Month: June 2021
सिरसा, 13 जून। For Detailed News- उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव और वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का स्तर जानने के लिए जिला में 15 जून से सीरो सर्वे शुरु किया जाएगा। प्रदेश में सीरो सर्वे अभियान का शुभारंभ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है और कितने फीसदी लोगों में कोरोना के प्रति हार्ड इम्युनिटी विकसित हुई है। सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों की खून के सैंपल लेकर…
बरसात के दिनों में अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहें, तुरंत की जाए बरसाती पानी की निकासी : उपायुक्त अनीश यादव
सिरसा, 13 जून। For Detailed News- उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बारिश से कहीं पर भी जलभराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए पानी निकासी की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जाए। बरसात के पानी की निकासी तेजी से हो ताकि जलभराव के कारण लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। शहर के संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है और योजनाबद्ध ढंग से स्थाई समाधान करें। उपायुक्त अनीश यादव शनिवार सांय व रविवार को प्रात: हुई बारिश के मद्देनजर शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव की निकासी के लिए किए गए प्रबंधों…
Chandigarh June 12, 2021 For Detailed News- An amount of Rs. 2.36 crore has been sanctioned for three years with Dr. Rohit Sharma, Microbial Biotechnology, Panjab University Chandigarh ,designated as the Project Investigator for Empowering Youth for Undertaking Value Added Innovative Translational Research (E-YUVA) scheme. This aims to inculcate and promote research and society oriented entrepreneurial innovation among young students and researchers. Under this scheme the E-YUVA Centres (EYCs) provides pre-incubation to innovators along with financial support. The pre-incubation (UIC) has been upgraded to E-YUVA centre. This centre will provide pre-incubation/incubation, financial and mentoring support to innovators and inculcate entrepreneurial culture. …
कोविड संबंधी वस्तुओं पर जीएसटी छूट सीमा को 30 सितंबर तक बढाया : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
सिरसा, 12 जून। For Detailed News- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोविड संबंधी वस्तुओं पर जीएसटी छूट की सीमा को 30 सितंबर तक बढा दिया गया है। यह छूट पहले 31 अगस्त तक दी गई थी। शनिवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री सीता रमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में प्रदेश की ओर से भेजे गए सुझावों के तहत जीएसटी छूट सीमा को बढाया गया है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को लघुसचिवालय स्थित वीडियो कॉफे्रंस कक्ष से जीएसटी काउंसलि की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव,…
सिरसा, 12 जून। For Detailed News- सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि शनिवार को 2631 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 85 हजार 903 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 50 हजार 685 लाभार्थियों को पहली तथा 662 लाभार्थियों को दूसरी, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 71 हजार 994 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 15 हजार 603 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके…
स्वामित्व योजना में पारदर्शिता के साथ मिलेगा ग्रामीणों को संपत्ति का मालिकाना हक : अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल
सिरसा, 12 जून। For Detailed News- -स्वामित्व योजना : 304 गांवों निशानदेही का काम हुआ पूरा व 260 गांवों के नक्शे हुए चेक : उपायुक्त अनीश यादव- 57 गांवों के 5123 लोगों को उनकी भूमि की सौपी रजिस्ट्रियां : उपायुक्त- अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीसी से की स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्ेश्य ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक देना है। इसके लिए सभी गांवों को डोरा मुक्त किया जाएगा, जिससे…
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला का 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक कोविड-19 का टीका लगवाने से वंचित न रहे, इसके लिये जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
For Detailed News- पंचकूला, 12 जून- पंचकूला उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला का 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक कोविड-19 का टीका लगवाने से वंचित न रहे, इसके लिये जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इस कड़ी में 15 जून को सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर के बहुउद्देशीय सभागार में प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक वैक्सीनेशन आॅन व्हील के तीसरे चरण का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा व टीकाकरण के…
-दुकानदार अपने सेक्टर की व साथ लगती डिस्पेंसरी में करवा सकेंगे टीकाकरण- गुप्ता-अगले चरण में ओद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों और वर्कर्स का होगा टीकाकरण-गुप्ता For Detailed News- पंचकूला, 12 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला के सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड से वैक्सीनेशन आॅन व्हील की शुरूआत करने के पश्चात आज पंचकूला के दुकानदारों व उनके स्टाफ के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान की नई पहल की है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरूआत सेक्टर-8 की डिस्पेंसरी से की जहां पर दुकानदारों व उनके स्टाफ को श्री गुप्ता की उपस्थिति में टीका लगाया गया। श्री…
उपायुक्त ने किया ज्वाला गैसिज ऐजेंसी का दौरा, ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों का किया निरीक्षण
सिरसा, 11 जून। For Detailed News- -प्राथमिकता से करवाएं ऑक्सीजन प्लांट का कार्य, किसी भी जरूरत के लिए प्रशासन को करवाएं अवगत : उपायुक्त-ज्वाला गैसिज में तैयार किया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट, 24 घंटे में तैयार होंगे 300 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन संबंधी तमाम सुविधाओं को सुदृढ करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त अनीश यादव ने शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ज्वाला गैसिज ऐजेंसी का दौरा कर यहां तैयार किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों का निरीक्षण किया और प्लांट को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द…
For Detailed News- Chandigarh, June 11:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today inaugurated the first Material Recovery Facility – cum – Garbage Transfer Station at 3BRD STP site, Industrial Area, Phase II, Chandigarh in the presence of Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh and other senior officers of Administration and MCC. While addressing the gathering after inauguration of the Station, the Governor said that the centre is first one out of three facilities which are being constructed in the city, the other being under construction at Industrial…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.