चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

पंचायत मंत्री ने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों का दिया तोहफा

लगभग 85 लाख रूपये की लागत बनने वाली चार गांवों की फिरनी के निर्माण कार्यों का किया शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त – हरियाणा के पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सौगात देते हुए लगभग 85 लाख रूपये की लागत से चार गांवों की फिरनी पक्की करने के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्हांेने कहा कि फिरनी पक्की होने से ग्रामीण आंचल के लोगों को आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध हो सकेंगे। 

इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाम्बा भी उपस्थित थे। 

श्री ढांडा ने बताया कि हरियाणा सरकार पंचायतों व ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस कडी में पंचायतों को और सशक्त बनाते हुए सरपंच अब 21 लाख रूपये तक के विकास कार्यों को बिना टेंडर करवा सकेंगे। जिससे गांव में विकास कार्यों को और गति मिलेगी और लोगों लाभन्वित होंगे।

हरियाणा के पंचायत मंत्री आज 85 लाख की लागत से फिरनी पक्की का निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। जिसमें बरौना कलां में फिरनी पक्की करने के लिए लगभग 12 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। भूड़ गांव में फिरनी पक्की करने के लिए लगभग 24 लाख रूपये की राशि, गांव हंगौला में 8 लाख रूपये, गांव ककराली मंें लगभग 42 लाख रूपये की लागत से फिरनी को पक्का किया जाएगा। पंचायत मंत्री ने लोगों की समस्याओं का मांग पत्र भी लिये और लोगों को उनकी मांगे जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया।

पंचायत मंत्री ने गांव खड़कुआ और चिकन के कम्युनिटी सेंटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव काकरोली के लिए सामुदायिक केंद्र बनने के लिए अधिकारियों को जल्दी से जल्दी अस्टीमेट तैयार करके भेजें। सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। जितना जल्दी भेजोगे उतना जल्दी उसको पास करवा कर उस पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायका लतिका शर्मा ने कालका विधानसभा क्षेत्र में दिन-रात लोगों के कार्य करवाएं हैं। हल्के में रहकर लोगों की सेवा की है और विधानसभा में कालका के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाया है। 

श्री ढांडा ने पूर्व विधायका लतिका शर्मा को कहा कि वो 20 करोड़ तक के कार्याें का अस्टीमेट बनाकर भेजें, ताकि वो जल्दी से जल्दी उन कामों को पास करवाकर कार्य शुरू करवाया जा सके।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*Union Home Minister Amit Shah inaugurates 24×7 Water Supply project in Manimajra, Chandigarh*

*Chandigarh Smart City Ltd. commits to water conservation and efficient full pressure water supply*

*Milestone in Chandigarh’s journey towards sustainable water management and efficient service delivery to its residents*

For Detailed

*Chandigarh, August 4:-* Aimed at switching from intermittent supply to 24×7 continuous full pressure water supply system, Union Home Minister and Minister of Cooperation Sh. Amit Shah today inaugurated the 24×7 Water Supply project in Manimajra, Chandigarh in the presence of Sh. Gulab Chand Kataria, Governor of Punjab and Administrator, UT Chandigarh and Sh. Satnam Singh Sandhu, Member of Parliament, Rajya Sabha.

Sh. Ajay Kumar Bhalla, Union Home Secretary, Sh. Tapan Kumar Deka, Special Director, Intelligence Bureau, Sh. Rajeev Verma, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh, Ms. Anindita Mitra, Chief Executive Officer, Chandigarh Smart City Ltd., Mrs. Kirron Kher, Former Member Parliament, Chandigarh, Sh. Kuljeet Singh Sandhu, Senior Deputy Mayor, Chandigarh and other councilors, senior officers and dignitaries were also present during the inaugural function.

