*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

UIET, PU conducts Degree Award Ceremony on 4th Nov 2023.

Chandigarh November 4, 2023

For Detailed

University Institute of Engineering and Technology, Panjab University, Chandigarh hosted its Degree Award Ceremony honoring the graduating B.E. and M.E./M.Tech. students. The event was filled with pride and accomplishments, marking a significant milestone in the educational journey of these young scholars. The ceremony commenced with the uplifting rendition of the PU Anthem, instilling a sense of unity and pride among the students and attendees. The symbolic Lamp Lighting ceremony, conducted by all the esteemed guests, illuminated the path of knowledge and success for the graduates.

This was followed by the dignitaries addressing the gathering.Director,UIET, Prof. J K Goswamy, congratulated the young scholars and motivated them to excel. Registrar, Panjab University, Prof. Y P Verma shared his inspiring words with the graduating students highlighting the importance of hard work, patience and perseverance. Controller of Examination, Panjab University, Prof. Jagat Bhushan, congratulated the students on starting a new chapter of their lives. The chief guest was Ms. Amanjot Shukla, Deputy General Manager at HCL Technologies, Seattle, USA, and also analumnus of UIET. She shared her journey and cherished the moments of her college life, thanking the faculty for her success. The opening ceremony concluded with Dean of Faculty of Engineering& Technology, Prof. Amritpal Kaur Toor, congratulating and motivating students for their journey ahead.

The ceremony was marked with the conferment of medals and degrees, acknowledging the hard work and dedication of students. The toppers of undergraduate and postgraduate programs of all the constituent branches of UIET viz. Biotechnology, Computer Science, Electronics and Communication, Electrical and Electronics, Information Technology, Mechanical and Material Science, were awarded medals for their meritorious achievement.Around 400 Bachelorsdegrees and 100 Masters degrees were awarded along with 37 medals. The event concluded by presenting a heartfelt vote of thanks to all those who contributed to the success of the graduating class.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*MCC to strengthen storm water drainage system at Deep Complex, Hallomajra under MPLAD funds*

*Kirron Kher lays foundation stone for the augmentation of Storm water line & construction of internal streets*

For Detailed

*Chandigarh, November 4:-* Aimed at strengthening the storm water drainage system at Deep Complex, village Hallomajra, Chandigarh, the Municipal Corporation Chandigarh has started the work of augmentation of providing and laying 450mm RCC pipeline for the disposal of storm water and construction of streets with paver blocks in internal streets under MPLAD funds.

Member Parliament of Chandigarh Mrs. Kirron Kher today laid the foundation stone for the augmentation of providing and laying storm water drainage system in the presence of Sh. Anup Gupta, Mayor, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Gurcharanjit Singh, area councilor, other councilors and other prominent persons of local area.

While speaking on the occasion, the Member Parliament said that this work will not only improve the storm water drainage system in the area but also prevent rain water stagnation, ensuring smooth passage for commuters and local residents.

She said that it was long pending demand of the local residents that rain water accumulates and causes inconvenience to local residents and commuters on some internal streets of Deep complex in Hallomajra. After conducting a survey, it has been decided that laying of new storm water drainage lines are necessary on these internal streets. Therefore, the Municipal Corporation has started this work under MPLAD funds.

The Mayor said that this work will be completed within eight months of time period at approximate cost of Rs. 1 crore. He said that the MCC will provide and lay a 450mm (18”) i/d RCC NP-2 pipeline with approximate length of 1707 meters alongwith the construction of manhole chambers and road gully chambers. Once the Storm Water Drainage line is laid, the streets will be reconstructed using paver blocks, he added

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

56वीं राज्यस्तरीय विद्यालय खेल संपन्नक्रिकेट में जींद की लड़कियों ने बाजी मारीटैनिस में रोहतक का दबदबा रहा

For Detailed

पंचकूला 4 नवंबर : 56वीं राज्यस्तरीय विद्यालय खेलों में प्रदेशभर से भाग लेने आए लगभग 2500 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। तीन खेलों टैनिस, एथलेटिक्स के लड़कों के अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग के मुकाबले करवाए गए वहीं क्रिकेट में लड़कियों के अंडर-17 व अंडर-19 के मुकाबले करवाए गए।

समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला सतपाल कौशिक ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह से पिछले तीन दिनों में खिलाड़ियों व उनके कोचों ने खेल भावना से युक्त होकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया है, उसके लिए वह सभी बधाई एवं अभिवादन के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने जिस प्रकार एशियन गेम्स में अपना दमखम दिखाया है उसी भांति यह खिलाड़ी भी भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश को गौरवान्ति करेंगे।

प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि 56वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई है। क्रिकेट में जींद की लड़कियों ने बाजी मारी। टैनिस में रोहतक का दबदबा रहा। एथलैटिक्स में अंडर -14 वर्ग में पानीपत पहले, झज्जर दूसरे व करनाल तीसरे स्थान पर रहा। एथलैटिक्स में अंडर -14 वर्ग में पानीपत पहले, झज्जर दूसरे व करनाल तीसरे स्थान पर रहा। एथलैटिक्स में अंडर -17 वर्ग में हिसार पहले, भिवानी दूसरे व ,जींद तीसरे स्थान पर रहा। एथलैटिक्स में अंडर -19 वर्ग में रोहतक पहले, हिसार दूसरे व भिवानी तीसरे स्थान पर रहा।

 क्रिकेट के नोडल ओम प्रकाश, प्रवक्ता फिजिकल एजुकेशन, सार्थक मॉडल स्कूल ने बताया की लड़कियों के अंडर- 17 वर्ग के मुकाबलों में जींद ने प्रथम, रोहतक ने द्वितीय व गुरूग्राम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अंडर -19 वर्ग के मुकाबलों में जींद ने पहला, गुरूग्राम ने दूसरा व कैथल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

टैनिस मुकाबलों के बारे में नोडल अधिकारी विकास कुमार शर्मा, पीटीआई राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गौरखनाथ ने बताया कि टैनिस में रोहतक का दबदबा रहा। टैनिस में अंडर 14 लड़कों के वर्ग के मुकाबलों में रोहतक ने पहला, सोनीपत ने दूसरा व पंचकूला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर – 17 में रोहतक ने पहला, गुरूग्राम ने दूसरा व करनाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर -19 के मुकाबलों में सोनीपत ने प्रथम, फरीदाबाद ने द्वितीय व मोती लाल नेहरू स्पोटर्स स्कूल, राई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

एथलेटिक्स के नोडल अधिकारी विजय जुनेजा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रवक्ता फिजिकल एजुमकेशन रजनी ने बताया कि एथलेटिक्स में 100 मीटर अंडर -14 लड़कों के मुकाबले में करनाल से आदित्य प्रथम, सोनीपत से संकित ने द्वितीय व गुरूग्राम से मनित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग में गुरूग्राम के मोहम्मद जुनैद ने पहला, जींद से अमन ने द्वितीय व सोनीपत से चिराग ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में सोनीपत के रमन पहले, हिसार से लव दूसरे व जींद से सागर तीसरे स्थान पर रहा।

200 मीटर के अंडर – 14 लड़कों के मुकाबले में अंबाला से हिमांशु प्रथम, राई स्कूल से मानव ने द्वितीय व भिवानी से रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग में हिसार के मांशू लाठर ने पहला, भिवानी से हिमांशु ने द्वितीय व जींद से अमन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में सोनीपत के रमन पहले, रोहतक से कैलाश सिंह दूसरे व हिसार से लव तीसरे स्थान पर रहा।

400 मीटर के लड़कों के मुकाबले में अंडर -14 वर्ग में पानीपत से शौया प्रथम, भिवानी से रवि ने द्वितीय व पलवल से राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे भिवानी के विकास ने पहला, हिसार से मांशु लाठर ने दूसरा व पानीपत से मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में गुरूग्राम के क्षतिज शर्मा पहले, रोहतक से कैलाश सिंह दूसरे व करनाल से जतिन तीसरे स्थान पर रहा।
600 मीटर के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में पानीपत से सौरव प्रथम, करनाल से आदित्य ने द्वितीय व सोनीपत से अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे कैथल के रविन्द्र ने पहला, सोनीपत से अमित ने दूसरा व हिसार से हितेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक के अक्षय पहले, सोनीपत से अनुज दूसरे व जींद से बिल्लू तीसरे स्थान पर रहा।
1500 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे महेन्द्रगढ़ के पंकज ने पहला, यमुनानगर से हिमांशु सैनी ने दूसरा व हिसार से सचिन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक के बलजीत सिंह पहले, गुरूग्राम से कपिल दूसरे व जींद से बिल्लू तीसरे स्थान पर रहा।

