Day: October 8, 2024
Punjab Governor addresses Seminar on “Understanding Srimanta Shankardeva: A Multi-Faceted Genius” in PU
Chandigarh October 8, 2024 For Detailed Srimant Shankardev Chair, Panjab University, in collaboration with the Department of History, today organized a seminar titled “Understanding Srimanta Shankardeva: A Multi-Faceted Genius.” The important seminar featured three insightful sessions dedicated to exploring the life and contributions of Srimanta Shankardeva, a revered figure in Assamese culture and spirituality. The inaugural session was graced by the presence of His Excellency, Shri Gulab Chand Kataria, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator of Chandigarh UT, who served as the chief guest. In his address, Shri Kataria emphasised the profound and timeless messages articulated by Srimanta Shankardeva, drawing…
*कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा 10833 मतों से अंतर से जीती*
For Detailed पंचकूला, 8 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव – 2024 में कालका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने 10833 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उपायुक्त ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 202052 वोटरों के लिए 225 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 145621 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने 60612 मत प्राप्त किए। इनमें 115 डाक मत शामिल हैं। कालका विधान सभा चुनाव में…
सिरसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोकुल सेतिया ने 7234 मतों से की जीत हासिल
For Detailed सिरसा, 8 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव- 2024 में सिरसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री गोकुल सेतिया 7234 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। https://propertyliquid.com
*नवरात्रों में वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोजन का प्रबंध* For Detailed पंचकूला, 8 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही। दो दिनों में एक लाख 42 हजार 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में मन्नते मांगी। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विशेषकर नवरात्रों पर वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से…
*पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री चंद्रमोहन ने 1976 मतों से की जीत हासिल*
For Detailed पंचकूला, 8 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव- 2024 में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री चंद्रमोहन ने 1976 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 65277 वोट प्राप्त किए। जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री चंद्रमोहन ने कुल 67253 मत प्राप्त किए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंचकूला श्री गौरव चौहान ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टरों-1 में विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया। https://propertyliquid.com
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.