Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*MC Chandigarh gears up for “Har Ghar Tiranga” campaign with Tiranga pratiyogita to engage citizens*

For Detailed

*Chandigarh, August 7:-* In line with the Nationwide celebration of the “Har Ghar Tiranga” campaign, the Municipal Corporation Chandigarh has decided to engage citizens through a unique Tiranga Pratiyogita, fostering patriotic spirit.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar today held a meeting with representatives of Market Welfare Associations and Resident Welfare Associations of city beautiful. During the meeting, a comprehensive briefing was shared about the unique Tiranga Pratiyogita under the “Har Ghar Tiranga” campaign, which will take place from August 10th to 12th, 2024. This initiative offers an exciting opportunity for citizens to showcase their creative talents on the theme of “My Nation, My Pride”.

The Mayor said that through Tiranga Pratiyogita, the Municipal Corporation urges all RWA and MWA to actively participate and set a shining example by adding a memorable celebration of India’s unity. He emphasized the importance of consciously contributing to waste management, plastic waste reduction, community awareness, and the promotion of local and eco-friendly products while participating in the competition.

He also requested every citizen to ensure respectful and dignified usage and representation of the National Flag during their activities, as non-adherence to this may lead to disqualification from the competition. The National Flag Code will be strictly adhered to.

Participation in the competition can be confirmed by registering through the link from August 7th to 9th, 2024, using a Google form. To participate, RWAs and MWAs can select following activity or come up with their own unique ideas to ensure active participation. The activities include:

1. *Creative Selfie Point:* Design and create a selfie point that showcases the spirit of India’s tricolors, promoting creativity and patriotism.

2. *Eco-Tiranga Art:* Create eco-friendly artworks using recycled materials and sustainable practices, reflecting themes of environmental conservation and patriotism.

3. *Tiranga-Themed Attire/Fashion:* Showcase creative interpretations of the Indian flag’s colors through innovative attire, accessories, badges, and styling ideas, expressing patriotism through fashion.

4. *Banners/Lighting:* Decorate premises with tricolor lights.

5. *Har Dukaan/Mohalla Tiranga:* Every shop/residence can unfurl the National Flag.

6. *Tirange Ka Mahotsav:* Combine any or all of the above activities and play patriotic songs to create a fervent patriotic atmosphere.

The results of the competition will be declared on August 13th, 2024. The three best Market Associations will be felicitated by the Hon’ble Governor on August 15th, during the official Independence Day function. The remaining participants will be honored by the Municipal Corporation Chandigarh at their own level in a Tiranga Samman Samaroh scheduled to be held on August 14th.

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*उपायुक्त ने एक पेड माॅ के नाम अभियान के अंतर्गत सभी विभागाध्यक्षों को जिला में 3 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के दिए दिशा निर्देश*

*16 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए जनभागेदारी सुनिश्चित करने की करी अपील*

*जिले का कोई भी नागरिक 9817094446 मोबाईल नंबर के माध्यम से पौधे प्राप्त करने व अभियान से जुड़ने के लिए कर सकता है संपर्क*

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त :उपायुक्त डा. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में  16 अगस्त को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आयोजित होने वाले राज्यव्यापी एक दिवसीय सामूहिक वृक्षारोपण अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला का लक्ष्य 2.50 से 3 लाख पेड़ लगाने का है और इस लक्ष्य को सभी विभागों ने मिलजुलकर पूरा करना है। 

उपायुक्त श्री यश गर्ग ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मार्केंटिंग विभाग, पीडब्यलूडी बी एंड आर, खेल विभाग तथा अन्य विभागों से अपील की कि वन विभाग से पौधे प्राप्त कर 15 अगस्त तक पौधे इक्ट्ठे कर लें और 16 अगस्त को एक पेड मां के नाम मुहिम में पेड लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में बढचढकर सहयोग दें ताकि पंचकूला जिला प्रदेश में नंबर एक  स्थान पर आ सके। 

   उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी जिले के एनजीओ,  रेजिडंेट वैलफेयर एसोसिएशन व जिले के लोगों की भागीदारिता से 16 अगस्त को ढाई से तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने में अपना सहयोग करें। उन्होने कहा कि इस मुहिम में वन मित्रों, नेहरू युवा केंद्र तथा अन्य विभागों को भी जोडा जाए। उन्होने बताया कि पौधे लगाने से न केवल हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं बल्कि पेडों से हमें प्रचूर मात्रा में आक्सीजन भी मिलती हैं। 

   जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक ने बताया कि वन विभाग ने नर्सरी की लोकेशन और पौधों की उपल्बधता अपनी वैबसाईट पर डाल दी है और सभी विभागों व नागरिकों से कोर्डिनेशन के लिए अतिरिक्त वन मंडल अधिकारी अनिता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले का कोई भी नागरिक 9817094446 मोबाईल नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकता है। श्री कौशिक ने सभी विभागों से इस मुहिम से जुडने व वन विभाग से पौधे लेकर और पौधारोपण कर अपनी भागिदारी सुनिश्चित करने की अपील की। 

   इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीआरओ डा. कुलदीप सिंह, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईडीसी, हैल्थ, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पीडब्लयूडी बीएंडआर, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*विधानसभा अध्यक्ष ने सीनियर सिटीजन कार्यालय में लिफ्ट निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की करी घोषणा*

*हमारे देश की त्योहारी सभ्यता संस्कृति के कारण विश्व स्तर पर पहचान – श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

*विधानसभा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन काउंसिल कार्यालय में आयोजित तीज उत्सव समारोह में रहे मुख्य अतिथि*

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। यहां समय-समय पर कोई ना कोई त्यौहार मनाया जाता है। हमारी सभ्यता संस्कृति में त्योहारों का बहुत अधिक महत्व है। जिस कारण से हमारी विश्व स्तर पर सबसे उपर पहचान है। श्री गुप्ता ने सीनियर सिटीजन कार्यालय में लिफ्ट के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-15 पंचकूला स्थित सीनियर सिटीजन काउंसिल कार्यालय में आयोजित तीज उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्री गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां बुजुर्गों का सबसे अधिक सम्मान किया जाता है बाकी अन्य किसी भी देश में बुजुर्गों के सम्मान के लिए इस तरह की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार महिलाओं का त्यौहार है, पर इस त्यौहार को सीनियर सिटीजन काउंसिल ने आयोजित करके चार चांद लगाने का काम किया है।

इस मौके पर सीनियर सिटीजन काऊंसिल के प्रधान रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष जीएस चहल, जनरल सेक्रेटरी करतार सिंह अलावादी, सेक्रेटरी विजय सचदेवा, कोषाध्यक्ष एसपी विज, पार्षद जय कौशिक, हितेषी फाउंडेशन से भारत हितेषी, डीपी सोनी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*क्यूएए द्वारा आयोजित कार्यशाला का दूसरा दिन*

*पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, यूएलबी और एचएसवीपी विभागों ने  लिया भाग*

*कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना*

*हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) का किया गठन*

For Detailed

पंचकूला 7 अगस्त-  गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) द्वारा आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन लोक निर्माण (भवन एवं सडकें), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) विभागों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए इन विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला में पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी और यूएलबी के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

कल सिंचाई, जलापूर्ति और सीवरेज विभाग कार्यशाला का हिस्सा थे। कार्यशालाओं की इस श्रृंखला की अंतिम कार्यशाला आगामी सप्ताह में विद्युत (वितरण और संचरण) विभाग के साथ निर्धारित की गई है।

हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण की स्थापना की है। प्राधिकरण को बहुआयामी भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिसमें सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता और उसके प्रबंधन के लिए मानदंडों और मानकों की स्थापना और अधिसूचना के साथ गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और केंद्रों की मान्यता भी शामिल है।

 क्यूएए का उद्देश्य निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में ठोस गुणवत्ता नियंत्रण और प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ऑडिटिंग, निरीक्षण, पैनल बनाना, मान्यता देना और मानक संचालन प्रक्रियाओं को परिभाषित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करना है। प्राधिकरण सरकारी विभागों और एजेंसियों के भीतर गुणवत्ता आश्वासन तंत्र की देखरेख करने, अनुपालन की निगरानी के लिए ऑडिट करने और सर्वोत्तम प्रथाओं की सिफारिश करने का भी कार्य करता है, जिसका उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ करना और निर्माण मानकों को ऊपर उठाना है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्यूएए के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा ने बताया कि क्यूएए राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों द्वारा बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता की निगरानी करेगा। क्यूएए जल्द ही डीपीआर और डिजाइन सलाहकारों तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण एजेंसियों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी करेगा। क्यूएए इन एजेंसियों को 3 साल की अवधि के लिए सूचीबद्ध करेगा। इसके बाद विभिन्न सरकारी विभाग इन सूचीबद्ध एजेंसियों को सीमित निविदाएं जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे डीपीआर और डिजाइन तैयार करने में गुणवत्ता की उचित निगरानी के लिए सभी सरकारी विभागों के लिए एक केंद्रीकृत पैनल सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षण और विश्लेषण में उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। क्यूएए का उद्देश्य निर्माण क्षेत्र के भीतर गुणवत्ता नियंत्रण और आश्वासन से संबंधित विभिन्न तकनीकों के अनुसंधान और विकास के लिए ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करना भी है। 

