*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

 नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली साईक्लोथोन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा ओएसडी की अध्यक्षता में वीसी आयोजित

– 1 से 25 सिंतबर तक नशामुक्ति विषय पर आयोजित की जाएंगी गतिविधियां, एक्टिविटी कलैण्डर तैयार

– वीसी में पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त तथा पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त। हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नशामुक्त हरियाणा अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस अभियान के तहत जिला में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने को लेकर साइक्लोथोन अर्थात् साईकिल रैली के साथ साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसे लेकर एक्टिविटी कलैण्डर तैयार किया गया है।

यह जानकारी आज मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान दी। इस बैठक में पंचकूला से अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल तथा पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। प्रधान सचिव ने नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत प्रदेश के जिलों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वीसी के माध्यम से जुड़े जिला उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वीसी में श्री वी उमाशंकर ने बताया कि 1 सितंबर से यह अभियान जिला करनाल से शुरू होगा जबकि इसका समापन 25 सितंबर को प्रदेश के जिला यमुनानगर में होगा। इस दौरान 17 सितंबर को एक बड़ा कार्यक्रम ‘मैराथन‘ जिला सिरसा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त इस दौरान एक्टिविटी कलैण्डर के अनुरूप साइक्लोथोन करवाते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करें। इसके अलावा, जिला स्तर पर आयोजित होने वाले साइक्लोथोन में महाविद्यालयों, पॉलिटैक्नीक कॉलेजों आदि के विद्यार्थियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत जिला प्रशासन विशेषकर ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाएं जहां नशे की लत के शिकार लोगों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। उन्होंने बताया कि लोगों को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के लिए इस विषय से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी पंकज नैन ने बताया कि आमजन में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता लाने के लिए साईक्लोथॉन के लिए एक वीडियो वैन भी तैयार करवाई जा रही है। इस वीडियो वैन में एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें नशामुक्ति को लेकर अलग-2 प्रकार की ड्रॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा वीडियो मैसेज आदि दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर आयोजित किए जाने वाले साइक्लोथोन में जिला उपायुक्त स्थानीय मंत्रियों व विधायकों आदि के साथ लोकल इन्फल्युेनसर को आमंत्रित करें। इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों की संख्या अधिक है वहां पर स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वास्थय जांच शिविर अवश्य लगवाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें जिलावासी- एडीसी

– रविवार को अवश्य मनाए ड्राई डे, किचन गार्डन में नियमित सफाई करें नागरिक- वर्षा खनगवाल

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त। एडीसी वर्षा खनगवाल ने कहा कि बारिश के दिनों में मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में नागरिक डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें और अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें।

एडीसी ने कहा कि डेंगू के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी को साफ रखें। कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता  है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना उपचार लें।

– किचन गार्डन में नियमित सफाई रखें नागरिक

उन्होंने बताया कि ड़ेंगू से बचाव के समय बरती जाने वाली सावधानियों के दौरान अमूमन हम घर पर बने किचन गार्डन की सफाई नही रखते। ऐसे में सभी नागरिक किचन गार्डन के गमलों को भी नियमित रूप से साफ रखें। उन्होंने कहा कि चूंकि यह बरसात का मौसम है ऐसे में केवल पौधों को उतना ही पानी दें जितनी जरूरत है।

बॉक्स

-रविवार को मनाएं ड्राई डे

एडीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप मनाएं और रविवार को पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रीज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लारवा मर जाए। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की सलाह के बिना डेंगू की दवा ना ले क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अब आपदा के बारे में मिलेगी प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट : एडीसी

– एनडीएमए ने लांच किया चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत

पंचकूला, 21 अगस्त

For Detailed


एडीसी वर्षा खनगवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट के लिए राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत लांच किया गया है। इस पोर्टल व ऐप के माध्यम से आमजन को मोबाइल पर आपदा से संबंधित जानकारी की चेतावनी और अलर्ट मिलेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एनपीडीआरआर के तीसरे स्तर के दौरान यह राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और सचेत मोबाइल ऐप लांच किया गया है। यह पोर्टल आपदा विंग प्रसार से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी प्राप्त करने के लिए बनाया गया है।

एडीसी ने बताया कि सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में पता लगा सकते हैं। सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोग सिद्ध होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में सचेत ऐप को डाउनलोड  कराने के साथ ही सचेत मोबाइल ऐप का आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस संस्करण गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कैलाशपति महादेव मंदिर में नाग पंचमी के पावन अवसर पर विशेष पूजा का हुआ आयोजन

– 1008 कमल पुष्पों से भोलेनाथ की हुई पूजा अर्चना

– हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंदगुप्ता ने जिलावासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं, आयोजकों को भव्य आयोजन के लिए दी बधाई

For Detailed

पंचकूला , 21 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नाग पंचमी के पावन पर्व पर कैलाशपति महादेव मंदिर में आयोजित विशेष पूजा के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर जिलावासियों को भी अपनी शुभकामनाएं दी।

कैलाशपति महादेव मंदिर में आज नाग पंचमी के पावन अवसर पर विशेष पूजा का धार्मिक आयोजन किया गया था। इस भव्य आयोजन में प्रातः 8:00 बजे से सांय 7:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। इस धार्मिक आयोजन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हुए पूजा का प्रारंभ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में भगवान शिव की 1008 कमल के पुष्पों से पूजा अर्चना की गई। इस भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंदिर में हर हर महादेव के जयकारे लगाए। इसके साथ ही मंदिर में श्री सुक्तम जी का भी हवन किया गया।

कार्यक्रम को लेकर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने धार्मिक अनुष्ठान के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज मे धार्मिक  भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि पूजा देवी देवताओं से जुड़ने का माध्यम है और यह भगवान के प्रति विश्वास , श्रद्धा और आस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे मन में शांति और सद्भावना उत्पन्न होने के साथ-साथ मन में सकारात्मक ऊर्जा की उत्पत्ति होती है।

https://propertyliquid.com