*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

136th Birth Anniversary Celebration of  Yug Purusottam Sri Sri Thakur Ankulchandra ji and 10th Annual Function of Satsang Vihar Chandigarh

Chandigarh, November 28 

For Detailed

This image has an empty alt attribute; its file name is ELdeco-Aranya-Made-with-PosterMyWall-2-1030x1030.jpg

136th Birth Anniversary Celebration of Yug Purusottam Sri Sri Thakur Ankulchandra ji and 10th Annual Function of Satsang Vihar Chandigarh was celebrated on two consecutive days at Satsang Vihar, Zirakpur on Chandigarh Ambala National Highway opposite to Saphire Hotel with the Holy blessings of Pradhan Acharyadev of Satsang Deoghar Ashram, Jharkhand. The event started with a special evening Satsang on 25th November, Saturday where Dr Sambit Patra,  Chairman ITDC and  national spokesperson of BJP, an ardent  devotee of Sri Sri Thakur ji  shared his 30years of life experiences after accepting the Satnam of Sri Sri Thakur and enthralled the audience with his chorus of Jay Radhe Kirtan with the devotees. Mr Chittaranjan Kansa, a senior social worker and a devote also discussed about the need of ideal centric life.  On 26th November, Sunday ,it was a day long programme with Nagar Kirtan, Morning prayer, Bhajananjali by eminent artists like Prof Murlidhar Soni,  Mrs Santa Dey from Amritsar,  Mr Srijib Karmakar from NIT Jalandhar,  Mr S.K. Mohapatra,  Mr Anil Malik.The Satsang discussions were held by Dr Sananda Bag, Urologist and Kidney Transplant Surgeon, Dr Kumar Madhup , Senior eye specialist from Satsang Hospital, Deoghar Ashram, Mr N. P. Sinha, SPR, Patna.The meeting was conducted by Prof Satyaswarup Tripathy, Plastic Surgeon , PGIMER, Chandigarh and Mr Himanshu Bhushan Biswal, SPR. It was also attended by eminent persons like Mr Kabiraj Nayak, SPR, Kullu, Mr Jagdish Katoch, SPR, Hamirpur, Mr Santosh Badtya, from Bhatinda, Mr Upendra Podar, SPR, Chandigarh.A free multi speciality medical consultation camp was organized on this occasion where more than 300 patients were treated by senior specialists.Cultural event was marked by folk dances by Tanu Malik, Manu Mohapatra, Classical dance by Varandeep Kaur. Yoga and meditation were demonstrated by Mr Navin n Sethi from Bihar School of Yoga, Munger.The day was concluded with evening prayer. The spiritual and cultural extravaganza left an impressive positive vibes in the minds of all devotes gathered on the occasion. Around 10 persons were initiated with the Satnam of the Divine Master Sri Sri Thakur AnukulChandra ji.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के दिये निर्देश

अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को किया जाए जब्त-उपायुक्त

*अप्रैल 2023 से अक्तूबर 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 125 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड 5 लाख 33 हजार 240 रूपए का वसूला जुर्माना और 73 एफआईआर की गई दर्ज *

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को एक संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करवाई जाएं।

श्री सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन संभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आबंटित माईनिंग स्थलों पर तय सीमा से अधिक गहराई तक माईनिंग न की जा रही हो। इसके अलावा उपमण्डल कालका में माईनिंग संभावित क्षेत्रों जैसे बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर (वन), चरनियां और मेहताब माजरा में नियमित तौर पर छापेमारी की जाए।  

जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अप्रैल 2023 से अक्तूबर 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 125 वाहनों को जब्त किया गया है और 1 करोड 5 लाख 33 हजार 240 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 73 एफआईआर भी दर्ज की गई।

  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी कालका जोगिंद्र शर्मा, जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसडीओ अनिल कंबोज, माईनिंग इंसपैक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय में 7वीं बटालियन एनडीआरएफ, भटिंडा और जिला प्रशासन के सहयोग से भूकंप आपदा पर आयोजित की गई मॉकड्रिल

