मीट मिलाप -2024 का रंगारंग आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 28: श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में एल्यूमिनी मीट मिलाप 2024 का रंगारंग आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय कालका से पढ़ी हुई जस्टिस राज राहुल गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


एलुमनी मीट में पास आउट विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादों व अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा आयोजित एलुमनी मीट की प्रशंसा की। सभी ने कहा कि यह सिर्फ हमारा कॉलेज ही नहीं, हमारा परिवार है, यहीं से शिक्षा और संस्कार प्राप्त करके हम जीवन में सफल हो पाए हैं। यहां के पूर्व विद्यार्थी विभिन्न पदों पर आसीन है। कुछ विद्यार्थी फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज हमेशा अपने पूर्व विद्यार्थियों को याद करता रहेगा तथा यह आशा भी व्यक्त की सभी पूर्व विद्यार्थी तन व मन से सहयोग करते रहेंगे।

https://propertyliquid.com/properties/dlf-the-valley-orchard-in-panchkula-haryana/


महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हार्दिक, नेहा, काजल, रवि और बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी शुभम ने हे राम और हरे रामा हरे कृष्णा धुन पर समूह सितार वादन प्रस्तुत किया। बीए प्रथम वर्ष की चासना ने सालोना सा सज्जन है एक मैं हूं गायन गाया। बीए तृतीय वर्ष के रवि ने कव्वाली प्रस्तुत की। हार्दिक ने गजल प्रस्तुत की। बीए प्रथम वर्ष की शबाना, प्रीति, आंचल और वीना ने गिद्दा प्रस्तुत किया। डॉ पूनम रानी और प्रोफेसर जगपाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


प्रस्तुत कार्यक्रम एल्यूमिनी मीट की आयोजन कमेटी डॉक्टर गीतांजलि, डॉक्टर नीरू शर्मा, प्रोफ़ेसर गीता, प्रोफेसर सोनू , प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉक्टर शबनम अरोड़ा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। एलुमनी मीट के सदस्य एडवोकेट विजय बंसल, श्री हरमेल सिंह, श्री जितेंद्र, श्री अरुण कुमार, श्री संजीव बंसल और डॉक्टर रामचंद्र हैं। समस्त महाविद्यालय का वातावरण बहुत उत्साह पूर्ण रहा।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*Municipal Corporation is committed to ensure Fire safety in the city as well as safety of the brave Fire fighters of Fire and Rescue Services of Chandigarh*

*Purchases Pyrolene/Splash Tight Suits and Chemical/Gas Tight Suits in ensure safety of Fire Personnel*

For Detailed

*Chandigarh, April 28:-* Aiming at safeguarding the life of Fire Personnel, the Municipal Corporation Chandigarh has procured 28 Pyrolene/Splash Tight Suits as well as 14 Chemical/Gas Tight Suits for the utility of it’s firefighters to protect then while responding to the various Biochemical threats.

This is the first instance when the emergency response department of Municipal Corporation has procured this kind of equipment to safeguard the life of Fire Personnel. The estimated amount for the procurement of these Personal Protective Gear is approx Rs. 51 lakhs.

This milestone exemplifies the unwavering dedication of MC Chandigarh in staying at the forefront of the emergency preparedness by  providing the firefighters with state of the art protective gears while responding to the emergency situation which will bolster their capability to handle complex challenges with utmost confidence and efficiency and will ultimately result in mitigation of loss of valuable life and property.

This step is part of the Municipal Corporation’s mission to ensure fire preparedness in the city.MCC has added 7 Bullet Motor Cycles  and 14 Water Mist and CAF High Pressure using special AFFF for Fire fighting in narrow lanes, recently.

Further, MCC has got a Tata 407 chassis fabricated with Mini Water Tender for Fire fighting in narrow lanes and for VVIP duties and fabricated a Tata 1613 chassis with Water Tender for Fire fighting duties. Additionally, 4 Tata xenon vehicles have been got fabricated with Mini Water Tender based on Water Mist Technology for Fire fighting in narrow lanes.

The MCC has also purchased inflatable emergency lighting tower .The inflatable emergency lighting tower is used at the time of major disasters like building collapse, Fire incident and in rescue operations during night hours. 5 thermal imaging detector have also been purchased for detection in smoke/smog areas having low visibility and purchased 28 Fire Proximity Suits which is one of the most important Personal Protective Equipment (PPE) used by the Fire and Rescue Services Personnel all over the world.

