बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 10 करोड रूपये की लागत से बनने वाली फार लेन विद संर्विस रोड का किया निरिक्षण 

इंजिनियर-इन-चीफ को कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज पिंजौर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) पर 10 करोड रूपये की लागत से बनने वाली फार लेन विद संर्विस रोड का निरिक्षण किया। श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर-इन-चीफ को कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च, 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती व नगर परिषद कालका के चैयरमेन श्री कृष्ण लांबा भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने कल ही चंडीगढ में संबधित उच्च अधिकारियो की आयोजित हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी और लोगों की सुविधा को देखते हुए इस सर्विस लेन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इस सर्विस लेन को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सर्विस लेन के निर्माण में उच्च गुणव्वता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जाये।  

इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य विशाल सेठ, इंजिनियर इन चीफ सुनील कुंडू, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

सेक्टर -1 महाविद्यालय में अभिप्रेरक भाषण का आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला जनवरी 24: जिम्मेदारी और आत्मविश्वास दोनों एक दूसरे के पूरक होते है। 

अपनी जिम्मेदारी लेने से ही आप दूसरों की सहायता कर सकते हो । 

 ये शब्द राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -1 में महाविद्यालय की महिला परकोष्ठ और स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किये गये मोटिवेशनल व्याख्यान में मोटिवेशनल स्पीकर, डॉ भावना गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने आप काम नहीं करते,तब तक आपका कोई भी सही मार्ग दर्शन नहीं कर सकता है। डॉ भावना ने विद्याथियों को उत्प्रेरक उदाहरण और विभिन्न गतिविधियाँ के माध्यम से समझाया।

 इस अवसर पर प्राचार्य यशपाल सिंह ने कहा कि समाज ने यदि हम विकास और बदलाव देखना चाहते हैं तो हमे बेटियों के प्रति अपना नज़रिया बदलना होगा। 

महिला परकोष्ठ की मुखिया डॉ अपराजिता ने कहा कि बालिकाओं का विकास और समृद्घि उनके सक्षम और आत्मनिर्भर होने में ही है। सरकार द्वारा चलाये गये अभियान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ से उनकी स्थिति में सुधार आया है, जैसे कि आँकड़े भी बताते है। 

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्या डॉ पूजा,डॉ चित्रा सिंह और विवेकानंद क्लब की सदस्या डॉ वीणा, डॉ रेखा पुनिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वामी विवेकानंद क्लब की आयोजक प्राध्यापिका कुसुम रानी ने किया। व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय का सेमिनार हॉल उत्साहित विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था । कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं और शंकाएं डॉ भावना से साझा की, जिनका उन्होंने बाखूबी निराकरण किया।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का किया उदघाटन

जिला पंचकूला मे करवाए गए 5 हजार करोड रूपये के विकास कार्य

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज पिंजौर के गांव नानकपुर में लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का उदघाटन कर ग्रामीणों को संमर्पित किया। 

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, हरेडा के चैयरमेन स्वतंत्र सिंगला व कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी मौजूद थे। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फतेहाबाद के दुलट गांव से 9 जिलों में 60 अमृत सरोवरों का उद्घाटन किया। 

श्री गुप्ता ने गांव नानकपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मंशा है कि गांव को भी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाए। इस कडी में गावं नानकपुर में विकास के नये नये आयाम स्थापित किए गये। पीएचसी को 20 बेड वाली सीएचसी में अपग्रेड किया गया, है। इसके अलावा 132 केवी का पावर स्टेशन स्थापित व सामुदायिक के्रद्र का निर्माण तथा अन्य विकास कार्य किए गए। 

उन्होने कहा कि प्रधानंमत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगेां की समस्याओं के निवारण के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पूरे देशभर में शुरू की गई। प्रधानंमत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि सरकारी सेवाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहंुचे। श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में एक समान विकास कार्य किए है और पंचकूला पर मुख्यमंत्री की विशेष कृपा रही है। आज पंचकूला में 5 हजार करोड रूपये से ज्यादा के विकास कार्य हुए हैं और जिला के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डिप्टी सीईओ मार्टिना महाजन, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी, सरंपच भूपेद्र सिंह, राम दयाल नेगी, मंडल अध्यक्ष भूवनजीत, धर्मपाल नेगी, पूर्व सरपंच संदीप तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

MCC takes serious note of incident took place during anti encroachment drive at Krishna Market sector 41*

*Warns violators of strict legal action for creating hurdles in performance of Govt. duty*

For Detailed

*Chandigarh, January 24:-* Taking serious note of the illegal encroachments in Krishna market, sector 41 and the incident between the shopkeepers/vendors and enforcement officials on duty, the Municipal Corporation Chandigarh has warned the violators and shopkeepers to avoid creating any kind of hurdle while performing official duty or else criminal action/FIR shall be registered against him/her.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh directed the concerned officers of enforcement wing to act tough against the encroachments and register FIRs against  violators, who create hurdles in performance of official duty.

