Month: August 2024
For Detailed पंचकूला अगस्त 14: पोषण जागृति माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला द्वारा विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी लाइन विभागों को पोषण जागृति माह के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रत्येक विभाग को उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ विभाग से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ कैम्प लगवाने के बारे में सुझाव दिया गया जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए आयरन सिरप व…
*‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक ने पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला सेवा सदन का किया निरिक्षण*
For Detailed पंचकूला, 14 अगस्त : हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. रणजीत सिंह जादौन ने जिले में संभावित अतिवृष्टि व बाद की स्थिति से सुचारू रूप से निपटने के लिए पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला सेवा सदन का निरिक्षण किया। इस अवसर पर निरिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग की टीम जिसमें पशु चिकित्सक, डा. संजय खोखर, पशु चिकित्सालय पिंजौर के स्टाफ प्रदीप कुमार, वी.एल.डी.ए गुलाब सिंह और वी.एल.डी.ए अमित कुमार शामिल रहे । पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गौशाला में ब्रूसेलोसिस का टीकाकरण भी किया गया। …
*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन*
*कार्यशाला में 296 हेल्थ एंबेसडरों को दी गई ट्रेनिंग* For Detailed पंचकूला, 14 अगस्त राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाईट सेंटर सेक्टर- 2 में शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी के 150 स्कूलों (कक्षा 6 वीं से 12वीं) के प्रत्येक स्कूल से दो- दो शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें कुल 296 हेल्थ एंबेसडरों को ट्रेनिंग दी गई। सिविल सर्जन, डॉक्टर मुक्त कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के…
For Detailed पंचकूला अगस्त 14: हरियाणा योग आयोग की 15वीं बोर्ड बैठक का आयोजन रेड बिशप, सेक्टर-1 में किया गया, जिसमें हरियाणा योग आयोग के ऑफिसियल एवं नॉन ओफिसिअल सदस्यों के साथ-साथ खेल, शिक्षा, आयुष विभाग सहित एससीईआरटी, एचबीसीई के विशेष आमंत्रित अधिकारी भी उपस्थित रहे । हरियाणा योग आयोग द्वारा बैठक का आयोजन समय- समय पर किया जाता है ताकि योग के प्रचार-प्रसार संबंधी महत्वपूर्ण सुझावों को आमंत्रित कर उस पर उपयुक्त निर्णय लेकर सकारात्मक कार्यवाही की जा सके । पेरिस ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों के अभिनन्दन के साथ बैठक का आरम्भ किया गया । चूँकि भारतीय…
*गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन*
*छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का किया प्रदर्शन* For Detailed पंचकूला 14 अगस्त: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एक एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जन्माष्टमी, राखी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस कार्यक्रम में पंचकूला जिले के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1, गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला, गवर्नमेंट कॉलेज मोरनी, माता मनसा देवी गवर्नमेंट कॉलेज , गवर्नमेंट पीजी महिला कॉलेज सेक्टर 14, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कालका के छात्रों और उद्यमियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई। छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें हाथ…
For Detailed *Chandigarh, August 14:-* The Municipal Corporation Chandigarh today honoured Resident Welfare Associations and Market Welfare Associations during Tiranga Samaan Samaroh. The Associations participated in Tiranga Pratiyogita conducted by the Municipal Corporation from August 10 to 12. City Mayor Sh. Kuldeep Kumar gave away awards to the participating RWAs and MWAs in the presence of MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, Councillors Sh. Damanpreet Singh, other councilors and prominent persons of city at the Tiranga Samaan Samaroh held at Community Centre Sector 21 today evening. The Mayor lauded the efforts of all participating RWAs and MWAs to showcase beautiful displays…
*Citizens of Chandigarh can deposit damaged/torn National flags at Community Centres till 21st August*
*MC Chandigarh issues guidelines for proper disposal of National flags* For Detailed *Chandigarh, August 14:-* To ensure proper disposal of the damaged/torn National flag under the central government’s ‘Har Ghar Tiranga’ campaign, the Municipal Corporation Chandigarh has set up collection centres in all its community centres throughout city, where citizen can deposit damaged or torn National flag if any. The collection centres shall be operational till 21st August, 2024. MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS directed all the concerned officers and officials that in case any National flag is found soiled, distorted and damaged, it should be deposited in the…
For Detailed *Chandigarh, August 13:-* Celebrating Inda’s 78th anniversary a massive ‘Tiranga Yatra’ with approximately 500 Safaimitras of Chandigarh city and officials of Municipal Corporation Chandigarh marched in city beautiful here today. The ‘Tiranga’ rally led by MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, started from Water Works, Sector 15 passed through various markets and culminated at Water Works sector 37. The rally was observed to foster Nationalism and love for the country. The initiative was marked as a part of the Government’s ‘Har Ghar Tiranga’ campaign. Speaking on the occasion, the MC Commissioner said that this response of Safaimitras will…
*विधानसभा अध्यक्ष ने सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12 ए पंचकूला में अटल टिंकरिंग लैब, नवनिर्मित दो कमरों का किया उद्घाटन*
*लाखों युवाओं की शहादत की बदौलत ही आज हम खुली हवा में ले रहे सांस – श्री ज्ञानचंद गुप्ता* For Detailed पंचकूला, 13 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने में वहां के युवाओं की अह्म भूमिका होती है और युवाओं को सही मार्ग दिखाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान पर युवाओं से अपील करी कि वो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल होते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगायें । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक…
*मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में लगभग 3400 करोड़ रुपये की लागत की कुल 600 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास* *मुख्यमंत्री ने टीजीटी-पंजाबी के 104 तथा ग्रुप-डी के 3878 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र* *मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना- विस्तार पोर्टल भी किया लॉन्च* *बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों व गरीबों को मुफ्त दवाई, किसानों को टेल तक सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, यह है विकास का राजमार्ग – नायब सिंह सैनी* For Detailed पंचकूला , 13 अगस्त – हरियाणा में सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलते हुए सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित करने…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.