उन्होंने बताया कि एक वर्ष से भी कम समय में, गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण ने हरियाणा की परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रूप से रूपरेखा और रोडमैप तैयार किया है। यह सुनिश्चित करके कि इंजीनियरिंग परियोजनाएं उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन कर सकती हैं, क्यूएए बेहतर परिणाम देने और सरकार द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्यों को अधिक कुशलता से प्राप्त करने में मदद करेगा। क्यूएए और विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों का सहयोगात्मक प्रयास एक प्रगतिशील और समृद्ध हरियाणा के दृष्टिकोण को साकार करने में सहायक होगा। राज्य को उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ-साथ प्राधिकरण सभी विभागों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। 

उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार के स्तर पर, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) राष्ट्रीय मान्यता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वहीं हरियाणा अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ उदाहरण पेश करने के लिए तैयार है। क्यूएए हरियाणा वास्तव में भारत में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने वाला अपनी तरह का एक अनूठा प्राधिकरण है। यह हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में नए मानक स्थापित कर रहा है। क्यूएए को विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का समर्थन प्राप्त होगा, फिर भी इसे सामाजिक प्रभाव पैदा करके बड़े पैमाने पर जनता को जोड़ने के लिए तंत्र भी विकसित करना होगा। अधिक हितधारकों को शामिल करके और सामाजिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके, क्यूएए यह सुनिश्चित कर सकता है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं न केवल तकनीकी मानकों को पूरा करती हैं, बल्कि समुदाय में सकारात्मक योगदान भी देती हैं।

कार्यशाला में क्यूसीआई, बीआईएस, हिपा, आईआईटी रुड़की और एनआईटी कुरुक्षेत्र जैसे संस्थानों के सहयोग से ठेकेदारों और विभागीय कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना पर भी प्रकाश डाला गया। सितंबर में शुरू होने वाले इन प्रशिक्षण सत्रों में जूनियर, मिड-लेवल और सीनियर इंजीनियर शामिल होंगे। कार्यकारी इंजीनियरों, ईआईसी से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने विभागों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करें।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*Chandigarh Smart City and Municipal Corporation are committed to provide every household of Manimajra,clean water supply at full pressure, 24×7*

*Sets up dedicated on site grievance redressal at Water Works Manimajra*

For Detailed

Chandigarh, August 6:- Aiming to facilitate a seamless and efficient transition of intermittent water supply to full pressure water supply, the area of Manimajra has been strategically divided into four distinct zones for final settings and connections to the new water supply network. This carefully planned approach allows for uninterrupted service delivery and minimizes disruptions to the residents of Manimajra.

The phased rollout of final settings and connections to new water supply system will commence as under:

7th to 12th August in areas comprising Shanti Nagar, Madiwala Town, Peepliwala Town, Bank Colony and Police Colony.

13th to 18th August in areas comprising Old Darshani Bagh, Samadhi gate area, Gobindpura, Churi market, Main Market and Old Ropar road

19th to 23rd August in areas comprising Subhash Nagar, Indira Colony, Motor Market, and Shivalik Enclave.

24th to 28th August , in areas comprising MHC, Duplex house, Rajiv Vihar and Uppal Marble Society

During these dates, citizens of Manimajra may experience erratic supply and low water pressure. 

A robust grievance redressal set up has been set up for registration of grievances. Citizens can call at helpline number 9503275281 or register their complaint on I’m Chandigarh App or directly at dedicated counter, set up at Water Works-III, Manimajra from 9.00 am to 5.00 pm.

A dedicated cell has been constituted to monitor the stabilization, on a daily basis.

Ms. Anindita Mitra, CEO, Chandigarh Smart City Ltd.-cum-Commissioner, MC, Chandigarh appealed to the citizens of Manimajra to cooperate with the field officers to ensure 24×7 water supply services in the area. She said that this pilot project aims to transform the existing intermittent water supply into a continuous and pressurized system and this strategic move will enhance water supply efficiency, reduce wastage, and ensure better water resource management.

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए), हरियाणा द्वारा सिंचाई, जलापूर्ति और सीवरेज विभागों के साथ एक व्यापक कार्यशाला का किया आयोजन

क्यूएए राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों द्वारा विकसित किए जा रहे बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता की करेगा निगरानी

क्यूएए हरियाणा, भारत में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने वाला अपनी तरह का एक अनूठा प्राधिकरण है- श्री राजीव अरोड़ा

For Detailed

पंचकूला 6 अगस्त   गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए), हरियाणा द्वारा आज यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर- 1 में सिंचाई, जलापूर्ति और सीवरेज विभागों के साथ एक व्यापक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ इन विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना था।

आज आयोजित कार्यशाला में सिंचाई, जलापूर्ति और सीवरेज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

आने वाले सप्ताह में सड़कों, पुलों, भवन और बिजली (वितरण और संचरण) पर कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

क्यूएए जल्द ही डीपीआर और डिजाइन सलाहकारों तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण एजेंसियों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी करेगा

कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्यूएए के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा ने बताया कि क्यूएए राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों द्वारा बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता की निगरानी करेगा। क्यूएए जल्द ही डीपीआर और डिजाइन सलाहकारों तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण एजेंसियों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी करेगा। क्यूएए इन एजेंसियों को 3 साल की अवधि के लिए सूचीबद्ध करेगा। इसके बाद विभिन्न सरकारी विभाग इन सूचीबद्ध एजेंसियों को सीमित निविदाएं जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे डीपीआर और डिजाइन तैयार करने में गुणवत्ता की उचित निगरानी के लिए सभी सरकारी विभागों के लिए एक केंद्रीकृत पैनल सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षण और विश्लेषण में उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। क्यूएए का उद्देश्य निर्माण क्षेत्र के भीतर गुणवत्ता नियंत्रण और आश्वासन से संबंधित विभिन्न तकनीकों के अनुसंधान और विकास के लिए ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करना भी है।

प्राधिकरण ने हरियाणा की परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रूप से रूपरेखा और रोडमैप स्थापित किया है

उन्होंने आगे बताया कि एक वर्ष से भी कम समय में, गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण ने हरियाणा की परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रूप से रूपरेखा और रोडमैप तैयार किया है। यह सुनिश्चित करके कि इंजीनियरिंग परियोजनाएं उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन कर सकती हैं, क्यूएए बेहतर परिणाम देने और सरकार द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्यों को अधिक कुशलता से प्राप्त करने में मदद करेगा। क्यूएए और विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों का सहयोगात्मक प्रयास एक प्रगतिशील और समृद्ध हरियाणा के दृष्टिकोण को साकार करने में सहायक होगा। बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ, राज्य को उम्मीद है कि प्राधिकरण सभी विभागों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा।

क्यूएए को विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का समर्थन प्राप्त होगा

उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार के स्तर पर, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) राष्ट्रीय मान्यता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वहीं हरियाणा अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ उदाहरण पेश करने के लिए तैयार है। क्यूएए हरियाणा वास्तव में भारत में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने वाला अपनी तरह का एक अनूठा प्राधिकरण है। यह हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में नए मानक स्थापित कर रहा है। क्यूएए को विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का समर्थन प्राप्त होगा, फिर भी इसे सामाजिक प्रभाव पैदा करके बड़े पैमाने पर जनता को जोड़ने के लिए तंत्र भी विकसित करना होगा। अधिक हितधारकों को शामिल करके और सामाजिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके, क्यूएए यह सुनिश्चित कर सकता है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं न केवल तकनीकी मानकों को पूरा करती हैं, बल्कि समुदाय में सकारात्मक योगदान भी देती हैं।

 यह कार्यशाला गुणवत्ता आश्वासन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

उन्होंने आगे बताया कि क्यूएए की टीम ने सिंचाई, जल आपूर्ति और सीवरेज विभागों को कवर करते हुए कुछ परियोजनाओं का तकनीकी गुणवत्ता ऑडिट किया, जिसमें मुख्य रूप से गुणवत्ता, समय पर पूरा होने और परियोजना की लागत पर ध्यान केंद्रित किया गया। एक कदम आगे बढा़ते हुए क्यूएए के सलाहकारों ने जल आपूर्ति, सिंचाई और सीवरेज योजनाओं से संबंधित परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए विकसित तकनीकी ऑडिट मापदंडों पर चर्चा की और पिछले परियोजना निरीक्षणों से टिप्पणियों पर भी प्रकाश डाला। यह कार्यशाला प्रमुख सार्वजनिक उपयोगिता क्षेत्रों में गुणवत्ता आश्वासन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समुदाय को लाभान्वित करेगी।

क्यूएए द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण कार्र्योंं पर चर्चा की गई

कार्यशाला के दौरान क्यूएए द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की गई, जिसमें विभागीय संचालन का मार्गदर्शन करने के लिए व्यापक गुणवत्ता ढांचे की स्थापना, मौजूदा साहित्य और सर्वोत्तम प्रथाओं के आसान संदर्भ के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का निर्माण और एजेंसियों के पैनल के लिए प्रस्तावों के लिए अनुरोध (आरएफपी) के साथ तीसरे पक्ष के निरीक्षण का कार्यान्वयन शामिल है।

कार्यशाला में क्यूसीआई, बीआईएस, हिपा, आईआईटी रुड़की और एनआईटी कुरुक्षेत्र जैसे संस्थानों के सहयोग से ठेकेदारों और विभागीय कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना पर भी प्रकाश डाला गया। सितंबर में शुरू होने वाले इन प्रशिक्षण सत्रों में जूनियर, मिड-लेवल और सीनियर इंजीनियर शामिल होंगे। कार्यकारी इंजीनियरों, ईआईसी से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने विभागों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करें।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक की उपलब्ध करवाई जाती है ऋण सुविधा – उपायुक्त

