*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का बरवाला ब्लॉक के गांव सुल्तानपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी  

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने पर गांव के सरपंच परमजीत सिंह राणा और अन्य मौजीज लोगों ने किया स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 8  दिसंबर   विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद   का आज बरवाला ब्लॉक के गांव सुल्तानपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गांव की एससी चैपाल में पहुंचने पर गांव के सरपंच परमजीत सिंह राणा और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।
नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय मिडल/हाई स्कूल सुल्तानपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री गोयल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण व केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना है। उन्होंने कहा कि बरवाला में पीएम श्री स्कूल है, जिसमें निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा बरवाला के बच्चों को दी जाती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंचकूला के विकास के लिए नये आयाम स्थापित किए है और श्री ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडी है। श्री गुप्ता ने पंचकूला के विकास के लिए 5 हजार करोड रुपये से ज्यादा के कार्य करवाए है। उन्होनंे हरियाणा के सीएम और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर श्री गोयल ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ  मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, सहायक लेबर कमीशनर अनिल शर्मा, बी डी पी ओ विशाल पराशर, जिला यात्रा संयोजक सतपाल गुप्ता और राजिंदर नौनीवाल, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा और विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन

9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में होगा महायज्ञ

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर पब्लिसिटी एडवाईजर, श्री तरूण भंडारी ने आज प्रैस वार्ता के माध्यम से बताया कि सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में 108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का आयोजन, चक्रवर्ती यज्ञ समा्रट धर्म प्रचारक श्री श्री 1008 जगत गुरू त्रिपुरा, पीठाधीश्वर के सानिध्य में 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में होगा।  


श्री भंडारी ने बताया कि इस महायज्ञ के माध्यम से घर घर यज्ञ, हर घर यज्ञ का संदेश जिला की जनता को दिया जाएगा। इस यज्ञ का उदेश्य अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन से पूर्व पर्यावरण व वातावरण को शुद्व, अकाल महामारी, प्राकृतिक आपदा से जीवों की रक्षा करना है। उन्होने बताया की श्री सुदेश भंडारी चैरिटबल ट्रस्ट और सहयोगी संस्थाओं द्वारा 108 कुंडीय जन कल्याण शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन करवाया जाएगा।


श्री तरूण भंडारी ने जिलावासियों से भारी संख्या में इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस महायज्ञ में सदगुरू परमहंस जी, परमहंस चैतन्य ब्रहमचारी जी भी प्रर्वचन करेंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव गांव जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति कर रही है जागरूक-श्री देवीनगर

शिवालिक बेार्ड के वाईस चैयरमेन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

गांव के सरपंच श्री चरणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का किया भव्य स्वागत

यात्रा में गा्रमीणों ने दर्ज करवाई भारी उपस्थिति

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर शिवालिक बोर्ड के वाईस चैयरमेन श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब और वचिंत लोगों को मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री चरणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत किया। गा्रमीणों ने यात्रा में भारी उपस्थिति दर्ज करवाई।
श्री देवीनगर आज गांव कामी के जैन धर्मशाला, नजदीक शिव मंदिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व श्री देवीनगर ने सामुदायिक केंद्र में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरिक्षण किया और योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई और महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ब्रांड्रिग और मार्किटिंग करने के लिए  प्रेरित किया ताकि वे उत्पादों की बिक्री से अपनी आमदनी बढा सके। उन्होने गरीब बच्चों के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए सर्दी के कपडे भी खरीदे। इसके अलावा उन्होने कृषि एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों को किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवालिक बेार्ड के वाईस चैयरमेन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न कलयाणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी जा रही है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वचित न रहे। उनहोने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि  इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों तथा विधवाओं को उनकी लडकी की शादी हेतु 71 हजार रूपये , गैर बीपीएल की विधवाओं , तलाकशुदा के परिवारों को उनकी लडकी की शादी हेतु 50 हजार रूप्ये तथा समाज के अन्य वर्ग के परिवारों को 31 हजार की राशि अनुदान के रूप में दी जाती है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में दो नई योजनांए लागू की गई है। उन्होने कहा कि नमों दीदी ड्रोन योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जंहा आत्मनिर्भर बनेगी वहीं उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। इसके अलावा जन औषधी केद्रों का देशभर में विस्तार किया जाएगा। इन जन औषधी केद्रों पर गरीब व्यक्ति मार्किट रेट से काफी कम दामों पर दवाईया  खरीद सकते है। वर्तमान में देश में 10 हजार जन औषधी केद्र हैं और अगले एक साल में 25 हजार नए जन औषधी केद्र खोलनेेे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होने लोगों से आहवाहन किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद से जुडे और विभिन्न विभागों ेक माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ साथ मौके पर ही उनका  लाभ भी लें।  
इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत श्री देवीनगर ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा श्री देवीनगर की उपस्थिति में खाद और कीटनाशकों के छिडकाव का सफल डेमों दिया गया।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त व नोडल अधिकारी अनिल शर्मा, बीडीपीओ विशाल पराशर, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला में यात्रा संयोजक सतपाल गुप्ता और राजेंद्र नौनीवाल, कामी के सरंपच चरणजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थ्ेा।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

