*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*F&CC accords approval for provision of 17 more C&D Waste collection centres in Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, December 26:-* The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has accorded approval for construction of 17 additional C& D Waste collection points at various locations at Chandigarh at a cost of Rs. 40.97 lacs.

The F&CC meeting was held here today under the Chairmanship of Sh. Anup Gupta, Mayor and attended other members of committee namely Sh. Gurpreet Singh, Smt. Harpreet Kaur Babla, Ms. Neha and other senior officers of MCC.

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·         Extension of the contract for operation and maintenance of Gaushalas in Maloya and Sector 45, Chandigarh for a period w.e.f 01.11.2023 to 31.03.2024 at an estimated cost of Rs. 35.00 lacs.

·         Providing and laying of 600mm (24”) i/d & 450mm (18”) i/d RCC Pipe line alog with construction of New Machine Holes and Road Gullies Near Plot No. 29 MW Industrial area phase-I, Chandigarh for the smooth functioning of Storm Water drainage system at an estimated cost of Rs. 48.01 lacs.

·         Providing and laying of 300mm (12”) i/d Sewer Pipe line & construction of Machine holes for Strengthening of Sewerage system Near #976 to Gurudwara Sahib, Ramdarbar Colony, Ph-II, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 26.73 lacs.

·          Construction of Shed, laying cement concrete flooring and store for casting unit at C& D Waste Processing Plant, Industrial area Ph-I, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 17.60 lacs.

·         Upgradation of front of Market at Sector 29 C& D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 25.90 lacs.

·         Providing and fixing concertina coil fencing on boundary wall of Community Centre Sunder Nagar (Mauli Jagran Part-2), Chandigarh at an estimated cost of Rs. 03.79 lacs

·         Providing and fixing of Hut, Benches in Green Belt Part-II, Nagla Mohalla Manimajra Chandigarh at an estimated cost of Rs. 1.53 lacs.

·         The committee considered and accept reserved price of 03 nos. Old condemned vehicles of Fire & Rescue Service of Municipal Corporation Chandigarh.

·         Widening and Construction of Median at main entry of Parking of Sector 44-D Market, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 2.27 lacs.

·         Providing & fixing of keep left board, cat-eyes & median marker on V-4 & V-5 road for improvement of road safety in Sector 44 & 51, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 5.58 lacs.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

MCC conducts Income Tax-TDS awareness seminar*

For Detailed

*Chandigarh, December 26:-* The Additional Commissioner of Income Tax, TDS range, Chandigarh in coordination with Municipal Corporation Chandigarh has conducted an Income Tax-TDS/TCS awareness programme including introduction of new provisions. The seminar was carried out at the conference hall, 6th floor, MCC building, Sector 17, Chandigarh.

Sh. Surinder Meena, Additional Commissioner of Income Tax, TDS range Chandigarh addressed the seminar, which was attended by Sh. Gurinder Sodhi, Joint Commissioner, all DDOs and officers/officials of responsible for TDS/TCS in MCC. Ms. Depinder Kaur, Deputy Commissioner, IT, Smt. Saroj Bala, Income Tax Officer were also present during the seminar.

The seminar was very informative and advisable in respect of new provisions of TDS/TCS.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत सकल्प यात्रा जनसंवाद की करी शुरूआत

सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

मल्लाह व केदारपुर  के सरपंच  देवेंद्र व कृष्ण कुमार ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

-जनसंवाद यात्रा जनता का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का उनके घरद्वार पर जाकर समाधान करना है- कृष्ण ढुल

-श्री ढुल ने पेंशन, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बीपीएल कार्ड के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

पंचकूला, 26  दिसंबर- हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अवसर पर खंड पिंजौर के गांव मल्लाह व केदारपुर के बस स्टैंड के नजदीक व नजदीक ओल्ड एज होम नंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बोलते कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की समस्याओ ंको सुलझाने के लिए पूरे भारत में जनसवंाद यात्रा की शुरूआत की है और आज पूरे देश में इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मुर्ति स्थापित की जा रही है। इस अवसर पर सभी लोग अपने घर पर 11 दीए जरूर जलाएं।उनहोने कहा कि यदि कोई अयोध्या जाना चाहे उसके लिए हरियाणा की श्री मनोहर सरकार ने उनके जाने के लिए उचित व्यवस्था कर रखी है। उनहोने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। पूर्व महासचिव ने कहा कि वो दिन दूर नही है जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मंे भारत विश्व गुरू बनकर उभरेगा। उनहोने कहा कि आने वाला समय भारत का ही है।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, गांव के सरपंच देवेंद्र व कृष्ण कुमार व बीडीपीओ मार्टिना महाजन भी मौजूद रहे।

