Month: June 2021
For Detailed News- पंचकूला 5 जून – केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता, मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि हमारे भारत में पेड़-पौधे पीपल, तुलसी, पृथ्वी,सूर्य, वायु सबको देवता मानकर उनकी पूजा करने का रीति-रिवाज बरसों से चलता आ रहा है। तीन क्षेत्र जहां भारत ने पर्यावरण को बचाने में अपनी प्रतिभा दिखाई है जल संरक्षण, सौर ऊर्जा,बायोफ्यूल,। आज बायोफ्यूल के क्षेत्र में 2014 से पहले एक से डेढ़ प्रतिशत इथनोल की खपत जहां 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से आज 320 करोड़ लीटर इथनोल खरीदी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 21 हजार करोड़ रुपए का बायोफाइल…
सिरसा, 05 जून। For Detailed News- सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि शनिवार को 1347 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 68 हजार 799 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 38 हजार 607 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 68 हजार 982 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 15 हजार 191 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 96 हजार…
Chandigarh June 5, 2021 For Detailed News- The Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh has always been committed towards its social responsibilities and keeping up with this the department along with the Department of Biotechnology, Panjab University, Chandigarh organized a plantation drive on 5th June, 2021 in and around their premises wherein different saplings were planted. The plantation drive was carried out to mark the occasion of World Environment Day which is celebrated every year throughout the world on 5th of June. Prof. V.R. Sinha ,Dean University Instructions, Panjab University and Prof. R.C. Sobti ,Former Vice Chancellor, Panjab University were the guest…
पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पौधारोपण के साथ-साथ कपड़े व जूट के थैलों का उपयोग जरूरी : अनीश यादव
सिरसा, 05 जून। For Detailed News- नव नियुक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पौधारोपण के साथ-साथ पॉलिथीन की बजाए कपड़े व जूट के थैलों का उपयोग जरूरी है। इसके लिए हम सभी को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा और स्वच्छ पर्यावरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्राचीन पद्घति को फिर से अपनाना होगा। उपायुक्त शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय मुलतानी धर्मशाला में पर्यावरण प्रेरणा संस्था द्वारा आयोजित ‘थैली छोड़ो-थैला पकड़ोÓ अभियान के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण…
सिरसा, 5 जून। For Detailed News- नवनियुक्त्त उपायुक्त श्री अनीश यादव ने शुक्रवार गत सायं कार्यभार संभाल लिया है। बतौर उपायुक्त उनकी यह पहली नियुक्ति है। इससे पूर्व वे हिसार में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। अनीश यादव सिरसा में सहायक आयुक्त प्रशिक्षणाधीन (एसीयूटी)भी रह चुके हैं। इसके बाद फिरोजपुरझिरकां में एसडीएम के पद पर रहे तथा कुरूक्षेत्र व करनाल मेंं अतिरिक्त उपायुक्त रह चुके हैं। अनीश यादव 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। https://propertyliquid.com नवनियुक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से रोकथाम के साथ-साथ आमजन को सरकारी सेवाओं…
सिरसा, 05 जून। For Detailed News-हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन को लेकर उत्पन्न हुई परिस्थितियों ने स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को भलिभांति समझाया है। एक स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। प्रदेशवासी विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें। बिजली मंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर कोरोनाकाल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना…
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों के लिए बहुत ही शानदार एग्रोमाॅल का निर्माण किया
पंचकूला 4 जून- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों के लिए बहुत ही शानदार एग्रोमाॅल का निर्माण किया गया ताकि इनमें किसानों को लाभ मिलने के साथ साथ बोर्ड के राजस्व में भी वृद्धि हो सके। For Detailed News- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आज सैक्टर 20 स्थित एग्रोमाॅल का आकस्मिक दौरा कर आवश्यक जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि एग्रोमाॅल के माध्यम से किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए दूकानें प्रदान की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे…
राज्य सरकार ने गत वर्ष की भाति चालु खरीफ मौसम 2021 में ष्मेरा पानी मेरी विरासतष् योजना शुरू की है।
For Detailed News- पंचकूला 4 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भूमि में तेजी से गिरते भू-जल स्तर की समस्या से निपटने के लिए और किसानों को धान की बजाए अन्य फसलों जैसे मक्का, दहलन, कपास व सब्जियां इत्यादि लगाने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य राज्य सरकार ने गत वर्ष की भाति चालु खरीफ मौसम 2021 में ष्मेरा पानी मेरी विरासतष् योजना शुरू की है। इस योजना के अन्तर्गत उन किसानों को 7000/-रू0 प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जो किसान खरीफ 2020 मौसम में लगाए गए रकबें में धान की…
कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।
For Detailed News- पंचकूला 4 जून- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, महासचिव के निर्देशानुसार इस वर्ष कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देेते हुए बताया कि जिला के बच्चें घर बैठे आॅनलाईन वेब साईट http://balbhawanpanchkula-com पर पंजीकरण करके नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वेबसाईट पर नृत्य की शिक्षा लेने वाले बच्चे अपना पंजीकरण तुरंत प्रभाव…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र की वैरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
पंचकूला 4 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र की वैरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में इंकम वैरिफिकेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके आधार पर जरूरतमंद पात्र परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजना व सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ब्लॉक में इनकम वैरिफिकेशन का कार्य करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के इनकम सत्यापन कार्य में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.