पंचकूला न्यायालय में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत- सीजेएम

लोक अदालतों से लोगों के धन व समय की होती है बचत

For Detailed


पंचकूला, 8 दिसंबर –    राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लगाई जाने वाली लोक अदालतों की कड़ी में 9 दिसंबर को जिला न्यायालय पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अदालत में लंबित मुकदमों का निपटारा किया जाएगा।  

सीजेएम-सह-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव श्री राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिला एवं स़त्र न्यायाधीश श्री वी पी सिरोही के मार्गदर्शन में आयोजित लोक अदालत में लंबित मामलों को आपसी सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए अलग अलग 6 न्यायाधीशों के चैम्बरों की अदालतें लगाई जाएगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण से संबंधित मामले, सड़क दुर्घटना, फौजदारी, राजस्व, वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होने बताया कि वाहनों के आॅन लाईन चालानों का निपटारा भी लोक अदालत के माध्यम से मौके पर ही किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह लोक अदालत के माध्यम से उसका निपटारा करवा सकता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद निपटाये जाते है। लोक अदालत से लोगों के समय व धन की बचत होती है। इसलिए लोक अदालतें कारगर साबित होती है। लोगों को अधिक से अधिक इनका लाभ उठाना चाहिए।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*The Governor inaugurates 36th Chrysanthemum Show 2023*

*A Zero Waste three day show hosted by MC Chandigarh begun today*

For Detailed

*Chandigarh, December 8:-* The beautiful City of Flowers, Chandigarh, is hosting the three-day Chrysanthemum Show at the Terraced Garden in Sector 33. The show begun today and will continue until December 10, from 11 am to 7 pm each day.

The zero waste flower show inaugurated by the Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Sh. Banwarilal Purohit, in the presence of City Mayor Sh. Anup Gupta, Adviser to Administrator, Sh. Nitin Yadav IAS, Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, Senior Deputy Mayor Sh. Kanwarjeet Rana, area councillor Smt. Anju Katyal, other councillors, senior officers of the civic body and prominent residents of city beautiful.

Sh. Banwarilal Purohit appreciated the beauty of the flowers at The Zero Waste 36th Chrysanthemum Show 2023. Taking a moment to capture the essence of the event, he, along with Mayor Chandigarh, Sh. Anup Gupta, and Adviser to Administrator, Sh. Nitin Yadav IAS, posed in front of the stunning “Rakhna Sambhal Chandigarh” floral topiary at The Zero Waste 36th Chrysanthemum Show 2023.

This annual event, now in its second consecutive year, has been transformed into a zero waste initiative by the civic body. Alongside showcasing various stalls with different initiatives and projects of the Chandigarh Municipal Corporation, the event promotes sustainability and environmental consciousness.

During his visit, Sh. Banwarilal Purohit toured all the stalls, including the Swachh Bharat Mission stall, which raises awareness about waste segregation at the source. Other stalls showcased horticulture waste composting, home composting, safai mitra, construction and demolition waste management, and a unique and eco-friendly initiative called PRARAMBH, a one-stop store for sustainable products run by a self-help group supported by the civic body.

After the park tour, the Chief Guest paid respects at the Martyr’s Pillar in the Terraced Garden by laying flowers.

As part of the event, Sh. Banwarilal Purohit unveiled an artistically designed brochure on the show. the gardeners (Malis) – the heroes behind the enchanting beauty of our city parks – were also honored by the Chief Guest at the Zero Waste 36th Chrysanthemum Show 2023 for their unwavering dedication and tireless efforts.

The chief guest praised the officials of the Municipal Corporation for organizing such a splendid show. He encouraged citizens to maintain the beauty of the city’s gardens and urged them to have a small garden either on their terrace or balcony.

Sustainability, creativity, and innovation come together at the special attraction of the “Zero Waste” 36th Chrysanthemum Show 2023, featuring the Waste-to-Wonder park at the Terraced Garden.

Waste materials like tires, chains, iron sheets, and plastic have been ingeniously transformed into remarkable structures. From tunnels to see-saws, spring riders to crawling obstacles, and benches made of construction and demolition waste, this park is a true wonderland.

Children can also enjoy a game of snakes and ladders “ Swachhata Ki Saanp Sidhi” made from recycled materials.

Additionally, the Viksit Bharat Yatra camp is also a part of the show, offering citizens the opportunity to inquire about prominent government schemes and enroll in them. A van has been deployed at the Terraced Garden for the next three days to raise awareness among citizens about the various government schemes. The van also showcases a message from the Prime Minister of India, Sh. Narendra Modi, addressing the citizens.

For visitors, MC Chandigarh has made arrangements for public amenities, including a special lost and found counter, a medical counter, water facilities, and clean and hygienic Public Conveniences.

Keeping in view to provide food items on reasonable rates inside the festival ground, the MCC has arranged beautiful ‘Zero Waste Rasoi’, where plastic items have totally banned and promoted biodegradable and recyclable products.

While addressing the gathering, city Mayor lauded the efforts of gardeners and officials, who made this event vibrant and colorful with the beautiful display of chrysanthemum flowers. He also appreciated the decision to organize this three day show a zero waste event.

https://propertyliquid.com