Addressing the citizens at the inauguration ceremony, the Home Minister praised Chandigarh for maintaining its original planned city form and acknowledged the persistent water supply challenges faced by the residents. He highlighted that the 24×7 water supply project, built at a cost of Rs. 75 crores, will greatly benefit the Manimajra area by ensuring continuous water availability with full pressure, even up to the fourth floor. He said that this project has marked a significant milestone in Chandigarh’s journey towards sustainable water management and efficient service delivery to its residents.

He further said that the project’s primary objectives are to switch from intermittent to continuous pressurized water supply, ensuring better water quality, reliability, and effective supply-demand management. This initiative aligns with the service level benchmarks set by the Ministry of Urban Development, Government of India, including 100% water supply coverage, assured per capita supply of 155 LPCD, 100% metering, and maintaining Non-Revenue Water (NRW) levels between 15-20%.

In his address, the Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh Sh. Gulab Chand Kataria said that residents of Manimajra will highly benefit from this project as the continuous supply system would provide better water quality and households will get better pressure of water sufficient to fill tanks up to forth storey, thus lowering the pumping costs.

He appreciated the Chandigarh Smart City Ltd. for taking various steps to improve the basic upkeep besides ensuring the availability of civic amenities in each sector. He said that public participation is must in understanding the issues, recognizing the areas requiring improvement and evolving strategies for future planning.

Earlier, the UT Adviser Sh. Rajeev Verma welcomed the Home Minister and other distinguished Guests in the programme. Lauding the project’s features, the UT Adviser said that the 24×7 Water Supply pilot project, with a CAPEX value of INR 74.56 Crore and an OPEX value of INR 91.29 Crore for 15 years (to be borne by the Municipal Corporation of Chandigarh), aims to transform the existing intermittent water supply into a continuous and pressurized system. This strategic move will enhance water supply efficiency, reduce wastage, and ensure better water resource management.

Ms. Anindita Mitra, CEO, Chandigarh Smart City Ltd. presented vote of thanks to the Union Home Minister and other distinguished guests in the programme. She also expressed gratitude and appreciation to all those who have contributed to complete the 24×7 water supply project at Manimajra.

 She said that the project executed by Chandigarh Smart City under the Smart City Mission, the project aims to conserve potable water, minimize wastage, and provide uninterrupted, pressurized water supply to the residents of Manimajra. Key features of the project include:

– Installation of 11,727 smart water meters with advanced metering infrastructure, enabling real-time monitoring and analysis of water consumption and leakages.

– Completion of the 22 km water supply network, with joint testing and diversion/connection of tube wells to underground reservoirs (UGRs).

– Construction, testing, and installation of equipment/machinery for the Underground Reservoir (UGR) and the Water Works III building, with furnishing works.

– Implementation of SCADA (Supervisory Control and Data Acquisition) and instrumentation across the water supply infrastructure.

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

हरियाणा के राज्यपाल ने इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सम्मान सम्मेलन व बीमा पॉलिसी वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

– ‘‘मीडिया के समक्ष चुनौतियां‘‘ विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

-पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण व जोखिम भरा-बंडारू दत्तात्रेय

हरियाणा सरकार पत्रकार हितैषी, पत्रकारों के हित में लिए अनेक निर्णय

For Detailed



पंचकूला, 4 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय  ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सम्मान सम्मेलन व बीमा पॉलिसी वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ माना जाता है।

श्री दत्तात्रेय ने देशभर के 20 राज्यों से पंचकूला की पावन धरा पर पहुंचने पर प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते उनका स्वागत व अभिनंदन किया।

 उन्हांेने बताया कि खबर पूर्व-पश्चिम उत्तर-दक्षिण के सभी समाचारों का संगम हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भयमुक्त होकर तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करनी चाहिए। इस सम्मेलन में ‘‘मीडिया के समक्ष चुनौतियां‘‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। निश्चित तौर पर पत्रकारों के समक्ष अनेक तरह की चुनौतियां रहती हैं। आज का युग पत्रकारिता का नया युग है। पत्रकारों एवं पत्रकारिता का इतिहास देश में बहुत पुराना रहा है। देश की आजादी से पूर्व भी पत्रकारों ने देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए पत्रकार समाज ने हमेशा कुर्बानियां दी हैं।

