Month: June 2021
For Detailed News- बोले तंवर, सरकार ने गरीबों के हाथ से नून, तेल, लकड़ी भी छीने पेट्रोल डीजल, गैस की कीमतों में भारी उछाल से जनता परेशान सिरसा, 10 जून। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारकों को नमक के बाद सरसों के तेल की सप्लाई बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। अपने बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि सरसों का तेल व नमक आम आदमी की जरूरत है। गरीब, पिछड़े, दलित, प्रवासी मजदूर सभी के लिए यह एक आवश्यक वस्तु थी लेकिन सरकार ने झूठी…
For Detailed News- सिरसा, 10 जून। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के पुत्र आदिकर्ता तंवर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम हुई है और देशवासियों ने अपने स्तर पर बीमारी को खत्म करने के लिए अच्छा काम किया है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है इसलिए लोग सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और मास्क भी लगातार लगाएं। गुरूवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपना भारत मोर्चा के तत्वावधान एवं सतनाम सिंह रोड़ी के नेतृत्व में सेनिटाइजेशन अभियान एवं नि:शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू होते…
Chandigarh June 9, 2021 Panjab University, Chandigarh, after reviewing the status of COVID-19 cases in the campus and on the basis of recommendations of the Committee, constituted for this purpose, the Competent Authority has resumed the office timings of the University from 9.00 a.m. to 5.00 p.m. with full strength wef 10th June,2021. For Detailed News- The competent authority has approved following measures to contain the spread of ongoing Corona pandemic, to be observed by all the offices of the Panjab University: – 1. The Office timings of the University shall be resumed to normal working hours, i.e. from 9.00 a.m.…
ऐलनाबाद, 9 जून। For Detailed News- कोरोना के मामले घट रहे हैं, जोकि उप मंडलवासियों के लिए सुखद संकेत है, लेकिन संक्रमण फैलाव के रोकने व इसके खात्मे के लिए लगातार जागरूक रहते हुए बचाव उपायों की पालना बहुत ही जरूरी है। आमजन की सजगता, सतर्कता व जागरूकता ही कोरोना को हरायेगी। इसी उद्ेश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लगातार प्रचार वाहन से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण से बचाव उपायों के प्रति आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाये हुए है। विभागीय वाहनों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए हर व्यक्ति तक संक्रमण…
सिरसा, 9 जून। For Detailed News- -सरकार की जल बचाओ मुहिम (मेरा पानी-मेरी विरासत) के साथ जुड़कर जागरूकता का परिचय दे रहे किसान-झोरड़आली के किसान दीपक नड्डा ड्रिप सिंचाई से जैविक सब्जियां उगाकर बचा रहे 75 प्रतिशत पानी-बेगू के राजा राम ने धान की जगह मूंग व कपास फसल की बिजाई करके उठाया मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ-योजना के लाभ के लिए 25 जून तक किया जाएगा पंजीकरण, किसान अपना पंजीकरण करवाकर उठाएं योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने पानी बचत के साथ-साथ किसानों को फसल विविधिकरण की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से मेरा पानी-मेरी विरासत नामक महत्वाकांक्षी…
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है।
For Detailed News- पंचकूला, 9 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि फिर भी वे सतर्क रहे और किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही ना बरते। इसके साथ साथ वे सामाजिक दूरी का पालन कर मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये कोविड टीकाकरण के साथ साथ आईसीएमआर, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर…
उपायुक्त ने हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले जिला के सभी लाभपात्रों से आग्रह किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवायें
For Detailed News- पंचकूला, 9 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले जिला के सभी लाभपात्रों से आग्रह किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवायें ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिये परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया गया है। लाभपात्र पेंशन के लिये तभी आवेदन कर सकता है जब उसका परिवार पहचान पत्र बना होगा। इसलिये सभी लाभपात्र पेंशन का आवेदन करने से पहले…
अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार विजयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन
सिरसा, 9 जून। For Detailed News- बैठक में रखी गई 11 शिकायतें, 3 का मौके पर ही निपटान, 8 को लंबित रखते हुए अधिकारियों को दिए कार्रवाई करने के आदेश कोरोनाकाल के चलते अक्तूबर 2019 के बाद पहली बार लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार ने की। समिति की बैठक में कुल 11 शिकायतें रखी गई। इस दौरान अध्यक्ष ने तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया तथा 8 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को…
Chandigarh June 9, 2021 For Detailed News- University Institute of Engg and Technology, Panjab University bags Rs 2.13 crore grant for skill and entrepreneurship development in Electronic waste management from the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY), which will be supervised by Dr. Vishal Sharma, Assistant Professor, UIET, Dr. Manish Dev Sharma, Assistant Professor, Dept. of Physics and Dr. Amit Chaudhry, Assistant Professor, UIET. Panjab University is one of the premier universities providing technical education in India today. In its endeavor to provide modern education preparing students for the future, the university under the leadership and guidance of Prof…
शहर के जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज कोविड-19 जागरूकता विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
For Detailed News- सिरसा। शहर के जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज कोविड-19 जागरूकता विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में अजय कुमार ने कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों को कोविड-19 के बचाव व उपायों के बारे में तथा जरूरतमंदों की कोरोना संकटकाल में कैसे मदद की जा सकती है, के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के बारे में भी बताया और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विपदा में हम एक-दूसरे की सहायता करके शारीरिक…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.