बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

For Detailed

पंचकूला जनवरी 25: पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा कर अपने मत के अधिकार का प्रयोग अपनी सूझबूझ के साथ अवश्य करेंगे तथा भारत के लोकतंत्र को दुनिया का महानतम लोकतंत्र बनाए रखने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग देते रहेंगे। विद्यालय के व्याख्याता जयबीर सिंह ने छात्राओं को विस्तार से मतदान के महत्व एवं मतदाता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने मतदान को सर्वश्रेष्ठ दान की संज्ञा देते हुए कहा की निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से रहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा पंच से लेकर राष्ट्रपति पद तक सभी शासनकर्ताओं को शक्तियां भारत के मतदाता प्रदान करते हैं, यह हम सभी भारत के लोगों के लिए गर्व की बात है। पीजीटी, विनोद बाला ने उपस्थित जनों को आधिकारिक मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पीजीटी कीर्ति व मोनिका जोशी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

राजकीय महाविद्यालय कालका में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गया मनाया

पंचकुला, 25 जनवरी-

For Detailed

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी को हर साल भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” है। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। हमें अपने मतदान का प्रयोग बिना किसी लालच के करना चाहिए। 18 वर्ष पूरे होते ही युवा वर्ग अपना वोटर कार्ड बनवाएं। अपने वोट का प्रयोग करके हम एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रख सकते हैं व जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने नारा लेखन प्रतियोगिता और पत्र वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की शबाना प्रथम स्थान पर रही। बीए तृतीय वर्ष की भूमिका और बेबी द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. तृतीय वर्ष की नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। पत्र वाचन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष का हरिंदर कुमार प्रथम स्थान पर रहा। बी.ए. प्रथम वर्ष की शबाना द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. तृतीय वर्ष की नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। प्रस्तुत कार्यक्रम में मतदाता शपथ भी ली गई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी डॉक्टर इंदु, प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर नीतू चौधरी, डॉक्टर प्रदीप वैदिक रिसर्चर, राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सुनीता चौहान और लोक प्रशासन विभाग की सहायक प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि और डॉक्टर नमिता मेहरा रही। महाविद्यालय के बीएलओ श्री आदित्य और श्री विक्रम कुमार का भी प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*हरियाणा के मुख्य सचिव ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान को द्वितिय पुरूस्कार देकर किया सम्मानित*

For Detailed

*श्री सुशील सारवान ने 01.01.2024 की मतदाता सूचि तैयार करने और नए युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने का किया सराहनीय कार्य*

पंचकूला, 25 जनवरी-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने हरियाणा राज्य चुनाव कार्यालय की संशोधित सूचियाँ तैयार करने और नये युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने के सराहनीय कार्य के लिए पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान को द्वितिय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 

 श्री सुशील सारवान को यह पुरूस्कार कुरूक्षेत्र के अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

 मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करते हुए यह पुरूस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे। 

 उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला श्री सुशील सारवान ने 01.01.2024 की मतदाता सूचि तैयार करने और नए युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने का सराहनीय कार्य किया। जिसके परिणामस्वरूप पंचकूला ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुरूग्राम प्रथम स्थान पर रहा। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने श्री सुशील सारवान को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंचकूला के इलेक्शन नायब तहसीलदार अजय प्रकाश राठी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*MCC reaches out to residents for community participation in it’s journey towards Swachh Chandigarh*

*MCC to honor 6 best MWAs at Republic Day 2024 Celebrations under Swachh Bazaar Pratiyogita*

For Detailed

*Chandigarh, January 25:-* The Municipal Corporation Chandigarh will felicitate six Market Welfare Associations (MWAs) during the Republic Day function for their exceptional performance in the Swachh Bazaar Pratiyogita.

In its mission of Swachh Chandigarh, a Swachh Bazaar Pratiyogita was conducted by Municipal Corporation which aimed to further Swachhta (cleanliness) by encouraging clean and eco-friendly celebrations during the Swachh Diwali Shubh Diwali campaign held from November 6th to 12th, 2023. The competition sought to assess the level of Swachhta in various markets and acknowledge the efforts of MWAs in promoting cleanliness and sustainable practices.

A team of assessors evaluated the participating markets on several parameters, including general cleanliness, cleanliness of public toilets, availability and cleanliness of Twin Bins, enforcement of a ban on single-use plastic, presence of key awareness messages, beautification of the market, initiatives to minimize the use of single-use plastic, and the presence of shops selling eco-friendly and local materials/products.