उन्होंने कहा कि देश में जब एमरजेंसी लगाई गई तो समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ पत्रकारों ने भी बिना किसी कारण जेल काटी और यातनाएं झेली। पत्रकारों का काम बेहद जोखिम भरा होने के साथ-साथ हमेशा चुनौतीपूर्ण भी रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के हितों की रक्षा करने और निष्पक्ष एवं साफ सुथरी पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए हमेशा अनेक कदम उठाए। यूनियन ने अपने सदस्यों के लिए दस-दस लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा करवाया है और इसका पूरा खर्च भी यूनियन अपनी ओर से वहन करती है। प्रजातंत्र में गरीब और कमजोर को न्याय दिलाने और उसके साथ होने वाले अन्याय के लिए पत्रकार समाज ने हमेशा आवाज उठाई और कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पत्रकार हितैषी रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने 7 दिसंबर 2017 को पत्रकारों के लिए दस हजार रुपये महीना पेंशन योजना शुरू की। इस पेंशन के लिए सिर्फ तीन शर्तें रखी गई कि पत्रकार की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए, उसे पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए कुल 20 वर्ष हो गए हों और वह पांच साल तक मान्यता प्राप्त पत्रकार रहा हो। अब इस पेंशन को बढ़ाकर 15 हजार रुपए महीना कर दिया गया है। इस समय प्रदेश में लगभग 200 पत्रकारों को यह पेंशन मिल रही है।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकार पेंशन शुरू किए जाने के बाद अन्य राज्यों ने भी इस योजना का अनुसरण किया और आज देश के अनेक राज्यों में पत्रकार पेंशन शुरू हो गई है। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा 60 वर्ष से कम उम्र के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से टर्म व ग्रुप इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जा रहा है और पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए के ग्रुप इंश्योरेंस कवर की पूरी प्रीमियम राशि प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि मीडियाकर्मी 20 लाख रुपए बीमा कवर का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें 50 प्रतिशत प्रीमियम राशि स्वयं वहन करनी पड़ती है। हरियाणा को कवर करने वाले मीडिया कर्मियों को समय-समय पर पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हरियाणा मीडिया कार्मिक कल्याण कोष प्रबंधन योजना कार्यान्वित की जा रही है।

राज्यपाल ने कहा कि इसके अलावा मीडियाकर्मियों की बीमारी, मृत्यु, दुर्घटना या किसी अन्य आकस्मिकता के चलते सख्त जरूरत के मामले में आर्थिक सहायता उनके आश्रितों या कानूनी उत्तराधिकारियों को भी मिलती है। हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को वॉल्वो समेत हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रति वर्ष चार हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है । प्रदेश के सभी जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के कार्यालय में मीडिया सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के लिए सरकार ने डिजिटल मीडिया पोलिसी 2022 में लागू की गई है।
 
उन्होनंे कहा कि आईटी के युग में जहां अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ मीडिया के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व क्रान्ति आई है, वहीं मीडिया कर्मियों के समक्ष अनेक नई चुनौतियां भी आई हैं। लोगों पर अखबारों व मीडिया का आज भी भारी असर देखने को मिलता है, लेकिन मीडिया में प्रतिस्पर्धा के दौर में अपनी विश्वसनीयता कायम रखना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कई बार पत्रकार साथी तथ्यों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं कर पाते और अपुष्ट खबरों से मीडिया की विश्वसनीयता पर भी आंच आती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार रिपोर्टिंग करते समय बेहद सतर्क रहें और तथ्यों की पूरी तरह से पुष्टि करें ताकि लोगों तक सही व भरोसेमंद सूचना पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि पहले प्रिंट मीडिया का युग था, फिर इसके साथ इलैक्ट्रिानिक मीडिया आया और अब इसके साथ ही सोशल मीडिया भी आ गया है। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी खबरें या सूचनाएं चल रही होती हैं, जिनका सच्चाई से दूर का भी वास्ता नहीं होता। ऐसी आधारहीन सूचनाएं कई बार सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैलती हैं कि जब तक ऐसी सूचनाओं का खंडन आता है, तब तक संबंधित व्यक्ति या संस्था का इतना नुकसान हो चुका होता है, जिसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं होता। इसलिए पत्रकारों पर यह जिम्मेदारी भी आ जाती है कि वे ऐसी झूठी व गलत सूचनाओं को फैलने से रोकें और देश व राष्ट्र हित को हर समय अपने सामने रखें।
 