18 से 60 वर्ष तक की महिलाएं उठा सकती हैं इस ऋण सुविधा का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त : हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने के लिए बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है, जिसमें जिला पंचकूला के लिये 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने  बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना की पात्र होंगी।

    उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को स्वंय वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रुप में अदा की जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

   उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न क्रियाकलापों के लिये जैसे कि बुटिक, सिलाई-कढ़ाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला/आचार इकाइयां / खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग का निर्माण, बेकरी, रेडीमेंट्स गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वक्र्स इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यो को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला को अपने कारेबार या लघु उद्योग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।

   उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबन्धक हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

उपायुक्त ने स्कूल के सामने शराब के ठेके को हटवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए ठेके को किसी और स्थान पर स्थापित करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने  समाधान शिविर में जिला के 85 लोगों की सुनी समस्याएं

उपायुक्त ने मल्लाह गांव की सोमवती देवी की उज्जवला योजना का लाभ न मिलने की मंाग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर लाभ देने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त:  उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिले के 85 लोगों की समस्याएं सुनी, कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया, बाकि समस्याओं का निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए।

   उपायुक्त ने रामगढ की परमजीत कौर की स्कूल के सामने शराब के ठेके को हटवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को शाम तक मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व शराब के ठेके को किसी और स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त डाॅ. गर्ग ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि समाधान शिविर में सभी अधिकारी जिला की जनता की समस्याओं के निदान के लिए एकत्रित हुए हैं। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा जिला के नागरिक से दुव्र्यवहार या पैसे मंागने की शिकायत मिलने पर उसके विरूद्व सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त ने मल्लाह गांव की सोमवती देवी की उज्जवला योजना का लाभ न मिलने की मंाग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर लाभ देने के निर्देश दिए।

श्री गर्ग ने भोज नग्गल के मोहन सिंह की भूमि कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वाल बनाने की मंाग पर संबंधित विभाग को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बरवाला के नरदेव की गांव सुखदर्शनपुर के खेतों में फैक्ट्री से कैमिकल युक्त पानी छोडे जाने से खडी फसल को नुकसान पहंुचने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पोल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर चैक करने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

   उपायुक्त ने रामगढ गांव के भाव सिंह के घर के उपर से बिजली की तारें जाने पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को तुरंत मौके का मुआयना कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

   श्री गर्ग ने भोज मटौर, थापली गांव के सुनील कुमार के पक्के नाले बनवाने की मंाग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को मौके का मुआयना कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

   उपायुक्त ने बताया कि  मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रत्येक जिला में समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री स्वयं शिविर में लोगों की समस्याओं के समाधान और लंबित समस्याओं की मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने सभी अधिकारियों को जिला के लोगों की  समस्याओं का  प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए ।

उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की कि जिन लोगों की फैमिली आईडी में आय अधिक है, और आय को अपनी फैमिली आईडी में कम करवाना चाहते है , वे अपनी आय का घोषणा पत्र जमा करवाएं ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सके और वे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चौहान , नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य राजेंद्र नूनीवाल, सतपाल गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्लयूडी बीएंडआर, शिक्षा विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, फूड एंड सप्लाई सहित संबंधित  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

उपायुक्त ने समाधान शिविर में देवराज व नरेंद्र की फैमिली आईडी बनवाकर समस्या का मौके पर ही किया समाधान 

श्री गर्ग ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त : उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने जनता की समस्याओं के समाधान शिविर में आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिले के लोगों की 69 समस्याओं को सुना। डाॅ. यश गर्ग ने मौके पर ही देवराज व नरेंद्र की फैमिली आईडी में गलती सुधारकर समस्या का समाधान किया, बाकि के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द ही निवारण के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता के लिए कार्य दिवस के दिन समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का समाधान करने की नई पहल की है और मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर में किए गए कार्यो की मानिटरिंग कर रहे हैं। श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का गंभीरता व जल्द से जल्द निवारण करें, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बिजली संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। कार्य में देरी व कोताही बरतने वालों अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्व सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। 

श्री गर्ग ने भोज टिपरा गांव के परमानंद की दूसरी बार समाधान शिविर में आने व बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा एस्टिमेट बनाने व मीटर लगवाने की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेेते हुए शाम तक मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

  थापली के ग्रामीणों की निशानदेही करने की मंाग को फसल कटाई के बाद करने की मंाग पर श्री गर्ग ने कहा कि निशानदेही करने के आदेश माननीय न्यायालय के हैं। आप सिविल केार्ट जाकर देरी के लिए प्रार्थना पत्र जमा करवा कर निशानदेही को आगे करवाने की मंाग कर सकते हैं। 

