*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

देश के हर नागरिक के जीवन में होगी आर्थिक खुशहाली – ओमप्रकाश देवी नगर

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर –  लोगो को उनके घर द्वार पर सरकार की योजनाओं की जानकारी उनका लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव पिंजौर के गांव बवाना में हुआ।

बवाना के शिव मंदिर में आयोजित कार्यकर्म में शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन, सरपंच निर्मल देवी सहित सभी ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और लोगो ने बढ़ चढ़ कर योजनाओं का लाभ उठाया।

 शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत यात्रा में प्रधानमंत्री के विजन को साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसमे वर्ष 2047 तक भारत की पहचान एक समृद्ध और विकसित देश के रूप में होगी और देश के हर नागरिक के जीवन में आर्थिक खुशहाली होगी।

उन्होंने प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इनमे विशेष कर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कृषि, बागवानी, योजनाओं की भी जानकारी सांझा की गई और फसल विविधीकरण और प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद की भी लोगो ने खरीददारी की और  प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल संदेश की जमकर तारीफ की। इससे न केवल समूह की आमदनी में इजाफा हुआ बल्कि समूह की महिलाओं के उत्पाद की भी सराहना की गई जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ मिला। इसके साथ ही सरकार के आजीविका मिशन को भी मूर्तरूप देने का कार्य किया गया।

 यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और महिला एवम बाल विकास योजनाओं के तहत छोटे बच्चो और गर्भवती महिलाओ को सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान बनाए गए सेल्फी प्वाइंट के साथ युवाओं ने कई कई बार सेल्फी ली।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

गांव देबड में संकल्प यात्रा पर उमडा  भारी जनसैलाब ’

ग्रामीणों ने जमकर उठाया जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

गांववसियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत  

वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को वितरित किए  सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर जनभागीदारी से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने और जन जन तक केंद्र और हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में  जिला के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज रायपुररानी खंड के गांव देबड पहुंची, गांव के सरंपच तरसेम लाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा नेे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। गांव के राजकीय मिडल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजकीय मिडल स्कूल देबड के बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यअतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने तालियां बजाकर बच्चों की हौसलाअफजाई की और मुख्यअतिथि ने बच्चों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि पक्ति में खडे अंितम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचे। इस उदेश्य से उन्होने पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आयोजन किया है और यह सफलतापूर्वक पूरे देश के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दे रही है। श्री शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आपके घर पर आपकी सम्स्याओं का निवारण करने आंए है। इन स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का निवारण करवाएं। इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लिया जा रहा है। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में  कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हंे भी योजनाआंे का लाभ दिया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण किया जा रहा है ।

इस मौके पर उन्होंने वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को  सर्टिफिकेट भेंट  किए। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को श्री शर्मा ने विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम में दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया ।

एलईडी वैन जिला के माध्यम से सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा।

 इस अवसर पर बीडीपीओ परमनंदन,अशोक नंबरदार, चरणजीत सिंह, पवन रामेश्वर, विनोद, रमेश व अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

निपुण हरियाणा मिशन के तहत सुपर 5 अध्यापकों को किया गया सम्मानित

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने की विशेष रूप से शिरकत

खंड के सभी क्लस्टर मुखियाओं के साथ उनके विद्यालयों की प्रगति की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरवाला में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत खंड स्तर पर प्रगति समीक्षा के लिए ब्लॉक प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक का आयोजन किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने विशेष रूप से शिरकत की।


जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला जोगिन्द्र लाठर, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार, खंड के समस्त क्लस्टर मुखिया, बी आरपी व एबी आरसी ने भाग लिया।


बैठक में खंड एफ एल एन कोऑर्डिनेटर रजनी द्वारा पीपीटी के माध्यम से खंड की एफ एल एन प्रगति से अवगत करवाया जिसमें राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड, क्लस्टर एवं विद्यालय वाइज प्रगति, सी आर सी विद्यालय विजिट, ब्लॉक बेस्ट प्रैक्टिस को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर एफ एल एन कम्पलायंस कक्षाओं खंड के 5 उत्कृष्ट अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया जिसमें धर्मवीर, सुखबीर, रजनी, राजेश, परमजीत व सरोज को अपनी कक्षा को निपुण बनाने की दिशा में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया अगले माह अन्य 5 बेहतरीन अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने सभी क्लस्टर मुखियाओं को अपने अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग एवं हर विद्यालय के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए। जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार द्वारा आगामी असेसमेन्ट हेतु बनाई गयी रणनीति के विषय में सभी को अवगत करवाया।
खंड शिक्षा अधिकारी जोगिन्द्र लाठर ने आगामी असेसमेन्ट में खंड के निपुण बनाने हेतु सभी क्लस्टर मुखियाओं को पूर्ण परिश्रम व लग्न से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर एल एल एफ से रहमदीन व सम्पर्क फाउंडेशन से अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*MC Chandigarh prioritizes sanitation, accessibility, and inclusivity in the city*

*Mayor starts rejuvenation work of 4 Aspirational Public Conveniences under the ‘Clean Toilets Campaign’*

For Detailed

*Chandigarh, December 19:-* With the objective of providing clean and inclusive sanitation facilities in the city, the Municipal Corporation Chandigarh starts rejuvenation work of four new Aspirational Public Conveniences in the city.

City Mayor Sh. Anup Gupta and Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner formally starts the renovation work at toilet block, Palika Bazar, Sector 19, here today in the presence of prominent persons of the local area. Aimed to enhance public sanitation and improve the overall quality of life for residents and visitors, this initiative is part of the ‘clean toilet campaign’.

While sharing information about the renovation of these four toilet blocks, the Mayor said that by initiating the construction of these public convenience facilities, the MCC aims to address the urgent need for accessible and well-maintained public toilets in key areas of the city. The chosen locations for this project, namely Sector-16, Sector-19 Palika Bazaar, Sector-46/b Mini Market, and Village Dhanas, were carefully selected to cater to the needs of local residents and ensure maximum convenience for all.

He said that today’s foundation stone laying ceremony is a testament to the commitment of MCC to provide clean and hygienic public spaces for the citizens of city beautiful. These Aspirational Public Convenience facilities will not only address the immediate sanitation needs of the community but also contribute to the overall well-being and development of the city, he added.

He said that the Municipal Corporation of Chandigarh aims to complete the construction of these four Aspirational Public Convenience facilities by June 2024. The project will adhere to the highest standards of construction and will incorporate modern amenities such as child-friendly facilities, sanitary napkin vending machines, feedback machines, an incinerator, and separate sections for men, women, transgender individuals, and differently-abled individuals to maintain inclusivity and provide a comfortable and user-friendly experience for all users.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra also emphasized the significance of such initiatives in5 fostering a healthy and sustainable urban environment. She said that with the commencement of this project, the MCC is taking a significant step towards fulfilling that right and ensuring a cleaner and more hygienic Chandigarh.

She said that the Clean Toilets Campaign remains an ongoing endeavor, with the Municipal Corporation dedicated to expanding and improving public conveniences throughout the city. These efforts align with the vision of creating a healthy, clean, and accessible city for all its residents and visitors.

She further said that the Clean Toilets campaign, launched by the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) on December 19 and commencing on Good Governance Day on December 25, aims to improve sanitation facilities across the country. One of the key components of this campaign is the grading of public and community toilets based on predefined parameters. By implementing a standardized grading system, the campaign aims to enhance the overall quality and cleanliness of public sanitation facilities.

https://propertyliquid.com