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारें में भी लोगों को अवगत करवाना चाहिए ताकि सरकार की योजनाएं गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति तक पंहुचे और वे इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें सकें। श्री दत्रात्रेय ने महिलाओं से पत्रकारिता में अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की।  

श्री दत्तात्रेय ने पत्रकारों की मांगों पर सरकार से बात करके मांगों को मनवाने का भ्रसक प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री के श्रीनिवास रेड्डी  राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, श्री एस. एन सिन्हा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, श्री बलविंदर सिंह जम्मू, राष्ट्रीय महासचिव, इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, श्री राम सिंह बराड़, प्रदेश अध्यक्ष, चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन, श्री बलवंत तक्षक, चेयरमैन, चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन व श्री नलिन आर्चाय, अध्यक्ष, चंडीगढ़ प्रेस क्लब सहित अन्य प्रदेशों से आए वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

राहगीरी कार्यक्रम प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है, स्वस्थ जीवनशैली का देता है संदेश – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 

मुख्यमंत्री ने स्वयं साइकिल चलाकर किया राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ
 
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का किया आह्वान
 
राज्य सरकार ने 1.50 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य – मुख्यमंत्री

For Detailed



पंचकूला 4 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम लोगों में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शरीर स्वस्थ रहता है, मनुष्य में नई उर्जा का संचार होता है, जिससे विकास को गति मिलती है।

श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली में स्वयं साइकिल चलाकर राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर श्री कुलभूषण गोयल साइकिल चलाकर कार्यक्रम के मुख्यद्वार तक पहुंचे, जहां पर कलाकारों ने पारम्परिक ढोल-नगाड़े और बीन के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक और विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच श्री पंकज नैन भी मौजूद रहे।

भागदौड़ भरी जिन्दगी में राहगीरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक

राहगीरी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने पर पंचकूलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी एक अच्छा प्रयास है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, आम नागरिक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेते हैं। मुझे खुशी है कि राहगीरी जहां समाज में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है वहीं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक हो जाता है। इसी को देखते हुए रविवार के दिन किसी न किसी जिला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वर्ग के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाकर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

हरियाणा सरकार द्वारा वन मित्रों को प्रति पेड़ 20 व 10 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जा रहे

मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम के थीम ’’एक पेड़ मां के नाम’’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी। हरियाणा सरकार ने भी राज्य में इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए अब तक 50 लाख पौधे लगाए हैं और बरसात के मौसम में 1.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों विशेषकर बच्चों से आह्वान किया कि वो आज यहां से संकल्प लेकर जाएं कि जन्मदिन, परिवार में किसी भी प्रकार के खुशी के मौके और महापुरूषों की जयंती पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण भी करें। वन विभाग के पास पौधों की कोई कमी नहीं है। आज भी कार्यक्रम से जाते हुए एक-एक पौधे रोपित करने के लिए यहां से लेकर जाएं।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में वन मित्रों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि वन मित्र को एक पौधा लगाकर संरक्षण करने पर सरकार द्वारा 20 रुपये प्रोत्साहन के रूप में  दिए जाते हैं। इसी प्रकार एनजीओ, धार्मिक और सामजिक संस्था या आम नागरिक द्वारा लगाए गए पौधे का संरक्षण करने पर वन मित्र को प्रति पेड़ 10 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी मनु भाकर व सरबजोत सिंह को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से उन सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामाएं देते हैं, जिन्होंने राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पैरिस में चल रहे ओलम्पिक खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में पदक पर निशाना लगाकर हरियाणा का गौरव देश व विदेश में बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित

राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। जतिन बिश्नोई ताइक्वांडो पैरा वल्र्ड चैम्पियनशीन 2023 के  गोल्ड मेडलिस्ट हैं जबकि अरण्य ठाकुर ताइक्वांडो वल्र्ड चैम्पियनशीप 2022 में रजत पदक विजेता हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धी पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वो भविष्य में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने हरियाणा योग आयोग और पतंजलि योग समिति पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग शिविर में पहुंचकर योग साधकों को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि योग ना केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर में नई उर्जा का संचार करता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के साथ लगते मैदान में पौधारोपण किया।

मुख्यमंत्री ने स्टाॅलों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में गहरी रूचि दिखाते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान, ट्रैफिक नियम, रेडक्राॅस द्वारा सीपीआर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा के स्टाॅल लगाए गए। इसके अलावा एनडीआरएफ द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

हरियाणवी गानों पर खूब थिरके लोग

हरियाणा के उभरते कलाकार सौरभ अत्री ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हरियाणवी गीत ’’देशां मा देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना’’ गाकर लोगों में जोश भर दिया। सौरभ ने ’’हरियाणा मै नायब जी की आवैगी दूसरी बारी’’ गीत से मुख्यमंत्री का मंच पर स्वागत किया। इस गीत की मंच पर उपस्थित नेताओं और आमजन ने खूब सराहना की।

खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ लम्हों को यादगार बनाने के लिए खिंचवाई फोटो

मुख्यमंत्री ने राहगीरी के दौरान बाॅक्सिंग, फुटबाल, फेंसिंग, हाॅकी, गतका, थांगता, बाॅस्केबाल, वालीबाल, जूडो, कुश्ती, कब्बडी, ताइक्वांडो, वुशू, घुड़सवारी और अन्य आयोजित खेल गतिविधियों में खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाया। खिलाड़ी भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचवाए।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपायुक्त डा. यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त सचित गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी मानव मलिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, कालका पूर्व विधायिका लतिका शर्मा समेत शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच पंचकूला में 5, 12, 20 और 27 अगस्त को उपभोक्ताओं की समस्याओं का करेंगे समाधान*

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों नामतः कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 05, 12, 20 और 27 अगस्त 2024 को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख रुपये से अधिक और तीन लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छरू महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि यूएचबीवीएन उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

पंचकूला के अर्जुन सिंह भाटिया ने गोल्फ हरियाणा एमेच्योर और जूनियर टूर्नामेंट जीता*

For Detailed

पंचकूला 3 अगस्त: पंचकूला के 19 वर्षीय गोल्फर अर्जुन सिंह भाटिया ने 29 जुलाई से 01 अगस्त 2024 तक पंचकूला गोल्फ क्लब में आयोजित गोल्फ हरियाणा एमेच्योर और जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया है। राष्ट्रीय खेलों के इस क्वालीफाइंग इवेंट में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

   अर्जुन ने एमेच्योर वर्ग में अंडर 6 के कुल स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीता।

    अर्जुन ने सेंट कबीर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और वह चंडीमंदिर में खेलते हैं, जहां उनके पिता कर्नल संजय भाटिया तैनात हैं। वह चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में भी अभ्यास करते हैं जहां के वह एक छात्र सदस्य हैं। अर्जुन गोल्फ कोच श्री जेसी ग्रेवाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है , जिन्हें पिछले साल द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पेशेवर बनने से पहले अर्जुन ने कुछ वर्षों तक एमेच्योर सर्किट खेलने की योजना बनाई है।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*भगवान श्रीराम और श्याम का एकसाथ एक जगह सिर्फ अग्रोहा में मिलता है आशीर्वाद: ज्ञानचंद गुप्ता*

