उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जेएस बेदी ने पंचकूला तथा कालका न्यायालय परिसर का किया दौरा*

For Detailed

पंचकूला 29 मार्च : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जे एस बेदी ने पंचकूला व कालका न्यायलय परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचकूला न्यायालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

  निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश जेएस बेदी के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही, श्री राजीव गोयल जज, श्री हितेश गर्ग एसीजेएम, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी रजनी कौशल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला आरके यादव और अन्य जज उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान तथा पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी उपस्थित रहे।

श्री बेदी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंचकूला न्यायलय परिसर के साथ-साथ कालका न्यायालय परिसर का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्हें वहां पर न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया गया। श्री बेदी ने कालका में बनने वाले नए न्यायालय परिसर की साइट का निरक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने डीएलएसए पंचकूला द्वारा फ्रंट ऑफिस के माध्यम से की जा रही विभिन्न कानूनी सहायता गतिविधियों और मिडियेशन सेंटर का भी जायजा लिया ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 01, 8, 15 और 22 अप्रैल को सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी*

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। 

            इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 01, 8, 15 और 22 अप्रैल को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

            उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

            उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 1, 8, 15 और 22 अप्रैल को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*उपायुक्त ने बरवाला और रायपुररानी के तहसील, ट्रेजरी व बीडीपीओ कार्यालयों का किया निरीक्षण*

*निरीक्षण में उपायुक्त ने तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को किया चैक*

*ग्राम सचिव कार्यालय में आकर फिर फिल्ड में जाएं – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज बरवाला और रायपुर रानी के तहसील, ट्रेजरी व बीडीपीओ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकरियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्याें का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी प्रकारी की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। इस मौके पर उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला भी मौजूद रहे।

श्री सुशील सारवान ने बरवाला तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को चैक किया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी तय समय में लोगों के कार्य को पूरा करें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात उपायुक्त ने ट्रेजरी और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला का निरीक्षण किया। 

श्री सुशील सारवान ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीडीपीओ से कार्यों की जानकारी ली और ग्राम सचिवों को पहले कार्यालय में आकर फिर फिल्ड में जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने तहसील रायपुररानी और ट्रेजरी का भी निरीक्षण किया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*उपायुक्त ने रबी फसल खरीद सीजन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 29,820 एकड़ में गेहूं व सरसों की फसल का हुआ है रजिस्ट्रेशन – श्री सुशील सारवान*

*गेहूं की फसल की खरीद एक अप्रैल से 2275 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में आज रबी फसल खरीद सीजन 2024-25 की एक अप्रैल से शुरू हो गेहूं की खरीद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि जिला का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 29,820 एकड़ गेहूं व सरसों की फसल का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इनमें से 25,630 एकड़ में गेहूं की फसल की बिजाई की हुई है जबकि बाकी रकबा में सरसों की फसल है। मंड़ियों में सरसों की फसल की खरीद शुरू कर दी गई है। वहीं एक अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल की खरीद 2275 रूपए प्रति क्विंटल, जबकि सरसों की फसल की खरीद 5650 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद सीजन के दौरान मंड़ियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए उचित प्रबन्ध किए जाएं।

श्री सुशील सारवान ने निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना और प्रत्येक मंडी में मोइश्चर मीटर उपलब्ध होने चाहिए। फसल के खरीद के साथ-साथ उठान की भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद होने के बाद खरीद एजेंसियों के डीएम ई-खरीद पोर्टल से अप्रूव्ल को उसी दिन करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को फसल का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके। उन्होंने जिला के किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखा कर ही मंडियो में लाएं ताकि खरीद एजेंसियों को फसल खरीदने में किसी प्रकार की अड़चन ना रहे। जल्दी से फसल का उठान हो सके।

*उपायुक्त ने अनाज मंडी बरवाला और रायपुर रानी का दौरा कर फसल खरीद प्रबन्धों का लिया जायजा*

इससे पहले उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज अनाज मंडी बरवाला और अनाज मंडी रायपुर रानी का दौरा कर फसल खरीद के लिए किए गए प्रबन्धों का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को मंड़ियों में कमियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मंड़ी में होने वाली फसल की आवक, उठान समेत विस्तृत रिपोर्ट भी रोजाना भेजने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल लेकर आने वाले किसानों को गेटपास, फसल बिक्री, रहने, खाने-पीने समेत किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने मंडी में साफ-सफाई, बिजली, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरे, जरूरी उपकरण समेत सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेश कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र सिंह यादव, एसीपी हरविन्द्र सिंह, एफसीआई नारायणगढ़ से शमशेर सिंह, हैफेड से अनिल कुमार समेत मार्केट कमेटी के सचिव उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com