Month: June 2021
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 15 और सेक्टर 25 के पार्क में किया पौधारोपण.
6 जून, पंचकूला. For Detailed News- भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत. रविवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने 3 कार्यक्रमों में शिरकत की. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सबसे पहले सेक्टर 12 A स्थित भगवान परशुराम मंदिर में ब्लड डोनेशन कैंप में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया. वहीं शनिवार को 100 एकड़ जमीन पर “ऑक्सी वन” का नायाब तोहफा देने के बाद श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने भाजपा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के…
For Detailed News- 14 जून तक बढ़ाया गई महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि। दुकानों को दो समूहों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति है,। दुकानों के खुलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम जारी रहेगा। शॉपिंग मॉल को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने की अनुमति है। रेस्तरां और बार (होटल और मॉल सहित) को 50% बैठने की क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने की अनुमति है पर सामाजिक दूरियों के साथ। मंदिरो व प्रार्थना घरों में एक बार मे 21 से ज्यादा व्यक्ति ना हों।…
उत्तर-पश्चिम भारत के हर ग्रामीण घर को 2022 तक नल से पीने योग्य जल का कनेक्शन मिलेगा -केंद्रिय जल शक्ति मंत्री
For Detailed News- 100 दिनों के अभियान द्वारा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलो और आंगनबाडी केंद्रो में अब नल के पानी की आपूर्तिउत्तर पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जल जीवन मिशन के केंद्रीय आवंटन में चार गुना वृद्धि से 5 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। पंचकूला 6 जून- केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि अगले वर्ष 2022 के अंत तक, हरियाणा सहित देश के सभी उत्तर पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी ग्रामीण घरों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नल कनेक्शन प्रदान…
Chandigarh June 6, 2021 For Detailed News- The ecological footprints of modern human society and its practices are huge. Thus, we need a holistic approach of environmental protection that entails a merger between environmental protection and economic development. said Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University while presiding over the webinar on “Need for Connecting Industry and People to Nature: Role of Engineers” expressed that the Ancient Indian wisdom of “green, clean, resilient” path is even more relevant today as we pursue poverty reduction and development in an increasingly fragile environment. The webinar was organised by Panjab University Alumni Association…
सिरसा, 06 जून। For Detailed News- सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि रविवार को जिला में 137 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 45 नए कोरोना के मामले आए हैं। अब जिला का रिकवरी रेट 95.84 प्रतिशत हो गया है। जिला में अब तक तीन लाख 75 हजार 641 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। https://propertyliquid.com उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 28 हजार 646 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 27 हजार 455 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय 754 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। रविवार को 45 नए कोरोना संक्रमण…
स्वच्छता के साथ-साथ आमजन को कोरोना से बचाव के लिए भी किया जा रहा है जागरूक : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल
सिरसा, 06 जून। For Detailed News- नगर परिषद / नगर पालिका द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर के रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, चौक-चौराहों और कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य के साथ-साथ सभी वार्डों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रविवार को नगर परिषद द्वारा स्थानीय ऑक्सीजन प्लांट, नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड, शिवपुरी, पीर बस्ती, थेहड़ मोहल्ला, गली मुख्तयार सिंह थानेदार वाली, जनकल्याण कॉलोनी, गुरुनानक नगर, एकता नगर (ए, बी, सी, डी, ई ब्लॉक), तारा बाबा कुटिया एरिया, जेजे कॉलोनी, नाथ मोहल्ला, लॉर्ड शिवा कॉलोनी एरिया, गांव रामनगरिया व बाजार…
कोविड-19 : रिकवरी रेट में लगातार सुधार, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में आई कमी
सिरसा, 06 जून। For Detailed News- – जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रविवार को सात व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन सिलेंडर : उपायुक्त अनीश यादव- अबतक 472 जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर जिला में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है और रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या कम होने के साथ-साथ ऑक्सीजन स्पोर्ट वाले रोगियों के आवेदन करने की संख्या में भी कमी आई है। कोरोना काल में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल…
कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 23 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त अनीश यादव
सिरसा, 06 जून। For Detailed News- उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 23 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए…
जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
For Detailed News- पंचकूला 5 जून- जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा रेडक्रॉस राज्य शाखा के महासचिव डीआर शर्मा ने पौधारोपण किया गया और वृद्धों से जाना। महासचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला रेडक्रॉस शाखा पंचकुला सचिव सविता अग्रवाल के नेतृत्व में आम जन के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। यह शाखा जिला प्रशासन के साथ मिलकर घर घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचना हो या गरीब व असहाय मजदूरों तक सुखा राशन पहुंचना हो, सभी कार्य सुचारू रूप से चलाए जा…
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचकूला के नागरिकों को सैक्टर 23 में घग्गर किनारे आॅक्सीवन वाटिका के रूप में नायाब तोहफा प्रदान किया।
For Detailed News- पंचकूला 5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचकूला के नागरिकों को सैक्टर 23 में घग्गर किनारे आॅक्सीवन वाटिका के रूप में नायाब तोहफा प्रदान किया। इसका शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल से वीसी के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में किया। इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। वन मंत्री श्री कंवरपाल भी इस कार्यक्रम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 50 से अधिक स्थानों पर पंचवटी वृक्षारोपण का उदघाटन किया और पंचकूला में लगभग 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन वाटिका का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने प्राणवायु देवता पैंशन…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.