*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा रोडवेज में आज दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त रात्रि 12 बजे तक मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा: डीसी

पंचकूला, 28 अगस्त।

For Detailed


रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की बहनों को मुफ्त बस यात्रा का उपहार देते हुए हरियाणा सरकार ने 36 घन्टे तक मुफ्त बस यात्रा सुविधा दी है।

डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशो के तहत हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में आज 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से  30 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाएं निःशुल्क यात्राएं कर सकेंगी। यह सुविधा दिल्‍ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मान्‍य होगी।

डीसी ने कहा कि बहनों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। रक्षा बंधन पर्व के दिन जिन रूट्स पर  ज्यादा भीड़ रहेंगी उन रूट्स पर बसों के फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है। डीसी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर महिला के साथ 15 साल तक के बच्चे फ्री में सफर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बच्चों के आधार कार्ड साथ अवश्य लेकर चलें ताकि कर्मचारियों को पता चल सके कि बच्चों की सही उम्र क्या है। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सप्ताह भर की थकान मिटाते हुए लोगों के मन में देशभक्ति की छाप छोड़ गई राहगिरी

– लोगों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या ने रचा इतिहास, लोगों ने अपने परिजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए किया इंज्वाय
– सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट करते हुए लोगों ने अपनी स्मृतियां की सांझा
– महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पारंपरिक प्रतियोगिताओं को देख मुख्यमंत्री ने कहा – ‘पुरानी यादें ताजा हो गई‘

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। पंचकूला के सेक्टर-5 में आयोजित किए गए राहगिरी कार्यक्रम में जहां लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल भारत माता के जयघोष से गूंजता नजर आया। लोगों ने पूरे जोश व जज्बेे के साथ राहगिरी कार्यक्रम में भाग लेते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लहराया और देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके। इस कार्यक्रम में लोग भारी संख्या में अपने परिजनों के साथ पहुंचे और रविवार की सुबह उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए लगाई गई स्टॉल का आनंद उठाया।

पंचकूला में आयोजित की गई राहगिरी कार्यक्रम का असर लोगों में सोमवार के दिन भी देखने को मिला। लोगों ने रविवार को राहगिरी का भरपूर आनंद उठाते हुए कार्यक्रम में जमकर सेल्फी व गु्रप फोटो ली। लोगों ने लगभग 3 घंटे तक चली राहगिरी में स्वास्थ्य लाभ उठाते हुए अलग-2 स्टॉल पर उनके मनोरंजन के लिए आयोजित की गई अलग-2 गतिविधियों व खेलों आदि में भाग लिया। इतना ही नही, मनोरंजन तथा डांस परफोरमेंस को लेकर दो अलग-2 स्थानों पर लगाए गए मंचों पर विद्यार्थियों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुति का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया गया। राहगिरी में हर आयु वर्ग का व्यक्ति अपनी रूचि के मुताबिक राहगिरी का लाभ उठाते दिखाई दिया।

राहगिरी का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। राहगिरी में ज्यादातर बुजुर्गाें ने रूचि अगर योग क्रियाओं में दिखाई तो युवा जुंबा में गानों की धुनों पर थिरकते नजर आए। जोश और उर्जा से भरे राहगिरी कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी स्वयं को रोक नही पाए और उन्होंने मंच पर ‘रंग दे बसंती‘ गाना गाया। मुख्यमंत्री के गीत शुरू करते ही राहगिरी कार्यक्रम में लोगों ने पूरे सम्मान के साथ हाथ में लिए तिरंगे झंडों को हवा में लहराना शुरू कर दिया। राहगिरी में पूरा वातावरण देशभक्ति के अनेको रंगों के सराबोर दिखाई दिया। इतना ही नही, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राहगिरी में लगाई गई प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए ना केवल स्टॉल संचालक से इनके बारे में जानकारी प्राप्त की बल्कि अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए वहां उपस्थित स्टॉल संचालकों तथा खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया।

– मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पुराने समय की यादें ताजा हो गई‘

मुख्यमंत्री ने पतंजलि योग समिति की स्टॉल पर योग क्रियाएं करते हुए योगाभ्यास किया और अलग-2 स्टॉल पर खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के साथ खेल गतिविधियों में भाग लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए विशेष तौर पर मटका रेस, लेमन रेस तथा बैग रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिन पर शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जैसे ही इस स्टॉल पर पहुंचे एकाएक बोल उठे कि ‘पुराने समय की यादें ताजा करवा दी‘। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए जब महिलाओं के कदम डगमगाएं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ अरे हिम्मत मत हारो, जब तक गिरोगे नही तो उठोगे कैसे‘। जिस पर प्रोत्साहित होते हुए महिलाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।

राहगिरी के बाद पूरे सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपनी राहगिरी की फोटो अपलोड करते हुए उन्हें अपने पर्सनल अकाउंट से शेयर किया। फेसबुक, ट्विटर के साथ साथ लोगों ने व्हाट्सएप पर अपने स्टेटस अपडेट किए। कुल मिलाकर राहगिरी के माध्यम से लोगों ने ना केवल अपनी सप्ताह भर की थकान मिटाई बल्कि अपने परिजनों के साथ मौज मस्ती भरा अच्छा समय व्यतीत किया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का ऑनलाईन पंजीकरण करने उपरांत दिया जाएगा योजना का लाभ : डीसी

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को विवाह के  ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के उपरान्त  योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए लाभपात्र विवाहिता की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना अत्यंत आवश्यक है।

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने वाले परिवार को अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले ऑनलाईन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने उपरान्त  विवाहित कन्या के माता-पिता को उक्त योजना का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानदंड अनुसार योजना का लाभ देने के लिए अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको कन्या विवाह शगुन योजना के अन्र्तगत 71 हजार रूपये की राशि का अनुदान दिया जाएगा। सभी वर्गो की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा।

बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रूपये का लाभ

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बी.पी.एल सूची में नही है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है, उनको 31 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल 40 प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रूपये और पति-पत्नी में से एक जन 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

युवा पीढ़ी व समाज को नशे से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : डीसी

– नशामुक्ति को लेकर टोल फ्री नंबर 9050891508 व 8930305020 जारी

– सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम रखा जाएगा गुप्त

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा  सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात में युवा पीढ़ी व समाज को हर प्रकार के नशे की लत से बचा कर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में अंधे होकर जाने-अनजाने में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृति के आदी होकर इसके कुचक्र में फंस रहे हैं, जिसके दुष्परिणाम नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ उनके परिजनों को भी भुगतने पड़ते हैं।

डीसी ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 व 8030305020 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर निशुल्क फोन करके आमजन नशे की रोकथाम से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है, ताकि युवा नशे की लत से दूर रहे और प्रदेश को ड्रग फ्री हरियाणा बनाया जा सके। इसी कड़ी में नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो बनाया गया है ताकि सरकारी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशामुक्ति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग नशे की रोकथाम संबंधी कोई भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नशा करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसकी नशे की लत छुड़वाने के साथ साथ उसके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाएगी।  

डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशा मुक्त जिला बनाने में अपना सहयोग दें ताकि युवा नशे की लत से दूर रहते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकें। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन

– 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी अवार्ड की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर जारी है। यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा, जो भारतीय नागरिक है, और भारत में रहता है, और 18 वर्ष से अधिक आयु का नहीं है (आवेदन/नामांकन की अंतिम तिथि तक) पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। कोई अन्य व्यक्ति भी योग्य बच्चे को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है। पीएमआरबीपी के लिए आवेदन केवल इस उद्देश्य के लिए डिजाइन किए गए ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे।


डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि व एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com