उपायुक्त ने भोज नग्गल निवासी वीरेंद्र की सिंचाई टैंक बनवाने की मंाग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि जिनकी आय फैमिली आईडी में ज्यादा दशाई गई है और जो भी उस आय को कम करवाना चाहता है तो वे अपना स्वयं की आय का घोषणा पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाए ताकि उसको जल्द से जल्द सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह, डीडब्लयूओ विशाल सैनी, कष्ट निवारण समिति के सदस्य राजेंद्र नुणीवाल व एसपी गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, डीएफएससी, वन विभाग, नगर निगम, पीडब्लयूडी बीएंडआर, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*मुख्यमंत्री ने गौवंश संरक्षण और गौशालाओं को सशक्त बनाने के लिए करी अनेक बड़ी घोषणाएं*

*प्रदेश को बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने के लिए बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान का किया शुभारंभ*

*मुख्यमंत्री ने चारे के लिए अनुदान राशि को एक अगस्त 2024 से पांच गुना करके प्रति गाय 20 रूपये प्रतिदिन करने की करी घोषणा*

*अब पंचायतें सरकार की स्वीकृत से अपनी पंचायती भूमि गौशाला की स्थापना के लिए 20 सालों के पट्टे पर दे सकेंगी- नायब सिंह सैनी*

*प्रदेश में नई गौशाला के लिए जमीन खरीदने पर नहीं लगेगी कोई स्टाम्प डयूटी – मुख्यमंत्री*

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने के लिए बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान का शुभारंभ करते हुए गौवंश संरक्षण और गौशालाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं की। उन्हांेने प्रति गाय 4 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से सभी गौशालाओं को चारे के लिए अनुदान राशि को एक अगस्त 2024 से पांच गुना करके प्रति गाय 20 रूपये प्रतिदिन करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने नंदी के लिए 25 रूपये प्रतिदिन और बछड़ा/बछड़ी के लिए 10 रूपये प्रतिदिन चारा अनुदान की घोषणा भी की। 

*बेसहारा गाय/बछड़ा/बछड़ी पकड़कर अपनी गौशाला में लाने के लिए मिलेगा तुरंत नगद भुगतान*

उन्होंने बेसहारा गाय/बछड़ा/बछड़ी पकड़कर अपनी गौशाला में लाने के लिए 600 रूपये प्रति गाय और 800 रूपये प्रति नन्दी की दर से तुरंत नगद भुगतान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसे पकड़े गए बेसहारा पशुओं में से बछड़ा/बछड़ी के लिए 20 रूपये, गाय के लिए 30 रूपये तथा नन्दी के लिए 40 रूपये प्रतिदिन चारा के लिए अनुदान दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे पर पंचायती जमीन देने की स्वीकृति अब सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से मिल सकेगी

श्री नायब सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम शामलात भूमि हरियाणा संशोधन नियम 2023 के तहत अब सरकार की स्वीकृत उपरांत कोई भी पंचायत अपनी पंचायती भूमि गौशाला की स्थापना के लिए 20 सालों के पट्टे पर किसी संस्थान को दे सकती है। हमने इस नियम के तहत अब तक दो गौशालाओं को पंचायती भूमि पट्टे पर देने का काम किया है, जिसमें जिला नूहूं की ग्राम पंचायत हसनपुर और रांगला शामिल हैं। हमने ये भी निर्णय किया है कि ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे पर पंचायती जमीन देने की यह स्वीकृति पहले मंत्री परिषद की बैठक में दी जाती थी, अब यह स्वीकृति मुख्यमंत्री कार्यालय से ही मिलनी शुरू हो जाएगी।

*क्षमता के हिसाब से गौशालाओं को 1.25 लाख रूप्ये प्रति ई-रिक्शा के मिलेंगे*

उन्होंने घोषणा करी कि प्रदेश में नई गौशाला के लिए जमीन खरीदने पर कोई स्टाम्प डयूटी नहीं लगेगी। साथ ही नई गौशाला के लिए ना तो सीएलयू लेने की आवश्यकता होगी और ना ही कोई ईडीसी या और किसी किस्म की फीस देनी होगी। गौशाला में एक टयूबवैल लगाने के लिए कोई अनुमति आवश्यक नहीं होगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि एक हजार गायों वाली गौशाला के लिए एक ई-रिक्शा तथा इससे अधिक गायों वाली गौशालाओं के लिए दो ई-रिक्शा खरीद के लिए 1.25 लाख रूपये प्रति ई-रिक्शा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंजीकृत 675 गौशालाओं में से 331 गौशालाओं में सौर उर्जा प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं। उन्होंने शेष 344 गौशालाओं में भी सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा प्लांट के लिए गौसेवा आयोग की तरफ से 5 प्रतिशत और हरेडा की तरफ से 85 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

