City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकूला मेडिकल कॉलेज : इसी सत्र से शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

फिजियो थैरेपी, नर्सिंग और पैरा-मेडिकल की भी कक्षाएं लगेंगी

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति

घग्गर से सटे सेक्टर 32 में एचएसवीपी 650 करोड़ से बनाएगा भव्य इमारत

सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में इसी सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

पंचकुला, 1 अगस्त

For Detailed

पंचकूला में स्‍थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू हो जाएगी। घग्गर से सटे सेक्टर 32 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण  (एचएसवीपी) करीब 30 एकड़ भूमि पर 650 करोड़ रुपए की लागत से भव्य इमारत बनाएगा। इमारत का निर्माण पूरा होने तक सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इस नागरिक अस्पताल को नर्सरी के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। मंगलवार को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए सहमति बनी है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉलेज के लिए भूमि देने तथा एचएसवीपी द्वारा इसके निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अरसे से पंचकूला में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात कर चुके हैं। मंगलवार को हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की तमाम साइटों का ब्योरा लेकर विस अध्यक्ष के साथ बैठक करने पहुंचे।

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक आदित्य दहिया ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में उपलब्ध साइटों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने चंडी मंदिर के मदर टेरेसा साकेत कॉलेज ऑफ फिजियो और सेक्टर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एसआईएचएफडब्ल्यू) में उपलब्ध स्थान एवं सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकतर मापदंडों पर खरा उतर रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए जब तक नए भवन का निर्माण नहीं होता, तब तक यहां कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि एचएसवीपी ने सेक्टर-32 में मेडिकल कालेज बनाने के लिए 30.20 एकड़ भूमि पहले ही चिन्हित की हुई है। एचएसवीपी ही इस पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा। यह भूमि 3 अलग-अलग पॉकेट्स में है, जो माजरी चौक से पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते वक्त घग्गर पुल पार कर बायीं ओर मुख्य सड़क से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है।

गौरतलब है कि गत वर्ष 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित जन विकास महारैली में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही विस अध्यक्ष इस परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ज्ञान चंद गुप्ता ने कार्य में तेजी लाने के लिए गत वर्ष विधानसभा सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा के साथ भी बैठक की थी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार पंचकूला में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए पूरी तरह से गंभीर है और जल्द ही यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं। सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल को नए मेडिकल कालेज के साथ जोड़ा जाएगा। मेडिकल कालेज पंचकूला की बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके बनने से पूरे क्षेत्र में विकास की नई बयार बहेगी। इससे जहां लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी, वहीं चंडीगढ़ पीजीआई, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 का बोझ भी कम होगा।

बैठक में मेयर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बाला जी जोशी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.जी. अनुपमा, पंचकूला की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक डॉ. आदित्य दहिया, संयुक्त निदेशक गौरव चौहान, पंचकूला नगर निगम के आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

-उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अगस्त माह में विभिन्न स्थानों का करेंगे दौरा

-मंच के सदस्य, 07 अगस्त को ऑपरेशन डिविजन पंचकूला और 18 अगस्त को आपरेशन सब डिविजन रायपुररानी (पंचकूला) में शिकायतों की करेंगे सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अगस्त माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, 07 अगस्त को ऑपरेशन डिविजन पंचकूला और 18 अगस्त को आपरेशन सब डिविजन रायपुररानी (पंचकूला) में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।  


उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिये लगाये गये मेले में विभिन्न विभाग होंगे शामिल

सिविल सर्जन, जिला राजस्व विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, बिजली विभाग, पब्लिक हैल्थ, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला बाल कल्याण, श्रम विभाग, जिला सूचना विज्ञान, नगर निगम पंचकूला व कालका।

जिले में 20 राशन डिपो महिलाओं को होंगे आबंटित
नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर 7 अगस्त तक करना होगा आॅनलाईन आवेदन
राशन डिपूओं का आबंटन सरल पोर्टल के माध्यम से किया गया है आॅनलाईन

For Detailed

पंचकूला, 01 अगस्त – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिले में 20 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने सूची जारी कर दी है। महिलाओं को दिए जाने वाले कुल 20 राशन डिपों में से 6 डिपो शहरी और 14 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इसके लिए महिलाओं को अब अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर 7 अगस्त सुबह 10 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।


उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभी जिले में विभाग द्वारा 120 राशन डिपुओं का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं को आबंटित किए जाने वाले 20 डिपो के बाद जिले में राशन डिपुओं की संख्या बढकर 140 हो जाएगी। इन डिपुओं का आबंटन महिलाओं को होने से उनका 33 प्रतिशत कोटा पूरा होने में भी मदद मिलेगी।


  उन्होंने बताया कि जिला में महिलाओं को आबंटित किए जाने वाले राशन डिपुओं में पी0आर0 केन्द्र पंचकूला में वार्ड नं0 1, 12 व 17, बरवाला में वार्ड नंबर 19, गांव रेयोड, नया गांव, भगवानपुर, शाहपुर, रायपुररानी में बागवाली, रामपुर, रायपुररानी, भूड, खेरवाली पालवाला, खेतपराली, भोज प्लासरा, कालका में वार्ड नंबर 1, 31, गांव करनपुर, जोलहूवाल व मड़ावाला शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि इसके लिये आवेदक 10$2 या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाली, परिवार पहचान पत्र तथा कम्प्यूटर का मूल ज्ञान रखने वाली होनी चाहिये। प्रार्थी की आयु 21 वर्ष से कम अथवा 45 वर्ष से अधिक की न हो, सन्तोषजनक आर्थिक पृष्ठभूमि वाली कोई महिला तथा जो उस परिक्षेत्र का निवासी हो, जिसके लिए उचित मूल्य की दुकान की अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करती है। आवेदक ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच या पंच तथा नगरपालिका समिति, नगर परिषद या नगर निगम के उम्मीदवार का निकट पारिवारिक सदस्य अर्थात पति-पत्नी, पुत्र, पुत्री या निकट सम्बन्धी (माता-पिता, भाई-बहन/उनके बच्चें तथा साला-साली) नही होगी। गांव का कोई सरपंच या पंच, नगरपालिका समिति, नगर परिषद् अथवा नगर निगम का सदस्य, उचित मूल्य की दुकान की अनुज्ञप्ति के लिए पात्र नहीं होगी। आवेदक, राज्य या केन्द्रीय सरकार का स्थाई या संविदात्मक कर्मचारी नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान की अनुज्ञप्ति/लाईसेंस जारी करने के लिए निर्धारित फीस 5,000 रुपये व प्रतिभूति राशि  20,000 रुपये है। आवेदक अधिक जानकारी के लिये जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक कार्यालय पंचकूला, बेज नं0 19-20, द्वितीय तल, कान्फैड बिल्डिंग, सेक्टर 2, पंचकूला से संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

विमुक्त और घुमंतू जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उदेश्य से कल 2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में लगाया जायेगा दूसरा मेला

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त- जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंतोदय विभाग द्वारा विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाओं को लाभ देने के उदेश्य से कल 2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे दूसरे मेले का आयोजन किया जायेगा।


इस मेले में ऐसे लोगों की परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता, आधार काडर्, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी, उनका मौके पर ही समाधान किया जायेगा।


  इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि मेले का उदेश्य विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाआंे का लाभ लेने में आ रही समस्या को उनके घर-द्वार पर जाकर हल करना है। उन्होंने बताया कि इस मेले में विमुक्त और घुमंतू जाति वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या, संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने रखकर, उनका हल करवा सकता है। इसके लिए उन्हें संबंधी दस्तावेज लेकर आने होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 28 जुलाई को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली में मेले का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com