*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Mayor dedicates renovated Community Centre in EWS Colony, Maloya to local residents*

For Detailed

*Chandigarh, March 14:-* Aiming to enhance the infrastructure and facilities of the community centre, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar today inaugurated the renovated Community Centre at EWS Colony, Maloya, here in the presence of Area Councillor Smt. Nirmala Devi, other councilors and local residents.

Speaking during the inauguration ceremony, the Mayor expressed his gratitude to all those involved in the successful completion of the project. He emphasized the importance of community centers as catalysts for social cohesion and underscored the administration’s ongoing efforts to develop and upgrade infrastructure across Chandigarh. This project highlighted its potential to foster a sense of community pride and unity among the residents of EWS Colony, Maloya.

He also said that the renovated Community Centre now stands as a testament to the commitment of the local authorities and their dedication to providing improved spaces for community engagement and social activities. It is expected to become a vibrant hub where residents can gather, interact, and partake in various cultural, recreational, and educational events.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, emphasized the positive impact that revitalized community spaces have on the overall well-being of residents and acknowledged the continued support and involvement of the community in such initiatives.

She said that the renovation project was completed with a total expenditure of Rs. 23.10 Lakhs. The comprehensive renovation included various aspects such as wall tiling, curtains, OBD distempering, acrylic painting, PU painting on PU painting, and the construction of an open kitchen. Additionally, the project encompassed repair and renovation work on the toilets, switch/socket repairs, tube light replacements, and the polishing of lights and Kota flooring. Furthermore, the implementation of new connections facilitated the disposal of waste water.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Mayor starts Project to strengthen Water Supply in Maloya*

For Detailed

*Chandigarh, March 14:-* Aiming at improving infrastructure and ensuring ample water supply for the city’s residents, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar has started the project work of laying a new water supply pipeline from Water Works Sector-39 to Village Maloya in the presence of Area Councillor Smt. Nirmala Devi and other prominent persons of area

In a programme held at Green Park, near bus stand, village Maloya, the Mayor expressed his commitment to ensuring that every resident has access to reliable water supply, which is essential for their well-being and quality of life. He said that the primary objective of this project is addressing the low water pressure issue in Maloya colony.

He said that the existing cast iron (CI) water supply line, which has been in use for approximately 40 years and passes through the challenging terrain of the jungle area behind Snehalaya, is prone to frequent cracks and repairs. Given the difficulties in maintaining and repairing this line, urgent replacement with a new ductile iron (DI) water supply line has become necessary to prevent water scarcity and disruptions, especially during the summer season, the Mayor said.

MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, emphasized the significance of improving water infrastructure for the growth and development of the community and assured their dedication to seeing this project through to completion.

She said that with the declining water table levels in existing tube wells, the future water supply in Maloya is expected to rely more heavily on canal water. Therefore, the project includes provisions for laying 10″, 6″, and 4″ i/d D.I. pipelines, CI/DI specials, sluice valves, non-return valves (NRV), connections to the existing water supply network, and other necessary civil works. The estimated cost of the project is approximately Rs. 68.35 Lakhs and will be completed by next month.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*ब्लॉक मोरनी की आंगनवाड़ी वर्करों के लिए जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन*

*शिविर में बच्चों की सुरक्षा के कानूनी मापदंड व विभाग की अन्य स्कीम को किया सांझा*

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा के मार्गदर्शन मे जिला बाल संरक्षण इकाई में कार्यरत कानून एवं परिवीक्षा अधिकारी निधि मलिक ने पंचकुला जिले के ब्लॉक मोरनी की आंगनवाड़ी वर्करों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

  उन्होंने आंगनवाड़ी वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में मोबाइल की इस्तेमाल से साइबर क्राइम का खतरा बढता जा रहा है। लगातार स्क्रीन टाइम, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के अधिक इस्तेमाल से दिमाग का वह हिस्सा कमजोर हो जाता है, जो बच्चों के विकास के लिए ठीक है। आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ दिमाग और बेहतर भविष्य देने के लिए इन सावधानियों पर ध्यान देना जरूरी है। आजकल बच्चे मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी करते है और गलत वीडियो बनाते है जोकि कानून के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हो रहे है । उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने व अभिवावको को सतर्क रहने के लिए कहा।

 उन्होंने बताया कि बच्चा गोद लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दत्तक एजेंसियों के माध्यम से ही गोद लें। इसके लिए किसी बिचौलिये दलाल की कोई भूमिका नहीं है। गोद लेने के लिए सीधे किसी व्यक्ति, गैरकानूनी संस्था, मेटरनिटी होम, अस्पताल व नर्सिंग होम में संपर्क ना करें। बच्चों की देखभाल व संरक्षण के लिए केयरिंग cara.nic.in वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों की पालना करें। इस साइट पर डाटा अपलोड करवा कर ही बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बच्चा गोद लेने अथवा देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क किया जा सकता है अथवा ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। कानूनन एवं परिवीक्षा अधिकारी ने आंगनवाड़ी वर्करों को विभाग द्वारा चलाई जाने वाली स्पॉन्सरशिप व फॉस्टरकेयर स्कीम के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर मोरनी ब्लॉक की सुपरवाइजर सुनील के साथ सभी आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ*

