Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

झुग्गीवासियों का पुनर्वास योजना में ढिलाई विस अध्यक्ष सख्त

एचएसवीपी अफसरों के साथ बैठक कर जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश

सेक्टर 32 में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास जल्द

आशियाना फ्लैट की मुरम्मत का अनुमान बनाने के निर्देश

पंचकूला 23 नवंबर ः

For Detailed


पीढ़ियों से पंचकूला की झुग्गियों में गुजर-बसर करने वाले लेबर तबकों के पुनर्वास के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को विधान सभा सचिवालय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को एक-एक मरला के प्लॉट दिए जाने की योजना पर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और शहर में 4 स्थानों पर बने आशियाना इमारतों की मुरम्मत और रख-रखाव पर भी चर्चा हुई।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, खड़ग मंगोली इत्यादि में बनी झुग्गियों में अत्यंत गरीब तबके के लोग रहते हैं। ऐसे परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था करना प्रदेश और केंद्र सरकार अपना कर्तव्य समझती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब से गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास की घोषणा की है। सरकारी अधिकारियों को इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अब इस योजना में लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस पर एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक टी एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खड़ग मंगोली में पुनर्वास योजना पर विचार किया जा रहा है। यहां डेंसिटी, एफएआर और इंफ्रास्टक्चर का मूल्यांकन कर जल्द इस योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि वर्ष 2018 में हुए सर्वे के आधार पर झुग्गी वासियों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों ने 15 दिन का समय मांगा है। इस मसले पर अगली बैठक 11 दिसंबर को होगी।
बैठक में सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर भी चर्चा हुई। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया जाएगा। इस कॉलेज का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करेगा। इसके निर्माण होने से पहले कक्षाएं सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल के भवन में शुरू कर दी जाएगी।
इस दौरान शहर में पहले से चल रही पुनर्वास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। विस अध्यक्ष ने कहा कि आशियाना फ्लैट्स के बेहतर रख-रखाव न होने और वहां मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर 20, 26, 28 और इंडस्ट्रियल एरिया के फेस 1 में बने आशियाना फ्लैट की मुरम्मत का अनुमान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*MCC to strengthen storm water drainage system at Sector 56*

*Mayor lays foundation stone for the augmentation of Storm water line*

For Detailed

*Chandigarh, November 23:-* Aimed at strengthening the storm water drainage system at Sector 56, Chandigarh, the Municipal Corporation has started the work of augmentation of providing and laying pipeline for the disposal of storm water line at sector 56, Chandigarh.

City Mayor Sh. Anup Gupta today laid the foundation stone for the augmentation of providing and laying storm water drainage system in the presence of Sh. Manaur, area councilor, other councilors and other prominent persons of local area.

While speaking on the occasion, the Mayor said that this work will not only improve the storm water drainage system in the area but also prevent rain water stagnation, ensuring smooth passage for commuters and local residents.

He said that the existing storm water drainage system in sector 56 is of smaller diameter and very old and broken at many places causing chocked with malba and silt etc. the lines underneath the roads were not serviceable. The road gullies are also inadequate and due to chockage of lines, the same do not function properly for disposal of rain water.

The Mayor said that this work will be completed within 6 months of time period at approximate cost of Rs. 7 crore. He said that the MCC will provide and lay 1200mm, 900mm, 700mm, 600mm, 450mm and 300mm RCC NP-2 pipe line having approximately length of 238 mtr., 822 mtr., 1227 mtr., 2549 mtr. & 4795 mtr respectively alongwith construction of machine hole chambers and road gully chambers and 300mm RCC pipe line having approximately length of 1785 mtr. for connection of road gullies with machine holes.

He further said that the aim of this project is to improve the SWD system and to prevent rainwater stagnation, ensuring smooth passage for commuters and local residents of the area.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

Northern Zone Vice Chancellors’ Conference on Implementation of NEP 2020 Commences with Enthusiasm at Panjab University

Chandigarh November 22, 2023

For Detailed

Panjab University played host to a two-day Northern Zone Vice Chancellors Conference on the critical theme of “Implementation of NEP 2020,” which commenced on November 22, 2023, at the Law Auditorium. This event is being organized by Panjab University Chandigarh in collaboration with University Grants Commission (UGC) and Central University, Haryana. The conference aims to delve into strategies for effectively implementing the National Education Policy (NEP) 2020 in HEIs.

