*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मंडल महामंत्री वीरेंद्र राणा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

यात्रा के प्रति गांववासियों में काफी उत्साह- श्री वीरेंद्र राणा

समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ

प्रशासन ने ग्रामीणों के घरद्वार जाकर किया समस्याओं का समाधान

For Detailed

पंचकूला, 29 दिसंबर- खंड रायपुररानी के गांव मौली के राजकीय उच्च विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने प्रवेश किया। जिला मंडल महामंत्री श्री वीरेंद्र राणा ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, सरंपच अनिता रानी व बीडीपीओ परमनंदन भी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का गांव की सरपंच अनिता रानी  तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री वीरेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि समाज के गरीब व जरूरतमंद को और लाईन में खडे अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओ ंका लाभ जरूर पहुंचना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। आज हमार देश एक विकासशील देश है। हम सभी को प्रधानमंत्री के सपने को  अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर विकासशील राष्ट्र का सपना पूरा करना है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश का समान रूप से विकास किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अभियान बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को हरियाणा में साकार रूप देते हुए पूरा किया है। आज हरियाणा में सैक्स रैशों एक हजार लड़को पर 923 लड़कियों का है। उन्होंने कहा कि सीएम ने पंचकूला जिले पर भी अपना विशेष फोक्स रखा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास के लिए 5 हजार करोड रुपये से ज्यादा के विकास कार्य करवाए है।  उन्होने कहा कि जिला प्रशासन अपनी सर्विसिज ग्रामीणो ंके द्वार पर जाकर व उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की ग्रामीणों से अपील की।
उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें रही है। साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वद्धावस्था सम्मान भत्ता में आ रही त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया गया ताकि लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रसश्ति पत्र दिए।
राजकीय हाई स्कूल के बच्चों ने मुख्यअतिथि के सम्मुख स्वागत गान की बेहतरीन प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने हरियाणवी डंास, देशभक्ति गीत व नाटक की प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही बटोरी  और बच्चों को प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
संगठन महामंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोपहर बाद गांव नटवाल के अंबेडकर भवन में पहंुची। सरंपच रेणू बाला व गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर खंड रायपुररानी के नोडल अधिकारी व पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता श्री अरूण कुमार, ग्राम सचिव अरूण कुमार व राजीव रंजन, बीडीसी मेंबर मनोज राणा, जिला पार्षद सदस्य बहादुर राणा, पूर्व सरपंच कुलदीप राणा, प्रमोद राणा, गौरव राणा, पूर्व सरंपच काला राणा, संजीव राणा, फोजी हरपाल राणा सहित गांव की पंचायत के पंच व नंबरदार मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जरूरतमंदों के दरवाजे तक पहुंच रहा मोदी की गारंटी का रथ – ज्ञानचंद

सकेतड़ी में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का जनसंवाद कार्यक्रम

For Detailed



 पंचकूला, 29 दिसम्बर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सुशासन के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोदी की गारंटी के रथ गांव-गांव, शहर – शहर जरूरतमंदों के द्वार तक पहुंच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का आधार साबित होगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग का कल्याण हो रहा है और वास्त्विक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

  उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद
कार्यक्रम में लगाए स्टॉल  का निरीक्षण किया, और विस्तार से जानकारी भी ली। इसके साथ ही लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और मौजूद नागरिकों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। योगा प्रदर्शन करने वाले और पात्र लाभार्थियों तथा होनहार छात्रों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनैक्शन, विदुर पेंशन,  वृद्धावस्था पेंशन के प्राण पत्र भी वितरित किए।  

श्री गुप्ता ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने की जिमेदारी युवाओं के कंधे पर है। मौजूदा युवा पीढ़ी और भावी युवा पीढ़ी को अमृत काल में देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीति रही है कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की बराबर भागीदारी हो। भाजपा सरकार में  हलके के लोगों की सेवा ही परमो धर्म मानकर काम किए हैं।  क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में पंहुच रहा है। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की गारंटी हैं मोदी के रथ की। हर घर नल से जल, हर पात्र महिला को रसोई गैस, हर घर शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, काश्तकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल विकास और सस्ते लोन की सुविधा, देश को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, ढांचागत विकास, मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार के कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत चिरायु, निरोगी हरियाणा, नई शिक्षा नीति से बड़े बदलाव आए हैं। नरेंद्र मोदी और मनोहर सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को बराबर लाभ मिला है।

 उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और सुशासन की गांरटी हैं पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उठाई है। उनका हर कदम गरीब कल्याण के लिए उठ रहा है। इस यात्रा से गरीब लोगो के जीवन में अवश्य बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि पंचकूला में भाजपा कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए जबकि पिछली सरकार में पंचकूला उपेक्षित रहा था। दो पीएम श्री स्कूल जिला को मिले और 500बेड का अस्पताल बनवाया गया है।

उन्होंने कहा कि सकेतड़ी में 5 करोड़ रुपए खर्च कर सीवरेज, पेयजल भंडारण जैसे विकास कार्य करवाए है। एक करोड़ रूपये की लागत से तालाब का सौंदर्यकरण तथा धर्मशाला का निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा


 इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, एमसी नरेंद्र लुबना  ने भी अपनें विचार रखे।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

 उपायुक्त सुशील सारवान , डी एमसी सचिन गुप्ता, ए डी सी वर्षा खनगवाल, संयुक्त सचिव एम सी ऋचा राठी, भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बनतो कटारिया, उपाध्यक्ष उमेश सूद, एमसी नरेंद्र लुबना, सोनिया सूद, मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद रंजिता मेहता, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशल, गौरव राणा, अमित शर्मा महेंद्र सिंह, अच्छर सिंह सहित कई अधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

यात्रा लोगो के जीवन में नया परिवर्तन और नई रोशनी लाएगी – सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 29 दिसंबर – शहरी क्षेत्र में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टालों में लोगो की परिवार पहचान पत्र, आई डी, प्रॉपर्टी आई डी की त्रुटि सरल के माध्यम से ठीक  की जा रही है वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन भरकर लाभ दिया जा रहा है।

रोजगार विभाग द्वारा सक्षम योजना के साथ ही एचके आर एन पोर्टल पर रोजगार के लिए भी अप्लाई करने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता योजना बारे भी अवगत करवाया जा रहा है। नगर निगम के स्टॉल में रेहड़ी और फड़ी लगवाने के लिए ऋण की सुविधा तथा रैन बसेरा योजना बारे जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों के आई डी, प्रॉपर्टी टैक्स बारे अवगत करवाया जा रहा है।

महिला एवम बाल विकास के स्टॉल में मोटे अनाज को बढ़ावा देने, पोषण युक्त आहार लेने बारे जागरूक किया जा रहा है। पोषण को बनाओ जन आंदोलन अगर सही पोषण तो होगा देश रोशन स्लोगन के साथ विभाग की महिलाएं बेहतर कार्य कर रही है। पशु पालन एवम डेयरिंग विभाग द्वारा किसानों को पशुओं को सुरक्षित रखने और मात्र 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक पशुओं का
 बीमा करने बारे योजना की जानकारी दी  जा रही है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगो को पानी स्वच्छ करने के लिए स्वच्छता किट बांटी जा रही है तथा हर घर नल से जल योजना की जानकारी दी जा रहा है।


ऊर्जा एवम नवीनिकरणीय विभाग की स्टॉल में स्वच्छ ऊर्जा अक्षय ऊर्जा के साथ ही अपने घरों की छत पर सोलर हीटिंग और सोलर एनर्जी सिस्टम तथा खेतो में सोलर वाटर पंप आधारित ट्यूबवेल लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयुष विभाग द्वारा लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और निरोगी हरियाणा चिरायु योजना के कार्ड बनाने तथा लाभ बारे जागरूक किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों से अधिक लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त दवाईया दी गई।

उपायुक्त सुशील सारवान का कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अटल पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अंतोदय योजनाओं से नागरिकों को जानकारी के साथ लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्रकार यात्रा के सुखद परिणाम आएंगे और इसके माध्यम से जिला प्रशासन लोगो की समस्याओं को निपटाने के लिए तत्पर है। यह यात्रा वास्तव में लोगो के जीवन में नया परिवर्तन और नई रोशनी लेकर आएगी। 

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*MCC to open causeway over sukhna choe at bridge in industrial area phase-1 for light motor vehicle from 2nd January*

*Mayor takes stock of progress work at site*

For Detailed

*Chandigarh, December 29:-* With the objective of providing smooth passage to the local residents, the Municipal Corporation Chandigarh has completed the construction of wing wall and back filling work at causeway over Sukhna choe bridge in industrial area Phase-1, Chandigarh.

City Mayor Sh. Anup Gupta accompanied by Chief Engineer, Superintending Engineers and concerned Executive Engineers visited the site and took stock of the work progress. The concerned engineers apprised the Mayor that the construction of wing wall and back filling work has almost been completed.

The Mayor asked the chief engineer that restricted movement on causeway may be allowed and the road will be opened to traffic for light motor vehicles from 2nd January, 2024. The Mayor further asked the concerned engineers to speed up the work and complete the rest work at the earliest.

https://propertyliquid.com