City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा के मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों को स्वामित्व स्कीम के तहत होने वाले कार्यों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

स्वामित्व सरकार की एक मुख्य स्कीम है, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं कर रहे माॅनिटरिंग-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त-       हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज राज्य के सभी उपायुक्तों व राजस्व विभाग के अधिकारियों से स्वामित्व स्कीम के तहत होने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को उनके संपत्ति का मालिक हक दिलवाना   है। इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है। इनमें संपत्तियों के मुद्रीकरण को सुगम बनाना और बैंक ऋणों को सक्षम बनाना, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करना और व्यापक ग्राम स्तरीय योजना शामिल हैं।
श्री संजीव कौशल ने कहा कि उपायुक्तों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो स्वामित्व योजना के तहत आ रही समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने उपायुक्तों को 31 अगस्त तक जिन लाभार्थियों के प्रोपर्टी कार्ड जारी हो चुके है उन लाभार्थियों की पांच-पांच रजिस्ट्री करवाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी समस्या आए तो समय पर निवारण किया जा सके।  

मुख्य सचिव ने उपायुक्त श्री सुशील सारवान से मोरनी के 14 भोज की जमीन के सैटलमेंट के बारे में जानकारी मांगी। इस पर उपायुक्त ने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा हैं और एक सप्ताह में इसकी प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।

 इसके उपरांत, उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामित्व सरकार की एक मुख्य योजना है और इसकी माॅनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कर रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी कृष्ण कुमार, बीडीपीओ पिंजौर मार्टीना महाजन, विशाल पराशर, परमनंदन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

 स्वास्थ्य विभाग ने डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, सिविल हस्पताल में लगाया कैंप

– समय से पूर्व जन्मे बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला पंचकूला में सेक्टर -6 स्थित नागरिक अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

इस कार्यक्रम के तहत विज़न इम्पैयरमेंट  व रेटेनोपैथी ऑफ प्री- मेच्योरिटी ( आर ओ पी ) के बच्चों को बुलाया गया। आरओपी में समय से पूर्व जन्मे बच्चों की जन्मजात अंधापन तथा बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई। आरओपी से ग्रस्त पाए जाने वाले नवजात शिशुओ की आँखों की रोशनी लेजर तकनीक व इंजेक्शन से बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया । उनके माता- पिता को इन बीमारियों के बारे में अवगत करवाया गया तथा उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, डिफिशिएंसी, बाल रोग, देरी से विकास अथवा निशक्त  बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर , सिविल हस्पताल,  सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है । यहाँ पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है।
जन्मजात दोष के बच्चों के  इलाज के लिए टेरटेरी केयर सैंटर पीजीआईएमआर, चंडीगढ, फोर्टिस हस्पताल मोहाली, जीएमसीएच-32, स्माईल ट्रैन क्लिनिक सैक्टर-34, चंडीगढ में भेजा जाता है ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्षा, आर बी एस के कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, आराधना ओडियोलोजिस्ट, सनी प्लास्टर तकनीशियन,  रीटा सहित बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

 स्वास्थ्य विभाग ने डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, सिविल हस्पताल में लगाया कैंप

– समय से पूर्व जन्मे बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला पंचकूला में सेक्टर -6 स्थित नागरिक अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

इस कार्यक्रम के तहत विज़न इम्पैयरमेंट  व रेटेनोपैथी ऑफ प्री- मेच्योरिटी ( आर ओ पी ) के बच्चों को बुलाया गया। आरओपी में समय से पूर्व जन्मे बच्चों की जन्मजात अंधापन तथा बच्चों की रैटनोस्कोपी की जांच की गई। आरओपी से ग्रस्त पाए जाने वाले नवजात शिशुओ की आँखों की रोशनी लेजर तकनीक व इंजेक्शन से बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया । उनके माता- पिता को इन बीमारियों के बारे में अवगत करवाया गया तथा उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, डिफिशिएंसी, बाल रोग, देरी से विकास अथवा निशक्त  बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर , सिविल हस्पताल,  सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है । यहाँ पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है।
जन्मजात दोष के बच्चों के  इलाज के लिए टेरटेरी केयर सैंटर पीजीआईएमआर, चंडीगढ, फोर्टिस हस्पताल मोहाली, जीएमसीएच-32, स्माईल ट्रैन क्लिनिक सैक्टर-34, चंडीगढ में भेजा जाता है ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्षा, आर बी एस के कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, आराधना ओडियोलोजिस्ट, सनी प्लास्टर तकनीशियन,  रीटा सहित बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

महिला एवं बाल विकास विभाग में हरियाणा उदय आउटरीच के अंतर्गत  ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

For Detailed

*जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एक साल तक की बच्चियों से केक कटवा कर माताओ को किया सम्मानित*

पंचकूला, 24 अगस्त। पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ की देख रेख में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय  ‘बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक साल तक की नन्हीं बच्चियों द्वारा केक कटवाया गया।

 कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मोरनी एवं रायपुर रानी, सुपरवाइजर एवं आगनवाडी वर्करों, कार्यालय के सभी  अधिकारियों सहित अन्य लाभार्थियों द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, , पोषण अभियान  पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना , आपकी बेटी -हमारी बेटी के बारे में विस्तार से बताया।  इस दौरान एक साल तक की बच्चियों द्वारा केक कटवा कर माताओ को सम्मानित किया गया।  इसके अलावा , गर्भवती महिलाओं की गोद भराई  व तिलक लगाया गया जिसके अंतर्गत महिलाओं को पोषण तत्वों से भरपूर से युक्त टोकरियाँ देकर उन्हें अपने तथा बच्चे के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना व महिलाओ से संबंधित  चलाई जाने वाली विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देना था। 

 जिला बाल संरक्षण अधिकारी शशि कला, रायपुर रानी  द्वारा पोक्सो एक्ट, बाल मजदूरी, बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

 महिला एवं बाल विकास परियोजना  अधिकारी डॉ सविता नेहरा ने सरकार द्वारा कन्या कोष से सम्बंधित  लड़कियों के विवाह व पढ़ाई  के समय दी जाने वाली राशि के बारे मे जानकारी दी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जिला कार्डिनेटर श्रीमति किरन द्वारा आगनवाडी वर्करों व लाभार्थीयों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के फॉर्म भी भरवाए गए।

https://propertyliquid.com