Out of the 19 registered Market Welfare Associations, the following six MWAs demonstrated exemplary commitment to Swachhta and emerged as winners in the Swachh Bazaar Pratiyogita:

*1. First position:*

   – Market Dealers Association Sector 18 D, represented by Sanjay Puri

   – Bright Traders Welfare Association Sector 23 C, represented by Manoj Bajaj

   – Shopkeeper Association Kiran Block Sector 22 D, represented by Parveen Duggal Vishu

*2. Second Position:*

   – Market Welfare Association Sector 46 C, represented by Balwinder Singh

*3. Third Position:*

   – Market Welfare Association Sector 24 D, represented by Avnish Bansal

   – Traders Welfare Association of Sector 21, represented by RL Bajaj

Municipal Commissioner Ms.Anindita Mitra, IAS said that these MWAs have set a shining example of dedication and innovation in creating clean and sustainable marketplaces. Their initiatives have made significant contributions to waste management, plastic waste reduction, community awareness, and the promotion of local and eco-friendly products.

She further added that , 

In recognition of their outstanding efforts, the first-place MWA has also been nominated and selected for State Awards on January 26th, 2024. The second and third-place holders, along with the honorable mentions, will be felicitated during the Republic Day celebrations at the Municipal Corporation Chandigarh.

She added that the Municipal Corporation  expresses gratitude to all the participants for their active involvement in the Swachh Bazaar Pratiyogita. These collective efforts reinforce the commitment to achieve a cleaner, greener, and sustainable Chandigarh.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*MCC honors Chandigarhian girls for their exceptional contribution towards Swachhata on National Girl Child Day*

For Detailed

*Chandigarh, January 24:-* On the occasion of National Girl Child Day, the MC Chandigarh recognized and honored  girls from the city for their exceptional contribution towards promoting Swachhata practices like RRR, Home Composting, Segregation of Waste and refusing to use banned plastics and fostering community growth. MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS acknowledged their outstanding efforts and achievements by felicitating them with a gesture of appreciation –  certificates and a handmade gift crafted made by Self-Help Groups (SHGs).

The Commissioner said that the remarkable dedication and commitment shown by these young girls in promoting cleanliness and sustainability in their communities is truly inspiring. Their efforts are invaluable in creating a cleaner and greener future for Chandigarh, and they serve as role models for others to actively participate in the Swachhata movement.

These young girls  boundless creativity has been demonstrated through their remarkable ability to transform waste materials into valuable products, actively promoting the principles of recycling and upcycling. 

With the unwavering support of MC Chandigarh, they have taken charge of disposing plastic waste in their respective areas, effectively ensuring a pristine and untainted environment for their communities. These visionary individuals have spearheaded pioneering waste segregation initiatives, paving the way for a future that is both cleaner and greener, while their tireless efforts in organizing cleanliness awareness drives near school campuses, engaging in captivating wall beautification projects, and actively participating in the creation of cloth bags as sustainable alternatives to plastic have collectively contributed to visually stunning and environmentally conscious surroundings.

In their pivotal roles as advocates for waste segregation, they have instigated a significant shift in behaviour, influencing others to shun single-use plastics and embrace the practice of waste categorization.

By actively engaging in home composting, they have made substantial strides in reducing waste and promoting practices that are ecologically sustainable. Through their well-executed awareness campaigns on the significance of cleanliness and sanitation, their participation in slogan writing activities aimed at conserving paper and safeguarding the environment, and their skillful choreography of street plays to raise awareness among their neighbors, they have effectively nurtured a heightened sense of consciousness within their communities. 

Additionally, their involvement in home composting and leadership in plantation drives have played an instrumental role in creating a more verdant and sustainable environment.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*MCC organizes hands-on-training session on home composting for school students*

*Celebrates international day of education, prioritizing environmental awareness and community engagement*

For Detailed

*Chandigarh, January 24:-* To mark the international day of education, the Municipal Corporation Chandigarh has organized a special hands-on training session on home composting to school students at GMSSS-23 in collaboration with trained Self-Help Groups (SHGs) under expert supervision. On the occasion the MCC emphasizes the foundational importance of education and its growth within the community.

With a dedication towards sustainable development, the MCC actively participated in initiatives promoting education, environmental awareness, and community empowerment. Brand Amabsaasor SBM 2.0 Arryan Madhu Chitkara also shared his experience of home composting with the students. Also, students from other eminent schools shared their experience on composting with their fellow students citywide. This interactive session equipped students with practical knowledge and skills to incorporate composting practices into their daily lives, fostering environmental responsibility from an early age.

Earlier the MCC has organized a training session on home composting for SHGs and MC staff, led by field experts. This initiative aimed to raise awareness about composting among citizens, empowering individuals and communities to adopt sustainable practices and contribute to the environment’s overall well-being.

Ms. Anindita Mitra, IAS, the MC Commissioner said that education is the key to empowering individuals and communities towards sustainable development. MC Chandigarh takes pride in celebrating the International Day of Education by prioritizing environmental awareness and community engagement. Through initiatives like the hands-on training session on home composting, the goal is to equip young students with practical knowledge and skills that foster a sense of environmental responsibility from an early age.