She also warned the violators to follow the norms of vending in future or else face the legal action as per law.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

Patients with complex foot & ankle deformities undergocorrective surgeries at Fortis Mohali

— A wide array of services for foot problems such as pain in heels, flat feet,
bunions etc. are being offered for foot-related problems at the facility –-

For Detailed


Fatehabad, 23rd January, 2024: A 65-year-old woman was facing a challenging time as she had multiple corns and callosities (skin becomes thickened as a result of repeated contact and friction) under her right foot. This had badly restricted her movement, and due to the pain, she was also unable to wear her footwear.

Unable to bear the discomfort and restricted mobility, the Patient finally approached Dr Chandan Narang, Associate Consultant, Foot and Ankle Department, Fortis Hospital, Mohali, recently.

Dr Narang examined the Patient and clinical evaluation revealed that she had Rheumatoid Arthritis with a Rheumatoid Foot.Her great toe was found to be rigid and in valgus (deformity wherein the foot is turned outward to an abnormal degree), while the other four toes had a hammer deformity(toe has an abnormal bend in the middle joint).The Patient had also undergone corn excision several times at different hospitals, but her condition continued to deteriorate over time.

Dr Narang conducted a Deformity Correction Surgery on the Patient, wherein the Great Toe was surgically corrected using implants. The Small Toe Deformity was corrected via excision Arthroplasty and Tendon Lengthening and Tendon Transfer (surgically cut a part or entire tendon to create a longer, tendon) and fixed with Kirschner wire (metal pin used to hold the bone together).

Following good rehabilitation at Fortis Mohali, the Patient was discharged next day. Post six weeks of the surgery, the Kirschner wires were removed and she underwent physiotherapy for heel walking in special shoes. In three months, the Patient could wear normal shoes with complete weight bearing.

Discussing the case, Dr Narang, said, “Post surgery, the Patient was able to walk with the entire sole of her foot touching the ground. We were able to improve her posture with this and she has been walking without support ever since.”

In another case, a 13-year-old boy suffering from acute foot pain had progressive difficulty in walking. His physical examination revealed a normal appearing right foot but Equinocavovarus Deformity (complete change in the shape of foot including ankle) of left foot. Dr Narang treated the Patient wherein he underwent six complex surgical procedures in a single sitting to make the foot appearance normal and walkable. The Patient was discharged on the next day of the surgery though the stitches were removed after 21 days and the plaster continued for six weeks. The young Patient was able to walk without any support after 12 weeks.

Shedding light on the case, Dr Narang, added, “Deformities in the foot and ankle can be congenital or they can be developed over a period of time due to neuromuscular defects. Patients suffering a stroke, nerve or tendon injuries may can develop such problems. However, Fortis Mohali offers world-class treatment for all foot-related disorders.”

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*26 जनवरी को पंचकूला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण* 

*-कल 24 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में गणतंत्र दिवस समरोह की जाएगी फाईनल रिर्हसल*

*-उपायुक्त श्री सुशील सारवान ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की लेंगे सलामी* 

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।  

 जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व कल 24 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त श्री सुशील सारवान ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। 

 फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डिवीजन के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

पंचकूला के विकास की बढ़ेगी रफ्तार

विभागों में समन्वय बनाने के लिए विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की बैठक

शहर के सेक्टरों के बाहर पीएमडीए संभालेगा मोर्चा

अंदर के कार्य एचएसवीपी व नगर निगम चढ़ाएंगे सिरे

पंचकूला 23 जनवरी

For Detailed

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास को गति देने के लिए मंगलवार को पांच प्रमुख विभागों व निगमों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण (पीएमडीए), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं मूलभूत ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), पंचकूला नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इन विभागों पर पंचकूला में सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी है।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जन सेवा से जुड़े विभागों का कार्य निर्धारण स्पष्ट और जनता की सुविधा अनुसार होना चाहिए। फिलहाल यह देखने में आ रहा है कि एक ही सेवा अलग-अलग सेक्टरों में विभिन्न विभाग मुहैया करवा रहे हैं। इस कारण से लोगों को इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि जल-आपूर्ति, स्वच्छता, संपत्ति कर, सौंदर्यीकरण एवं पार्कों का रखरखाव करने संबंधी कार्यों का बंटवारा पेचिदगी भरा नहीं होना चाहिए। 

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि नगर योजना विभाग की ओर से पंचकूला शहर और आसपास के क्षेत्र की विस्तृत विकास योजना पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण को सौंप दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से मिली सभी 38 सड़कें नगर निगम ने पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण को सौंप दी है। पीएमडीए इन सभी मुख्य सड़कों की रीकार्पेटिंग और पुनर्विकास करवाएगा। फिलहाल जल आपूर्ति और सीवरेज कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जिम्मे हैं। अब सेक्टर के भीतर यह कार्य नगर निगम और बाहर पीएमडीए के जिम्मे होगा। बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था भी पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण निगम के जिम्मे रहेगी। शहर से गुजरते प्रमुख प्राकृतिक नालों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पीएमडीए को दे दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 15 फरवरी तक एमडीसी से सेक्टर 17 तक और सेक्टर 2 व 4 से निकलते नालों के सौंदर्यीकरण के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार कर यहां पार्क भी विकसित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि यहां बनने वाले 66 केवी पावर सब स्टेशन के लिए 3 जनवरी को साढ़े 23 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है।