*विधानसभा अध्यक्ष ने चंडीगढ़ से चली अग्रोहा यात्रा का पंचकूला में किया स्वागत*

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर-7, 18 चौक पर चंडीगढ़ से चली अग्रोहा यात्रा का स्वागत किया। श्री कैन्हया मित्तल के नेतृत्व में सुबह आठ बजे सेक्टर-30 चंडीगढ़ से यात्रा शुरू होकर पंचकूला पहुंची थी ।

   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ से 12 दिवसीय यात्रा आज से शुरू हुई है जो 278 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए अग्रोहा धाम पर पहुंचेंगी। यात्रा में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होकर अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा का पहला स्वागत आज पंचकूला में किया गया। 

   श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अग्रोहा धाम ही एक ऐसा स्थान है, जहां पर भगवान श्रीराम और श्याम एकसाथ मिलते हैं। यहां पर भगवान श्रीराम के वंशजों ने श्री श्याम मंदिर की स्थापना की। ऐसे में अग्रोहा पहुंचने वालों को दोनों ही भगवानों का आशीर्वाद एकसाथ प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि समाज से गरीब-अमीर के भेदभाव को दूर करने का संदेश भी अग्रोहा धाम से दिया गया। महाराज अग्रेसन द्वारा एक रूपया एक ईंट की प्रथा शुरू की गई थी। इस प्रथा को समाज का हर व्यक्ति निभाने में सक्षम हुआ और समाज में गरीब-अमीर के अंतर को दूर करने का काम किया। उन्होंने अपील की कि इस यात्रा में समाज के अधिक से अधिक लोग शामिल हों।

*कैन्हया मित्तल की प्रस्तुति पर झूमे*

सेक्टर-16 पंचकूला स्थित अग्रवाल भवन में श्री कैन्हया मित्तल ने धार्मिक प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति पर यात्रा में शामिल भक्तजन और स्वागत के लिए पहुंचे समाज के लोग खूब झूमे। श्रीहनुमान चालीसा के साथ कैन्हया मित्तल ने अपनी प्रस्तुति को पूरा किया। इस दौरान कैन्हया मित्तल ने बताया कि 12 दिनों की यात्रा को ऐसे ही गाते-बजाते पूरा किया जाएगा। इस यात्रा में देश के अलग-अलग कोने के साथी जुड़े हैं, जो अलग-अलग वर्गों संबन्ध रखते हैं। इनमें पंजाब, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत अन्य जगहों से पहुंचकर यात्रा में शामिल हुए हैं।

*ये रहे मौजूद*

इस मौके पर महामंडलेश्वर महाराज नर्मदाशंकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दास, राष्ट्रीय उप महामंत्री सीबी गोयल, अध्यक्ष अमित जिन्दल, हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन गर्ग, पंचकूला जिलाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री जयराजा गर्ग, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश युवा महामंत्री मुकेश बंसल, कुसुम गुप्ता, भगवान दास, रविन्द्र अग्रवाल, केके अग्रवाल गौवन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

NSS National Science Scheme Union Budget 2024-2025 for the Youth

Chandigarh August 2, 2024

For Detailed

The National Science Scheme (NSS)  hosted its  event con the Union Budget 2024-2025 for the youth under the able guidance of Dr.Parveen Goyal, Programme Coordinator, NSS, Dr.Sonia Sharma and Dr.Vandita kakkar programme officer, NSS to engage and educate the youth about the implications of national policies on scientific and educational advancements. The event took place on August 2,2024 and featured an array of informative discussions and activities from 48 participants.

Dr. Tilak Raj and Dr. Nitin Arora, distinguished science judges, provided valuable insights into the union budget, emphasizing its impact on the scientific community and youth development.