The proceedings began with a warm welcome extended by Prof Renu Vig, the Honorable Vice-Chancellor of Panjab University who also informed that the university is taking all the necessary measures to implement NEP 2020 from the forthcoming session in full spirit. Following this, Professor Tankeshwar Kumar, the Honorable Vice-Chancellor of Central University of Haryana outlined the objectives of the workshop, setting the stage for insightful discussions. He informed the participants that the conference is attended by representatives from around 240 HEIs from North India.  

A highlight of the event was the opening remarks by Prof. Mamidala Jagadesh Kumar, the Chairman of the University Grants Commission (UGC), who emphasized the paramount importance of the NEP for students and underscored the urgent need for its swift implementation in universities. He highlighted that Higher Education (HE) system is passing through difficult times and NEP 2020 is like a light at the end of the tunnel. He said that the students are eagerly awaiting the benefits that implementation of the NEP bring for them such as multiple entry/exit system, multidisciplinary courses, skill based courses to name a few across the country. He argued that UGC is aware that there are some hurdles or roadblocks too in the swift and effective implementation of NEP such as lack of infrastructure, research ecosystem shortcomings and faculty shortage. He called upon the Vice-Chancellors (VCs) to take responsibility and motivate faculty members and students so that Higher Education system is transformed completely as was envisioned by NEP policy makers. He emphasized on the collective responsibility and effort of all the stakeholders to train the younger generation through NEP 2020 so that India can become a developed nation by 2047.

A short film showcasing UGC initiatives related to the NEP was also presented, providing attendees with a visual insight into the endeavors supporting the policy.

The inaugural address was delivered by Shri Bandaru Dattatraya, the Honorable Governor of Haryana, offering a comprehensive perspective on the significance of NEP 2020 in the broader educational landscape. He called upon all the stakeholders and intellectuals to come together to implement the NEP 2020 in its spirit. 

The event concluded with a vote of thanks extended by Professor Rumina Sethi, Dean of University Instruction at Panjab University.

Looking ahead to the second day of the conference, participants were informed that various sessions, designed to facilitate focused discussions, would take place in the first half. The announcement of groups for these sessions marked the conclusion of the first day’s proceedings.

Adding a touch of cultural vibrancy, Panjab University organized a captivating cultural program for the esteemed guests, providing a delightful conclusion to the first day of the conference. Over the next day, participants are set to engage in brainstorming sessions, exploring and deliberating on effective strategies for the implementation of NEP 2020. The conference stands as a significant platform for fostering dialogue and collaboration toward the advancement of education in the spirit of the National Education Policy.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन*

*प्राकृतिक चिकित्सा स्वयं में परिपूर्ण चिकित्सा, किसी और चिकित्सा की नहीं आवश्यकता-डाॅ. जयदीप आर्य*

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा योग आयोग, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा, गुरुग्राम एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय में हरियाणा योग आयोग के  चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य एवं एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी. वी. शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। 

प्रातःकाल प्राकृतिक चिकित्सा का प्रैक्टिकल सत्र डॉ विजाता आर्य द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से भागीदारी की।

राज्य स्तरीय प्राकृतिक चिकित्सा सम्मेलन में श्री वेदप्रकाश शर्मा, चेयरमैन, मध्य प्रदेश योग आयोग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की एवं प्रो0 विकास मधुकर, प्रति उपकुलपति, एमिटी विश्विद्यालय, डॉ अनंत बिरादर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएनओ, डॉ किरणमयी, अतिरिक्त निदेशक, शैक्षिक, शिक्षा विभाग, डॉ विनय, प्रमुख, जनसँख्या विभाग, एससीईआरटी मुख्य रूप से शामिल रहे। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं नेचुरोपैथी गीत के साथ किया गया। इसके साथ ही हरियाणा योग आयोग एवं इंडो वेतनाम मेडिकल बोर्ड द्वारा कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक का लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में एमिटी विश्विद्यालय के विद्यार्थी, आई0एन0ओ0 के कार्यकर्ता, योगासन खिलाड़ी, स्थानीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के चिकित्सकों सहित लगभग 1000 प्रतिभागी सम्मिलित रहे।

 हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि  प्राकृतिक चिकित्सा रोग मुक्त, दवा मुक्त जीवन जीने की पद्धति है और प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने से कार्यक्षमता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है। उन्होंने कहा कि कोविड में जलनेति, सूत्रनेति, नस्य और प्राणायाम ने लाखों लोगों की जान बचायी।

 डॉ आर्य ने कहा कि एमिटी विश्विद्यालय के संस्थापक श्री अशोक चौहान ने प्रकृति संरक्षण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।  मुख्य अतिथि श्री वेदप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश योग आयोग ने तीनों संस्थानों के इस संयुक्त प्रयास की सरहाना करते हुए कहा कि प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान 1956 में पुणे में स्थापित हुआ था, जिसकी स्थापना महात्मा गांधी द्वारा की गई।

 उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा स्वयं में परिपूर्ण चिकित्सा है। इसमें किसी और चिकित्सा की आवश्यकता नहीं। साथ ही अष्टांगयोग का वर्णन करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर हेतु योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा दोनों ही एक-दूसरे के पहलू हैं।

एमिटी विश्विद्यालय के कुलपति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई देते हुए सदाचार, सद्भाव के व्यक्तित्व को अपनाने का सन्देश दिया और कहा कि उन्होंने स्वयं अपने जीवन में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाया है। मुख्य वक्ताओं के रूप में डॉ बिस्वरूप रॉय चैधरी, निदेशक, इंडो वियतनाम मेडिकल बोर्ड और एचआईएमएस हॉस्पिटल, डॉ डी0न0 शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ ब्रिजेन्द्र आर्य, निदेशक, कायाकल्प योग नेचुरोपैथी संस्थान, स्वामी आनंद देव, प्रबंधन प्रतिनिधि, पतंजलि विश्विद्यालय, डॉ नवदीप जोशी, नाद योगगुरु, श्री ओमप्रकाश, संस्कार स्कूल पाली, डॉ अभिषेक जैन, वेलनेस प्रोजेक्ट सलाहकार, डॉ मदन मानव, सदस्य, हरियाणा योग आयोग एवं डॉ हरीश यादव, संयोजक, आईएनओ  उपस्थित रहे और प्राकृतिक चिकित्सा के स्वास्थ्य लाभ, उपयोग आदि के संबंध में व्याख्यान प्रस्तुत किये।

  कार्यक्रम के संयोजक के रूप में प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ मदन मानव एवं एमिटी विश्विद्यालय से डॉ संजना विज ने भूमिका निभाई।  विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक चिंतक डॉ विश्वस्वरूप चौधरी ने किडनी रोग एवं डायलिसिस से पीड़ित रोगियों को प्राकृतिक चिकित्सा से ठीक होने का रास्ता बताते हुए जल चिकित्सा, टब चिकित्सा तथा श्वास रोगों के लिए विज्ञान परक अनुसन्धान परक सरल रास्ते बताये। योगीराज ओमप्रकाश ने प्राकृतिक चिकित्सा मिट्टी, पानी, धूप-हवा सब रोगों की एक दवा पर अपना चिंतन प्रस्तुत किया।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*विभाग द्वारा चयनित किसान 30 नवंबर तक खरीद सकते हैं  कृषि यन्त्र/मशीन – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान  ने बताया कि फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के तहत जिले के जिन किसानों ने चयन उपरान्त सभी दस्तावेज जमा करवा दिए है ऐसे किसानो को विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यन्त्रों/मशीनों हेतू आॅनलाईन अनुमोदन/परमीट जारी कर दिए है। अब किसान कृषि विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in  पर अपने मनपंसद निर्माता/डीलर का चुनाव करके अपनी मशीन खरीद सकते है। विभाग द्वारा चयनित किसानो के लिए कृषि यन्त्रो/मशीनो को खरीदने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने जिले के सभी किसानो से अनुरोध किया है कि वे 30 नवंबर तक अपने मनपंसद निर्माता/डीलर द्वारा मशीन खरीदने के उपरांत मशीन का बिल,  ई- वे बिल, मशीन के साथ किसान की जी0पी0एस0 लोकेशन फोटो एवं शपथ-पत्र अपलोड करवाए तथा सहायक कृषि अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवाएं। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकूला में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