जिला प्रशासन और 7वीं बटालियन एनडीआरएफ, भटिंडा के बीच समन्वय और तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया मॉकड्रील का आयोजन

मॉकड्रिल में सभी लाइन विभागों और 7वीं बटालियन एनडीआरएफ, भटिंडा के बीच देखा गया बेहतर समन्वय और तालमेल

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-1 स्थित लघु सचिवालय में 7वीं बटालियन एनडीआरएफ, भटिंडा और जिला प्रशासन के सहयोग से भूकंप आपदा पर मॉकड्रिल आयोजित की गई।


इस मौकड्रील में पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, लोक निर्माण विभाग, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, और रेड क्रॉस ने भाग लिया।


जिला पंचकूला भूकंपीय जोन 4 के अंतर्गत आता है जिसमें भूकंप आने की बहुत अधिक संभावना है इसलिए जिला प्रशासन और 7वीं बटालियन एनडीआरएफ, भटिंडा के बीच समन्वय और तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से मॉकड्रील का आयोजन किया गया ताकि भूकंप जैसी आपदा के समय तुरंत बचाव उपाय किए जा सके। एचएमटी पिंजौर में एनडीआरएफ कर्मियों की एक स्थायी टीम तैनात है, जिसे क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र के रूप में जाना जाता है।
मॉकड्रिल एक्सरसाइज सुबह 10.30 बजे सायरन बजाने के साथ शुरू हुई। सभी अधिकारी और कर्मचारी लघु सचिवालय भवन खाली कर परिसर में एकत्रित हुए। लघु सचिवालय भवन से कुल 6 लोगों को निकाला गया, जिनमें से 2 लोगों को अग्निशमन विभाग द्वारा भूतल से, 2 लोगों को होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पहली मंजिल से और 2 लोगों को एनडीआरएफ टीम द्वारा छत के ऊपर से निकाला गया।


नगराधीश राजेश पूनिया, जिला प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल के प्रभारी थे।  उनके साथ नायब तहसीलदार हरदेव नेहरा और राजस्व विभाग से परियोजना अधिकारी श्री सौरभ धीमान भी उपस्थित थे। श्री सौरभ धीमान ने मॉकड्रिल की योजना और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेंटर कमांडर होम गार्ड पंचकूला सुनील कुमार, स्टोर सुपरिंटेंडेंट सिविल डिफेंस, पंचकूला अशोक कुमार और सिविल डिफेंस के 8 सदस्यों ने मॉक अभ्यास में भाग लिया। इसके अलावा 2 एम्बुलेंस के साथ 2 डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे। श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव रेड क्रॉस अपनी 20 स्वयंसेवकों की टीम के साथ, लोक निर्माण विभाग की टीम, एक जेसीबी, एक क्रेन और एक ट्रक के साथ उपस्थित थी। मॉक अभ्यास में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही। एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सदानंद नायक टीम कमांडर आरआरसी पिंजौर और इंस्पेक्टर आशित के साथ आरआरसी पिंजौर के सेकिंड इन कमांड ने किया, जिसमें 28 एनडीआरएफ कर्मियों थे, जिन्होंने रस्सी बचाव विधि के माध्यम से दूसरी मंजिल से 2 व्यक्तियों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


यह एक सफल मॉकड्रिल रही, जिसमें सभी लाइन विभागों और 7वीं बटालियन एनडीआरएफ, भटिंडा के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल देखा गया।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में पंचकूला में आयोजित प्रथम चरण के राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का किया शुभारंभ

खेल महाकुम्भ में प्रदेश के सभी जिलों से 2100 खिलाड़ी लें रहे है भाग

पंचकूला में बाॅलीबाल, बास्केटबाल, बाक्सिंग, बैडमिंटन और हाॅकी के मुकाबले खेले जाएंगे

पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन से पंचकूला की अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर एक अलग पहचान बनी है-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में 30 नवंबर तक पंचकूला में आयोजित होने वाले प्रथम चरण के राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारंभ किया। पंचकूला में आयोजित खेल महाकुम्भ में प्रदेश के सभी जिलों से 2100 खिलाड़ी भाग लें रहे है।

खेल महाकुम्भ में कुल 24 खेल शामिल किए गए, जिसमें पंचकूला में होंगे 5 खेलों के मुकाबले

खेल महाकुम्भ में कुल 24 खेल शामिल किए गए है, जिसमें से बाॅलीबाल, बास्केटबाल, बाक्सिंग, बैडमिंटन और हाॅकी के मुकाबले पंचकूला में खेले जाएंगे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने विभिन्न जिलों की टीमों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली और राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के शुभांरभ की विधिवत घोषणा की।
इस मौके पर संबंधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का प्रथम चरण 28 नवंबर से 30 नवंबर तक पंचकूला में होगा जबकि दूसरा चरण 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरूग्राम में आयोजित किया जाएगा।

हरियाणा देश में खेलों का हब बनकर उभरा

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में खेलों का हब बनकर उभरा है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। चाहे एशियन गेम्स हो, काॅमन वेल्थ या ओलंपिक देश द्वारा जीते गए कुल मैडल में से एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए है। राज्य सरकार द्वारा भी खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

ताउ देवी लाल खेल परिसर में बने क्रिकेट स्टेडियम को 2 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा हैं

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के बाद पंचकूला ने अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। इन खेलों में देशभर से लगभग  8 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। श्री गुप्ता ने कहा कि आज ताउ देवीलाल खेल स्टेडिया पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। मल्टी पर्पज हाॅल में 12 अलग-अलग खेलों के खेलने की व्यवस्था हैं। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का हाॅकी ग्राउंड, एथलेटिक ट्रैक, बास्केटबाॅल, बैडमिंटन और वाॅलीवाल कोर्ट इस स्टेडियम को एक अलग पहचान देते है। उन्होंने कहा कि ताउ देव लाल खेल परिसर में बने क्रिकेट स्टेडियम को 2 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा हैं ताकि यहां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित किये जा सके।

खेलों से जहां मन और शरीर स्वस्थ रहता है वहीं जीवन में अनुशासन की भावना भी आती है

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मानना है कि युवाओं की उर्जा को खेलों में लगाकर हम उन्हें नशे से दूर रख सकते है।  कुछ विदेशी ताकते युवाओं को भ्रमित कर नशे में धकेलने का प्रयास कर रही है ताकि देश की युवा शक्ति को कमजोर किया जा सके। हमें ऐसी ताकतों से सचेत रहने की आवश्यकता हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला में नशामुक्त अभियान शुरू किया है, जिसके तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाने के साथ साथ खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। खेलों से जहां मन और शरीर स्वस्थ रहता है वहीं जीवन में अनुशासन की भावना भी आती है।

पंचकूला में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन किया गया है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन किया गया है, जो पिछले कई वर्षों से जिला में बैडमिंटन, बाॅलीवाल, क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित करती आ रही है। इसी चरण में सोसायटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2 व 3 दिसंबर को बरवाला खंड के गांव नग्गल में कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 टीमें भाग लेंगी।

खिलाड़ी हार और जीत की परवाह किये बिना खेल भावना से खेले

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे हार और जीत की परवाह किये बिना खेल भावना से खेले। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। इन खेलों में विजेता खिलाड़ी जहां और मेहनत करने का प्रण लें वहीं ऐसे खिलाड़ी जो विजयी नहीं हो पाए, वे भविष्य में और मेहनत कर आगामी प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संकल्प लें।
इस मौके पर खेल विभाग की उपनिदेशक सतविंद्र गिल और राकेश पांडे, जिला खेल अधिकारी पंचकूला नीलकमल, जिला खेल अधिकारी पानीपत संतोष धीमान, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जगदीश भगत सिंह, खिलाड़ी और कोच उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com