श्री ढुल ने ग्रामीणों के लिए प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी सर्विसिज, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बुढापा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाए, कृषि सेवाए, बिजली सेवाए, बैंकों के द्वारा गंाव के लोगों को लोन सुविधाए, उज्जवला गैस कनैक्शन तथा अन्य सर्विसिजिज को ग्रामीणों के घरद्वार पर लाकर खडा कर दिया है। उन्होंने गंाववासियों से इन सभी सुविधाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर श्री ढुल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, अटल पेंशन योजना, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन व नग्गल कंडियाला के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर  कृषि विभाग ने ड्रोन दीदी द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया।
इस अवसर पर श्री ढुल ने उपस्थित सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।


एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल डांस, कविता, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री ढुल ने सास्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पिंजोर मंडल अध्यक्ष नवराता राम, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव कौशल, मडल उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, हरिश मोंगा, राजेंद्र शर्मा तथा बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्य भी मौजूद थे।

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

’सरकार की योजनाओं से युवाओं का शिक्षा की औररुझान हुआ – संजय आहूजा’

सभी वर्गो के लोगो को मिल रहा है  जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 26 दिसंबर –  प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा ने कहा कि रायपुररानी के गांव शाहजहापुर में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां देकर खर्ची और पर्ची सिस्टम को खत्म किया। इससे राज्य के युवाओं का रुझान शिक्षा की और बढ़ा है।


सह मीडिया प्रभारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान  ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है की हर जरूरतमंद को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए विकसित भारत यात्रा का जनसंवाद शुरू किया गया है। गांव में पहुंचने पर सरपंच श्रीमती सोनिया रानी और ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया।


उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत हर गांव में गैस कनेक्शन देने का कार्य किया गया है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओ को सीधा लाभ मिला है और उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाई है। इसके साथ ही  प्रधानमंत्री ने हर घर में शौचालय का प्रबंध करवाकर महिलाओ का मान सम्मान बढ़ाया है। इन दोनो योजनाओं से महिलाओ को कई प्रकार बीमारियो से निजात मिली है और महिलाओ में खुशी की लहर है।


सह मीडिया प्रभारी ने इस अवसर पर लगाए स्टालों का अवलोकन किया और ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।  इसके साथ ही महिला एवम बाल विकास विभाग की और से गर्भवती महिलाओ और नवजात बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के तहत करवाए गए कार्यों में योगदान देने वालो को भी प्रशस्ति पत्र बांटे। श्री आहूजा ने परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल, पी एम वंदन योजना के लाभ लेने वाले लोगो परसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर बीडीपीओ परमनंदन, एस डी ओ पंचायती राज बलजीत चहल, मंडल अध्यक्ष मदन धीमान, पिंकी शर्मा, सचिव प्रतिभा शर्मा,  प्रदेश कार्यकारिणी से धर्मपाल, पूर्व सरपंच रतिराम, समाजसेवी राजपाल सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


इसी प्रकार सांयकाल के समय रायपुररानी खण्ड के गांव समलहेड़ी में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। सरंपच सीमा रानी, बीडीसी चेयरमैन सतबीरी राणा सहित कई पदाधिकारियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रीमती मेहता ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और   विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले ग्रामीणों तथा सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

पंचकूला का हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन- वर्षा खनगवाल  

राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन

For Detailed


पंचकूला, 26 दिसंबर – पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने जैनेंद्र स्कूल के आत्मा ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कला उत्सव का उद्घाटन किया। राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन जैनेंद्र स्कूल के आत्मा ऑडिटोरियम सेक्टर 1 में 27 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 440 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग पंचकूला प्रत्येक क्षेत्र में ही बेहतरीन प्रदर्शन व सहयोग कर रहा है। कला उत्सव में विद्यार्थियों की विलक्ष्ण प्रतिभा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।


उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वोगीण विकास के लिए विभाग द्वारा कला उत्सव का आयोजन किया जाता हैै। हमें अपनी लोक संस्कृति व पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देकर आज की युवा पीढ़ी को न केवल इससे जोड़ना चाहिए बल्कि उन्हें इन कलाओं में परांगत भी करें जिससे इन्हें सजीव बनाए रखा जा सके।
जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान ने बताया कि कला उत्सव में राज्य के 22 जिलों से 20 -20 बच्चे नृत्य, ड्रामा, म्यूजिक व आर्ट एंड क्राफ्ट की दस विधाओं में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें वोकल मयूजिक, शास्त्रीय व लोक संगीत, वाद्य संगीत में तालवाद्य, मधुर, नृत्य में शास्त्रीय व लोक, विजुयल ऑट्स में टू डायमेंशनल, थ्री डायमेंशनल, स्वदेशी खिलौने और खेल व ड्रामा सोलो एकटिंग करवाए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कला उत्सव के 27 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के रहने, खाने पीने की व्यवस्था भी जिला शिक्षा विभाग द्वारा की  गई है।
इस प्रतियोगिता में चयनित 20 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। हर वर्ग से एक छात्र व एक छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी अनु डाइट प्रिंसीपल डॉ कुलभूषण शर्मा, बीआरसी रितु खोसला व रमेश बतरा, डीएससी से कंस्लटेंट कला उत्सव बिंदु सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसीपल भी उपस्थित रहे।  

https://propertyliquid.com