खंड बरवाला के गांव नग्गल स्थित स्पोर्टस स्टेडियम का होगा कायाकल्प

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्पोर्टस स्टेडियम का किया दौरा, उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा

श्री गुप्ता ने स्टेडियम में खिलाडियों को सभी आवश्यक सुविधांए उपलब्ध करवाने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के दिए निर्देश

पचंकूला में बनेगा आॅल वेदर स्वीमिंग पूल-श्री गुप्ता

शहर में सैक्टरों की तर्ज पर गांव मे भी पार्क मैंटेनैंस कमेटी बनाई जाए-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर खंड बरवाला के गांव नग्गल स्थित स्पोर्टस स्टेडियम का कायाकल्प होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्टेडियम में खिलाडियों को सभी आवश्यक सुविधांए उपलब्ध करवाने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

श्री गुप्ता आज नग्गल स्पोर्टस स्टेडियम में  2 और 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली 12वीं कब्बडी(नेशनल) मुकाबला की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे थे। इस कब्बडी मुकाबले का आयोजन स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा गांव में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने  के लिए किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डाॅ. रिचा राठी भी उपस्थित थी।
श्री गुप्ता ने स्टेडियम में खिलाडियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खेल आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है ताकि खिलाडी बेहतर तैयारी कर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन कर सके। उन्होने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि स्पोर्टस  स्टेडियम नग्गल में खिलाडियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए  जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाया जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि स्टेडियम में हाई मास्ट लाईटों की व्यवस्था की जाए ताकि बच्चे देर शाम तक अभ्यास कर सके। उन्होने कहा कि गांव में एथलैटिक्स के प्रति बच्चों की रूचि को देखते हुए स्टेडियम में एथलैटिक टैªक बनाया जाए। उन्होने स्टेडियम में स्थित वालीवाॅल कोर्ट  का निरिक्षण किया और जल्द से जल्द पुराने नेट के स्थान पर नए नेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्हेाने बास्केट बाल कोर्ट का भी दौरा किया और वंहा बास्केट बाल रिंग और कोर्ट में मार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक बच्चे ख्ेाल सुविधाओं का लाभ उठा सके। उन्होने जिला खेल अधिकारी को एक महीने मे स्टेडियम में साफ सफाई सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे 21 दिसंबर को दोबारा स्टेडियम का दौरा कर निरिक्षण करेगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में आॅल वेदर स्वीमिंग पूल स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थान चिंहित किया जा रहा है। यह स्वीमिंग पूल 40 करोड रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा। उन्होने कहा कि पंचकूला में आॅल वेदर स्वीमिंग पूल की काफी आवश्यकता है। वे इस स्वीमिंग पूल के निर्माण को लेकर शीघ्र ही  बिजली विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश देगे।

श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि खेल विभाग द्वारा खेल स्टेडियम नग्गल में एथलैटिक्स और कब्बडी की  नर्सरी शुरू की गई हैं जंहा दोनो खेलों के 25-25 बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा 14 वर्ष से कम आयु के जूनियर विंग के बच्चों को 1500 रूपये प्रति माह और 14 वर्ष से अधिक के सीनीयर विंग के बच्चों को 2000 रूपये प्रति माह का डाइट भत्ता दिया जाता है।

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने गांव नग्गल में बने पार्क का निरिक्षण किया। पार्क में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने नगर निगम को प्राथमिकता के आधार पर पार्क की साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ साथ लोगों के बैठने के लिए नए बैंच लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शहर में सैक्टरों की तर्ज पर गांव मे भी पार्क मैंटेनैंस कमेटी बनाई जाए ताकि पार्को की नियमित साफ सफाई और रखरखाव किया जा सके।
इस अवसर पर एसीपी सुरेदं्र सिंह, जिला खेल अधिकार नीलकमल, नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी अभियान के एसडीओ धमेंद्र, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पाषर्द हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित सचिव वीरेंद्र मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

