Month: June 2021
जिले के 10 स्थानों पर कोवैक्सीन व 47 स्थानों पर कोविशील्ड की लगेगी वैक्सीन-विनय प्रताप सिंह पंचकूला, 20 जून – पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कल मेगा वैक्सीनेशन-डे आयोजित किया जाएगा जिसके तहत जिला के 57 स्थानों पर लगभग 15 हजार लोगांें को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 57 स्थानों में से 10 स्थानों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण होगा जबकि 44 स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा, 3 निजी अस्पतालों मंे भी लोगों को…
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : कोविड-19 नियमों की पालना के साथ आयोजित होंगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम : अनीश यादव
सिरसा, 20 जून। For Detailed News- -योग दिवस पर प्रधानमंत्री, आयुष मंत्री तथा मुख्यमंत्री के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला में विभिन्न 50 स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सरकार की हिदायतोनुसार योग दिवस कार्यक्रमों में कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। निर्धारित संख्या अनुसार 50 व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में चिन्हित 50 स्थानों पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन स्थानों पर योग शिक्षकों व नोडल अधिकारियों की…
मुख्यमंत्री ने साहसिक खेल गतिविधियों का किया अवलोकन पंचकूला 20 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सपने के अनुरूप मोरनी हिल्स क्षेत्र अब टूरिज्म हब बनने की दिशा में आगे बढ गया है। मुख्यमंत्री ने आज टिक्करताल में साहसिक खेल गतिविधियों का अवलोकन कर युवाओं का हौसला बढाने के साथ पंचकूला को सांस्कृतिक, मेडिकल, वन्य जीव एवं अन्य क्षेत्रों में विकसित करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री ने पैराग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, पावर मोटर, ई-हाईड्रोफॉयल, जेट स्कूटर, नौकायन आदि का अवलोकन किया और जेट स्कूटर स्वयं भी चलाई। इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री…
सिरसा, 20 जून। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव For Detailed News- के लिए नागरिक लगातार सतर्क व सजग रहें। लगातार घट रहे कोरोना मामलों से राहत मिली है लेकिन जब तक संक्रमण का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक बचाव उपायों में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक कोविड-19 हिदायतों की पहले की भांति गंभीरता से पालना करते रहें, लक्षण दिखाई देने पर जरा भी देरी न करें, तुरंत अपनी जांच करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर…
सिरसा, 20 जून। For Detailed News- – धार्मिक स्थानों व विवाह समारोह में 50 लोग कर सकेंगे शिरकत- नए नियमों के तहत कॉर्पोरेट कार्यालयों में आ सकेंगे सभी कर्मचारी उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 28 जून, 2021 प्रात: पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नई हिदायतें जारी की गई है। नई हिदायतों के अनुसार जिला में अब सभी दुकानों को अब प्रात: 9 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।…
Chandigarh June 20, 2021 For Detailed News- A webinar was organised on “Yoga: A Holistic Approach to Health and Wellness” by Panjab University Alumni Association in collaboration with Interdisciplinary Centre for Swami Vivekanand Studies and Dr. SSB University Institute of Chemical Engineering and Technology to commemorate International Day for Yoga on June 21. Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University while presiding over the webinar expressed that Yoga is believed to have started with the very dawn of civilization and derived from the Sanskrit root ‘Yuj’, meaning ‘to join’ or ‘‘to unite’. Thus, the practice of Yoga leads to the union…
Chandigarh June 20, 2021 For Detailed News- Prof Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University held an online interaction today with Associate Professors of PU. At the outset, he encouraged all by citing examples of success from his own experiences like facilitating the young person who wanted to start a start-up with the idea of generating power from discharged battery cells who later become an employer of approx. 200 employees and getting soil samples tested for approx. 200 farmers. Appreciating the stature of Panjab University ,he urged all to work collectively towards achieving top rating of NAAC and sought cooperation of all in…
