*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए पंहुचकर चतुर्मास महायज्ञ में लिया भाग

-श्री गुप्ता ने श्री श्री 1008 स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज के चरणों मे ंनमन कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए पंहुचकर चतुर्मास महायज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने वृंदावन से आए श्री श्री 1008 स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया और प्रवचनों को सुना।
श्री गुप्ता के साथ पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बुन्देलखंड से स्वामी राघेवेंद्र जी महाराज ने भी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बड़े ही ध्यान से प्रवचनों को सुना व स्वामी जी का आशीर्वाद लिया।
संकट मोचन श्री बाला जी धाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संकटमोचन मंदिर में दिए गए योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया।
इस मौके पर श्री कृष्ण परिवार के सदस्यों ने श्री गुप्ता को भगवान श्री कृष्ण जी की माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बृजलाल गर्ग, प्रवीन गोयल, एसपी सिंगला, रोशनलाल जिंदल, सतीश जिंदल, राकेश जगोता, पवन मित्तल, बीजेपी के जिला महामंत्री नरेश वत्स, पार्षद सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

CHASSCONG 2023 kickstarts with deliberations on Sustainability and Development

Chandigarh November 23, 2023

For Detailed

Inaugural Session of CHASSCONG 2023 held today with dignitaries from diverse disciplines deliberating upon multiple dimensions of Sustainability.

Meaningful deliberations on diverse dimensions of ‘Sustainable Development’ marked the inaugural session of the CHASSCONG 2023 today at Panjab University. The session began with Prof. Anju Suri, Dean Faculty of Arts and Coordinator, CHASSCONG 2023 introducing the theme of the two-day conference, i.e. ‘Sustainable Development : Dimensions & Discourse’. Prof. Suri further explained that how various sub themes of the conference will provide an opportunity for a wide range of consideration for various dimensions of sustainability.

Prof. Rumina Sethi, DUI, Panjab University and Director, CHASSCONG 2023 delivered the inaugural address wherein she stressed upon the fact that, “ Sustainability is not a matter of choice but also a matter of dire need.” She further added that one has to understand the need to be “ kind to the nature” if we wish that the “nature be kind to us”. She cited various personal anecdotes to stress upon the fact that how the landscapes are being changed to meet human needs and are leading to climate disasters. She also quoted various authors and poets to draw a connect between literature and the broad area of sustainability.

Dr. Srikanta K Panigrahi, Director General, Indian Institute of Sustainable Development, and guest of honour for the session spoke about the three pillars of Sustainability being – Social, economic and Environmental Sustainability. He further delved on the indicators of social sustainability being, Inequality , Poverty and Hunger. Prof. Panigrahi presented statistical data to bring home the point of creating awareness about the theme. He cited figures from the World Inequality Report. Prof. Nalini Ranganathan, Pondicherry University also the guest of honour for the day spoke on the idea of “ leaving no one behind”. She spoke on concepts of Human Development Index, Poverty Index, disparities between states and the significance of various SDGs.

Prof. V.K. Malhotra, Chairman, Food Commission of Madhya Pradesh and Chief Guest for the session spoke about the ideas of ‘Economy and Society’. He shared hat it was significant to discuss the interplay between the society and development. He furthered that it was crucial to understand the various evolving perspectives and paradigms around the concept of Development. He summed up with a message for the audience that sustainable development integrates the economic, social and environmental dimensions.

The inaugural session also saw the release of souvenir for CHASSCONG 2023 and a humble tribute to Late Prof. Naval Kishore who  had held various significant posts at Panjab University and passed away on 22nd November 2023.

The two day conference is hosting a number of technical sessions in various departments with researchers presenting their work on various sub themes. A number of special lectures, activities are also being conducted on the broad theme of conference.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला में ग्रामीण क्षेत्र में 29 नवंबर को खंड पिंजौर के गांव चरनिया से होगा शुभारंभ- उपायुक्त श्री सुशील सारवान

स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमो,  योगा और अन्य गतिविधियों के माध्यम से यात्रा को दिया जाएगा भव्य रूप

यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला और ब्लाॅक स्तरीय समितियों का किया गया गठन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जन-जन को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूक करने और शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला में ग्रामीण क्षेत्र में 29 नवंबर को खंड पिंजौर के गांव चरनिया से शुभारंभ होगा।
श्री सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वीडियो वैन प्रत्येक गांव और वार्ड में आॅडियो विजवल के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेंगी। उन्होनंे बताया कि गांव और वार्ड में पंहुचने पर स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, योगा और अन्य गतिविधियों के माध्यम से यात्रा को भव्य रूप दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय कमेटी, एग्जीक्यूटीव कमेटी और ब्लाॅक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई। इसके अलावा प्रत्येक दिन के लिए अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।    
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रूट प्लान तैयार कर लिया गया हैं। उनहोने कहा कि पंचकूला जिला में जनवरी माह तक चलनेे वाली  विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के प्रत्येक गंाव और वार्ड को कवर करेगी। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली आॅडियो-विजवल वैन गाव और वार्डो में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। एक वैन गामीण क्षेत्रों और एक वैन शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक वैन एक दिन में दो गांव और दो वार्ड कवर करेगी।
उपायुक्त ने बताया कि यात्रा में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी गांवों और वार्डो में हैल्थ चैकअप, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि बनवाने या त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप लगाये जाएंगे जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही लाभार्थियों को पंजीकृत करके त्रुटियों को दूर किया जाएंगा और नये भी बनाये जाएंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग का नोडल अधिकारी संबधित बीडीपीओं से तालमेल स्थापित कर लाभाथिर्यो को इन शिविरों में लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि ऐसे लोग जो किसी कारणवश अब तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही उठा पाए है उन्हे योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
श्री सारवान ने बताया कि जिस दिन यात्रा संबंधित गांव या वार्ड में पंहुचेगी, उस दिन उस गांव और वार्ड के भारत सरकार व हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों भी मौजूद रहेंगे, जो प्राप्त योजनाओं के लाभ के बारे में अपने अनुभव संाझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके अलावा क्रिड, काॅमन सर्विस सैंटर, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रत्येक गांव और वार्ड में शिविर लगाकर एक ही छत के नीचे लोगों की परिवार पहचान पत्र, आधार और पैंशन संबंधी समस्याओं का निवारण करने के साथ साथ मौके पर ही योजना के नए कार्ड भी बनाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