*वैटनरी सर्जन और वीएलडीए गौशालाओं में करेंगे गायों की जांच*

मुख्यमंत्री ने घोषणा करी कि तीन हजार से अधिक गाय वाली गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन सरकारी वैटनरी सर्जन और तीन हजार से कम गाय वाली गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन सरकारी वीएलडीए गायों की जांच व उपचार के लिए दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 70 मोबाइल पशु चिकित्सालयों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने घोषणा करी कि मोबाईल पशु चिकित्सालय सप्ताह में एक दिन केवल गौशालाओं के गौवंश के उपचार, टैगिंग, टीकाकरण, गिनती आदि के लिए उपलब्ध होंगी।

*देशी गाय रखने वाले किसानों को वर्ष में मिलेगा 30 हजार का अनुदान*

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए जो किसान देशी गाय रखेगा उसे प्रति गाय 30 हजार रूपये वार्षिक अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर शहर में पशु चिकित्सक, प्रशासक या सचिव नगर-निकाय तथा गौशाला के प्रतिनिधियों की समिति गौशालाओं में गौवंश संख्या की तस्दीक करेगी। शहर में जब भी बेसहारा गौवंश सड़कों पर दिखेगा, गौशालाओं को उन्हें पकड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा तथा एक आर.एफ.आई.डी टैग द्वारा इन बेसहारा गौवंश की निगरानी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की प्रापर्टी पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा। 

*मुख्यमंत्री ने तीन योजनाओं के तहत अनुदान राशि गौशालाओं को करी जारी*

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह घोषणाएं आज पंचकूला में आयोजित गौसेवा सम्मेलन में की। इस अवसर पर उन्होंने रिमोर्ट का बटन दबाकर गौशाला एवं गौसदन विकास योजना के अंतर्गत गौशालाओं को वित वर्ष 2024-25 के लिए चारा अनुदान के लिए 32.73 करोड़ रूपये प्रथम किस्त के रूप में जारी किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 22 जिला की प्रत्येक गौशाला को गौशाला एवं गौसदन विकास योजना के अंतर्गत अनुदान राशि के चैक वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने वित वर्ष 2023-24 की बची हुई 51 गौशालाओं को 3.23 करोड़ रूप्ये तृतीय चारा अनुदान राशि जारी की। उन्होंने बेसहारा गौवंश पुनर्वास अभियान के तहत 42 पंजीकृत गौशालाओं को 29.36 लाख रूपये की राशि भी जारी की।

*गाय को माता का दर्जा दिया गया है*

श्री नायब सिंह सैनी ने उपस्थित सभी गौसेवकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सब गौसेवा के माध्यम से भारत की संस्कृति को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश और समाज में गाय आदिकाल से ही पूजनीय रही है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गाय में सभी देवी-देवता निवास करते हैं। गाय को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों की स्वामिनी भी कहा गया है। समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक कामधेनु गाय थी। उन्होंने कहा कि गौ सेवा, गौ पालन और गौ रक्षा का किसी न किसी रूप में हमारे धर्म-ग्रन्थों में उल्लेख मिलता है। वेदों में गाय की महिमा का व्यापक रूप से वर्णन मिलता है। हमारे यहां गाय को माता का दर्जा दिया गया है।

*देशी गाय का दूध डाइबिटीज व हृदय रोगों से बचाव व उपचार में अत्यन्त लाभकारी*

मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय का दूध अमृत के समान माना जाता है। वैज्ञानिक शोधों से भी यह प्रमाणित हो चुका है कि देशी गाय का दूध उसकी ए-2 आनुवांशिकी के कारण डाइबिटीज व हृदय रोगों से बचाव व उपचार में अत्यन्त लाभकारी है। गाय का दूध मां के दूध के समान गुणकारी माना गया है। गाय का दूध तो अमृत है ही, गोमूत्र तथा गोबर को भी भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार बड़ा उपयोगी माना गया है। इन वैज्ञानिक तथ्यों को देखते हुए अब फिर से हमें देसी गौवंश के महत्व को समझना होगा तथा उनके संरक्षण एवं विकास के लिए और ठोस कदम उठाने होंगे ताकि हम अपनी अमूल्य निधि गौधन को सुरक्षित रख सकें।

*गयों की सुरक्षा के लिए केंन्द्र व राज्य सरकार ने बनाए कड़े कानून*

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में गाय छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका का एक मुख्य साधन रही है। गायों की सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने कड़े कानून बनाये हैं। हमारी सरकार ने ’’हरियाणा गौ वंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम-2015’’ के अंतर्गत गौ हत्या करने वाले व्यक्ति को 10 वर्ष तक कारावास व एक लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया है। गौ तस्करी करने वाले व्यक्ति को 7 वर्ष तक कैद और उपयोग किये जाने वाले वाहन को जब्त करने के अतिरिक्त 70 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जुर्माना राशि अदा न करने पर एक साल तक की अतिरिक्त कैद का प्रावधान भी किया गया है। इसके अलावा गौ-हत्या व गौ-तस्करी को रोकने के लिए राज्यस्तरीय विशेष गौ संरक्षण कार्यबल का गठन किया गया है। गौ-हत्या के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए फरीदाबाद व यमुनानगर में गौमास टेस्टिंग लैब स्थापित की गई हैं।

