उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा देखभाल के लिए किया जागरूक* 

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिला में दंत चिकित्सकों ने स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा देखभाल के लिए जागरूक किया।  

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने बताया कि सरकारी दंत चिकित्सकों द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों के दांतों की कैविटी  और गहरे गड्ढों और दरारों की स्क्रीनिंग पहले से ही शुरू कर दी थी।  कैविटी, गहरे गड्ढों और दरारों की बड़े पैमाने पर बहाली करने और बच्चो के दांतों की फीलिंग करके दातो को ठीक किया गया । लगभग एक दिन में 1000-1200  बच्चो के दांतों की फीलिंग की गई।

उन्होंने बताया कि जब पहली छाप की बात आती है तो एक स्वस्थ मुसकान महत्वपूर्ण होती है। रोगियों को मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने और दंत रोगों की जांच करने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो  31मार्च को समाप्त होगा। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षित और प्रेरित करने पर जोर दिया और उनकी माताओं को उचित पोषण, उचित ब्रश करने की तकनीक और अन्य मौखिक स्वच्छ प्रथाओं के बारे में भी शिक्षित किया गया। अभियान के दौरान, मरीजों को सभी प्रकार के तंबाकू चबाने के खतरों और मौखिक कैंसर होने के खतरों के बारे में भी जागरूक किया गया। 

वरिष्ठ डेंटल सर्जन ने कहा कि मरीजों को दंत रोगों की रोकथाम और नियमित रूप से दंत चिकित्सक के पास जाने के बारे में बताया गया ताकि मौखिक रोगों की प्रारंभिक चरण में जांच की जा सके और जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

चाइल्ड एब्यूज, सेक्सुअल मैटेरियल और साइबर क्राइम  पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च: जिला बाल सरंक्षण यूनिट महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत चाइल्ड एब्यूज, सेक्सुअल  मैटेरियल, पोक्सो एक्ट 2012, किशोर न्याय अधिनियम, साइबर क्राइम तथा बाल तस्करी कानून की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में श्रीमती अभिनंदन प्रोफेसर ऑफ लॉ कॉलेज और श्री जरनैल सिंह क्राइम ब्रांच के मार्गदर्शन में पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक किया गया और 18 वर्ष तक के बच्चों को शारीरिक शोषण से बचाव और यौन शोषण के खिलाफ सजा के प्रावधान के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि ऐसे अपराध करने वालों को उम्र कैद की सजा हो सकती है। स्टेकहोल्डर्स को बताया गया की यदि किसी बच्चे के साथ किसी भी प्रकार का शोषण किया जा रहा हो तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व 112 तथा जिला बाल सरंक्षण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


श्री जरनैल सिंह क्राइम ब्रांच ने स्टेकहोल्डर्स को बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत व इससे बचाव विषय पर जागरूक किया । उन्होंने बताया कि नेटवर्क या कंप्यूटर का उपयोग करके किये गए अपराध, साइबर अपराध के रूप में जाने जाते है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, डब्लू.सी.डी.पी.ओ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप, पुलिस विभाग, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, पी.पी.ओ, चाइल्ड वेलफेयर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

24 मार्च को ताउ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में मनाया जाएगा विश्व कबड्डी दिवस

कबड्डी प्रदर्शनी मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का किया जाएगा प्रयास – सुश्री कांथी डी सुरेश

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च –  इस वर्ष विश्व कबड्डी दिवस भारत में मनाया जा रहा है और इसके लिए पंचकूला के ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम का चयन किया गया है। होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिपसा) और विश्व कबड्डी द्वारा संयुक्त रूप से इस वर्ष कबड्डी दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

    हिपसा की अध्यक्षा सुश्री कांथी डी सुरेश ने बताया कि विश्व कबड्डी दिवस वर्ष 2019 से हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। यह भविष्य के लिए खेलों के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के साथ-साथ कबड्डी के खेल को विश्व स्तर पर पहचान दिलवाने वाले लोगों को इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह कबड्डी के खेल से जुड़े संस्थापकों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, प्रशासकों, तकनीकी अधिकारियों और सभी महत्वपूर्ण हितधारकों के लिए एक जश्न का दिन है। पिछले वर्ष मिस्र में विश्व कबड्डी दिवस का आयोजन किया गया था।

गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास सुबह 11 बजे गिनीज टीम के निर्णायकों की उपस्थिति में शुरू होगा

उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व कबड्डी दिवस समारोह का लक्ष्य एक अनोखा आयोजन करना है, जिसके अंतर्गत कबड्डी प्रदर्शनी मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं किया गया। गिनीज ने 84 खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड बेंचमार्क निर्धारित किया है, जबकि आयोजकों ने 154 खिलाड़ियों के साथ नया रिकाॅर्ड बनाने की चुनौती दी है। यह प्रयास 24 मार्च को सुबह 11 बजे गिनीज टीम के निर्णायकों की उपस्थिति में शुरू होगा और सफल होने पर इस दिन भारत कबड्डी में विश्व रिकॉर्ड बनाएगा।
सुश्री कांथी डी सुरेश ने बताया कि गिनीज रिकॉर्ड प्रयास के तकनीकी नियम गिनीज टीम और विश्व कबड्डी के सदस्यों द्वारा मिलकर तैयार किए गए हैं। मैच की समयावधि और एक मानक मैच में अनुमत सबस्टीटयूट की संख्या से संबंधित नियमों को छोड़कर अधिकांश नियम दुनिया भर में अपनाए जाने वाले मानकीकृत नियम हैं।

टीम अर्जुन और टीम अभिमन्यु गिनीज रिकाॅर्ड प्रयास के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

हिपसा के साथ कार्यक्रम के आयोजकों में से एक विश्व कबड्डी के अध्यक्ष डॉ. अशोक दास ने बताया कि विश्व कबड्डी के विभिन्न सदस्य देशों के विदेशी प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। दो टीमें, टीम अर्जुन और टीम अभिमन्यु, जिनका नाम कबड्डी के खेल की पौराणिक उत्पत्ति को दर्शाता है, इस प्रयास के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। कबड्डी विश्व रिकॉर्ड सफलतापूर्वक टूटने पर कार्यक्रम में उपस्थित गिनीज निर्णायकों द्वारा एक आधिकारिक तौर पर प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा।

https://propertyliquid.com