28 नवंबर को सुबह 10:30 बजे लघु सचिवालय पंचकूला में भूकंप आपदा पर की जाएगी  मॉक ड्रिल आयोजित

जिला प्रशासन और 7वीं बटालियन, नेशनल डिजास्टर रिंस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) भटिंडा के सहयोग से की जाएगी मॉक ड्रिल आयोजित

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने माॅक ड्रिल के आयोजन को लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

माॅक ड्रिल में जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए किया जाएगा जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर जिला प्रशासन और 7वीं बटालियन, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) भटिंडा के सहयोग से 28 नवंबर को सुबह 10:30 बजे लघु सचिवालय पंचकूला सेक्टर 1 में भूकंप आपदा पर एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय  के सभागार में माॅक ड्रिल के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों और 7वीं बटालियन , एनडीआरएफ के अधिकरियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उनहोने कहा कि मॉक ड्रिल को पूरे जोश के साथ आयोजित किया जाए।

उन्होने निर्देश दिए कि माॅक ड्रिल के दौरान पुलिस, फायर, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग और एनडीआरएफ के साथ साथ समाज सेवी संगठनों, एनजीओ और एनसीसी की भी भागीदारिता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि लघु सचिवालय में लगे सायरन को सुबह और सांय नियमित तौर पर बजाया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह सही वर्किंग कंडीशन में है और किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को सचेत करने के लिए सक्षम है।

बैठक में बताया गया कि जिला पंचकूला जोन 4 में आता है और यंहा भूकंप आने की  संभावना अधिक है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के बीच आपसी सहयोग और तालमेल बनाए रखने के लिए माॅक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया जा सके।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा 7वीं बटालियन, एनडीआरएफ के अंतर्गत आता है जो भटिंडा में स्थित है। हरियाणा में 7वीं बटालियन एनडीआरएफ के दो क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र हैं, एक रोहतक और एक एचएमटी पिंजौर में। चूंकि जिला पंचकूला में एक क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र है, इसलिए आपदा के समय में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के बीच तालमेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपदा के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संबंधित विभागों की प्रतिक्रिया समय को कम करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है। जिसमें पुलिस, फायर, स्वास्थ्य, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, रेड क्रॉस, लोक निर्माण विभाग और एनडीआरएफ महत्वपूर्ण लाइन विभाग हैं।

इस अवसर पर सीटीएम राजेश पूनिया, डीआरओ डाॅ. कुलदीप सिंह, एसीपी
अरविदं कंबोज, आपदा प्रबंधन विभाग, पंचकूला के परियोजना अधिकारी सौरव धीमान , 7वीं बटालियन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अशित कुमार, लोक निर्माण विभाग  के  एसडीओ डीके राठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

मादक एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

30 नवंबर तक आवेदन करवा सकते हैं जमा

For Detailed

पंचकूला, 21 नवंबर सामाजिक न्याय, अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण, अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा ने मादक एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस कडी में हरियाणा सरकार राज्य पुरस्कार योजना 2023-24 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन award.socialjusticehry.gov.in  पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि  हरियाणा का कोई भी व्यक्ति या संस्था जिसने मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए कार्य किया हो वे 9 अक्तूबर से 30 नवंबर तक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के सभी पात्र संस्थाओं/व्यक्तियों को केवल अधिकारिक वेबसाइट award.socialjusticehry.gov.in  के माध्यम से आवेदन पर अप्लाई करके जमा करवाना आवश्यक है। श्री सारवान ने बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण, अंत्योदय (सेवा) विभाग द्वारा ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

‘BRIDGING CONTINENTS: UNLEASHING THE POTENTIAL OF THE INDIA-MIDDLE EAST-EUROPE ECONOMIC CORRIDOR: AN INTERNATIONAL SYMPOSIUM”

Chandigarh November 20, 2023

For Detailed

An online international symposium on “India Middle East Europe Economic Corridor” organized by UIAMS, Panjab University attracted more than 300 participants, including students, researchers, and faculty members. Inauguration of the session was performed by Prof. Renu Vig, the Hon’ble Vice Chancellor of Panjab University. Lord Diljit Rana, MBE, Baron of Malone, House of Lords, UK opened the Symposium as the Chief Guest. Prof. Monika Aggarwal, Director, UIAMS, welcomed the expert speakers from India and across the globe.