जिला में 29 नवंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा भव्य रूप से की जाएगी आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

आॅडियो विजवल माध्यम के साथ-साथ नाटक और गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को किया जाएगा जागरूक – अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने कहा कि जिला में 29 नवंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा भव्य रूप से आयोजित की जाएगी, जिसमें आॅडियो विजवल माध्यम के साथ- साथ नाटक और गीतों के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।
श्रीमती वर्षा खांगवाल आज लघु सचिवालय के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा और जिला में यात्रा के प्रभारी श्री सतपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ ऐसे लोग जो किसी भी कारण से राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं  का लाभ लेने से वंचित रह गये है उन्हें मौके पर ही योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी गांवों और वार्डों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाकर आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, चिरायु/आयुष्मान कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन में आ रही त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा।
    बैठक में श्रीमती खांगवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे गांव और वार्डों में लगाये जाने वाले शिविरों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे कर ले और अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार कर ले ताकि कोई भी लाभार्थी लाभ लेने से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, डीईओ सतपाल कौशिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, पशु पालन और डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डाॅ रणजीत सिंह जडोन, एडीआईओ आस्था, बरवाला के नायब तहसीलदार वरिन्द्र गिल, बीडीपीओ परमनंदन, ट्राॅफिक मैनेजर व्योम शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेंद्र सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

झुग्गीवासियों का पुनर्वास योजना में ढिलाई विस अध्यक्ष सख्त

एचएसवीपी अफसरों के साथ बैठक कर जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश

सेक्टर 32 में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास जल्द

आशियाना फ्लैट की मुरम्मत का अनुमान बनाने के निर्देश

पंचकूला 23 नवंबर ः

For Detailed


पीढ़ियों से पंचकूला की झुग्गियों में गुजर-बसर करने वाले लेबर तबकों के पुनर्वास के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को विधान सभा सचिवालय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को एक-एक मरला के प्लॉट दिए जाने की योजना पर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और शहर में 4 स्थानों पर बने आशियाना इमारतों की मुरम्मत और रख-रखाव पर भी चर्चा हुई।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, खड़ग मंगोली इत्यादि में बनी झुग्गियों में अत्यंत गरीब तबके के लोग रहते हैं। ऐसे परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था करना प्रदेश और केंद्र सरकार अपना कर्तव्य समझती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब से गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास की घोषणा की है। सरकारी अधिकारियों को इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अब इस योजना में लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस पर एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक टी एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खड़ग मंगोली में पुनर्वास योजना पर विचार किया जा रहा है। यहां डेंसिटी, एफएआर और इंफ्रास्टक्चर का मूल्यांकन कर जल्द इस योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि वर्ष 2018 में हुए सर्वे के आधार पर झुग्गी वासियों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों ने 15 दिन का समय मांगा है। इस मसले पर अगली बैठक 11 दिसंबर को होगी।
बैठक में सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर भी चर्चा हुई। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया जाएगा। इस कॉलेज का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करेगा। इसके निर्माण होने से पहले कक्षाएं सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल के भवन में शुरू कर दी जाएगी।
इस दौरान शहर में पहले से चल रही पुनर्वास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। विस अध्यक्ष ने कहा कि आशियाना फ्लैट्स के बेहतर रख-रखाव न होने और वहां मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर 20, 26, 28 और इंडस्ट्रियल एरिया के फेस 1 में बने आशियाना फ्लैट की मुरम्मत का अनुमान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*MCC to strengthen storm water drainage system at Sector 56*

*Mayor lays foundation stone for the augmentation of Storm water line*

For Detailed

*Chandigarh, November 23:-* Aimed at strengthening the storm water drainage system at Sector 56, Chandigarh, the Municipal Corporation has started the work of augmentation of providing and laying pipeline for the disposal of storm water line at sector 56, Chandigarh.

City Mayor Sh. Anup Gupta today laid the foundation stone for the augmentation of providing and laying storm water drainage system in the presence of Sh. Manaur, area councilor, other councilors and other prominent persons of local area.

While speaking on the occasion, the Mayor said that this work will not only improve the storm water drainage system in the area but also prevent rain water stagnation, ensuring smooth passage for commuters and local residents.

He said that the existing storm water drainage system in sector 56 is of smaller diameter and very old and broken at many places causing chocked with malba and silt etc. the lines underneath the roads were not serviceable. The road gullies are also inadequate and due to chockage of lines, the same do not function properly for disposal of rain water.

The Mayor said that this work will be completed within 6 months of time period at approximate cost of Rs. 7 crore. He said that the MCC will provide and lay 1200mm, 900mm, 700mm, 600mm, 450mm and 300mm RCC NP-2 pipe line having approximately length of 238 mtr., 822 mtr., 1227 mtr., 2549 mtr. & 4795 mtr respectively alongwith construction of machine hole chambers and road gully chambers and 300mm RCC pipe line having approximately length of 1785 mtr. for connection of road gullies with machine holes.

He further said that the aim of this project is to improve the SWD system and to prevent rainwater stagnation, ensuring smooth passage for commuters and local residents of the area.

https://propertyliquid.com