Month: June 2021
Chandigarh June 25, 2021 For Detailed News- To celebrate the International Yoga Day 2021 on the theme, Yoga for wellbeing, University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh organized a ”Virtual Yoga Practice for Healthy Well Being” by Yoga Expert & fitness enthusiast, Ms Kanica Nayyar today. She recapitulated the term YOGA, means ‘unity’ or ‘oneness’ involving different practices to harmonize body and mind. She shared important key points, like prior permission of doctors in case of complicated diseases, each yoga movement involves breathing and one should go slow while practicing yoga to feel the body part and its…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर संदीप सागर की पुण्यतिथि पर देश के महान सपूत को दी श्रद्धांजलि।
For Detailed News- पंचकूला, 25 जून- आज शहीद मेजर संदीप सागर की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17 पर पंहुचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया। शहीद मेजर संदीप सागर को श्रद्धांजलि देने के लिये उनकेे परिवारजनों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 की तरफ से मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17, पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के साथ-साथ शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन व चमनलाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 की प्रिंसीपल…
हिंदी साहित्य में उनका अहम योगदान रहा-विनय प्रताप सिंह संत कबीर दास जी का संदेश पहले भी उतने ही प्रासंगिक थे तथा आज भी और भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगे- उपायुक्त पंचकूला ,24 जून। पंचकूला के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि संत कबीर दास जी एक महान कवि तथा समाज सुधारक थे । उनकी रचनाएं जीवन व समाज को सुधारने को समर्पित थी। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाएं युगों तक मानव कल्याण का रास्ता दिखाती रहेंगी। For Detailed News- यह बात आज उन्होंने संत गुरु कबीर दास की जयंती के अवसर पर लघु सचिवालय में आयोजित एक…
Chandigarh June 24, 2021 An International Webinar on Gender and Media Equity was jointly organized by the Centre for Social Work, Department of Ancient Indian History, Culture and Archaeology and Centre for Midwest and Central Asian Studies, Panjab University. https://propertyliquid.com The key Speaker, Sh. Bajinder Pal Singh, Advisor, Media and Communications, University of Chulalonkogorn, Bangkok, talked about women in journalism , particularly from India and other South East Asian countries and the kind of issues that they face on the field . Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor Panjab University, remarked on the importance of the media for society at large . The welcome…
संत शिरोमणि गुरु कबीर दास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक, समाज में आपसी भाइचारे, प्रेम व विश्वबंधुत्व का दे रही संदेश : उपायुक्त अनीश यादव
सिरसा, 24 जून। For Detailed News- अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा वीरवार को स्थानीय धानक धर्मशाला में संत शिरोमणि गुरु कबीर दास जी के 624वें प्रकट दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह व भजन संध्या का लाइव प्रसारण भी किया गया, समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को संबोधित किया। उनके साथ सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एव हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, अनुसूचित जातियां…
सिरसा, 24 जून। https://propertyliquid.com उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड की दूसरी लहर से प्रभावित मजदूरों एवं असंगठित कर्मकारों को आर्थिक राहत देने हेतू प्रभावी घोषणाएं की गई है। सरकार इनके कल्याण व उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान असंगठित कर्मकारों को आर्थिक राहत दी है। निर्माण मजदूर, असंगठित कर्मकार, ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, कम वेतन वाले कर्मकार व रेहड़ी/फड़ी वाले इत्यादि को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र…
जिला में कोरोना के मामलों में आई कमी, लेकिन फिर भी लापरवाही न बरतें जिलावासी- उपायुक्त
For Detailed News- पंचकूला, 24 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है। लगभग पिछले 10 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 10 से कम रही है और इनमें एक दिन ऐसा भी था जब कोविड का कोई भी मामला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम के रूप में कोविड महामारी के खिलाफ लड़ने का कार्य करने के फलस्वरूप व जिला के लोगों की कोविड महामारी के प्रति सतर्कता व कोविड अनुरूप व्यवहार बरतने के कारण संभव हुआ है। उन्होंने…
हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य- उपायुक्त
For Detailed News- पंचकूला, 24 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले जिला के सभी लाभपात्रों से आग्रह किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवायें ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिये परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया गया है और वे पेंशन के लिये तभी आवेदन कर सकते है जब उनका परिवार पहचान पत्र बना होगा। इसलिये सभी लाभपात्र पेंशन का आवेदन करने से…
Chandigarh June 24, 2021 To mark the celebration of International Olympic Day, Panjab University, Chandigarh organized International Webinar on 23rd June, 2021 on the theme ‘Promotion of Integration and sustainable development through olympism’. For Detailed News- The collaborative partners were Dev Samaj College of Education, Chandigarh, IOA Olympic Education and Other Academic Matters Committee, International Olympic Academic Matters Committee, International Olympic Academy Participants Association India and National Council of Sports Science and Physical Education. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor of Panjab University, Chandigarh was the Chief Guest who embraced the pure Olympic values and presented his valuable words to encourage…
औद्योगिक इकाइयों के केसों का पॉलिसी प्रावधान तथा निर्धारित समयावधि में करें निपटान : उपायुक्त अनीश यादव
सिरसा, 23 जून। For Detailed News- – उपायुक्त अनीश यादव ने जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी व जिला स्तरीय ग्रिवेंस कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए समय का निर्धारण किया गया है, इसलिए तय समय सीमा में ही सभी कार्य पूरे होने चाहिए। बिना उचित कारण के किसी भी कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए और लंबित केसों को पॉलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निपटान करते हुए प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किसी भी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.