Year: 2024
*लघु सचिवालय, एसडीएम कालका और नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित* For Detailed पंचकूला, 26 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की…
*स्कूलों में वीर बाल दिवस हुए कार्यक्रम, पेंटिंग, निबंध लेखन, कविता, कहानी वाचन प्रतियोगिताओं भी हुई*
For Detailed पंचकूला, 26 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला शिक्षण संस्थानों में वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूलों में सुबह की सभा में वीर बाल दिवस मनाने को लेकर स्कूली विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई गई। कुछ स्कूलों में पेंटिंग, निबंध लेखन, कविता, कहानी वाचन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि जिला के सभी स्कूलों में वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन कर दिवस की विस्तृत जानकारी दी गई। वीर साहिबज़ादों के शहीदी दिवस को हर वर्ष ’वीर बाल दिवस’ के…
MCC opens ‘Rupee Store’ at Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*
For Detailed *Chandigarh, December 25:-* Aiming to provide affordable items to those in need while promoting the concept of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR), the Municipal Corporation of Chandigarh has organized its ‘One Rupee Store’ at the Community Centre in Indira Colon, Manimajra. City Mayor Sh. Kuldeep Kumar, in the presence of MC Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and area Councillor Smt. Suman Devi, inaugurated the new store, attended by prominent persons of the ward. Speaking on the occasion, City Mayor Kuldeep Kumar said that the MCC’s permanent RRR Center in Sector 17 has received an overwhelming response from…
जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील For Detailed पंचकूला, 23 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों…
For Detailed पंचकुला, 23 दिसंबर – हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग और एस ए सी सी द्वारा संचालित स्टार्टअप इनक्यूबेटर-कम-केंद्र ऑफ एक्सीलेंस ने उद्यमियों के लिए अमर्टेक्स इंडस्ट्रीज का औद्योगिक दौरा आयोजित किया। सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर 1, पंचकुला स्थित इस केंद्र का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। दौरे में 20 स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनमें लेट्स ग्रो ऑर्गेनिक, बायो नेशन, द क्राफ्टी को., और ओज़ोनिक मैट्रेस शामिल थे। इस दौरे को अमर्टेक्स टीम से दीपिका मैडम ने समन्वित किया और आउटरीच कोऑर्डिनेटर कविता ने स्टार्टअप्स को औद्योगिक एक्सपोजर देने के लिए पहल की। स्टार्टअप्स से मिलने और…
देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर- रामनाथ ठाकुर
चौ. चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में जाती है मनाई प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से 71 हजार अभ्यार्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र For Detailed पंचकूला 23 दिसम्बर – केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने एवं विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है। इसके लिए देश में मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जा सके। केन्द्रीय मंत्री भारत तिब्बत सीमा पुलिस 50वीं वाहिनी में आयोजित रोजगार मेला की श्रृंखला के 14वें संस्करण में बतौर…
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।
For Detailed पंचकूला 22 दिसम्बर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया। योग क्लब की प्रभारी डॉक्टर गीता ने बताया कि साल 2024 में विश्व ध्यान दिवस की थीम आंतरिक शांति वैश्विक सद्भाव है जिसका उद्देश्य मानसिक तथा आंतरिक या मन की शांति के जरिए दुनिया भर में शांति कायम करना तथा लोगों को ध्यान के लिए प्रेरित करके सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। विश्व ध्यान दिवस एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है जिसमें शारीरिक मानसिक तथा भावनात्मक कल्याण के लिए ध्यान के अभ्यास के जरिए इससे होने…
Chandigarh December 22, 2024 For Detailed Abhay Dogra, a second-year MSc student from the Department of Environment Studies at Panjab University, has been selected to participate in the prestigious 3rd National Environment Youth Parliament (NEYP) 2025 going to held at Jaipur. Dogra emerged as one of the successful candidates from regional level competition for state of Haryana, Punjab and Delhi. Professor Suman Mor, Environment Nodal Officer and a professor at Panjab University, commended him at his achievement. “We are immensely proud of Abhay’s selection. The National Environment Youth Parliament offers a unique opportunity for young environmentalists to engage in critical…
Chandigarh December 22, 2024 For Detailed The students participating in the Skill Enhancement Course on Design Thinking organised by Panjab University’s Centre for Skill Development & Entrepreneurship (CSDE) with Design Innovation Centre (DIC) have provided solutions to the issue of pedestrian traffic on the PU-PGI road. Patients coming to PGI have to cross over to go to PGI, and similarly, in the evening, the PU students have to cross over to take the bus. Unlike other sectors in Chandigarh, there is no zebra crossing in the middle, whereas this sector has the highest human crossing. The student teams reviewed the…
During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.
Chandigarh December 21, 2024 For Detailed During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies. Prof. Deepti Gupta, Prof.Akshaya Kumar and Dr. Surbhi Goel welcomed all the alumni. Dr. Sudhir Mehra was also present during this lively and animated interaction with these accomplished and highly successful Alumni, who richly credited the Department and the University for shaping their human values, perspectives, confidence and skills, which took them places all around the world. • Shri. Harish Chandra Sharma (retired SP from…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.