Chief Guest of the event, was presided over by Prof. Latika Sharma, Dean of Alumni Relations, and Guest of Honour Prof. SK Tripathi, Chairman of the Physics Department.

The winners of the declamation contest:

First Prize: Simranpreet, UILS

Second Prize: Purvi Arora, UIPS

Third Prize: Nikhil, UIET

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

उपायुक्त ने समाधान शिविर में श्रीमती महक का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर इसकी प्रति उन्हें सौंपी

उपायुक्त ने जिला के 49 लोगों की सुनी समस्याएं

श्री गर्ग ने अमरनाथ की मथाना गांव में पुलिया बनाने की मंाग पर डीडीपीओ व वन विभाग को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व मनरेगा के तहत जल्द ही पुलिया को बनाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 2 अगस्त: उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में श्रीमती महक की समस्या का समाधान करते हुए  मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर इसकी प्रति उन्हें सौंपी। श्री गर्ग ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और बाकि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 49 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने प्रदेश के लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए सभी जिलों में समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री स्वयं शिविर में लोगों की समस्याओं के समाधान और लंबित समस्याओं की मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने सभी अधिकारियों को  लोगों की समस्याओं का जल्द निदान करने के निर्देश दिए ।  

   उपायुक्त ने पंचकूला सैक्टर- 23 की भगवती देवी पत्नी रोहताश की एएसआई द्वारा कारवाई करने की एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत मंागने की शिकायत पर कडा संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच कर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त डाॅ. गर्ग ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि समाधान शिविर में सभी अधिकारी जिला की जनता की समस्याओं के निदान के लिए एकत्रित हुए हैं। किसी भी अधिकारी /कर्मचारी द्वारा जिला के नागरिक से दुव्र्यवहार या पैसे मंागने की शिकायत किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उसके विरूद्व सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।

   उपायुक्त ने मोरनी ब्लाक के गांव बालग भोज के लेखराज की बारिश के कारण मकान गिरने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व प्रशासन की तरफ से मदद करने का आश्वासन दिया।

   श्री गर्ग ने मथाना गांव के अमरनाथ की पुलिया बनाने की मंाग पर डीडीपीओ व वन विभाग को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व मनरेगा के तहत जल्द ही पुलिया को बनाने के निर्देश दिए।

   उपायुक्त ने घरेडा गांव की पंच सोनुपर की मांग पर संज्ञान लेते हुए शमशान घाट के रास्ते की निशानदेही करने के जिला राजस्व अधिकारी व कच्चे रास्ते को पक्का करने के डीडीपीओ को निर्देश दिए।

   उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की कि जिन लोगों की फैमिली आईडी में आय अधिक है, और आय को अपनी फैमिली आईडी में कम करवाना है, वो अपनी आय का घोषणा पत्र जमा करवाएं ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सके और वो सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान , सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला परिषद के पीओ चिराग मेहरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्लयूडी बीएंडआर, शिक्षा विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, फूड एंड सप्लाई सहित संबंधित  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

बाल विवाह एक दंडनीय अपराध-उपायुक्त

18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध

For Detailed

पंचकूला, 02 अगस्त:   उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इस अधिनियम के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है और उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है तो उसे 2 साल तक की  कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
      उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के द्वारा यूट्यूब पर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के धाराओं को सरल भाषा में समझाने के लिए वीडियो डाली गई है, जिनके लिंक भी जारी किए गए हैं।
    जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी को इन वीडियोज के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए  है। उन्होंने बताया कि कुछ स्कूल एवं चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस में भी बाल विवाह रोकने के लिए वीडियो दिखाई जा रही है ।
डीपीओ सीमा रोहिला ने बताया कि आशा वर्कर और आंगनवाॅडी वर्करों द्वारा भी बाल विवाह कानूनन अपराध है, के  बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि बाल विवाह पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।

https://propertyliquid.com