The Department has purchased 30 n

Fire Helmets with central touch to work during the fire operation hands free and purchased 03 Water Tender (Type-X), 56 Breathing Apparatus Sets, 24 specialized tools/Combi tools for the Rescue Operations, 3 Breathing Air Compressors i.e. Two Electrical motor Driven and One is Petrol Driven and 5 Water Tender (Type-B). Additionally, refurbishment/replacement of superstructure/chassis of 2 Hydraulic Platform-cum-Turn Table Ladder has been ordered and 7 potable tents purchased for standby duties.

In order to strengthen the Department, MCC has appointed 245 Firemen and 35 Drivers through regular recruitment in the year 2022.

Further, a Fire Safety Audit of all Commercial/Govt. establishments of the City has been done and about 6000 buildings have been issued fire advisories to meet the left out requirements at the earliest so far.

To create awareness and also to improve fire response among citizens, regular mock drills in Hospitals, Schools, Industries and with RWAs, MWAs etc are being conducted on a regular basis.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, April 27: – The General public is hereby informed that road cut for laying of 800 mm i/d M.S. Pipeline from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir on Railway Light point from Madhya Marg towards Daria will be done on 30.04.2024 from 10.00 am to 10.00 pm. During the work, the roads leading to dividing road  Railway Light point from Madhya Marg towards Daria will be closed. The general public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*29 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित किया जाएगा पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारी का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम की दी जाएगी ट्रेनिंग – श्री यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव -2024 के लिए पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अप्रैल से 6 मई तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में आयोजित किया जाएगा।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन विभागों के 1400 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया हैं उन विभागों के विभागाध्यक्षों को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है ।अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण अहम होता है। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया का विस्तार से विवरण दिया जाएगा। इसके अलावा ईवीएम की पूर्ण जानकारी डैमो के साथ समझाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद के सीईओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और दोनों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ-सह-एसडीएम भी मौजूद रहेंगे। 

     श्री यश गर्ग ने बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में जिला की 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। दोनों विधानसभा में 4,29,972 मतदाताओं के लिए 424 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों की डयूटी लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण में कालका विधानसभा के 700 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 700 अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले 2283 अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया था।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में दोनों विधानसभाओं के लिए दो स्ट्रोंग रूम स्थापित किये गए हैं। कालका विधानसभा के लिए सेक्टर-14 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और पंचकूला विधानसभा के लिए सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रोंग रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों स्ट्रोंग रूम में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किये जा चुके हैं। ईवीएम मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन हो चुका हैं।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*पंचकूला की तीनों मंडियों में 31654 मीट्रिक टन गेहूं व 639 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 31654 मीट्रिक टन गेहूं और 639 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 15445 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 31654 मीट्रिक टन गेहूं में से 14804 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हैफ़ेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 15900 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से और 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हैफ़ेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।

    

    इसी प्रकार 639 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 41 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई।         

     उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 15445 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 7412 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 7617 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 416 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*राजकीय महाविद्यालय कालका में “मतदान का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 27: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से “मतदान का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 

    कार्यक्रम में एसडीएम कालका श्री लक्षित सरीन और तहसीलदार विवेक गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

   एसडीएम लक्षित सरीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपना वोट देने का हक होता है और हर व्यक्ति को अपना वोट देना चाहिए। मतदान देश के हर नागरिक को करना चाहिए। मतदान प्रक्रिया में भाग लेना देश के हर नागरिक का मुख्य कर्तव्य है। 18 वर्ष से ऊपर का हर व्यक्ति मतदान कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 

   प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हमारा एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “मतदान का महत्व” विषय पर पोस्टर बनाए और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शबाना रही, द्वितीय स्थान पर विधान और तृतीय स्थान पर सिमरन अटवाल रही। सांत्वना पुरस्कार सान्या राघव को दिया गया। 

    भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हरेंद्र कुमार , द्वितीय स्थान पर काजल और तृतीय स्थान पर शबाना रही । सांत्वना पुरस्कार वंशिका को दिया गया। एसडीएम कार्यालय की तरफ से विजेता विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम विजेता विद्यार्थी को 1100 रुपए , द्वितीय विजेता को 1000 रुपए , तृतीय विजेता को 700 रुपये और सांत्वना पुरस्कार में 500 की राशि प्रदान की गई। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार दोनों प्रदान किए गए। 

  यह कार्यक्रम इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ गुलशन कुमार, सदस्य प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर सुनीता चौहान, प्रोफेसर सरिता और सहायक प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

*पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई*

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को सुबह 11 से 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। 

   उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

       उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

https://propertyliquid.com