Month: September 2024
*माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखें – उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
*माइक्रो ओब्जर्वरों को मतदान पार्टियों के साथ एक टीम की तरह करना होता है कार्य* *91 माइक्रो आॅब्जर्वरों को दिया प्रशिक्षण, 3 से ज्यादा मतदान केन्द्रों वाले स्थानों पर किये जाएंगे नियुक्त* For Detailed पंचकूला, 25 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग के मागदर्शन में आज पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह सेक्टर-1 के सभागार में माइक्रो आॅब्जर्वरों की रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विश्व नाथ और एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया मौजूद रहे। चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह ने बताया कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान…
For Detailed पंचकूला, 25 सितंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत पोर्टल पर अनुमोदित किसानों को कृषि यंत्रों, मशीनों जैसे सुपर सीडर, बेलर, शब मास्टर के बिलों को कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किसान अब अपना बिल, ई-वे बिल, डीलर या निर्माता की मोहर सहित परमिट, मशीन खरीद के समय जीपीएस लोकेशन सहित फोटो तथा भुगतान तरिके की रशीद, जिसका बिल पर विवरण अवश्य हो आदि दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करवाना तथा दस्तावेजो की एक…
*12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर कर सकते हैं मतदान – डा. यश गर्ग* For Detailed पंचकूला, 25 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होना है। मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज हैं, वही मतदान कर सकते हैं। ऐसे में सभी मतदाता अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में नाम चेक कर सकें। यह कार्य वह ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप, या फिर 1950 मोबाइल नंबर पर फोन करके हासिल कर सकते हैं। जिला निर्वाचन…
पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारी होते हैं चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा – जिला निर्वाचन अधिकारी
अनाधिकृत व्यक्ति नहीं कर सकते मतदान केन्द्र में प्रवेश, फोटो-वीडियो पर भी पाबंदी – डा. यश गर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की रिहर्सल की करी अध्यक्षता For Detailed पंचकूला, 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने आज इंद्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की रिहर्सल की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने मौजूद मतदान के लिए गठित टीमों को उचित दिशा-निर्देश दिए।डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार करवाया जाना है। चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष…
*Municipal Corporation to Install “Bench of Dreams” from Recycled Plastic under Swachhata Hi Seva*
For Detailed *Chandigarh, September 24:-* In a significant step towards sustainability, the Municipal Corporation of Chandigarh is set to install “Bench of Dreams” made from recycled plastic in public spaces as part of the Swachhata Hi Seva campaign. The initiative was launched today by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi at the MC building premises. The benches were generously donated by Sh. K. Ganesh, Director of Sustainability and Corporate Affairs at Bisleri, through Bisleri’s CSR program. MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, praised Bisleri’s commitment to environmental sustainability, highlighting the donation of five benches as a step towards a…
जिले के विद्यार्थियों के लिए सभी आईटीआई में आॅन दा स्पाॅट दाखिला लेने के लिए सुनहरी मौका-उपायुक्त
-30 सितंबर तक इच्छुक विद्यार्थी संबंधित आईटीआई में पंहुचकर दाखिला करे सुनिश्चित For Detailed पंचकूला, 24 सितंबर- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला, आईटीआई कालका बिटना, कालका आईटीआई बिटना महिला, आईटीआई रायपुररानी, राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला कनौली में जिला के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खाली सीटों पर दाखिला लेने के लिए सुनहरी मौका है। श्री गर्ग ने बताया कि आईटीआई पंचकूला में खाली सीट 78, कालका एट बिटना में 160, कालका एट बिटना महिला में 33, आईटीआई रायपुररानी में 26 सीट, आईटीआई बरवाला एट कनौली में 23, जी एंड जी प्राईवेट आईटीआई रायपुररानी में…
*पर्यावेक्षकों ने राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*चुनाव आॅब्जर्वर्स सुनवाई के लिए रोजाना तीन से चार बजे तक विश्राम गृह में रहेंगे उपस्थित* *चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाना सभी की जिम्मेदारी – सामान्य आॅब्जर्वर* For Detailed पंचकूला, 24 सितम्बर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये तीनों चुनाव पर्यावेक्षकों ने राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में सामान्य आॅब्जर्वर शाहिद इकबाल चौधरी , एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर दारसी सुमन रतनाम और पुलिस…
*पंचकूला विधानसभा में फार्म-12डी का आवेदन करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी – जिला निर्वाचन अधिकारी*
*27 व 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक वाले बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर डलवाएंगे वोट – डा. यश गर्ग* *मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे मौके पर मौजूद – उपायुक्त* For Detailed पंचकूला, 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी कर दिया गया है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत…
For Detailed Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programmes (except Certificate and Semester Based Programmes) and online Re-registration (RR) with a late fee of Rs.200/- of all Masters and Bachelors (except Semester Based Programmes) for the session July, 2024 session till 30th September, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programs of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in. SC/ST students will be admitted without charging…
पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की दूसरी रिहर्सल 24 सितंबर को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगी – डा. यश गर्ग
मतदान करवाने वाली टीम होती है चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा – जिला निर्वाचन अधिकारी For Detailed पंचकूला, 23 सितंबर। – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में 24 सितंबर मंगलवार को सेक्टर 5 पंचकूला में स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में 01- कालका विधानसभा और 02-पंचकूला विधानसभा के पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा पोलिंग अधिकारियों के लिए दूसरी रिहर्सल आयोजित की जाएगी। यश गर्ग ने बताया कि 24 सितंबर मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से कालका…
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.