3000 मीटर के लड़कों के अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे महेन्द्रगढ़ के पंकज ने पहला, यमुनानगर से हिमांशु सैनी ने दूसरा व फरीदाबाद से मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। 3000 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक के बलजीत ंिसंह पहले, गुरूग्राम से कपिल दूसरे व सोनीपत से वंश तीसरे स्थान पर रहा।

5000 मीटर पैदलचाल के अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे फतेहाबाद के गुरनूर ने पहला, झज्जर से ध्रुव ने दूसरा व हिसार से मनीष ने तीसरा स्थान हासिल किया। 5000 मीटर पैदलचाल के अंडर -19 के मुकाबलों में जींद के सचिन पहले, झज्जर से दिपांशु दूसरे व हिसार से हरिकेष तीसरे स्थान पर रहा।

80 मीटर बाधा दौड़ के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में झज्जर से लक्ष्य प्रथम, राई स्कूल से मानव ने द्वितीय व राई स्कूल से ही सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

110 मीटर बाधा दौड़ अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे राई स्कूल के शुभम ने पहला, यमुनानगर से यशकरण ने दूसरा व राई स्कूल से साहिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 110 मीटर बाधा दौड़ अंडर -19 के मुकाबलों में जींद के पंकज पहले, जींद से आर्यन दूसरे व हिसार से कुछ तीसरे स्थान पर रहा।

लंबी कूद के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में सोनीपत से राहुल प्रथम, फरीदाबाद से ध्रुव ने द्वितीय व कुरूक्षेत्र से मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे कुरूक्षेत्र के आयान तोमर ने पहला, फरीदाबाद से मोहम्मद आयान ने दूसरा व रेवाड़ी से सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद के अंडर -19 के मुकाबलों में फरीदाबाद के मोहम्मद अत्ता साजिद पहले, चरखी दादरी से दीपक दूसरे व भिवानी से आदित्य तीसरे स्थान पर रहा।

ट्रिपल जंप अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे चरखी दादरी के यश कुमार ने पहला, पानीपत से तुषार चोपड़ा ने दूसरा व जींद से ईशान ने तीसरा स्थान हासिल किया। ट्रिपल जंप के अंडर -19 के मुकाबलों में भिवानी के आयुषमान पहले, भिवानी से ही साहिल दूसरे व पानीपत से मौंटी तीसरे स्थान पर रहा।

ऊंची कूद के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में झज्जर से मोहित प्रथम, रोहतक से पलक कुणाल ने द्वितीय व फरीदाबाद से सात्विक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे हिसार के राहुल ने पहला, सिरसा से संयोग ने दूसरा व फतेहाबाद से लक्ष्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद के अंडर -19 के मुकाबलों में चरखी दादरी के शिव भगवान पहले, भिवानी से मयंक कुमार  दूसरे व सोनीपत से अंश दहिया तीसरे स्थान पर रहा।

4 गुणा 100 मीटर रिले रेस के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में पानीपत प्रथम, रोहतक द्वितीय व करनाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस अंडर -17 लड़कों के वर्ग में जींद पहले, रोहतक दूसरे व हिसार ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस के अंडर -19 के मुकाबलों में हिसार पहले, सोनीपत दूसरे व फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा।

4 गुणा 400 मीटर रिले रेस अंडर -17 लड़कों के वर्ग में हिसार पहले, जींद दूसरे व फरीदाबाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस के अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक पहले, जींद दूसरे व हिसार तीसरे स्थान पर रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

अतिरिक्त उपायुक्त ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता

जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही की करी समीक्षा

अधिकारियों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधुसूचित  सेवाओं का लाभ तय समय अवधि में  देने के दिये  निर्देश

