बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

National Award in Volunteerism category to Ms. Jashanjot Kaur Brar, Ph.D Scholar at Centre for Social Work, Panjab University.

Chandigarh December 02, 2023

For Detailed

The Citizen summit and Noble Citizen Awards were held at Hansraj College, University of Delhi recently. This impactful event witnessed the convergence of over hundreds enthusiastic Delhi University students, 50 NGOs, and social sector leaders, along with the presence of 7 CSR Heads from renowned companies.

The Citizen Summit, organized to recognize and celebrate outstanding contributions to various societal causes, featured 13 categories, ranging from education and CSR to sports, innovation for social impact, and more. Among the standout moments was the selection of “Ms. Jashanjot Kaur Brar” in the “Volunteerism category”. After rigorous evaluation by a distinguished jury, Brar emerged as the sole recipient of this esteemed recognition, outshining nominees from five countries. The number of applicants were in hundreds.

Pursuing a Doctorate of Philosophy at Panjab University, Brar focuses on Community Participation in Water and Sanitation Management in District Patiala, Punjab State in the Supervisionof Dr Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work. She has been engaged in academic discourse, she has presented over fifteen research papers at International and national conferences, covering essential topics such as climate change, water governance, and community health. With three publications under her belt, she demonstrates a profound understanding of critical issues and a commitment to sharing knowledge for societal betterment shared Gaurav Gaur.

In her previous role as a Community Development Specialist at the Department of Water Supply and Sanitation Punjab, Brar played a pivotal role in implementing crucial missions like Jal Jeevan and Swachh Bharat across 350 villages. Her expertise extends to roles as a Rural Development & Management Specialist and Resource Person, showcasing her ability to coordinate and execute initiatives effectively said Gaurav Gaur.

Brar, a UGC NET cleared individual and a certified master trainer at the National Institute of Rural Development and Panchayati Raj in Hyderabad, has also made impactful contributions as a resource person at the State Institute of Rural Development and Panchayats, Govt. of Punjab.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

International Day of Person’s with Disabilities

On 02.12.2023

Chandigarh December 02, 2023

For Detailed

The Department of Community Education and Disability Studies observed an International day of Persons with Disabilities on 2nd December, 2023 at three schools of Chandigarh, 1. Govt. Model High School, Sector 25, 2. Govt. Senior Secondary School, Sector 15, 3. Govt. Model Senior Secondary School, Sarangpur, Chandigarh. The theme of the programme was “Achieve the Sustainable Development Goals for, with and by children with special needs” The objectives of the program were: to make the awareness about protection of the rights, prevention, to ensure the sustainable development of people with special needs. To achieve the objectives, many events were organised; drawing competition among identified children with special needs and among children having learning difficulty at basic level, poster presentation and essay writing by the students, Rally held by the students of Department of Community Education, school students and with community. Dr Md. Saifur Rahman, Chairperson of the department said that the people of the community must collaborate with school in their locality to boost children’s ability and attitude towards joyful life. Society should believe in the abilities of children with special needs and role of the society is to understand the persons affected by the disabilities. Mr. Nitin Raj and Md. Taukir Alam were also present on this occasion. The programme ended with a vote of thanks by Mr. Nitin Raj.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल पहुंचेगी गांव कनौली और श्यामटू

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 2: विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल 3 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे खंड बरवाला के गांव कनौली और 3:00 बजे गांव श्यामटू में प्रवेश करेगी।

इस दौरान गांव कनौली स्थित सामुदायिक केंद्र और गांव श्यामटू के गूगा माड़ी शेड में विभिन्न कार्यक्रमों और एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा आधार कार्ड, पीपीपी, राशन कार्ड, पेंशन आदि की त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड भी बनाये जाएंगे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढंाडा ने ख्ंाड बरवाला के गावं नग्गल में 12वें अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप 2023 टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

श्रीमती कमलेश ढंाडा ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपये की राशि देने की करी घोषणा

अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा

पदक विजेता खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार देने वाला हरियाणा देश पहला राज्य