बैठक में बारिश के दौरान खेतपुराली में टूटे पुल के पुनर्निर्माण, बीड़ घग्गर के पास सड़क का कटाव, जिले भर में मार्केटिंग बोर्ड की ओर से बनाई जा रही सड़कों पर भी चर्चा हुई। विस अध्यक्ष ने एमडीसी सेक्टरों की स्वच्छता, सी एंड डी अपशिष्ट उठान, सेक्टर 5 में बन रहे पुरातत्व विभाग के म्यूजियम और राज्य पुस्तकालय भवन, सेक्टर 6 में बनने वाले जच्चा-बच्चा अस्पताल, संस्कृत कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया। 

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

पिंजौर रेलवे फाटक : लेन कार्य रुकने पर विस अध्यक्ष ने लिया संज्ञान 

अधिकारियों के साथ की बैठक, फाइल की टाइमलाइन मांगी, बुधवार को करेंगे साइट का दौरा

पंचकूला 23 जनवरी-

For Detailed

कालका-पिंजौर रेलवे फाटक पर बन रहे आरयूबी के साथ लगते सर्विस लेन का कार्य रुकने पर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए उन्होंने मंगलवार को लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती भी मौजूद रहे।

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों से पूछा कि आरयूबी के साथ लगते सर्विस लेन किन कारणों से बाधित हुआ। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी अंबाला स्थित वन विभाग के मुख्य संरक्षक से पेड़ काटने की अनुमति लेने में समय लगा है। इस पर विस अध्यक्ष ने इस संबंध में फाइल की टाइमलाइन मांगी। इसके साथ ही विस अध्यक्ष ने बुधवार को पिंजौर पहुंच साइट का मुआयना करेंगे।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि खनन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर विस अध्यक्ष ने खनन विभाग के अधिकारियों को भी जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के.सी. मीणा, हरियाणा वन विभाग के सचिव डॉ. टी.आर. सिंह, जिला वन अधिकारी बी.एस. राघव, रेंज ऑफिसर राजा राम सिंह, पीडब्ल्यूडी एंड बी आर के मुख्य अभियंता राजीव यादव, एसई अभिषेक जटियान आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गैस एजेंसियांे के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*गैस एजेंसियां करें सुनिश्चित, रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर की न हो सप्लाई- श्री सारवान*

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज गैस एजेंसियां को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गैस एजेंसियाँ सुनिश्चित करें कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को डोमेस्टिक गैस सिंलेडर की सप्लाई न हो।

 श्री सुशील सारवान आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला की विभिन्न गैस एजंेसियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  

उपायुक्त ने कहा कि यह देखने में आया है कि रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा घरेलू गैस सिंलेडर का प्रयोग किया जा रहा है। गैस एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि रेस्टोरेंट, ढाबों में केवल कमर्शियल सिलेंडर की ही सप्लाई की जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग किया जाने वाला सिलंेडर अंडरवेट न हो। उन्होने कहा कि यदि कोई भी गैस एजेंसी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डोमेस्टिक गैस सिलंेडर की सप्लाई करती पाई गई तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। 

श्री सारवान ने कहा कि संबंधित गैस एजेंसी गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले कर्मचारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करे ताकि इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लागू करने में गैस एजेंसियों का अहम योगदान है और इसलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ जाती है। समाज कल्याण की दिशा में गैस एजंेसियां बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सभी गैस एजेंसियाँ वितरण प्रणाली को और सुदृढ करे ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास और बढे।

इस अवसर पर डीएफएसओ नरेश कुमार और खाद्य एवं आपूर्ति निरिक्षक निर्मल सिंह भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’

-लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के दिलवाएंगे शपथ

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में मनाया जाएगा। श्री सारवान ने जिला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है वो अपना वोट अवश्य बनवाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा और 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’। मनुष्य को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नये मतदाता, जिनका वोटर कार्ड बन चुका है 25 जनवरी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपना वोटर कार्ड अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सभी मतदाता अपने-अपने वोटर कार्ड में सभी चीजें चैक अवश्य करें। यदि किसी मतदाता के कार्ड में कहीं पर कोई त्रुटि हो तो अपने बीएलओ से या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आकर त्रुटि को दूर करवाए।


जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा युवा वोटरों के लिए निबंध लेखन, डिक्लेमेशन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मतदाताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जिले के मतदाताओं को ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक पंरपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,  वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ मतदाता शपथ भी दिलवाएंगे।

https://propertyliquid.com