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त  श्री टी सी गुप्ता 6 नवंबर को  लोक निर्माण विभाग सेक्टर 1 विश्राम गृह  में विभिन्न सेवाओं के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

समयबद्व तरीके से लाभ लेने के बारे में करेंगे जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त हुई जनता की शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधुसूचित  सेवाओं की भी समीक्षा की और अधिनियम के अन्तर्गत तय समय अवधि में विभिन्न सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए ताकि लोगो को सरकार की विभिन्न  जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त को सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से जानकारीे दी।

श्रीमती खांगवाल ने बताया कि हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त  श्री टी सी गुप्ता सोमवार 6 नवंबर को जिला के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे । बैठक के दौरान वे अधिकारियों के साथ जन संवाद कार्यक्रमों तथा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधूसूचित्त सेवाओं ( ऑटो अपील सिस्टम) की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत श्री गुप्ता लोक निर्माण विभाग सेक्टर 1 विश्राम गृह  में विभिन्न सेवाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और समयबद्व तरीके से लाभ लेने के बारे में उन्हें जागरूक भी करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं से संबंधित मामलों  के बारे में पूरी जानकारी रखें ताकि मुख्य आयुक्त को इनसे अवगत करवाया जा सके ।  उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत आटो अपील का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करके उसकी नवीनतम रिपोर्ट भी सोमवार की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होेने बताया कि इसमें किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, रूचि सिंह बेदी, सीटीएम राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक,  जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, एसीपी हेड कवार्टर पंचकूला, ज्वांईट कमिश्नर नगर निगम रिचा राठी, जिला खेल अधिकारी नील कमल, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

विद्यार्थियों की उद्यमशीलता आकांक्षाओं को पोषित करने के उद्देश्य से  “स्व-उद्यमी बाज़ार” प्रदर्शनी-सह-बिक्री का किया गया अयोजन

For Detailed

पंचकूला  नवंबर 4:  स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के सहयोग से, श्री माता मनसा देवी  राजकीय संस्कृत कॉलेज, पंचकूला   में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उद्यमशीलता आकांक्षाओं को पोषित करने के उद्देश्य से  “स्व-उद्यमी बाज़ार” प्रदर्शनी-सह-बिक्री का अयोजन किया गया।


कार्यक्रम का उदघाटन नगराधीश  श्री राजेश पुनिया  द्वारा  किया गया।


इस मौके पर महाविद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमति रीटा गुप्ता ,संयोजक डॉ. सारिका, डॉ. राजबीर कौशिक और समन्वयक डॉ रेनुका ध्यानी भी उपस्थित थें ।
 इस अवसर पर स्टार्टअप उद्यमियों  ने युवा विद्यार्थियों का हौसला बढाते हुए कहा कि किसी भी खोज के पीछे बेहतरीन आईडियाज होते हैं इसलिए विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए नये-नये आईडियाज पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन युवा छात्र और छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा जो अपने स्टार्ट अप आइडिया को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं। इस कार्यक्रम में  स्टार्टअप कपड़े , हस्तनिर्मित पेंटिंग  ,गृह सजावट, ज्योतिष केंद्र, टेराकोटा उत्पाद, हस्तनिर्मित आभूषण, हस्तनिर्मित पेंटिंग्स और अन्य सामान की स्टॉल लगाई गई।


 पंचकूला के विभिन्न महाविद्यालयों से  स्टार्टअप्स ने अपने स्टाल लगाए जिनमे से गृह सजावट की वस्तु बनाने वाले स्टार्टअप अमृत धरा पोटर्स और निक्की राज क्रिएशन ने अपने हाथों से बनाए प्रोडक्ट्स भेंट स्वरूप अतिथि गण को दिए।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 06, 14, 20 और  28 नवंबर को होगी आयोजित

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 04 नवंबर :   उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 06, 14, 20 और 28 नवंबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  

      उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों , मीटर सिक्योरिटी,  ख़राब हुए मीटरों और वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  

     उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं से अपील की गई है की  वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 06, 14, 20 और 28 नवंबर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30  तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।  

           उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com