*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

PU holds lecture on Swami Dayanand’s message of practical spirituality

Chandigarh November 24, 2023

For Detailed

Panjab University’s Sanskrit department held a lecture titled ‘Dayanandasarasvatikrita Ishopanishadbhashya mein adarsh dharmik jeevan’. The speaker at the lecture was Dr. Satyan Sharma, who is also a faculty member at the department. The lecture was held under the celebrations of the 200th birth anniversary of Swami Dayanand Saraswati. The lecture was attended by teachers, research scholars and students of the department and Dayanand Chair for Vedic Studies.

Dr. Satyan began by presenting the scriptural definition of Sanatan Dharm and said, “Dharm is that which bestows happiness in this world and also leads us to mukti or liberation.” He said that it is in this sense that in Sanatan Dharm, equal importance is given to both material as well as spiritual uplift. “Swami Dayanand, in his commentary on the Ishopanishad, has stated that it is only when one correctly uses the material world and performs worship of the all-pervading God, that one attains the highest goal of human life”, he added. Dr. Sharma said that within the material uplift are included science and technology, and that they should be used in an informed manner. He further said, “it is only when we start to worship technology and its tools, as we can see many of us doing it knowingly or unknowingly, that problems ensue.” He said that Swami Dayanand Saraswati didn’t see both the material and spiritual acts as opposing each other, but as complementary.

Academic incharge of the department Prof. V. K. Alankar congratulated Dr. Sharma on his lecture and said that Swami Dayanand professed a practical life instead of a merely spiritual one. Prof. Alankar said, “Sanatan Dharm is Sanatan or eternal because it responds well to change, which is also eternal.”

Faculty member of the department, Dr. Vijay Bharadwaj gave a vote of thanks and urged the audience to read Swami Dayanand’s book Satyarth Prakash.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

माता मनसा देवी मंदिर को मिलेगा भव्य स्वरूप, नए सिरे से बनेगा प्रवेश मार्ग

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बनाई योजना
गुंबज और एडिशनल एंट्री कॉरिडॉर पर होंगे 6.10 करोड़ रुपये खर्च
सीबीआरआई रुकड़ी ने तैयार की ड्राइंग, पीडब्ल्यूडी दे सकता है मूर्त रूप
पंचकूला 24 नवंबर

For Detailed


विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर का परिसर जल्द भव्य रूप में दिखाई देगा। मंदिर के मुख्य गुंबज और प्रवेश मार्ग को नए सिरे से बनाया जाएगा। मंदिर की भव्यता दर्शाने के लिए मुख्य मंदिर के ठीक सामने लंबा एडिशनल एंट्री कॉरिडोर बनाया जाएगा। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और हरियाणा शहरी निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को अंतिम रूप दिया।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि माता मनसा देवी शहर की विशिष्ट पहचान होने के साथ-साथ लोगों की आस्था का भी केंद्र है। उन्होंने कहा कि मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए यहां गुंबज और नया प्रवेश मार्ग बनाया जाएगा। वर्तमान मुख्य कॉरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता। इसलिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा-चौड़ा कॉरिडॉर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा। वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा। इसके निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) को सौंपा जा सकता है। इस निर्माण पर 6.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बैठक में हरियाणा शहरी निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, पंचकूला नगर निगम के आयुक्त सचिव गुप्ता, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहुआ समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन :

  1. विधान सभा सचिवालय में शुक्रवार को माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
  2. माता मनसा देवी मंदिर के नए कॉरिडॉर की ड्राइंग।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में ओपन कैटेगरी में 23 खेलों को करवाने का लिया गया निर्णय

क्रिकेट खेल को भी किया शामिल, 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 में होंगे ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 24 नवंबर- खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन पुरूष व महिला दोनों वर्गों (ओपन कैटेगरी) में 23 खेलों में करवाने का निर्णय लिया गया है। खेल महाकुम्भ का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र में किया जएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल ने बताया कि 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरूग्राम में खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। राज्य खेल महाकुम्भ में पहले आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाॅक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, कंईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबााल व ताईक्वांडो खेल शामिल थे। इसके अतिरिक्त खेल विभाग हरियाणा द्वारा इन खेलों में क्रिकेट खेल को भी शामिल कर लिया हैं, जिसके लिए राज्य खेल महाकुम्भ से पूर्व जिला स्तर पर टीमों का चयन करने के लिए 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 पंचकूला में चयन ट्रायल प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएगे।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेल के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाए। सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण /शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते है।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर किया गया निक्षय दिवस समारोह का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 24 नवंबर : सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार जिला टीबी अधिकारी डॉ मोनिका कौरा की अध्यक्षता मे निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत डॉ ललिता प्रवर चिकित्सा अधिकारी द्वारा शहरी सवास्थय केंद्र सेक्टर 16 पंचकूला मे व डॉ पारुल नरवाल चिकित्सा अधिकारी द्वारा अर्बन स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 19 पंचकूला में सभी टीबी लाभार्थियों को पोषण किट बांटी गई । सेक्टर 16 मे रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की गई व सेक्टर -19 मे इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थी को पोषण किट वितरित की गई।
डॉ मोनिका कौरा द्वारा उपस्थित जन समूह को टीबी के लक्षण , निदान , उपचार व सरकारी सुविधायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपया निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है ।
उन्होंने बताया की प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को सक्षम लोग पोषण किट वितरित करके निक्षय मित्र बन सकते है । सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे कोई भी व्यक्ति,संस्था ,कंपनी, पंचायत व राजनैतिक दल जुड़ कर टीबी लाभार्थी के प्रति अपनी सामाजिक जीमेदारी निभा सकते है ।
इस मौके पर रोटरी से श्री सलिल चोपड़ा , श्री लूथर व इनर व्हील से श्रीमती ज्योति और डीपीसी श्रीमती ललिता व डीपीपीऐम विरेंदेर मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Respite from parking woes for morning & evening walkers in the Green belt and Relegious places, sector 41*

*Mayor inaugurates 9500 sqft parking area adjoining green belt*

For Detailed

*Chandigarh, November 24:-* City Mayor Sh. Anup Gupta on Friday inaugurated the parking area adjoining Green Belt and religious places i.e. Temple, Church and Gurudwara Sahib, Sector 41, here in the presence of Sh. Hardeep Singh Butrela, area councilor, other councilors and prominent persons of the local area.

The parking lot will ease the parking woes in the area, especially during morning and evening timings for the daily visitors to the green belt and the devotees coming to Temple, Church and Gurudwara Sahib. Having parking area of nearly 9500 sqft., the site has been developed at a cost of Rs. 11.74 lacs with providing and fixing paver blocks.

After inaugurating the parking area, the Mayor said that green belts and parks in the city are the most visiting destinations of the local residents as well as other visitors and providing and developing parking of vehicles adjoining these green belts would help in reducing traffic bottlenecks.

He further said that in this parking space beautiful landscapes have been developed by providing flowering shrubs in the surroundings of the parking site. He said that with the provision of this parking space the local residents also got rid from the dumping old vehicles unauthorizedly by the habitual violators in the kachha area.

https://propertyliquid.com