For Detailed

पंचकूला मार्च 14: श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।

    उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कालका के एसडीएम श्री लक्षित सरीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में जहां अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है। खेल किसी व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करना, रणनीतिक सोच, विश्लेषणात्मक सोच, नेतृत्व कौशल, लक्ष्य निर्धारण और जोखिम लेना सिखाती है। 

       उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में खेल काफी जरूरी होता है। खेल व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती है साथ ही खेल से हम स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं। खेल के मैदान में सच्ची ताकत, विजय और साहस की जरूरत होती है। खेल में न केवल शरीर की बल्कि मन की शक्ति और आत्मविश्वास का भी महत्व होता है। खेल सच्ची विजय का मार्गदर्शक होता है, जो हमें मेहनत, संघर्ष और समर्पण का महत्व सीखाता है। खेल में व्यक्तित्व बनाने की शक्ति होती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। स्वास्थ्य के लिए खेलना हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

       फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय भुना और शाह सतनाम सिरसा के बीच खेला गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय भुना की टीम विजयी रही। दूसरा मैच आरपीएस डीसी महेंद्रगढ़ और राजकीय महाविद्यालय पंचकूला के बीच खेला गया जिसमें आरपीएस डीसी महेंद्रगढ़ की टीम विजयी रही।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-20 के महाराजा अग्रसेन के सामुुदायिक केंद्र में मल्टीपरपज बैंक्वेट हाॅल का किया शिलान्यास

1.51 करोड रूपये की लागत से बनेगा मल्टीपरपज बैंक्वेट हाल – गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महाराजा अग्रसेन सामुुदायिक केंद्र में लगभग 1.51 करोड रूपये की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज बैंक्वेट हाल का नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया।  

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित थे। 

उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्र चाहे वह गांव में हों या शहर में उनके नाम शहीदों व महान् विभूतियों के नाम पर रखे गए है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा जैसे उन शहीदों को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए भरी जवानी में फांसी का फंदा चूम लिया और उन्हीं की शहादत के बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी सामुदायिक केन्द्रों में शहीदों की जीवनी को भी अंकित किया गया है ताकि आने वाली युवा पीढी को शहीदों के बलिदान के बारे में पता लग सके और उन्हें उनकी शहादत से वे देशभक्ति की प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचकूला नगर निगम की पूरी टीम बधाई का पात्र है।

For Detailed

गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हर मुख्यमंत्री ने अपने ही जिले रोहतक, सिरसा, भिवानी, हिसार को चमकाया। पंचकूला तो उन सरकारों में विकास के मामले में अपेक्षित ही रहा। उन्होने कहा कि कंेद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से बागडोर संभाली है, तब से 10 सालों में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होने कहा कि आज पंचकूला प्रदेश का पहला 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला जिला बन गया है, जबकि पूर्व की सरकारों में मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जाती थी। 

 श्री गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिले के हर गावं में सामुदायिक केद्र बनवाए हैं और कुछ सामुदायिक केंद्रों पर काम चल रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के हर सामुदायिक केद्र का नाम शहीदों के नाम पर नामकरण किया गया है और उनकी जीवनी भी लगाई गई है ताकि युवाओं को उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुबार्नी के बारे में पता लग सके और युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। उन्होने कहा कि सभी के लिए जीवन में सबके लिए बिजली, पानी, सडक, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा बहुत आवश्यक है। प्रदेश सरकार ने सभी को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाकर जिले व प्रदेश के लोगों के विकास में कोई कसर नही छोडी है। पंचकूला के सैक्टर- 15 और बरवाला में पीएम श्री स्कूल सीधे तौर पर कंेद्र द्वारा बेटियों के लिए स्थापित किए गए हैं और हर साल 2 करोड रूपये इन स्कूलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से आते हैं। 

 उन्होने कहा कि एनएच-73 बनने के बाद खंड बरवाला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जंहा लोगों को सुविधा हुई हैं वही विकास के नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है। 2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में पक्षपात किया गया, परंतु ने हरियाणा सरकार ने एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास व हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। सेक्टर-23 निफ्ट, सेक्टर-26 में बहुतकनीकि मल्टी स्कील सेंटर तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयुष एम्स का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा हाल ही में सेक्टर-32 में मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखी गई है और इसके निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में 6000 करोड रुपये से भी अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं।

इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक,सिद्धार्थ राणा, नीलम अवस्थी, पाषर्द सुशील गर्ग, सुनित सिंगला, सोनिया सूद, डीके सिंघल,राकेश अग्रवाल, परदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगिंद्र शर्मा, उपप्रधान संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com