She further said that by collaborating with trained Self-Help Groups under expert supervision, the MCC is creating a greener and more prosperous future for the community. The MC Chandigarh remains committed to promoting education at all levels and will continue to collaborate with various stakeholders to create a sustainable and inclusive learning environment, she added.

By prioritizing environmental awareness and community engagement, MC Chandigarh strives to make a positive impact on the environment and encourage active citizen participation in sustainable development. Through initiatives like these, MC Chandigarh envisions a greener and more prosperous future for the community.

MC Chandigarh remains steadfast in its commitment to promote education at all levels and will continue collaborating with various stakeholders to create a sustainable and inclusive learning environment.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*पंचकूलावासियों को मिली 21.33 करोड़ रुपये की सौगात*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलस्तीय कार्यक्रम में चार विकास परियोजनाओं को जनता को किया समर्पित*

*पंचकूला के लिए शुरू की गई चार नई परियोजनाएं पंचकूला के विकास में साबित होगी मील का पत्थर-विधानसभा अध्यक्ष*

*कार्यक्रम में दिखायाा गया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन*

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा क्षेत्रवाद से उपर उठकर हरियाणा एक- हरियाणवी एक और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए हरियाणा लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसी क्रम को और आगे बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूलावासियो को सौगात देते हुए 21.33 करोड़ रुपये से अधिक राशि की चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 

 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम में हिसार के लुवास में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन का लाईव प्रसारण किया गया।

*इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास*

 पंचकूला जिला के लिए जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया, उनमें 7.98 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से राजकीय पाॅलटेक्निक मोरनी के नए टीचिंग ब्लाॅक और 3.07 करोड से अधिक राशि से निर्मित राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ के तीन मंजिला भवन का उद्घाटन और 4.75 करोड़ रुपये की राशि से सेक्टर-25 में नंदना चो पर बनाए जाने वाले पुल और 5.52 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-5बी मनसा देवी काॅम्पलैक्स में बनाए जाने वाले फायर स्टेशन का शिलान्यास शामिल है।

*ये रहे उपस्थित*

  इस मौके पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान , मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री बीबी भारती, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एसडीओ राजबीर और शमशेर सिंह ढिल्लो, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान, एडीओ अनिल कम्बोज, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाॅ कुलभूषण, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान, प्राधानाचार्य राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ जितेंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी जोगिंद्र लाठर, सर्व शिक्षा अभियान के उपमंडल अभियंता चमन लाल, बीजेपी के उपाध्यक्ष उमेश सूद, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

*हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर*

 विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने क्षेत्रवाद से उपर उठकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश में समान विकास सुनिश्चित किए हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा अनेक क्षेत्रों में देश का अग्रणीय राज्य हैं। 

*सेक्टर-25 के नंदना चो पर बनने वाला पुल सेक्टर-25 और सेक्टर-25 पार्ट-3 को जोड़ेगा, जिससे आवागमन और सुगम होगा*

 श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज पंचकूला के लिए शुरू की गई चार परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होनंे कहा कि पंचकूला के सेक्टर-25 के नंदना चो पर बनने वाला पुल सेक्टर-25 और सेक्टर-25 पार्ट-3 को जोड़ेगा, जिससे आवागमन और सुगम होगा। इसके अलावा डम्पिंग ग्राउंड से नेशनल हाईवे-7 को जाने वाली रोड की सेक्टर से सीधी कनैक्टिविटी होगी। उन्होनंे कहा कि क्योंकि यह पुल व्यवसायिक क्षेत्र से होकर गुजरेगा, इसलिए वहां पर व्यापार की संभावनाएं और बढेगी। 52.25 मीटर इस लंबे पुल का निर्माण आगामी 18 महीनों में पूरा होेने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अभी तक आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए सेक्टर-5 पंचकूला में ही एक फायर स्टेशन था परंतु माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स सेक्टर-5 में नए फायर स्टेशन के निर्माण के बाद आपातकालीन स्थिति से निपटने में सहायता होगी। 

*भवन का उद्घाटन होने से अब स्कूल में 16 अतिरिक्त क्लास रूम, 28 शौचालय और रेम्प की सुविधा उपलब्ध होगी*

श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ बरवाला के भवन के उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा। उन्होनंे कहा कि इस भवन के निर्माण के बाद स्कूल में 16 अतिरिक्त क्लास रूम, 28 शौचालय और रेम्प की सुविधा उपलब्ध होगी। वर्ष 2018-19 में बतौड़ राजकीय स्कूल में पहली से बाहरवीं कक्षा तक केवल 339 बच्चें शिक्षा ग्रहण करते थे परंतु 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 1157 हो गई है। स्कूल के परिणाम को देखते हुए आने वाले समय में यह संख्या 1500 को पार कर जाने की संभावना है। वर्तमान में स्कूल में लगभग 15 गांवों के बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है। 

