Month: April 2021
नगरपालिका की मतदाता सूचियों का प्रकाशन, 26 अप्रैल तक दर्ज करवा सकते हैं दावे व आपत्ति : एसडीएम विजय सिंह
कालांवाली, 19 अप्रैल। For Detailed News- उपमंडल अधिकारी (ना.) एवं नगरपालिका कालांवाली के रिवाईजिंग अथॉरिटी विजय सिंह ने बताया कि कालांवाली नगरपालिका के सभी 15 वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची को लेकर कोई भी मतदाता 26 अप्रैल तक नगरपालिका कार्यालय में अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि कालांवाली नगरपालिका मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची नगरपालिका व तहसील कार्यालय में उपलब्ध है, जहां…
नए सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना: उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 19 अप्रैल। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र व ईनफोरमल रूप में कार्य कर रहे खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) आरंभ की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।…
जिला में अब तक एक लाख 56 हजार से अधिक को लगी कोविड वैक्सीन, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर हो रहा टीकाकरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 19 अप्रैल। https://propertyliquid.com उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अबतक एक लाख 56 हजार 528 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। उपायुक्त ने कहा…
नगरपालिका की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन, 26 अप्रैल तक दर्ज किए जाएंगे दावे व आपत्ति : एसडीएम दिलबाग सिंह
ऐलनाबाद, 19 अप्रैल। उपमंडल अधिकारी(ना.) एवं नगरपालिका ऐलनाबाद के रिवाईजिंग अथॉरिटी दिलबाग सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद नगरपालिका के सभी 17 वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची को लेकर कोई भी मतदाता 26 अप्रैल तक नगरपालिका कार्यालय में अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकता है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद नगरपालिका मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची नगरपालिका कार्यालय में उपलब्ध है, जहां पर मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर सकते हैं। किसी मतदाता को अपने या किसी अन्य के नाम से कोई दावा या…
राजस्थान CM की ओपन बैठक बेनतीजा:सबका सुझाव- लॉकडाउन सख्ती के साथ आगे बढ़ाएं; सीएम ने कहा- कड़ाई जरूरी है, लेकिन सबकी सहमति से ही फैसला होगा
राजस्थान में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ओपन बैठक की। रविवार शाम 1 घंटा 53 मिनट तक अधिकारियों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर मंथन किया। विचार-विमर्श के बाद सीएम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। लॉकडाउन जारी रहेगा या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोले। उन्होंने इतना जरूर कहा- पहले भी हमने सबकी सलाह से फैसले किए हैं। आगे भी कोई फैसला सबकी सलाह से होगा। कोरोना की भयावह हालत है। सच्चाई का सामना नहीं करेंगे, तो हालात काबू नहीं कर पाएंगे। पिछली बार की तरह ही जनता सहयोग करे।…
चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।
पंचकूला, 18 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेला के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 18 हजार 760 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 48 हजार 168 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। For Detailed News- इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि श्री माता मनसा देवी में 16 हजार 300, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 हजार 250 व चंडी माता मंदिर में 210 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन…
Chandigarh April 18, 2021 UIPS, Panjab University held an IBRO Global Engagement Virtual Public Lecture More than 600 Scientists Participated University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University successfully organised an International Brain Research Organization (IBRO) funded Mega International Event IBRO Global Engagement Virtual Public Lecture on 17 April 2021 at 7pm by Professor Walter J. Koroshetz Director, National Institute of Neurological Disorders and Stroke (NINDS), National Institutes of Health, USA, on ” Golden Age of Neuroscience”. For Detailed News- Dr. Koroshetz apprised the audience that neuroscience is entering the golden age. Researchers can now map, monitor and modulate complex neural circuits,…
Special lecture on ‘Contribution of Babasaheb Dr. B. R. Ambedkar towards Education for an Egalitarian Society by PU
Chandigarh April 17, 2021 For Detailed News- The SC/ST Cell Panjab University Chandigarh and the Centre for Medical Physics, Panjab University while commemorating the 130th birth anniversary of Babasaheb Dr. B. R. Ambedkar ,organized a special online lecture on Contribution of Babasaheb Dr. B. R. Ambedkar towards Education for an Egalitarian Society ,today. Sh. Vijay Sampla, Chairman of National Commission for Scheduled Castes (NCSC) remembered the contributions of Dr. Ambedkar who worked tirelessly for the establishment of an egalitarian society. He stressed upon the role of education to uplift the marginalized sections of the society as advised by Babasaheb throughout his…
क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण ने किया विशेष कैंप का आयोजन, वाहन चालकों ने लगवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व कलर कोड
सिरसा,17 अप्रैल। For Detailed News- क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण द्वारा शनिवार को वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ कलर कोड स्टीकर लगाने के लिए विशेष अभियान के तहत स्थानीय डबवाली रोड़ स्थित कपास मंडी में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों ने अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ कलर कोड स्टीकर लगवाए। यह अभियान 18 अप्रैल (रविवार), 24 व 25 अप्रैल को पंजाब पैलेस सामने ट्रेफिक पुलिस थाना हिसार रोड़ सिरसा तथा एक व दो मई को नजदीक गर्ग धर्मकांटा सामने सोनी धर्मशाला बेगू रोड़ सिरसा…
सिरसा,17 अप्रैल। For Detailed News- – कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायतों की पालना का किया आह्वïान, विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की भी दी जानकारी जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार लांबा व सक्षम युवाओं द्वारा स्थानीय भाई कन्हैया लाल आश्रम में कोविड-19, गरीबी उन्मूलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.