During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिले के बलवाटिका से कक्षा 8 तक के सभी कक्षा- कक्षों को आकर्षक, चाइल्ड फ्रेंडली बनाने के लिए चलाई गयी विशेष मुहीम

सबसे सुन्दर कक्षा कक्षों को दिये जाएंगे प्रशंसा पत्र

दाखिला अभियान को मिलगा बल

जिला पंचकूला डी पी आई यू मीटिंग में लिया गया निर्णय

For Detailed

पंचकूला मार्च 28: जिले में दाखिला अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिले के बालवाटिका से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में कक्षा कक्षों को और अधिक आकर्षक व चाइल्ड फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रवेश उत्सव के दौरान नया दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक आकर्षक कक्षा- कक्षों से अभिप्रेरित हों | इस दिशा में सभी खंड शिक्षा अधिकारी गणों को इस मुहीम से अवगत करवाया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए ।
इस मुहीम के अंतर्गत अध्यापक अपने विद्यालयों में विभाग द्वारा प्रदान की गयी टी एल एम, स्वयं की बनाई कम लागत टी एल एम, बच्चों का कोना, साज सज्जा,प्रिंट रिच बनाने के लिए विशेष कार्य करेंगे । सभी मेंटर्स को कक्षा कक्षों की फोटो मंगाने के निर्देश दिए गए हैँ ताकि चयनित बेहतरीन कक्षा कक्षों को खंड स्तर पर पुरस्करित किया जा सके ।
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डाइट प्रधानाचार्य ने दाखिला अभियान के चलते इस मुहीम को बहुत उपयोगी बताया ।
डी पी आई यू की इस मासिक बैठक में जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने जिले में चल रहे मेगा एनरोलमेंट अभियान, सफल स्टोरी अभियान, मेंटर विजिट, राज्य व जिला स्तरीय डैशबोर्ड, के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण इनिशिएटिव्स को पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सभी डी पी आई यू सदस्य जिसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी, डाइट प्रवक्ता रश्मि, हरप्रीत, ए पी सी दीनदयाल, अनु, संपर्क प्रतिनिधि अनिल आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

*उपायुक्त ने एसडीएम, ट्रेजरी और तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय और ट्रेजरी का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकरियों/कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी प्रकारी की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। इस मौके पर उनके साथ जिला राजस्व अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

श्री सुशील सारवान ने सबसे पहले तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारी को तय समय में लोगों के कार्य को करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इसके पश्चात उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर संबन्धित अधिकारियों से चुनाव सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने चुनाव कार्य गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में रजिस्टरों को भी चैक किया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। 

श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय की नई बिल्डिंग में स्थित ट्रेजरी कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने बिलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लम्बित बिलों के कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए।

https://propertyliquid.com