*पंचकूला में अब तक लगभग 5 हजार करोड रुपये के विकास कार्य हो चुके है और यह क्रम लगातार जारी*

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विकास की दृष्टि से पंचकूला पर विशेष फोक्स रहा हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर-32 में 800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से पंचकूला में अब तक लगभग 5 हजार करोड रुपये के विकास कार्य हो चुके है और यह क्रम लगातार जारी है। एक विधानसभा क्षेत्र में इतनी लागत के विकास कार्यों का होना, पंचकूला के अभूतपूर्व विकास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अनेक अहम निर्णय लिए है और यह उसी का परिणाम है कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा हैं। श्री गुप्ता ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 550 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर के निर्माण और भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से देश का प्रत्येक नागरिक अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है। 

*अधिकारी आपसी सामजस्य स्थापित करते हुए विकास कार्यों में लाए तेजी*

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे आपसी सामजस्य स्थापित करते हुए कार्य करें और लंबित विकास परियोजनाओं को एक तय समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह चुने हुए प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सामुहिक जिम्मेदारी है कि लोग सुखी रहे और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहंुची राजकीय स्कूल सूरजपुर (रज्जीपुर)*

*समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- श्रीमती रंजिता मेहता* 

*यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह*

*-एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश* 

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज राजकीय स्कूल सूरजपुर (रज्जीपुर) पिंजौर पंहुची जहां आयोजित कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजिता मेहता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 

इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा तथा नगर परिषद चैयरमेन श्री कृष्ण लाल लांबा भी उपस्थित थे।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजिता मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय की भावना से कार्य कर रहे है ताकि पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगों को घरद्वार पर ही मिल रहा है।

श्रीमती मेहता ने कहा कि गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमें पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। 

इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

 इस अवसर पर नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुहाड, वार्ड नंबर 17 की पार्षद रेखा देवी, बाबा रामपाल सोढ़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस*

*राज्य सरकार स्वास्थ्य, अभियोजन, पुलिस, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास जैसे हितधारक विभागों के समन्वित प्रयासों से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रतिबद्ध* 

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य और डब्ल्यूसीडी विभाग के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता और एएनएम की बैठक आयोजित करके राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग अमनीत पी कुमार ने किसान भवन, सेक्टर 14 में कार्यक्रम की 9वीं वर्षगांठ की अध्यक्षता की।

 उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जन्म के समय लिंगानुपात में लगभग 50 अंकों के सुधार के लिए राज्य के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे राज्य के लिए बड़े गर्व का विषय बताया, जो बालिकाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, अभियोजन, पुलिस, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास जैसे हितधारक विभागों के समन्वित प्रयासों से कन्या भू्रण हत्या के खतरे को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक करके उनकी सीटों पर जाकर बातचीत की और विभाग द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर जैसी विभिन्न महिला और बाल हितैषी योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया, जिसे फील्ड फोर्स ने काफी सराहा।

निदेशक डब्ल्यूसीडी श्रीमती मोनिका मलिक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में हरियाणा के पानीपत में किया था। उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कई आवश्यक बालिका कल्याण योजनाओं पर प्रकाश डाला, साथ ही बेटी बचाने के प्रयासों में तेजी लाने का आश्वासन दिया। 

कार्यक्रम में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक सत्र आयोजित किया गया जिसमें फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ संक्षिप्त विवरण साझा किया गया, आयुक्त और सचिव ने फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए स्मार्ट फोन पर पोषण ट्रैकर को क्रॉस-चेक किया। 

इस अवसर पर ऑन द स्पॉट क्विज में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। ड्राइंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आयुक्त (डब्ल्यूसीडी) द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। बच्चियों के जन्म का जश्न मनाने के लिए उनकी गौरवान्वित माताओं और उनकी बेटियों के साथ केक काटने का समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा बालिकाओं को शिक्षित करने और उनके महत्व पर प्रकाश डालने के लिए एक नाटक प्रदर्शन भी किया गया।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में गणतंत्र दिवस समरोह की हुई फाईनल रिर्हसल

-उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी 

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे ध्वजारोहण 

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।  

 जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व आज सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। 

 फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा डी.ए.वी स्कूल सेक्टर 8, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, भवन विद्यालय सेक्टर 15, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16, सार्थक स्कूल सेक्टर 12, हंसराज पब्लिक स्कूल तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा पहली बार डाॅग शो का प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने किया। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, नगराधीश राजेश पूनिया, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डा. ऋचा राठी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित पुलिस प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com