Month: June 2021
सिरसा, 04 जून। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 374 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 67 हजार 452 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 38 हजार 494 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 67 हजार 935 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 15 हजार 161 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 96 हजार…
For Detailed News- Chandigarh, June 4:- Celebrating the World Environment Day, making promises to make the earth healthier and greener for generations to come, the students of St. Joseph’s Senior Secondary School, Sector 44-D, Chandigarh made Eco-bricks in assistance with the sanitation department of Municipal Corporation, Chandigarh. Sharing this information, Dr. Amrit Pal Singh Warring, Medical Officer of Health, MCC said that the brain child of this innovative idea were the cabinet members of the school lead by the head girl Shreya Chawla and the head boy Jayant Sharma. It was the head girl who took the initiative as per her…
For Detailed News- Chandigarh, June 4:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today visited ward No.1 and 17 to inspect ongoing swachhata drive in these areas. He was accompanied by Sh. Mahesh Inder Siddhu, Senior Deputy Mayor and area councilor ward No.1, Smt. Asha Jaswal, former Mayor and area councilor ward No.17, Sh. Shailender Singh Chief Engineer, Sh. K.P. Singh, Superintending Engineer, Horticulture and other concerned Executive Engineers and staff of MCC. During the visit at ward No. 17, the Mayor and team of officers inspects back lanes of markets near Gurudwara Sahib, sector 19. The Mayor instructed the road wing…
Chandigarh June 4, 2021 For Detailed News- Department of Library and Information Science in collaboration with Horticulture Division, Panjab University, carried out Plantation Drive today on the eve of World Environment Day which is observed on 5th June every year. The theme of the event for 2021 was “Reimagine. Recreate. Restore”. Dr. Shiv Kumar, Chairperson initiated the event by planting saplings. All the faculty members, non-teaching staff and some local research scholars also participated in the plantation drive. https://propertyliquid.com The faculty members emphasized the importance of tree plantation for the society and accentuated that such initiatives will go a long…
सिरसा, 04 जून। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 455 रोगियों ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। शुक्रवार को 11 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर…
जिला में 6 हजार से अधिक परिवारों के परिवार पहचान पत्र इनकम वैरिफिकेशन का कार्य पूरा : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा,4 जून। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में अब तक 6 हजार 50 परिवारों के इनकम वैरीफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। जिला में 9514 परिवारों के परिवार पहचान पत्र वैरिफिकेशन कार्य किया जाना है। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि परिवार पहचान पत्र इंकम वैरिफिकेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके आधार पर जरूरतमंद पात्र परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजना व सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं परिवार पहचान पत्र में इनकम वैरिफिकेशन कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीडीपीओ अपने – अपने ब्लॉक में…
Mayor inspects ward No.3 alongwith area councilor; instructs officers to maintain cleanliness
For Detailed News- Chandigarh, June 3:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today visited ward No.3 alongwith area councilor Sh. Shakti Parkash Devshali and instructed the concerned staff to maingain proper cleanliness over there. He was accompanied by senior officers including Sh. K.P. Singh, Superintending Engineer, Horticulture, Executive Engineers of B&R and Public Health divisions. Today a programme of Swachhata was carried out in the ward under Swachh Bharat Mission during which horticulture waste removed from the road berms besides pruning of trees and bushes from front side of Govt. houses of UT Printing Press pool at sector 29. https://propertyliquid.com The…
सिविल सर्जनए डाॅं0 जसजीत कौर ने जिला के रायपुररानी, हंगोला व कोट एरिया में स्थित गाॅंवों में जाकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों को चैक किया।
For Detailed News- पंचकूला 3 जून- सिविल सर्जनए डाॅं0 जसजीत कौर ने जिला के रायपुररानी, हंगोला व कोट एरिया में स्थित गाॅंवों में जाकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों को चैक किया। चैकिंग अभियान के दौरान सिविल सर्जन, पंचकूला के साथ अनिता वासुदेवा बायोलोजिस्ट, पंचकूला व जसबीर सिहॅं, हैल्थ सुपरवाईजर भी साथ रहे। सिविल सर्जन, पंचकूला ने गाॅंव भूड, मंडलाये, गनौली व श्यामटू में जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें चैक की। डाॅं0 जसजीत कौर, सिविल सर्जन, पंचकूला ने गाॅंव भूड में रेगूलर स्प्रे की टीम चैक की। घरों में की गई रेगूलर स्प्रे की…
पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक लेते हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
पंचकूला, 3 जून For Detailed News- पंचकूला में तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी पूरीविस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के साथ बनाई रणनीति जिला शीर्ष अधिकारियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने साझा किए विचार कोविड 19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही पंचकूला ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में जिला उपायुक्त, मेयर, पुलिस आयुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में शहर के…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों कि लिए पुनः पंजीकरण आरम्भ कर दिया गया है।
पंचकूला, 3 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों कि लिए पुनः पंजीकरण आरम्भ कर दिया गया है। लाभार्थी नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर शीघ्र सम्पर्क करें। For Detailed News- उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों का पहले पंजीकरण हो चुका है वे भी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके बैेंक खातों में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की राशी 330 रुपये व 12 रुपये बैंक द्वारा कटोती की जा रही है। अगर बैंक द्वारा राशि नहीं काटी जा रही तो लाभार्थी उक्त स्कीम…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.