*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

अतिरिक्त उपायुक्त ने मण्डलाय में सुना पीएम का संदेश

प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन

For Detailed

पंचकूला 16 दिसम्बर- विकसित भारत संकल्प यात्रा की नोडल अधिकारी एवं एडीसी वर्षा खनगवाल  ने  शनिवार  को रायपुररानी के गांव मंडलाय  में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान मंडलाए में आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया और लगाय गए स्टॉल का अवलोकन किया और लोगों के साथ प्रधानमंत्री का लाईव संदेश सुना। उन्होने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाते हुए उनका लाभ उठाने का अनुरोध किया।  

इस दौरान भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा, परमजीत कौर, मण्डल अध्यक्ष कार्तिक शर्मा सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को अपना शुभ संदेश दिया। सभी ने बड़े ध्यान से प्रधानमंत्री का संदेश सुना जिसमे उन्होंने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराते हुए नागरिकों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने और सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वंचितो, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए डिजिटल योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाएगा तभी विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा होगा।

यात्रा के दौरान लगाए गए स्वास्थ्य एवं आयुष शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में किसानों ने नवीनतम कृषि तकनीक के अलावा विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।   स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जनकल्याणकारी योजनाओं पर लघु फिल्म दिखाई गई और प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान लाभार्थियों से हुए रूबरू

उपायुक्त सुशील सारवान ने करणपुर टांडा  मण्डलाए में सुना पीएम का संदेश

जिला में दो प्रचार वाहन के साथ गांव-गांव दस्तक दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर – ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान उपायुक्त सुशील सारवान ने ंिपंजोर खण्ड के गांव करणपुर टांडा में जिला प्रशासन द्वारा लगाई विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत बनाने का संकल्प करवाया।

भाजपा नेता वीरेन्द्र भाउ ने इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया ओर लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों बारे जानकारी दीं तथा प्रमाण पत्र बांटें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का संदेश सुना ओर लोगों सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में जल जीवन मिशन, स्टार्ट अप इंडिया, आजिविका मिशन व डिजिटलाईजेशन के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ गरीब, महिला एवं वंचित व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आकर आत्मनिर्भर बनने से राज्य व देश का विकास होगा। इसके लिए सरकार ने ऋण योजनाओं का विस्तार किया है। विशेषकर महिलाएं व युवा रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने वाले बनें ताकि पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ सकें।

उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य, पशुपालन विभाग, आजिविका मिशन, स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाई स्टाल का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली और विशेषकर स्वच्छ पेयजल किट वितरित किए ताकि लोग अपने घरों में भी पानी की गुणवता की जांच कर सके। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कालका की एसडीएम निशा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्रीमती मार्टिना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

1971 के युद्ध नायकों की स्मृति में विजय दिवस मनाया गया

वीर युद्ध नायक द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि अर्पित

For Detailed

 पंचकूला: 16 दिसंबर ः 16 दिसंबर 1971 को महान युद्ध नायक द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए, 52वें विजय दिवस के अवसर पर चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन पर एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था।

 युद्ध नायक खेत्रपाल के 47वें नियमित/31वें तकनीकी पाठ्यक्रम के सहयोगियों और वरिष्ठ दिग्गजों ने चंडीमंदिर में आयोजित समारोह में भाग लिया।  इस अवसर पर द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) के भाई श्री मुकेश खेत्रपाल भी उपस्थित थे, जिन्होंने भारतीय सेना के वीर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी की ओर से द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिन्हें व्यापक रूप से ‘बसंतर का नायक’ कहा जाता है।  बसंतर की लड़ाई के दौरान उनके द्वारा प्रदर्शित अगम्य साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प को सैन्य इतिहास में सबसे वीरतापूर्ण कार्य के रूप में माना जाता है।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

जम्मू कश्मीर में विकास की नई बहार – ज्ञानचंद गुप्ता

प्रधानमंत्री ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का किया काम

बूंगा में 47 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र की रखी नींव

कामी में भी सामुदायिक केंद्र की रखी आधारशिला

पंचकूला, 16 दिसंबर

For Detailed


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला ब्लॉक के गांव बूंगा में 47 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

गांव की सरपंच कविता चौधरी ने  ग्रामीणों की तरफ से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया।
 उन्होंने कहा कि   सामुदायिक केंद्र का इस गांव में बनने से बूंगा को ही नहीं आसपास के गांव के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा, उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकास का एक नया आयाम दिया है उन्होंने अनेकों जनकल्याणकारी योजना को लागू किया है।  श्री मोदी ने महिलाओं के लिए योजना के तहत लाखों महिलाओं को गैस के कनेक्शन दिए नल से जल प्रत्येक घर में पहुंचने का का कार्य किया। 5 लाख तक  मुफ्त इलाज बीमा योजना दी ताकि कोई गरीब बिना इलाज के वंचित न रहे।

 उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का कार्य किया और पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के नेताओं ने यहां तक कहा था धारा 370 हटाने से  खून की नदियां बह जाएगी परन्तु श्री मोदी ने 370 को भी हटाया और खून की नदियां भी नहीं बहने दी । आज जम्मू कश्मीर में विकास की नई बहार बह रही है और आम जनता को उग्रवाद को  राहत मिली है। उन्होंने कहा कि गांव बुंगा में सामुदायिक केंद्र की चार दिवारी और शौचालय बनाने का खर्चा वह अपने कोष  से देंगे और  6 महीने में बनने के बाद वे इसका उद्घाटन करेंगे।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कामी में 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले समुदाय केंद्र का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया इस अवसर पर गांव के सरपंच चरणजीत ने तथा ग्रामीणों की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष का दिल से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कामी गांव में सरपंच चरणजीत सिंह, सुभाष, सोनू, विनोद, पवन, रामेश्वर, अशोक नंबरदार रमेश कुमार रमेश कुमार  ग्रामीण मौजूद थे।
 इस अवसर पर डीडीपीओ  विशाल पाराशर, पंचायत विभाग के एसडीओ, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक देशराज पोसवाल, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Mayor dedicates various developmental works to public at village Daria*

For Detailed

*Chandigarh, December 16:-* Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today dedicated various developmental works completed by the Municipal Corporation Chandigarh at village Daria, here today in the presence of Smt. Bimla Dubey, area councilor and other prominent persons of the area.

While elaborating about the various developmental works at village Daria, the Mayor said that paver blocks have been laid down in internal streets of the village at a cost of Rs. 22 lacs and phirni road constructed at a cost of Rs. 25 lacs besides strengthening of existing storm water drainage system, sewerage system at a cost of Rs. 1.80 crores and augmentation of water supply network at a cost of Rs. 1.43 crores at the village.

He said that the Municipal Corporation is developing infrastructure and providing basic amenities in the villages at par with the sectors of the city. He further said that keeping in view the ease of living of the residents of villages, the MCC has taken these steps to upgrade the living standards of the villages of the city.

https://propertyliquid.com