पंजाब विश्वविधालय, 19/06/2021, वेबिनर ‘महाराणा प्रताप के जीवन पर एक नजर और हल्दीघाटी के युद्ध की सच्चाई’
Chandigarh June 19, 2021 For Detailed News- उपकुलपति पंजाब विश्वविधालय, प्रो राज कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रो° अशोक सिंह का वेबिनार ‘महाराणा प्रताप के जीवन पर एक नजर और हल्दीघाटी के युद्ध की सच्चाई’ में स्वागत किया। महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व के बारे में बताते प्रो राज कुमार ने बताया की हल्दी घाटी युद्ध की कहानियों से हर व्यक्ति में एक अलग सी ऊर्जा का संचार होता है । त्याग की मूरत महाराणा प्रताप ने सृष्टि मात्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण उदहारण पेश की है। वे कष्ट की जिंदगी जीते हुए भी मातृ भूमि की रक्षा करते रहे। आज के विद्यार्थियों को भी महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए, मात्र भूमि से प्रेम करना चाहिए। वाणी को विराम देते हुए उन्होंने प्रो अशोक जी का पुनः स्वागत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रो एस. के. तोमर जी , डीन छात्र कल्याण पंजाब विश्वविद्यालय ने बताया कि हल्दी घाटी की गाथा और महाराणा प्रताप की जीवनी समाज को भविष्य का रास्ता दिखाता है। महाराणा प्रताप जी ने प्रजा और मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दीया। उनका यह बलिदान आगे आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी। किताबो में लिखी बातें पूर्णतः सच नही है, महाराणा प्रताप ने हल्दी घाटी युद्ध जीता है। महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रो दिवेंदर जी, सेक्रेटरी कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय ने कई कथाकथित बहुत सी बाते बताई और प्रो अशोक का स्वागत भी किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो अशोक सिंह जी ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराणा प्रताप जी के जीवन के बारे में शोध संकलन के लिए यूनिटाइड नेशन और भारत सरकार ने एक के कार्य शुरू किया जिसने उन्हें काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इतिहास में बताया गया है की मुगलों को धूल खिलाने में महाराणा प्रताप ने कोई कमी नही छोड़ी। हल्दी घाटी का युद्ध उदयपुर के पास राजसमद नमक जगह पर लड़ा गया। अकबर और महाराणा प्रताप के बीच में लड़ा गया युद्ध इतिहास में एक बड़ा हिस्सा रखता है। प्रताप को मेवाड़ का राज सिंहासन बचपन में ही मिल गया थी। भारत के लोगो ने मुगलों की हिंसा को देखते हुए जोहर शुरू किया। महाराणा ने अपने शासन को मजबूत किया और सम्पूर्ण मेवाड़ पर जीत प्राप्त की। https://propertyliquid.com महाराणा ने कभी भी अधीनता स्वीकार न की। मान सिंह ने अकबर की सेना छोड़ कर प्रताप का साथ दिया। मानसिंह ने मित्रता को बढ़ने के लिए प्रताप को एक ही थाली में खाना खाने का आग्रह किया पर महाराणा ने इंकार कर बोला कि अपने अपने घर की बेटी किसी ओर के घर ब्याही है राजपूतों को यह बात शोभा नही देती इसलिए हम मित्र नही हो सकते।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l
पंचकूला जून 19: For Detailed News- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l पिछले वर्ष कोरोनावायरस से फिजिकली रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाया गया था परंतु इसे ऑनलाइन मनाया गया था l इस वर्ष हरियाणा सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए फैसला लिया है कि हरियाणा राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 1100 जगह मनाया जाए और प्रत्येक जिला में 50 जगह पर अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ मनाया जाएगा l https://propertyliquid.com इन्हीं आदेशों…
ऐलनाबाद, 19 जून। For Detailed News- हरियाणा कलां परिषद हिसार जोन के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका के सफाई कर्मियों सहित डॉक्टर, पुलिस, राजस्व विभाग आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। कोरोना यौद्घाओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम दिलबाग सिंह, डीएसपी जगत सिंह, नायब तहसीलदार अजय कुमार, एसएचओ राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। https://propertyliquid.com महावीर गुड्डू ने कहा कि जब जिंदगी ठहर गई थी उस समय सफाई कर्मचारियों ने…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.