Month: April 2021
वीरवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 359 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 29 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में वीरवार को 359 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1917 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख एक हजार 153 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 13 हजार 843 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 10 हजार 860 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय दो हजार 650 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु…
कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित सात क्षेत्रों को बनाया मैक्रो कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 29 अप्रैल। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर सात प्रभावित क्षेत्रों को चिह्निïत कर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित…
MCC uploads details of vehicles and staff for collection of garbage from quarantine houses & containment zones
For Detailed News- Chandigarh, April 29:- The citizens of Chandigarh are hereby informed that the details of vehicles and staff deployed in different areas of Chandigarh for garbage collection from quarantine houses and containment zones is uploaded on the official website of Municipal Corporation Chandigarh under public notices section i.e. http://mcchandigarh.gov.in . As per the orders of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC in case, if garbage is not lifted from quarantine houses/containment zones, citizens can contact the officials directly as per list. However for further information following officials may be contacted. 1. Sh. Atul Rana, Supervisor (9464122334) 2. Sh. Ricky, Supervisor (9888069077) 3. Sh. Vikas…
For Detailed News- Chandigarh, April 29:- A meeting of Water Supply & Sewerage disposal committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Shakti Parkash Devshali, councilor and attended other members of committee namely Sh. Rajesh Kumar, Sh. Jagtar Singh, Smt. Ravinder Kaur Gujral, Sh. Vijay Premy, Executive Engineer, MCPH and other concerned officers of Public Health wing. During the meeting the committee members discussed various important agenda items and decided that a policy be drafted to make the system for getting new water supply connection easy, especially in villages and colonies. The committee members…
Mayor & Commissioner visits Garbage Processing Plant, inspects Legacy mining at dumping ground
For Detailed News- Chandigarh, April 29:- City Mayor Sh. Ravi Kant Sharma and Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited garbage processing plant to take stock of the ongoing work, compost plant and progress of legacy mining at dumping site at Dadumajra. During the visit, they were accompanied by Joint Commissioner Sh. Sorabh Arora, Chief Engineer Sh. Shailender Singh, Medical Officer of Health, Dr. Amrit Warring and other concerned Executive Engineers and SDEs of Municipal Corporation Chandigarh. https://propertyliquid.com The Mayor and Commissioner asked the Executive Engineer, Solid Waste Management (SWM) to take necessary steps for proper disposal of compost generated at the…
For Detailed News- Chandigarh, April 29:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. distributed awards here today at CSCL office to the winners of Street design competition organized as part of the ongoing national Streets for People Challenge, launched by the Smart Cities Mission, Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India. Sh. N.P. Sharma, Chief General Manager, CSCL was also present during the award ceremony. Team CHA6024 was awarded the first prize for coming up with innovative ideas to revamp Chandigarh’s Sector 17 – Rose garden Underpass and Team CHA1058 was awarded the…
सिरसा, 29 अप्रैल। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी विभागों द्वारा फाइलें अब पेपर लैस बनते हुए ई-आफिस के माध्यम से मूव की जा रही हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन सिरसा प्रदेश में नंबर वन बना है। डिजीटल प्लेटफार्म ई-ऑफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और यही कारण है कि ई-ऑफिस पोर्टल पर जिला सिरसा 6.4 अंकों के साथ अग्रणीय बना है। नगराधीश…
सांसद सुनीता दुग्गल ने कोरोना से बचाव संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी दस लाख रुपये की राशि
सिरसा, 28 अप्रैल। कोरोना संक्रमितों के उपचार एवं कोरोना से बचाव के उद्देश्य से आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए सांसद सुनीता दुग्गल ने 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस राशि से ऑक्सिजन तथा अन्य संसाधन और दवाई इत्यादि की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई में पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सासंद सुनीता दुग्गल बुधवार को लघुसचिवालय स्थित कोरोना वायरस की रोकथाम तथा कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर आयोजित बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रही थी। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक…
ऐलनाबाद, 28 अप्रैल। For Detailed News- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और शरीर पर इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। कोरोना टीका स्वयं भी लगवाएं और दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें। संक्रमण से बचाव उपायों का अनुपालन करते हुए इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आमजन के सहयोग की आवश्यकता सबसे ज्यादा है। हमें मिलजुलकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में…
आयुर्वेदिक औषधियां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 28 अप्रैल। For Detailed News- कोरोना संक्रमण से बचाव व संक्रमण फैलाव को रोकने में हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए और अधिक सतर्कता व सावधानी बरते और खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए विभिन्न विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग भी कंटेनमेंट जोन में रोग…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.