*गौरक्षा के लिए गौभक्तों को जन जागरण अभियान चलाना होगा*

उन्होंने कहा कि कानूनी प्रावधान करने के अलावा जनमानस को गौ माता के साथ पहले की तरह जोड़ना भी जरूरी है। इसके लिए आप सभी गौ भक्तों को जन जागरण अभियान चलाना होगा। इस काम में स्वयं सेवी संगठन भी कारगर भूमिका निभा सकते है। आप उनका सहयोग भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि गौ माता की सुरक्षा के लिए वर्तमान सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। राज्य में गौशालाओं की संख्या जो वर्ष 2014 में 215 होती थी, अब बढ़कर 675 हो गई है। इन गौशालाओं में चारे के प्रबंध के लिए हमारी सरकार ने पिछले लगभग 10 सालों में 238 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इसके अलावा, गौशालाओं में 388 शैड बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गौ माता को आश्रय देने के लिए गौशालाओं के अलावा गौ अभ्यारण्यों की स्थापना भी की गई है। गांव नैन जिला पानीपत में 50 एकड में 3000 गौवंश क्षमता का एक गौ-अभ्यारण्य बनाया गया है। गांव ढंढुर जिला हिसार में भी 3,000 गोवंश क्षमता का एक गौ-अभ्यारण्य बनाया गया है।

*देशी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन किया लागू*

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ माता को पहले जैसा सम्मान दिलाने के लिए हमें देशी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी कारगर कदम उठाने होंगे। इस दिशा में कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया है। देशी नस्ल की गाय, जैसे कि हरयाणा, साहीवाल, बेलाही, थारपारकर, गिर आदि की 20 पशुओं की डेरी स्थापित करने पर लाभार्थियों को गाय की खरीद हेतु लिये गये बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशी गायों की मिनी डेरी योजना के तहत गाय की देशी नस्लों के संरक्षण एवं विकास तथा राज्य में गौ संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए देशी नस्ल की 3 व 5 गायों की डेरी इकाई लगाने वाले पशुपालकों को गायों के खरीद मूल्य पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस योजना में 7 हजार 533 लाभार्थियों को 82 करोड़ 85 लाख 67 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

*प्रदेश में चार गौवंश संवर्धन एवं अनुसधान केन्द्रों की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में*

श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि देशी गायों की नस्ल सुधार हेतु राज्य में 37 करोड़ रुपये की लागत से चार गौवंश संवर्धन एवं अनुसधान केन्द्रों की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। ये केन्द्र जिला कैथल के क्योड़क, झज्जर के लकड़िया, करनाल के उचानी और महेन्द्रगढ़ में स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचगव्य आधारित उत्पादों पर अनुसंधान और विकास के लिए हरियाणा गौवंश अनुसंधान केंद्र सुखदर्शनपुर (पंचकूला) की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बेसहारा गौवंश पशु चिकित्सालय बनाने की योजना है ताकि बेसहारा गौवंश का इलाज व रखरखाव किया जा सके।

उन्होंने उपस्थित सभी गौसेवकों से आह्वान किया कि सब एकजुट होकर बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में लाने का काम करें और प्रदेश को बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार आपकी मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़गी।

महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि भारतीय नस्ल की गायों के पंचगव्य को विश्व के अन्य देशों ने भी माना है। कोविड के समय में इन्हीं गायों के पंचगव्य को वैज्ञानिक और व्यवाहारिक तौर पर धरातल पर देखने को मिला। 

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गौसेवा आयोग के बजट को 40 करोड़ रूपये से बढ़ाकर करीब 510 करोड़ रूपये किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और मूल्यों को बनाए रखते हुए देश को विश्व का अग्रणिय देश बनाना है। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया है। गायों में 33 कोटि देवी-देवता वास करते हैं। गाय हमारे जीवन का आधार है और गायों की सेवा और रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

स्थानीय शहरी निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा ने सभी को गौभक्तों से आह्वान किया कि वो सुनिश्चित करें कि कोई भी गौवंश सड़कों पर ना रहे। उन्होंने हिसार की माॅडल गौशाला का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश की सभी गौशालाओं में सभी आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए। 

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्हांेने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 675 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिसमें 4.50 लाख गौवंश है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश की गौशलाओं की विभिन्नों मांगों को रखा।

इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्ण यादव, पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, विधायक कोसली लछमन यादव और जगदीश नैयर, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजा सेखर वुंदरू, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त और सचिव श्री विकास गुप्ता, उपायुक्त डा. यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com