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढंाडा ने आज ख्ंाड बरवाला के गावं नग्गल में स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा आयोजित दो दिवसीय 12वें अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप 2023 टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूप्ये की राशि देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में पहंचने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्रीमती कमलेश ढंाडा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्रीमती कमलेश ढंाडा ने दिवंगत अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल श्री कैलाश मित्तल और श्री सतीश जिंदल भी उपस्थित थे। दो दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती कमलेश ढंाडा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता के सुपुत्र श्री अश्वनी गुप्ता का वर्ष 2006 में एक सडक दुर्घटना में निधन हो गया था। वे एक राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाडी थे और खेेलों में गहन रूचि रखते थे। उनकी याद में स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला का गठन किया गया जिसके द्वारा तब से प्रतिवर्ष युवाओं को ख्ेालों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन करके युवाओं की खेल प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का काम किया जा रहा है। उनहोने कहा कि एक पिता की तरफ से उनके बेटे के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है। अपने बेटे को खोना एक पिता के लिए सबसे कठिन क्षण होता है। उसके बाद भी उन्होंने अश्वनी गुप्ता को न केवल अपनी यादों में रखा है, बल्कि यह सुनिश्चित किया है कि उनके बेटे की स्मृति इलाके के युवाओं को प्रेरणा देने का मंच बने।
श्रीमती ढांडा ने कहा कि एक समय था जब खेल की बजाय बच्चों की पढाई पर अधिक ध्यान दिया जाता था लेकिन अब समय बदल गया है और खेल को दिए जा रहे प्रोत्साहनों से अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है। अब शिक्षा ही नहीं, खेल में भी अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं का भविष्य भी कम सुनहरा नहीं है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती है। उन्होने कहा कि ओलंपिक से लेकर जमीनी स्तर पर खिलाडियों को ऐसा माहौल दिया जिसके बूते पर वो देश का डंका दुनिया में बजा रहे हैं।

उन्होने कहा कि देश ही नही बल्कि दुनिया में हरियाणा कब्बडी खिलाडियों की खान है। सोनीपत, पानीपत,रोहतक,जींद ही नही बल्कि कई जिलों में कब्बडी हमारे युवाओं का सबसे पसंदीदा खेल हैं। जसवीर सिंह, जसमेर गुलिया, सुरजीत नरवाल, अनूप कुमार, प्रदीप नरवाल, सुरेंद्र नाडा, दीपक निवास हुड्डा जैसे कई नाम हैं, जो एशियन गेम्स, काॅमनवैल्थ गेम्स, नेशनल गेम्स से लेकर खेलो इंडिया में हरियाणा की ताकत साबित कर चुके हैं। श्रीमती ढांडा ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जंहा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार दिए जाते है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपए तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को 15 लाख रुपए के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है।

इससे पूर्व संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचदं गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप का आयोजन दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में किया जा रहा है जिनका एक सडक दुर्घटना में निधन हो गया था। वे एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी होने के साथ साथ खेल प्रेमी भी थे। उनकी याद को जीवीत रखने औार खेलों को बढावा देने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पचकूला का गठन किया जो पिछले 12 वर्षेा से जिला में कब्बडी, बैडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया जाता है।

श्री गुप्ता ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि युवा नशे से दूर रहे और खेलों के माध्यम से वह सब हासिल करें जो एक शक्तिशाली देश के लिए आवश्यक है। उन्होने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें युवाओ को नशे की और धकेल कर युवा शक्ति को कमजोर करना चाहती है। ऐसी ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि युवाओ की उर्जा को खेलों और अन्य सकारात्मक गतिविधियों में लगाकर उन्हे नशे जैसी बुराई से बचा सकते है।

टूर्नामेंट का पहला मैच वसौला और बरवाला कालेज की टीम के बीच में खेला गया जिसमें बसौला की टीम ने 27-18 से जीत हासिल की। इसी प्रकार अन्य मुकाबलों में सुरजपुर ने सबीलपुर की टीम को 23-15, मोरनी में नग्गल की टीम को 34-27, खटौली ने सुल्तानपुर को 27-15 और गांव बरवाला की टीम ने भगवानपुर की टीम को 47-17 से हराकर जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट में पहले स्थान पर आने वाली टीम को 51000 रूपये और द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमश 31000 और 21000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर और बेस्ट आलराउंडर को 5100-5100 रूपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

इससे पूर्व कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रम उपस्थ्ति किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नीलकमल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, सतबीर चैधरी, उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मंडल महामंत्री युवराज कौशिक, स्पोर्टस प्रमेाशन सोसाईटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित सचिव वीरेंद्र मेहता के अलावा डीपी सिंघल, मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, सुभाष शर्मा, रविदं्र बतौड, राहुल राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com