Month: August 2024
श्री कार्तिकेय शर्मा ने स्वयं एक लाख पौधे रोपित करने का लिया संकल्प जिला में वन विभाग द्वारा 2.50 लाख पौधे रोपित किये गए For Detailed पंचकूला, 16 अगस्त – राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम चलाकर पूरे समाज और देश का ध्यान पर्यावरण संरक्षण की ओर केन्द्रीत किया है। उन्होंने कहा कि जो पौधे रोपित किये जा रहे हैं उनके साथ खुद के नाम की बजाए मां का नाम लिखा जाए ताकि भावुक सम्बन्ध के साथ उसका संरक्षण किया जा…
For Detailed Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes and online Re-registration of all Masters and Bachelors for the session July, 2024 session till 31st August, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in. SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have…
बीजेपी ने बंद की कांग्रेस सरकार की लाडली सामाजिक पेंशन योजना – भूपेंद्र हुड्डाकांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा में बना था आजादी के बाद पहला महिला मेडिकल कॉलेज – भूपेंद्र हुड्डाबेटियों की दयनीय स्थिति कर बीजेपी ने किया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे का अपमान – उदयभानजीएसटी की मार ने सबसे ज्यादा महिलाओं को किया परेशान – उदयभानविधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में महिलाओं की मांगों को प्राथमिकता से किया जाएगा शामिल – गीता भुक्कल For Detailed पंचकूला, 16 अगस्त। कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पंचकूला में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पूर्व…
परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में आयोजित किया गया जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह* *हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी* *श्री गुप्ता ने सैक्टर -12 स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि* *देश की आजादी के लिए अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व कर दिया बलिदान- श्री गुप्ता* For Detailed पंचकूला, 15 अगस्त : जिला में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई। परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर…
*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित*
For Detailed *सीनियर विंग में आईटीबीपी प्लाटून व जूनियर विंग में एनसीसी प्लाटून लड़कियां रही प्रथम* पंचकूला, 15 अगस्त हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर 5 में खेल, शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र, कला, सरकारी कार्य, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने खेल के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले रीदित्या झालारिया, प्रिशा, आकासा शर्मा, कायना भारद्वाज, प्रांजल गुलाटी, आशना चैधरी, भूमिका राणा, निरजला टयोटिया, रीना, वैभव सोनी, गोपेश वर्मा, हर्षिता पुत्री गौरी शंकर, हर्षिता पुत्री अनिल जाखड़, मनवीर…
*श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*विधानसभा अध्यक्ष ने करी मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत* For Detailed पंचकूला, 15 अगस्त : श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गीता चैंक सैक्टर- 6 में ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीवार्द भी लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए श्री…
For Detailed पंचकूला, 15 अगस्त : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-17 पंचकूला स्थित अपने निवास पर तिरंगा लगाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल हुए। उन्होंने देश को आजाद करवाने में शहीद हुए वीर योद्धाओं और क्रांतिकारियों को याद किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा मुहिम चलाकर देश की आजादी के मतवालों को याद किया है। आज हम आजादी के जिस वातावरण में रह रहे हैं उसके पीछे लाखों युवाओं और क्रांतिकारियों ने अपनी…
राज्यसभा सांसद ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर कालकावासियों को दी बधाई व शुभकामनांए*
*श्री कार्तिकेय शर्मा ने स्वतंत्रता सैनानी, वार वीडो व लोकतंत्र सैनानी के आश्रितों को शाॅल भेंट कर किया सम्मानित* *शहीदों के बलिदान से मिली हमें आजादी-श्री शर्मा* *राज्यसभा सांसद ने उत्कृट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को किया सम्मानित* For Detailed पंचकूला, 15 अगस्त : राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने आज श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका के खेल मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया और कालकावासियों को बधाई व शुभकामनांए दी। उन्होने कहा कि असंख्य शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है। वे सभी शहीदों को नमन…
For Detailed *Chandigarh, August 15:-* The Municipal Corporation Chandigarh has organized a simple function to commemorate the Independence Day in MCC building, Sector 17, here today. Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh was the Chief Guest on the occasion. While addressing the councilors and senior officers, officials and representatives from NGOs on the occasion after hoisting the National Flag, Mayor said that this was a day of introspection for all of us to see if we have fulfilled the dreams of our great freedom fighters. Earlier, Sh. Kuldeep Kumar, Mayor and Ms. Anindita Mitra, IAS, MC Commissioner, awarded commendation certificates to…
*उपायुक्त ने पुलिस को नाडा साहिब गांव की धर्मशाला को लेकर ग्रामीणों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश*
*चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों तक पैंशन पहुंचाने की व्यवस्था करें जिला समाज कल्याण विभाग – डा. यश गर्ग* *उपायुक्त ने समाधान शिविर में 33 लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश* For Detailed पंचकूला, 14 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पुलिस को नाडा साहिब गांव की धर्मशाला को लेकर ग्रामीणों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव के लोग मिलकर धर्मशाला का निर्माण करवा रहे हैं। इसको लेकर गांव के कुछ शरारती तत्व उन्हें धमकी देकर काम में…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.