For Detailed
पंचकूला, 7 मई – अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस -2024 के निमित्त जन जागरण हेतु मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योगसंस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गये 45वें दिन पूर्व के कार्यक्रमयोग उत्सव का आयोजन किया गया। हरियाणा योग आयोग (आयुष विभाग)हरियाणा द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3, पंचकुला में आयोजित कार्यक्रम में 2500 से अधिक की लोगों कीभागीदारी रही। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के लगभग 1500 से अधिक सरकारी एवंगैर- सरकारी विद्यालय, खेल विभाग के 250 से अधिक खिलाड़ी, आयुषविभाग, डाइट पंचकूला, स्थानीय योग संस्थाओं के साधकों ने भाग लिया। इस योग कार्यक्रम में एनर्जेटिक योगसंस्थान, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संसथान, हार्टफुल्नेस, भारत विकासपरिषद्, आरोग्य भारती, रोटरी क्लब, नारी स्वाभिमान, आर्य समाज, ओमयोगशाला, वेलनेस केंद्र, जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन) एवं विशेषतःपॉलिटेक्निक महाविद्यालय, पंचकुला के दिव्यांग विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्तउपायुक्त सचिन गुप्ता पंचकुला, मेयर कुलभुषणगोयल, पंचकुला, पूर्व महानिरीक्षक आईटीबीपी ईश्वर दून, शिक्षा विभाग, खेलविभाग, आयुष विभाग, राज्य महिला आयोग सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थितरहे। योग भारत की आध्यात्मिक चेतना कास्वर है। योग के आगे बढ़ने से भारत की संस्कृति आगे बढ़ रही है। भारत कीविश्व को प्राचीन देन योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से पूरे विश्वमें भारत की अद्वितीय पहचान बनी है।योग का नियमित अभ्यास आम-जनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने, ऊर्जावान रखने में महत्वपूर्णभूमिका निभाता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा योग आयोगद्वारा सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं अन्य योग की सक्रिय संस्थाओं के साथमिलकर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग उत्सव में अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस के सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग समन्वयक प्रदीप द्वारा करवाया गया, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम सेलेकर आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया द्य इसके अतिरिक्त डी ए वी पब्लिकस्कूल, कुरुक्षेत्र एवं जींद के योगासन खिलाड़ियों द्वारा योगासन की अद्भुत प्रस्तुतीदी गयी।अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता नेकार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हरियाणा योग आयोग को बधाई देते हुए कहा कि आजके इस कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश समाज तक पहुंचा है कि योग मात्र एक दिन करने के लिएनहीं है अपितु योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभप्राप्त किया जा सके। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं एकाग्रता के लिए योग को जीवन मेंअपनाएं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉराजकुमार, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग ने कार्यक्रम के समापन पर आयोजन मेंसहयोगी सभी सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं योग की सक्रिय संस्थाओं केप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेयर पंचकूलाकुलभूषण गोयल, हरियाणा योग आयोग चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य,, चेयरपर्सन,राज्य महिला आयोग श्रीमति रेनू भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, सहायक निदेशक,माध्यमिक शिक्षा विभाग राजीव वत्स,, पूर्व महानिदेशक, आयुष विभाग गुलशनआहूजा,, सहायक निदेशक (योग), श्रीमति लक्ष्मी पन्त, जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल,पूर्व रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग डॉ हरीश चंद्र, जिला योग समन्वयक डॉ अमितआर्य,, आयुष विभाग, पंचकूला सहित हरियाणा योग आयोग के सभी सदस्य मुख्यतौर पर उपस्थित रहे।
https://propertyliquid.com