An array of experts participated in the symposium, including Dr. Sreejith Balasubramanian, Director of Middlesex University’s Centre for Supply Chain Excellence, Prof. Sanjeev Prashar, Professor, Indian Institute of Management, Raipur, India. Prof. Amrit Sagoo, Head of Department, School of Architecture, Design and the Built Environment, Nottingham Trent University. Prof. Sumantra Ray, NNEdPro Chair & Executive Director, St John’s Innovation Centre Cambridge, England. A special address was delivered by Dr Sandeep Kaura, Advisor, National Skill Development Corporation, Government of India. Each expert shared their valuable insights on how to strengthen economic ties between these regions and discussed investment opportunities that could help in achieving this goal.

The Hon’ble Vice Chancellor in her address mentioned that The India-Middle East-Europe Economic Corridor represents a visionary effort to enhance connectivity and cooperation between India, the Middle East, and Europe. Spanning vast geographic expanses, this corridor envisions a seamless network of trade routes, infrastructure development, and technological integration, facilitating the movement of goods, services, and ideas.Dr.Balasubramanianhighlighted the significance and types of economic corridors, and its importance for promoting international trade. The current trade situation in various countries and the impact of the ongoing war on trade along with India’s stand to balance this situation was discussed by Prof. Prashar. Prof. Sagoo stressed on developing a skill-based university curriculum and conductingskill trainings for better employability in different countries for the Indian workforce. Prof. Ray gave important insights on developing a global knowledge economy and food nutrition security in strengthening the economic relations. Dr. Kaura in his special address focussed on the importance of developing skill based international workforce and the initiatives of the Indian Government for Skill Development.The symposium was a great platform for the exchange of ideas and knowledge, and it provided a constructive dialogue to further enhance the relationships between India, the Middle East, and Europe.

The symposium provided a platform for the exchange of ideas and the sharing of knowledge and experience. The participants discussed how to strengthen economic relations between India, the Middle East, and Europe. They also discussed potential investment opportunities in the three regions. The session concluded with a Question-and-Answer session moderated by Ms Bhavna and Ms Neha, Research Scholars, UIAMS. Aryan, Shandil and Shivanshu provided their support as student Co-ordinators for the symposium. Providing a platform for constructive dialogue and knowledge exchange, the symposium was a great success.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

एमएसएमई के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

युवा उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर: राजकीय पीजी महाविद्यालय  सेक्टर- 1 के गृह विज्ञान विभाग, प्लेसमेंट सैल तथा स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एमएसएमई के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम मे एमएसएमई-डीएफओ की ओर से सहायक निदेशक एमएसएमई-डीएफओ, करनाल हरपाल सिंह, तथा एम.के. वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार की अनेक योजनाओं से युवाओं को अवगत करवाया जो युवा उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए  फंड, ऋण आदि की मदद  करती है।

इस अवसर औद्योगिक विस्तार अधिकारी डीएमसी रोहित टिंडल, प्रिंसिपल रीजनल स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट , पंजाब नेशनल बैंक पंचकूला के चीफ फैकल्टी विजय कुमार पसरीजा ने विद्यार्थियो को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रजनीश गर्ग ने छात्रो  के समक्ष अपने विचार सांझा किए जो छोटे पैमाने पर अपना व्यापार करते है और उन्हें बताया कि किस प्रकार वह अपने स्टार्टअप एवम व्यापारिक विचार के लिए फंडिंग की समस्या को हल कर सकते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल यशपाल सिंह के मार्ग दर्शन मे डॉ. अपराजिता, सुश्री वंदिता शर्मा, सुश्री ममता गोयल तथा महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से निशा, पूजा, किरण तथा स्टार्टअप एक्लीरेटर चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से तनु श्री चंद्रा का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com