Month: April 2021
कालांवाली, 20 अप्रैल। For Detailed News- एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर सावधानी व सजगता से ही रोक संभव है। प्रत्येक नागरिक को कोरोना को लेकर जागरूक होना होगा और इसकी गंभीरता को समझते हुए संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करनी होगी। मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हम सभी को गंभीर होना होगा और कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी। संक्रमण से बचाव को लेकर छोटी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के…
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सोमवार रात्रि शहर में किया नाइट कफ्र्यू का निरीक्षण, दुकानदारों को नियमों की पालना बारे दी सख्त हिदायत
सिरसा, 20 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने गत सोमवार रात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए नाइट कफ्र्यू का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने दुकानदारों को नाइट कफ्र्यू की पालना बारे सख्त हिदायत दी और कहा कि उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला में रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। नाइट कफ्र्यू का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने भूमणशाह चौक से बस स्टैंड होते…
अब तक जिला की मंडियों में हुई दो लाख 41 हजार 405 मीट्रिक टन गेहूं की आवक : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 20 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक जिला की अनाज मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों पर दो लाख 41 हजार 405 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। सिरसा अनाजमंडी में 31 हजार 254 मीट्रिक टन, ऐल नाबाद मंडी में 26 हजार 265 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 16 हजार 971 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 12 हजार 445 मीट्रिक टन, कालांवाली में 14 हजार 199 मीट्रिक टन, डिंग में 13 हजार 856 मीट्रिक टन तथा नाथूसरी चोपटा में नौ हजार 316 मीट्रिक टन गेहूं…
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता आमजन को करेंगे जागरूक, कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी
सिरसा, 20 अप्रैल। For Detailed News- मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना के संबंध में जागरूक करने के लिए 27 अप्रैल तक जागरूकता कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी किया गया है। ये जागरूकता कार्यक्रम सिरसा शहर मुख्य चौक, मंदिर, गुरुद्वारों आदि मुख्य स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में पैनल अधिवक्ता व सक्षम युवा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि हिदायतों…
मुख्य सचिव आलोक निगम ने कहा कि जिला के प्राईवेट अस्पतालों में 30 प्रतिशत बैड कोरोना पाॅजिटीव मरीजों के लिये आरक्षित किये जायेंगे।
पंचकूला, 19 अप्रैल- लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने कहा कि जिला के प्राईवेट अस्पतालों में 30 प्रतिशत बैड कोरोना पाॅजिटीव मरीजों के लिये आरक्षित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधीश एवं सिविल सर्जन द्वारा रेफर किये गये मरीजों को इन अस्पतालों में बैड की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जायेगी। For Detailed News- श्री निगम आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद…
For Detailed News- पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से आह्वान किया है कि वे सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और कोविड-19 को हराने में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिये एक विशेष अभियान चलाने की जरूरत हैं ताकि लोगों को कोरोना से बचाव के लिये आवश्यक निवारक उपाय जैसे दो गज की दूरी, मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जा सके। श्री गुप्ता आज लघु…
Chandigarh April 19, 2021 For Detailed News- The meeting of high level committee of experts headed by Prof. R.P.Tiwari, Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda was held today at Panjab University in online mode with all the members present . The 11-member committee discussed in detail the sub committee recommendations which were mainly related to composition of Senate, Syndicate, Faculties and appointment of Deans. The nominees of Govt of Punjab sought one week time to seek the views of the Govt of Punjab., which will be incorporated in the final report. https://propertyliquid.com
For Detailed News- Chandigarh, April 19:- This is for the information of the general public that due to ongoing repair work of canal at various locations, discharged of water in canal at Water works Kajauli has been reduced by the Irrigation Department, Punjab. Due to this repair, raw water from Water Works Kajauli cannot be done in full capacity which further cause to lower down the water level at all the Water Works. Keeping in the above the schedule of water supply in the city shall be as under:- https://propertyliquid.com 20.04.2021 to 30.04.2021 Morning 4.00 A.M. to 9.00 A.M. Normal…
Chandigarh, April 19:- A delegation of Muslim Welfare Society today met with Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh at his office to raise important issues including providing basic facilities at 11 Muslim Cemeteries throughout Chandigarh . For Detailed News- The delegation led by Haji Mohammed Khursid Ali, Nominated Councilor, alongwith representative of Muslim Welfare Society greeted the Mayor and handed over a memorandum mentioning some important issues including maintenance of various Graveyards in Dadumajra Colony, Raipur Khurd, Hallomajra, Vikas Nagar, Maulijagran, Daria, Manimajra idgaah, Manimajra adjoining dhillon theater, Village Kajheri, Sarangpur, Dhanas, Khuda Ali Sher, Maloya, Burail and various addition like…
निर्मला सीतारमण के रूप में पहली बार पूर्ण कालिक केंद्रीय वित्त मंत्री व स्मृति ईरानी सबसे युवा केंद्रीय महिला मंत्री, महिला सशक्तिकरण का सबसे सशक्त उदाहरण है यह शब्द कहे वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने
पंचकूला, 19 अप्रैल- गेल की डायरेक्टर बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमण से निबटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आगे आकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। For Detailed News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के प्रयासों से आज देश में फेस मास्क, पीपीइ किट, सैनिटाइजर की उपलब्धता पहले से बहुत ज्यादा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के प्रयासों से देश में वेंटिलेटरस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के पेशेंट के लिए अलग से वार्डों व बैडो की संख्या में वृद्धि…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.