*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राधा स्वामी सतसंग व्यास द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-रक्तदाताओं को बैच लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर करी हौसलाफजाई

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राधा स्वामी सतसंग व्यास द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैच लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाफजाई की।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदाता समय-समय पर रक्तदान करते रहे ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल तक है, हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। इससे उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती और इससे बड़ा कोई पुण्य नही है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी दुकान पर खरीदा जा सकता। जरूरत पड़ने पर एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को रक्त दंे सकता है। इसका और कोई विकल्प नहीं है। श्री गुप्ता ने कहा कि राधास्वामी सतसंग ब्यास पंचकूला ने कोरोना काल में गरीब व जरूरतमंद लोगों को हजारो की संख्या में प्रतिदिन भोजन, दवाईयां व मास्क उपलब्ध करवाये। यह डेरा गरीब व जरूरतमंद लोगों की पिछले काफी वर्षों से सेवा करता आ  रहा है और आज भी हजारों वालिंटीयर रक्तदान करने के लिये तत्पर दिखाई देने के साथ साथ यहां बढ़चढ़कर सेवा कर रहे है।


 इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के डाॅक्टरों की टीम में आरूशी साहनी के नेतृत्व में 11 लोगों की टीम ने 444 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिडला व भाजपा नेता सुदेश बिडला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने ली परेड की सलामी, सभी तैयारियों का लिया जायजा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला 13 अगस्त – परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियों की आज फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई जिसमें उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।


उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।


उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे महान सेनानियों को यह देश युगों-युगों तक याद रखेगा। देश के युवाओं को इन महान सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह परिसर को पूरी तरह साफ-सुंदर बनाया जाए।


  स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड, पीटी, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की फाइनल रिहर्सल की गई है, जिसमें पुलिस, एनसीसी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, सहायक पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र यादव व अरविंद कम्बोज, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक तहसीलदार पुण्यदीप सहित जिला प्रशाान के तमात अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला में जबरदस्त उत्साह

रविवार को करीब 70 गावों में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम किए गए आयोजित  

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की जाग रही है अलख

For Detailed

पंचकूला 13 अगस्त     उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला पंचकूला में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। डीसी ने कहा कि आज चारों खंडो के गांवो में मेरी माटी मेरा देश अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की अलख जाग रही है।
‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत जिला के चारों खंडों के 70 गांवों में 100 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। 85 ग्राम पंचायतों में शिलापलकम बनाये गये, शेष पर कार्य जारी है,  7640 पौधारोपण किये गये, 103 वाटिकायें बनाई गई और 2000 लोगों ने संकल्प लिया।  
उपायुक्त ने कहा कि शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की सार्थकता के साथ जिला पंचकूला में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भव्य रूप से किया जाएगा। इन समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान वसुधा-वंदन -शहीदों  को नमन थीम के साथ समर्पित रहेगा।
 श्रीमती सोनी ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि समस्त नागरिक इस अभियान में भागीदारी करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में कम से कम 75 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है।
  सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

  डीसी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिक पंच प्रण शपथ ले सकते हैं और merimatimeradesh.gov.in  पर पंजीकरण कर मिट्टी या दीए के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।

 आम नागरिक ऐसे बनें मेरी माटी-मेरा देश अभियान में भागीदार
उपायुक्त ने कहा कि  मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, www.yuva.gov.in  लांच की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके वें भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेंगें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के सम्मान में आयोजित हो रहे मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम- सीईओ

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त-            आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला में 90 ग्रामपंचायतों में शिलाफलकम बनाये गये। शेष ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम बनाये जा रहे है।


‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत जिला के चारों खंडों के 70 गांवों में 100 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। 85 ग्राम पंचायतों में शिलापलकम बनाये गये, शेष पर कार्य जारी है,  7640 पौधारोपण किये गये, 103 वाटिकायें बनाई गई और 2000 लोगों ने संकल्प लिया।  


        जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने वाले कार्यक्रम शुरू किए हैं। जिला में आज 9 अगस्त से राष्ट्रव्यापी ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान की शुरुआत हो रही है। अभियान के तहत 14 अगस्त तक जिला के सभी गांवों की मिट्टी एकत्रित की जाएगी और नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप बनने वाली ‘अमृत वाटिका’ के लिए भेजी जाएगी।


उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर शहीदों और सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी शहीदों और सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने इस देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों तक की आहुति दी है। हमारा फर्ज है कि हम भारत की शान को दुनिया में कायम रखें। ऐसा तभी संभव है, जब हम अपनी पावन माटी के प्रति समर्पित भाव रखेंगे।

https://propertyliquid.com