State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

2022 के पदम पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-पदम पुरस्कार में पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण पुरस्कार शामिल-उपायुक्त
–16 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन

पंचकूला, 10 अगस्त- भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी, 2022, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, जिसमें पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण पुरस्कार शामिल हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पदम पुरस्कार प्राप्त करने संबंधी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त, 2021 तक ई-मेल आईडी [email protected] अथवा [email protected] पर अपनी सिफारिश सहित भेजे जा सकते हैं। प्रत्येक सिफारिश के साथ आवेदक का पूरा पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय अथवा पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा को आनॅलाईन भर कर भेजना होगा। इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज email-id [email protected]  अथवा [email protected] पर 16 अगस्त तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com