*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होः ज्ञान चंद गुप्ता 

प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित

For Detailed

पंचकूला 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला व चंडीगढ़ दोनों ही शहरों को ट्राईसिटी के प्रमुख शहर बताते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों से मांग की कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होना चाहिए। 

श्री ज्ञान चंद गुप्ता आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय समारोह के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी अनुरोध किया कि वे अपने-अपने स्तर पर इस मामले को केन्द्र सरकार तक पहुंचाएं। 

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 511 करोड़ रुपये आवंटित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री के लिए कोई नया नाम नहीं है। जब वे पंचकूला आते थे तो सैंकडों बार इस स्टेशन से दिल्ली गए हैं। मेरे लिए यह फक्र की बात है कि कुछ महीने पहले वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत भी यहीं से की गई थी। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी में मैट्रो परियोजना लाने का कार्य चल रहा है, जिसका फायदा यहां के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शहरों के प्रवेश द्वार के निकट सिटी सेंटर खोलने की योजना है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक या आगुंतक को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकें। 

समारोह में रेलवे द्वारा स्कूली बच्चों की ‘‘रेलवे व देश में क्या नया हो रहा है’’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर ‘‘मैं पहले के भारत का रेलवे स्टेशन’’ व प्रस्तावित ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ का वृतचित्र भी दर्शाया गया। 

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता, रेलवे के अम्बाला जोन के महाप्रबन्धक, श्री मनदीप सिंह भाटिया, डीजीपी चंडीगढ़ श्री संजय बेनीवाल, एसपी रेलवेज अम्बाला, श्रीमती संगीता कालिया, भाजपा नेता श्री संजय टंडन के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

*“मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना* 

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त-               अतिरिक्त्त मुख्य सचिव, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के आदेशानुसार व  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के  मार्गदर्शन से चल रहे “SWACHH HARIT PANCHAYAT” के पांचवे दिन “Excavation of Community Pits in schools and Anganwadis and Painting, slogan writing on SBMG in schools” ABHIYAN के अंतर्गत जिले की 135 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

            कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को  अपने भारत को स्वच्छ बनाए रखने के बारे में समझाया गया।  बच्चों से स्वच्छता के उपर पोस्टर बनवाए गए, स्लोगन लिखवाए गए । बच्चों द्वारा “मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना”, “गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी” जैसे स्वच्छता बारे कई नारे लगाए गए, जिससें आमजन को जागरूक किया गया।  

        आमजन को पंचायत के माध्यम से गाँव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन–ग्रामीण स्टाफ, GPDP मेम्बर इत्यादि द्वारा भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए समझाया गया कि कम से कम प्लास्टिक का इस्तमाल करे और कपड़े या फिर कागज के बैग का इस्तमाल करे।  स्वच्छता को बनाए रखने के लिए लोगों को इक्ट्ठा करके  रेट्रोफिटिंग के बारे मे समझाया गया,  जिससे प्रेरित होकर लोगों ने कहा की गाँव को साफ़ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सब आपके साथ हैं तथा हम अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझेगें और कुछ ज्यादा नही तो अपने घर और आसपास की जगहों को साफ़ रखेगें और दूसरों को भी समझाएंगें ताकि गाँव को पूरी तरह स्वच्छ रखा जा सके।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

*पशुपालन एवं डेयरी विभाग के  महानिदेशक ने   पेट (pet) संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए फोल्डर का किया विमोचन* 

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त-        पशुपालन एवं डेयरी विभाग के  महानिदेशक डॉ बीरेन्द्र सिंह लौरा ने सैक्टर-3   स्थित पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में  पेट संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए फोल्डर का विमोचन किया। 

      उन्होंने बताया कि आज कल समाज में पेट्स रखने का चलन बढ़ रहा है,  इसलिए उनकी सही से देख रेख, टीकाकरण और अन्य संबंधित जानकारी उनके पालकों को होनी चाहिए। इस फोल्डर में इस संबंधित ही अनेकों जानकारी दी जा रही हैं। 

          संस्था के इंचार्ज डॉ रणजीत सिंह जादौन ने बताया कि इस फोल्डर में    पेट्स पालक अपने पेट्स का रिकॉर्ड भी रख रख सकते है और इसमें पेट्स पालन में क्या करें और क्या ना करें संबंधित भी जानकारी दी हुई है। यह पेट एनिमल मेडिकल सेंटर ट्राइसिटी ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा पेट्स हॉस्पिटल है जहां पेट्स इलाज के लिए सरकार ने आधुनिक सुविधाएँ की व्यवस्थाएँ की हुई है , जिसमें xray मशीन अल्ट्रासाउंड लेबोरेटरी ऑपरेशन थियेटर और डॉग हॉस्टल सम्मिलित हैं।

       उन्होंने बताया कि पीएमसी में प्रतिदिन 100 की ओपीडी रहती है तथा डायग्नोसिस को और सुदृढ़ करने के लिए पीएएमसी में जल्द ही कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड तथा ऑटोमेटिक हेमेटोलॉजी एनालाइजर की खरीद की जा रही है ताकि डायग्नोसिस को और सुदृढ़ किया जा सकेगा ।

    इस मौके पर पेट्स हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ अश्वनी कुमार, डॉ देवेंद्र पुनिया और डॉ प्रतीक शर्मा भी उपस्थित रहें

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

MCC takes a strict stand against violators of Solid Waste Management Rules. Impounds 27 trucks  with 24390 Metric tons dry waste*

*Violators challaned under Municipal Solid Byelaws 2018*

*MCC committed to make Chandigarh No.1 in Swachh Survekshan 2023*

For Detailed

*Chandigarh, August 6*:- The Municipal Corporation Chandigarh swung into action to remove illegal stocking of dry waste and removed 24390 Metric tones of dry waste stocked by junk dealers near Shahpur colony, sector 38 west, Chandigarh, unauthorised. 

Acting on an information, Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS herself reached the place being used by junk dealers for illegally stocking large amounts of dry waste, which is a clear violation of the Municipal Solid Waste Rules 2016 and Municipal Solid Waste Byelaws 2018. She disclosed that the waste being dumped there, is from a prestigious hotel chain which, instead of following the statutory provisions of disposal of waste, is dumping it in the premises of unauthorised junk dealers. By doing so, they are not only flouting the Solid Waste Management Rules but also creating insanitary conditions which might affect the health of residents living nearby. 

Following the directions of Commissioner Municipal Corporation, MCC teams deputed machinery including JCB machines, Tippers and trolleys to lift the dry waste to the Dry Waste processing plant at Daddumajra for its further scientifically processing. The MCC carried out the drive jointly with the Chandigarh Pollution Control Board and Police force.

The MCC teams issued challans to the violators namely Anjay Jain, resident of sector 48 and Vinay Kumar, resident of Sector 38 west and imposed a penalty of Rs. 24,310.

The Commissioner warned all the violators to remove their illegal stocked dry waste from otherwise face the legal action by the MCC. She also directed the concerned officers to put warning signboards against the same.

https://propertyliquid.com