-पदम पुरस्कार में पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण पुरस्कार शामिल-उपायुक्त
–16 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन
पंचकूला, 10 अगस्त- भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी, 2022, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, जिसमें पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण पुरस्कार शामिल हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पदम पुरस्कार प्राप्त करने संबंधी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त, 2021 तक ई-मेल आईडी cs@hry.nic.in अथवा politicalbranch@gmail.com पर अपनी सिफारिश सहित भेजे जा सकते हैं। प्रत्येक सिफारिश के साथ आवेदक का पूरा पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय अथवा पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा को आनॅलाईन भर कर भेजना होगा। इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज email-id cs@hry.nic.in अथवा politicalbranch@gmail.com पर 16 अगस्त तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते हैं।
